Google Ads खाते से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी (पहले इसका नाम ऐप्लिकेशन और वेब प्रॉपर्टी था) को लिंक करने के बाद, आप Google Analytics 4 प्रॉपर्टी (इसमें Firebase SDK टूल के ज़रिए इकट्ठा किए गए कन्वर्ज़न भी शामिल हैं) से कन्वर्ज़न इंपोर्ट कर सकते हैं. इससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके कैंपेन किस तरह आपके Android या iOS ऐप्लिकेशन के लिए, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल और इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाइयों को बढ़ाते हैं.
इस लेख में, आप Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट को Google Ads में इंपोर्ट करने और सेट अप करने का तरीका जानेंगे.
शुरू करने से पहले
ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने से पहले, मेज़रमेंट सेट अप करने के लिए आपको कई चीज़ों की ज़रूरत होगी.
अगर आप Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी: प्रॉपर्टी को Google Ads से लिंक करने से पहले उसे Google Analytics में सेट अप करें. प्रॉपर्टी सेट अप करने से पहले, आपके पास अपने Google Analytics खाते में "बदलाव करें" अनुमतियां होनी चाहिए. Google Analytics में प्रॉपर्टी सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम: ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम की मदद से आप अपने ऐप्लिकेशन का डेटा माप सकते हैं. ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में सेट अप किए गए कन्वर्ज़न इवेंट: फ़र्स्ट ओपन और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी इवेंट, कन्वर्ज़न इवेंट के तौर पर अपने-आप चालू हो जाते हैं. कन्वर्ज़न इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आप Firebase प्रोजेक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं
- Firebase प्रोजेक्ट: Google Ads के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आपके Google खाते के लिए यह ज़रूरी है कि वह Firebase प्रोजेक्ट का मालिक हो. Firebase का इस्तेमाल शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- आपके ऐप्लिकेशन में इंस्टॉल किया गया Firebase SDK टूल: अपने ऐप्लिकेशन में Firebase SDK टूल इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- Google Ads से Firebase प्रोजेक्ट लिंक करें: आपके Google Ads खाते से कम से कम एक Firebase प्रोजेक्ट लिंक होना चाहिए.
- Firebase में सेट अप किए गए कन्वर्ज़न इवेंट: आप Firebase में कन्वर्ज़न इवेंट के रूप में सेट किए गए किसी भी इवेंट को इंपोर्ट कर सकते हैं. फ़र्स्ट ओपन, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, और ई-कॉमर्स इवेंट, कन्वर्ज़न इवेंट के तौर पर अपने-आप चालू हो जाते हैं. दूसरे इवेंट को कन्वर्ज़न के रूप में ट्रैक करने के लिए, आपको Firebase में ये इवेंट कन्वर्ज़न के रूप में चालू करने होंगे. Firebase के हर ऐप्लिकेशन में ज़्यादा से ज़्यादा 15 कन्वर्ज़न इवेंट हो सकते हैं.
- Firebase में iOS ऐप्लिकेशन के लिए डाला गया ऐप्लिकेशन स्टोर आईडी: अगर आपने iOS प्रोजेक्ट के लिए Apple ऐप्लिकेशन स्टोर आईडी नहीं डाला है, तो आपको Google Ads में उन प्रोजेक्ट के कन्वर्ज़न इवेंट नहीं दिखेंगे. ऐप्लिकेशन स्टोर आईडी जोड़ने के लिए Firebase खोलें. "खास जानकारी" स्क्रीन में अपना iOS ऐप्लिकेशन खोजकर, तीन बिंदु वाला मेन्यू से "मैनेज करें" चुनें.
अगर आप किसी मैनेजर खाते में कन्वर्ज़न मापने के लिए कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को मैनेजर खाते से लिंक करना होगा. इसके बाद, मैनेजर खाते में कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने होंगे.
निर्देश
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- खाते में ऊपर दाईं ओर कोने में मौजूद, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- “मेज़रमेंट” में, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
- प्लस बटन
पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न टाइप की सूची से ऐप्लिकेशन चुनें.
आप कन्वर्ज़न टाइप की सूची से इंपोर्ट करें चुनने के बाद Google Analytics (GA4) > ऐप्लिकेशन चुनकर भी ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इंपोर्ट कर सकते हैं.
- Google Analytics (GA4) बटन पर क्लिक करें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें, फिर इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
अब आपको "कन्वर्ज़न कार्रवाइयां" टेबल में अपना ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट दिखेगा. ज़्यादा जानकारी देखने और कन्वर्ज़न कार्रवाई सेटिंग में बदलाव करने के लिए, इवेंट के नाम पर क्लिक करें.
फ़र्स्ट ओपन कार्रवाइयों के लिए सेटिंग
- नाम: उस कन्वर्ज़न कार्रवाई का नाम डालें जिसे आप मापना चाहते हैं. इससे आप बाद में कन्वर्ज़न रिपोर्ट में इस कन्वर्ज़न कार्रवाई को पहचान पाएंगे.
- मान: हर इंस्टॉल के लिए मान डालें. अगर आप गिनती नहीं करना चाहते हैं, तो "कोई मान तय न करें" को चुनें. इन मानों से टारगेट आरओएएस के कैंपेन पर असर पड़ सकता है. कन्वर्ज़न वैल्यू के बारे में ज़्यादा जानें.
- "कन्वर्ज़न" में शामिल करें:
- ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए: सभी ऐप्लिकेशन कैंपेन इस सेटिंग को अनदेखा कर देते हैं. साथ ही, हमेशा हर कैंपेन के लिए दी गई फ़र्स्ट ओपन कार्रवाई का इस्तेमाल करते हैं. आप इसे अपने कैंपेन के सेटिंग पेज पर देख सकते हैं.
- वेब कैंपेन के लिए: अगर आप अपने "कन्वर्ज़न" रिपोर्टिंग कॉलम (या बोली अपने-आप सेट होने की रणनीतियां, जो उस कॉलम का इस्तेमाल करती हैं) में इस कन्वर्ज़न कार्रवाई का डेटा शामिल नहीं करना चाहते, तो इस सेटिंग (iOS के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चुनी गई होती है, Android के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चुनी नहीं होती) से सही का निशान हटाएं. अगर आप कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं और यह चुनना चाहते हैं कि बोली लगाने की उस रणनीति में कौन-कौनसी कन्वर्ज़न कार्रवाइयां शामिल करनी हैं, तो आप इस सेटिंग से सही का निशान हटा सकते हैं. डुप्लीकेट कन्वर्ज़न की गिनती से बचने के लिए, आपको हर ऐप्लिकेशन के हर इवेंट में सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न कार्रवाई शामिल करनी चाहिए.
- "'कन्वर्ज़न' में शामिल करें" के बारे में ज़्यादा जानें.
इन-ऐप्लिकेशन खरीदारियों के लिए सेटिंग
- नाम: उस कन्वर्ज़न कार्रवाई का नाम डालें जिसे आप मापना चाहते हैं. इससे आप बाद में कन्वर्ज़न रिपोर्ट में इस कन्वर्ज़न कार्रवाई को पहचान पाएंगे.
- गिनती: चुनें कि एक विज्ञापन क्लिक के लिए हर कन्वर्ज़न की गिनती करना चाहते हैं या सिर्फ़ एक की. कन्वर्ज़न की गिनती करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- कन्वर्ज़न विंडो: चुनें कि किसी व्यक्ति के विज्ञापन पर क्लिक किए जाने के बाद, कन्वर्ज़न को कितने समय तक मापना है. कन्वर्ज़न विंडो के बारे में ज़्यादा जानें.
- “कन्वर्ज़न" में शामिल करें:अगर आप अपने "कन्वर्ज़न" रिपोर्टिंग कॉलम में इस कन्वर्ज़न कार्रवाई का डेटा शामिल नहीं करना चाहते, तो इस सेटिंग से सही का निशान हटाएं (डिफ़ॉल्ट रूप से चुना गया). अगर आप कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपने-आप बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं और अपनी बोली लगाने की रणनीति में इस खास कन्वर्ज़न कार्रवाई को शामिल नहीं करना चाहते, तो आप इस सेटिंग से सही का निशान हटा सकते हैं. "'कन्वर्ज़न' में शामिल करें" के बारे में ज़्यादा जानें.
बाकी सभी कन्वर्ज़न कार्रवाइयों (इनमें ई-कॉमर्स इवेंट भी शामिल हैं) के लिए सेटिंग
- नाम: उस कन्वर्ज़न कार्रवाई का नाम डालें जिसे आप मापना चाहते हैं. इससे आप बाद में कन्वर्ज़न रिपोर्ट में इस कन्वर्ज़न कार्रवाई को पहचान पाएंगे.
- मान: हर कन्वर्ज़न इवेंट का मान, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में मापा जाता है. यह मान अपने-आप Google Ads में इंपोर्ट हो जाएगा. आप Google Ads में डिफ़ॉल्ट मान भी सेट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि Google Ads में कन्वर्ज़न की रिपोर्ट करने के लिए, आपको मान, संख्या के तौर पर भेजना होगा. कन्वर्ज़न वैल्यू के बारे में ज़्यादा जानें.
- गिनती: चुनें कि एक विज्ञापन क्लिक के लिए हर कन्वर्ज़न की गिनती करना चाहते हैं या सिर्फ़ एक की. बिक्री के लिए "हर" को चुनना सबसे अच्छा होता है; जबकि खरीदारी में दिलचस्पी (लीड) के लिए "एक" सबसे अच्छा विकल्प है. कन्वर्ज़न की गिनती करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- कन्वर्ज़न विंडो: चुनें कि किसी व्यक्ति के विज्ञापन पर क्लिक किए जाने के बाद, कन्वर्ज़न को कितने समय तक मापना है. कन्वर्ज़न विंडो के बारे में ज़्यादा जानें.
- कैटगरी: कन्वर्ज़न के बारे में सबसे सही जानकारी देने वाली कैटगरी चुनें. आप इस कैटगरी का इस्तेमाल करके अपनी कन्वर्ज़न रिपोर्ट को अलग-अलग कर सकते हैं. ध्यान दें: होटल कैंपेन को बोली लगाने के लिए, "खरीदारी" कैटगरी की ज़रूरत होती है.
- “कन्वर्ज़न" में शामिल करें: अगर आप अपने "कन्वर्ज़न" रिपोर्टिंग कॉलम में इस कन्वर्ज़न कार्रवाई का डेटा शामिल नहीं करना चाहते, तो इस सेटिंग से सही का निशान हटाएं (डिफ़ॉल्ट रूप से चुना गया). अगर आप कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपने-आप बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं और अपनी बोली लगाने की रणनीति में इस खास कन्वर्ज़न कार्रवाई को शामिल नहीं करना चाहते, तो आप इस सेटिंग से सही का निशान हटा सकते हैं. "'कन्वर्ज़न' में शामिल करें" के बारे में ज़्यादा जानें.
डुप्लीकेट कन्वर्ज़न के बारे में जानकारी
- ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए: सभी ऐप्लिकेशन कैंपेन, "'कन्वर्ज़न‘ में शामिल करें" सेटिंग को अनदेखा कर देंगे. साथ ही, हमेशा हर कैंपेन के लिए दी गई फ़र्स्ट ओपन कार्रवाई का इस्तेमाल करेंगे. आप इसे अपने कैंपेन के सेटिंग पेज पर देख सकते हैं. जब तक ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए फ़र्स्ट ओपन की सिर्फ़ एक कार्रवाई चुनी जाती है, तब तक कैंपेन, डुप्लीकेट कन्वर्ज़न की गिनती नहीं करेगा.
- वेब कैंपेन के लिए: अगर आपके पास, एक से ज़्यादा ऐसी कन्वर्ज़न कार्रवाइयां हैं जिनसे यह लगता है कि वे एक ही ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल का पता लगाती हैं, तो आपको एक चेतावनी दिखेगी. यह चेतावनी आपको अपनी कन्वर्ज़न कार्रवाइयों की "'कन्वर्ज़न' में शामिल करें" सेटिंग में दिखेगी. अगर ये आपके ऐप्लिकेशन के एक ही वर्शन का पता लगा रही हैं, तो हम आपको एक कन्वर्ज़न कार्रवाई को छोड़कर बाकी सभी के लिए, '''कन्वर्ज़न' में शामिल करें" से सही का निशान हटाने की सलाह देते हैं. ऐसा करने पर, Google Ads, "कन्वर्ज़न" कॉलम में हर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल के लिए सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न की गिनती करेगा. अगर आप कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपने-आप बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं, तो यह काफ़ी अहम है: इसकी मदद से आप एक ही ऐप्लिकेशन इंस्टॉल के लिए दो कन्वर्ज़न की बोली लगाने से बच सकते हैं.
अगर दो कन्वर्ज़न कार्रवाइयों का कोड आपके ऐप्लिकेशन के अलग-अलग वर्शन में इंस्टॉल किया गया है, तो आपको "कन्वर्ज़न" कॉलम से एक को निकालने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप Google Ads SDK टूल से Firebase पर जा रहे हैं, तो नीचे दिया गया नोट देखें.
Google Ads SDK से Firebase पर जाना
अगर आप अभी Google Ads SDK टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको Firebase का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि यह कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए Google का सुझाया गया समाधान है. यहां नया कन्वर्ज़न कोड इंस्टॉल करने का तरीका बताया गया है:
जैसा कि ऊपर बताया गया है, अपने ऐप्लिकेशन के नए वर्शन में Firebase SDK टूल को जोड़ें और Google Ads SDK टूल को निकाल दें. आप "कन्वर्ज़न" कॉलम में Firebase और Google Ads SDK टूल कन्वर्ज़न कार्रवाइयां, दोनों को शामिल कर सकते हैं. आपकी पुरानी कन्वर्ज़न कार्रवाई से, ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन पर हुए कन्वर्ज़न की गिनती होती रहेगी. वहीं, Firebase कन्वर्ज़न कार्रवाई से, आपके ऐप्लिकेशन के नए वर्शन पर हुए कन्वर्ज़न की गिनती की जाएगी.
क्या कोई परेशानी हो रही है?
लिंक करने से जुड़ी समस्या ठीक करना
अगर आप Google Ads में Google Analytics प्रॉपर्टी देखने के बारे में ज़्यादा मदद चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.