कस्टमर मैच के बारे में जानकारी

Starting early March 2024, Customer Match lists activated on Google Partner Inventory or third-party exchange websites in the European Economic Area (EEA) will no longer be available for web and app. Google Ads and Display & Video 360 will continue to enable advertisers to use their own first-party data (as well as custom and expanded audiences) across Google’s owned & operated (O&O) properties.

कस्टमर मैच टूल में अपने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे Search Network, Shopping टैब, Gmail, YouTube, और Display Network पर मौजूद अपने ग्राहकों तक पहुंचने और उनके साथ फिर से जुड़ने में मदद मिलती है. आपके ग्राहकों ने जो जानकारी आपके साथ शेयर की है उसका इस्तेमाल करके, कस्टमर मैच उन्हें और उनके जैसे दूसरे ग्राहकों को आपके विज्ञापन दिखाएगा.

कस्टमर मैच, कारोबार के कई लक्ष्यों के लिए काम आने वाला विज्ञापन टूल है. इसकी मदद से, ब्रैंड के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने जैसे लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है. यहां उन अलग-अलग ऑडियंस के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें कस्टमर मैच की मदद से टारगेट किया जा सकता है:

  • Search Network और Shopping टैब पर, अपने कैंपेन ऑप्टिमाइज़ किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, अपने ग्राहकों की गतिविधियों के हिसाब से बिड को घटाएं या बढ़ाएं.
  • Gmail में मौजूद इनबॉक्स टैब के ऊपर, लोगों के हिसाब से बनाए गए विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, समान दिलचस्पी वाले अपने ग्राहकों या नए संभावित ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है.
  • YouTube पर, अपने सबसे अहम ग्राहकों से मिलते-जुलते सेगमेंट को टारगेट करके, नए सेगमेंट तक पहुंचा जा सकता है.
  • Google Display Network पर लोगों के हिसाब से बनाए गए विज्ञापन का इस्तेमाल करके, समान दिलचस्पी वाले अपने ग्राहकों या नए संभावित ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है.

इस लेख में कस्टमर मैच के काम करने का तरीका बताया गया है. ज़्यादा जानकारी के लिए कस्टमर मैच के लिए आपकी गाइड पढ़ें. हाल ही में ऐसे कई अपडेट हुए हैं जो कस्टमर मैच के काम करने के तरीके पर असर डालते हैं. इन अपडेट के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखी जा सकती है.


शुरू करने से पहले

स्मार्ट बिडिंग और ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन, कस्टमर मैच की सभी सूचियां आपके खाते में अपने-आप शामिल करते हैं. इससे कन्वर्ज़न जैसे आपके लक्ष्यों के लिए, विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. अगर आप नहीं चाहते कि आपकी कस्टमर मैच सूचियों का इस्तेमाल, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए अपने-आप हो, तो इनमें से कोई एक काम करें:

  • इन तरीकों का इस्तेमाल करके, अपने-आप लागू होने वाली और अभी तक लागू नहीं की गईं ऐसी कस्टमर मैच सूचियों से ऑप्ट आउट करें जिन्हें आपके खाते से ऐक्सेस किया जा सकता है.
  • अपने खाते से उन सूचियों को हटाएं जिन्हें स्मार्ट बिडिंग और ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग में इस्तेमाल नहीं करना है.

ध्यान रखें कि:

  • इससे आपके कैंपेन की टारगेटिंग सेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके कैंपेन में ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपके विज्ञापन उन उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाएंगे जिनकी ग्राहक में बदलने की संभावना ज़्यादा है.
  • भले ही कस्टमर मैच के लिए आपकी सूचियां आपके सभी कैंपेन के लिए काम की नहीं हैं, तो भी स्मार्ट बिडिंग और ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग की सुविधा अपने-आप यह पता लगाती हैं कि कस्टमर मैच की किन सूचियों से आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. साथ ही, ये सुविधाएं, सूची को रीयल-टाइम में लगातार ऑप्टिमाइज़ करती हैं.
  • अगर आप मैन्युअल तरीके से बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कस्टमर मैच की सूचियों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
  • लागू नहीं की गई कस्टमर मैच की सूचियों को स्मार्ट बिडिंग या ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग में अपने-आप शामिल करने की सुविधा, YouTube, YouTube वीडियो ऐक्शन कैंपेन के लिए उपलब्ध है. यह सुविधा, जल्द ही इन-फ़ीड विज्ञापनों और Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध होगी.

टारगेट नहीं की गई कस्टमर मैच की सूचियों के अपने-आप शामिल होने की समयावधि यहां दी गई है:

विज्ञापन कैंपेन का टाइप समयावधि
YouTube वीएसी (वीडियो ऐक्शन कैंपेन) इसे 2022 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया गया
YouTube इसे 2022 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया गया
Search Network में दिखने वाले विज्ञापन इसे 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया गया
शॉपिंग कैंपेन साल 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा
मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन (YouTube के अलावा दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन) इसे 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया गया
Gmail विज्ञापन साल 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा

अगर आप अपना कस्टमर मैच डेटा अपलोड करने के लिए तैयार हैं, तो ग्राहक सूची बनाने का तरीका जानें.

कस्टमर मैच प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.


यह कैसे काम करता है

मान लें कि आपको Google विज्ञापनों के साथ अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए नए लॉयल्टी प्रोग्राम का विज्ञापन करना है. यह इस तरह से काम करता है:

Step 1 Step 2 Step 3
आपके ग्राहकों ने जो संपर्क जानकारी दी है उसकी ग्राहक सूची डेटा फ़ाइल बनाई जाती है और उसे अपलोड किया जाता है. इस टेंप्लेट का इस्तेमाल करें. साथ ही, फ़ॉर्मैटिंग के निर्देशों को जानने के लिए यह लेख देखें. आपने कस्टमर मैच डेटा से बने सेगमेंट को टारगेट करने के लिए कैंपेन बनाया है या उसे अपडेट किया है — सेगमेंट यानी आपकी अपलोड की गई डेटा फ़ाइल में मौजूद वे ग्राहक जो Google का इस्तेमाल करते हैं. जब वे उपयोगकर्ता अपने Google खाते में साइन इन करते हैं, तो उन्हें Search Network, YouTube, और Gmail का इस्तेमाल करने पर या Google Display Network पर ब्राउज़ करने पर आपके विज्ञापन दिखते हैं.

Google, कस्टमर मैच के लिए आपकी अपलोड की गई डेटा फ़ाइलों का कैसे इस्तेमाल करता है और मैच की प्रोसेस कैसे काम करती है, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google कस्टमर मैच डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है लेख पढ़ें.

फ़िलहाल, कस्टमर मैच की सुविधा Search Network, Shopping टैब, YouTube, Gmail, और Display पर उपलब्ध है. हालांकि, कस्टमर मैच की सुविधा के साथ, तीसरे पक्ष के विज्ञापन दिखाने वाले क्रिएटिव काम नहीं करते.

उपयोगकर्ता के विकल्प और कंट्रोल

Google उपयोगकर्ता, Google सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापनों को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें उनकी Google विज्ञापन सेटिंग के कस्टमर मैच विज्ञापन भी शामिल हैं.

कस्टमर मैच अपलोड पार्टनर के लिए ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति

Google के लिए, निजता पर आधारित डिजिटल विज्ञापन नेटवर्क बनाना हमेशा से अहम रहा है. इसलिए, हम ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी अपनी नीति का उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) को बेहतर बना रहे हैं.

अगर ईईए में मौजूद उपयोगकर्ताओं के लिए, कस्टमर मैच पार्टनर का इस्तेमाल करके डेटा अपलोड किया जा रहा है, तो आपको अपने कस्टमर मैच पार्टनर के साथ मिलकर काम करना होगा. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि Google को सहमति से जुड़े ज़रूरी सिग्नल भेजे जा रहे हैं. कस्टमर मैच अपलोड पार्टनर के लिए ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टमर मैच से जुड़े हाल ही के अपडेट

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
Apple की App Tracking Transparency (ATT) नीतियां लागू होने के बाद, आपके डेटा सेगमेंट (खास तौर पर, वेबसाइट, ऐप्लिकेशन, और अपने-आप बनी सूचियां) और ग्राहक मिलान की सूचियों का असर, iOS 14 के ट्रैफ़िक पर पड़ सकता है. नीतियां लागू होने के बाद, इन सूचियों के एक्सक्लूज़न पर भी असर पड़ सकता है. वेब पर आधारित कन्वर्ज़न लक्ष्यों को बढ़ावा देने वाले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है. खास तौर पर, उन कैंपेन में जो अन्य डेटा सेगमेंट और ग्राहक मिलान सूचियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान, हम अनुमानित कन्वर्ज़न का दायरा बढ़ाएंगे, ताकि iOS 14 से ज़्यादा ट्रैफ़िक मिल सके.

क्या आपको ग्राहक मिलान सूचियों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं?

हमसे संपर्क करें


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2571223504080304499
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false