मैनेजर खाते (एमसीसी): अपने मैनेजर खाते से कई खातों की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना

Google Ads मैनेजर खाते से, सभी क्लाइंट खातों की परफ़ॉर्मेंस को आसानी से देखा जा सकता है.

इस लेख में उन तरीकों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से, मैनेजर खाते में मौजूद अलग-अलग पेजों से, खातों की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखी जा सकती है. अगर आपको मैनेजर खातों से रिपोर्ट बनाने के बारे में ज़्यादा जानना है, तो अपने मैनेजर खाते से परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट बनाना और उन्हें शेड्यूल करना लेख पढ़ें.

परफ़ॉर्मेंस पेज में डेटा देखना

अपने प्रबंधक खाते के प्रदर्शन पेज पर, आप अपने सभी प्रबंधित खातों के लिए खाता-स्तरीय प्रदर्शन डेटा देख सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप अपनी चुनी हुई तारीख की सीमा के अंदर खाते को मिले क्लिक की संख्या को देख सकते हैं और उनकी तुलना दूसरे खातों को मिले क्लिक की संख्या से कर सकते हैं. 

आप खातों के लिए औसत CPC और औसत लागत जैसी लागत संबंधी जानकारी भी देख सकते हैं. तालिका के निचले भाग में, आपको अपने प्रबंधित खातों के लिए व्यय योग मिलेगा. ध्यान दें कि अगर आपके पास ऐसे प्रबंधित खाते हैं, जो लागत डेटा को आपके प्रबंधक खाते की मुद्रा से भिन्न किसी अन्य मुद्रा में दिखाते हैं. तो जब तक आप अपनी तालिका में “रूपांतरित मुद्रा” परत लागू नहीं करते, तब तक व्यय योग को नहीं देख पाएंगे.

अभियान पेज में डेटा देखें

अभियान पेज से, आप अपनी चुनी हुई तारीख की सीमा में अपने प्रबंधित खातों के अभियानों के प्रदर्शन आंकड़ों की पूरी श्रेणी देख सकते हैं. अगर आप चाहें, तो आप केवल अपनी रुचि वाले खातों को देखने के लिए अपना दृश्य भी बदल सकते हैं.

नोट

खासतौर से बड़े खातों के लिए, हो सकता है हम सभी खाते दिखाने वाले डिफ़ॉल्ट दृश्य के लिए डेटा न दिखा सकें. अगर आपके पास अब भी बहुत सारे विकल्प हैं, तो ऐसा फ़िल्टर किए गए खातों के मामले में भी हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो हम आपको खातों का छोटा सेट चुनने के लिए अपना चयन परिशोधित करने के लिए कहेंगे.

उपयोगी प्रदर्शन और अभियान पेज सुविधाएं

नीचे कुछ प्रदर्शन और अभियान पेज सुविधाएं दी गई हैं, जिनकी सहायता से आप क्रॉस-खाता प्रदर्शन डेटा को आसानी से देख सकते हैं:

  • "खाता" स्तंभ: यह स्तंभ देखे जा रहे डेटा से संबद्ध प्रबंधित खाते का नाम दिखाता है.

  • "प्रत्यक्ष प्रबंधक" स्तंभ: यह स्तंभ उस व्यक्ति को दिखाता है, जो दिए गए खाते को प्रत्यक्ष रूप से प्रबंधित करता है.
  • फ़िल्टर और सेगमेंट: फ़िल्टर या सेगमेंट की सहायता से आप अपनी आवश्यकतानुसार अपने डेटा का दृश्य संकीर्ण या संरचित कर सकते हैं. 
  • तारीख सीमा चयनकर्ता: तारीख सीमा चयनकर्ता की सहायता से आप विशिष्ट समय अवधि के लिए अपने डेटा का दृश्य सीमित या विस्तृत कर सकते हैं.
  • खाता लेबल: "खाता लेबल" कॉलम की मदद से, आपने जो मनमुताबिक खाता लेबल बनाए हैं उनमें खातों को देख और क्रम से लगा सकते हैं.
  • बदली हुई मुद्रा की लेयर: अगर आपके पास ऐसे मैनेज किए जा रहे खाते हैं जो लागत डेटा को मैनेजर खाते की मुद्रा से अलग किसी दूसरी मुद्रा में दिखाते हैं, तो आप इस डेटा पर बदली हुई मुद्रा की लेयर लागू कर सकते हैं. लेयर लागू करने के बाद, आप लागत डेटा वाले सभी टेबल कॉलम में स्थानीय मुद्रा मानों के नीचे बदली हुई मुद्रा का मान देख सकते हैं. आप इन बदले हुए मुद्रा मानों का इस्तेमाल करके डेटा को क्रम से लगा और फ़िल्टर पाएंगे. साथ ही, कॉलम के योग को मैनेजर खाते की मुद्रा में देख पाएंगे. 

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

मैनेजर खातों (एमसीसी) से जुड़े विषयों वाला पेज

खाते का मैनेजमेंट

अन्य

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16324015499559208333
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false