प्रॉडक्ट लिंकिंग: YouTube चैनलों या वीडियो को Google Ads खातों से लिंक करने के बारे में जानकारी

YouTube चैनल को Google Ads खाते से लिंक करने पर, Google Ads खाता आपके चैनल पर मौजूद वीडियो के साथ होने वाले इंटरैक्शन के आधार पर विज्ञापन दिखाता है. लिंक किए Google Ads खाते को इन कामों के लिए अनुमतियां दी जा सकती हैं: वीडियो विज्ञापनों की ऑर्गैनिक व्यू मेट्रिक ऐक्सेस करना, आपके चैनल पर आने वाले और उससे इंटरैक्ट करने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाना, और विज्ञापन देखने के बाद लोग आपके चैनल से किस तरह इंटरैक्ट करते हैं, इस बारे में अहम जानकारी इकट्ठा करना.

किसी दूसरे YouTube चैनल पर होस्ट किए गए YouTube वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करने पर, उस खाते से वीडियो की परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी देखी जा सकती है. जैसे, ऑर्गैनिक व्यू की संख्या. किसी YouTube क्रिएटर के साथ मिलकर वीडियो बनाने के बाद, उसे Google Ads खाते से लिंक करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: Google Ads खाते को YouTube वीडियो से लिंक करने की सुविधा अभी लॉन्च की जा रही है. ऐसे में शायद यह सुविधा सभी Google Ads खातों में तुरंत उपलब्ध न हो.

इस लेख में, Google Ads खाते को YouTube चैनल या YouTube वीडियो से लिंक और अनलिंक करने का तरीका बताया गया है.

ध्यान दें: YouTube ने हाल ही में एक नई सुविधा दी है. इससे YouTube चैनल का मालिक यह कंट्रोल कर सकता है कि कोई Google Ads खाता, उसके चैनल पर मौजूद वीडियो को विज्ञापनों के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है या नहीं. यह सुविधा चालू होने पर उस चैनल से लिंक Google Ads खाता, चैनल के किसी वीडियो को विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है.

YouTube चैनल या वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करने से पहले

YouTube चैनल या वीडियो को अपने Google Ads खाते से लिंक करने के लिए, आपके पास उस खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए. ऐसा न होने पर, YouTube चैनल या वीडियो को Google Ads खाते से लिंक नहीं किया जा सकेगा. Google Ads के "खाते का ऐक्सेस" पेज में, अपना ऐक्सेस लेवल देखा जा सकता है. इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि आपके खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस किसके पास है. Google Ads खाते के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें.

इसके अलावा, अगर Google Ads खाते को किसी ऐसे YouTube चैनल या YouTube वीडियो से लिंक किया जा रहा है जिसे कोई और व्यक्ति या कंपनी मैनेज कर रही है, तो हमारा सुझाव है कि खाता लिंक करने का अनुरोध भेजने से पहले, चैनल के मालिक से संपर्क करें. इससे पक्का होता है कि वह अनुरोध स्वीकार किया जाएगा.


फ़ायदे

Google Ads खाते को किसी YouTube चैनल या YouTube वीडियो से लिंक करने से, आपको इन सुविधाओं का फ़ायदा मिल सकता है.

YouTube चैनल को Google Ads खाते से लिंक करना

YouTube चैनल को Google Ads खाते से लिंक करने पर, उस चैनल का मालिक यहां दी गई सुविधाओं को Google Ads खाते में इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है:

  • व्यू की संख्या: अपने वीडियो के लिए ऑर्गैनिक (नॉन-पेड) मेट्रिक देखें.

  • डेटा सेगमेंट: लिंक किए गए चैनलों में दर्शकों के पिछले इंटरैक्शन के आधार पर डेटा सेगमेंट बनाएं. डेटा सेगमेंट को पहले "रीमार्केटिंग सूचियां" कहा जाता था.
  • यूज़र ऐक्टिविटी: लिंक किए गए चैनलों के वीडियो विज्ञापनों पर हुई दर्शकों की गतिविधियों से जुड़ी मेट्रिक देखें. साथ ही, चैनल पर होने वाली यूज़र ऐक्टिविटी (जैसे कि सदस्यता लेना) का इस्तेमाल, Google Ads में कन्वर्ज़न ऐक्शन के तौर पर करें.

किसी Google Ads खाते से 10,000 YouTube चैनल लिंक किए जा सकते हैं. वहीं, किसी YouTube चैनल से 300 Google Ads खाते लिंक किए जा सकते हैं.

ध्यान रखें कि:

  • किसी Google Ads खाते को YouTube चैनल से लिंक करने पर उस चैनल के मालिक को उस Google Ads खाते का कंट्रोल नहीं मिलेगा. इसी तरह, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को लिंक किए YouTube चैनल पर वीडियो जोड़ने, मिटाने या उसमें बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी. अब YouTube चैनल के मालिक यह तय कर पाएंगे कि लिंक किए Google Ads खाते उनके किन वीडियो को इस्तेमाल कर पाएंगे. इस सुविधा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिया गया सेक्शन देखें.
  • अगर आपका Google Ads खाता किसी मैनेजर खाते से मैनेज होता है, तो अपने खाते से YouTube चैनल को लिंक करने पर उसकी मेट्रिक का ऐक्सेस Google Ads मैनेजर खाते को मिल सकता है. ऐसा तब होगा, जब आपके Google Ads खाते में डेटा सेगमेंट शेयर करने की सुविधा चालू हो. इससे, मैनेजर खाते और मैनेज किए जा रहे दूसरे खातों के बीच डेटा सेगमेंट शेयर हो सकते हैं.
  • अगर किसी YouTube चैनल पर, लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद है, तो उस चैनल पर मौजूद वीडियो के साथ दर्शकों ने कैसे और क्या गतिविधियां की, इसकी जानकारी देने वाली रिपोर्ट और डेटा सेगमेंट उपलब्ध नहीं होंगे.

YouTube वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करना

YouTube क्रिएटर के बनाए गए वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करें. इससे यह जानकारी मिलती है कि आपके स्पॉन्सर किए गए या ऑर्गैनिक रूप से आपका ब्रैंड दिखाने वाले कॉन्टेंट से लोग कैसे इंटरैक्ट करते हैं. YouTube वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करने पर, YouTube चैनल का मालिक यहां दी गई सुविधाओं को Google Ads खाते में इस्तेमाल करने की अनुमति देगा:

  • व्यू की संख्या: वीडियो के लिए ऑर्गैनिक (नॉन-पेड) मेट्रिक देखें

ध्यान रखें कि:

  • Google Ads खातों को YouTube चैनल से लिंक करने से, उस चैनल के मालिक को उन खातों का कंट्रोल नहीं मिलेगा. इसी तरह, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को लिंक किए YouTube चैनल पर वीडियो जोड़ने, मिटाने या उसमें बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी. अब YouTube चैनल के मालिक यह तय कर पाएंगे कि लिंक किए Google Ads खाते उनके किन वीडियो को इस्तेमाल कर पाएंगे. इस सुविधा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिया गया सेक्शन देखें.

  • YouTube वीडियो को Google Ads खातों से लिंक करने का मतलब यह नहीं है कि वे वीडियो सिर्फ़ उन खातों से दिखाए जाएंगे. एक YouTube वीडियो, कई Google Ads खातों से लिंक हो सकता है. इनमें, विज्ञापन देने वाले किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के खाते भी शामिल होते हैं.

YouTube चैनल या वीडियो से लिंक किए गए Google Ads खातों को ही, विज्ञापन के तौर पर वीडियो इस्तेमाल करने की अनुमति देना

यह सुविधा, YouTube Partner Program में शामिल चैनलों के लिए उपलब्ध है. इस सुविधा की मदद से, YouTube चैनल से लिंक नहीं किए गए Google Ads खातों को चैनल के वीडियो का इस्तेमाल, विज्ञापनों के तौर पर करने से रोका जा सकता है.

Studio में इस सुविधा को ऐक्सेस करने के लिए, सेटिंग > चैनल > ऐडवांस सेटिंग पर जाएं.

अपने चैनल के वीडियो का इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाने के लिए, पक्का करें कि आपका चैनल या वीडियो, Google Ads खाते से लिंक है.

  • चेतावनी: वीडियो विज्ञापन कंट्रोल चालू होने पर, लिंक नहीं किए गए Google Ads खाते से दिखाए जा रहे विज्ञापन रुक जाएंगे.

निर्देश

Google Ads खातों को YouTube चैनल से लिंक या अनलिंक करना (सुझाया गया तरीका)

Google Ads खाते को YouTube चैनल से लिंक करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. पहले सेटिंग और फिर चैनल पर क्लिक करें.
  3. ऐडवांस सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  4. खाता लिंक करें पर क्लिक करें.
  5. लिंक का नाम और Google Ads खाते का ग्राहक आईडी डालें. इसके बाद, चुनें कि लिंक किए जा रहे खाते को कौनसी अनुमतियां देनी हैं.
  6. हो गया पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
  8. जब Google Ads खाते का मालिक आपका अनुरोध स्वीकार कर लेगा, तब आपका YouTube चैनल उस Google Ads खाते से लिंक हो जाएगा.

YouTube चैनल से Google Ads खाते को अनलिंक करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. पहले सेटिंग और फिर चैनल पर क्लिक करें.
  3. ऐडवांस सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस खाते को अनलिंक करना है उसके बगल में मौजूद अनलिंक करें पर क्लिक करें.
  5. विंडो में मौजूद, अनलिंक करें पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: फ़िलहाल, YouTube वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करने की प्रोसेस, YouTube Studio से नहीं की जा सकती.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

Google Ads खाते में YouTube चैनलों को लिंक या अनलिंक करना

YouTube चैनल को अपने Google Ads खाते से लिंक करने के लिए, आपके पास उस खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना ज़रूरी है. अगर आपके पास Google Ads खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस नहीं है, तो आपके पास YouTube चैनल को लिंक करने की सुविधा नहीं होगी. Google Ads के "खाते का ऐक्सेस" पेज में, अपना ऐक्सेस लेवल देखा जा सकता है. इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि आपके खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस किसके पास है. Google Ads खाते के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube चैनल को Google Ads खाते से लिंक करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. "YouTube" ढूंढें.
  5. चैनल लिंक करने के लिए
    • पहला चैनल: चैनल लिंक करें पर क्लिक करें.
    • अन्य चैनल: प्लस बटन पर क्लिक करें
    • “चैनल लिंक करें” चुनें
  6. "YouTube चैनल लिंक करें" डायलॉग बॉक्स में, चैनल खोजें या उसका यूआरएल डालें. इसके बाद, 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
    अगर यह YouTube चैनल आपका है और Google Ads खाते के ई-मेल क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करता है, तो किसी अन्य टैब में अपने YouTube चैनल पर लॉग-इन करें. इससे यह पता चलता है कि आप उस चैनल के मालिक हैं.
  7. इनमें से कोई एक काम करें:
    1. अगर इस्तेमाल किए गए ईमेल के आधार पर आपकी पहचान, चैनल के मालिक के तौर पर की जाती है, तो आपको लिंक का नाम डालना होगा. साथ ही, आपको तय करना होगा कि YouTube चैनल के कौनसे डेटा को Google Ads खाते के साथ शेयर किया जा सकता है.
      1. खास जानकारी वाली स्क्रीन पर जाने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
      2. YouTube चैनल को Google Ads खाते से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें. इससे दोनों अपने-आप लिंक हो जाएंगे.
      3. आपको स्क्रीन पर इसकी पुष्टि करने वाला मैसेज दिखेगा. डायलॉग बॉक्स को बंद करने और खास जानकारी देने वाले पेज पर वापस जाने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.
    2. अगर YouTube चैनल आपका नहीं है, तो आपसे चैनल के मालिक का ईमेल पता मांगा जाएगा:
      1. चैनल के मालिक का ईमेल पता डालें.
      2. चैनल लिंक करने के अनुरोध की खास जानकारी देखने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
      3. चैनल लिंक करने का अनुरोध भेजने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें. वह चैनल आपके Google Ads खाते से तब लिंक होगा, जब YouTube चैनल का मालिक आपका अनुरोध स्वीकार कर लेगा.

Google Ads खाते से YouTube चैनल को अनलिंक करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. "YouTube" ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. "लिंक किया गया" में वह चैनल ढूंढें जिसे अनलिंक करना है. इसके बाद, “कार्रवाई” कॉलम में जाकर, अनलिंक करें पर क्लिक करें.

चैनल लिंक करने के लिए भेजे गए अनुरोध को रद्द करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. "YouTube" ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. “भेजा गया” में जाकर, "कार्रवाइयां" कॉलम में वह चैनल ढूंढें जिसे लिंक करना है. इसके बाद, अनुरोध रद्द करें पर क्लिक करें.

चैनल लिंक करने का अनुरोध मिलने पर उसे स्वीकार करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. "YouTube" ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. “मिल गया” में जाकर, "कार्रवाइयां" कॉलम में वह चैनल ढूंढें जिसे लिंक करना है. इसके बाद, अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
  5. चैनल लिंक करने का अनुरोध स्वीकार करने के लिए, स्वीकार करें पर क्लिक करें.
    1. चैनल को खाते से जोड़ने का अनुरोध अस्वीकार करने के लिए, अस्वीकार करें पर क्लिक करें.

Google Ads खाते में YouTube वीडियो को लिंक या अनलिंक करना

YouTube वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करने के लिए, हमारा सुझाव है कि वीडियो लिंक करने का अनुरोध भेजने से पहले, YouTube चैनल के मालिक से संपर्क करें. इस सुविधा का इस्तेमाल तब करना चाहिए, जब किसी और व्यक्ति या कंपनी के YouTube चैनल से वीडियो को होस्ट किया जा रहा हो. 'फ़ायदे' सेक्शन में, Google Ads खाते को YouTube चैनल और YouTube वीडियो से लिंक करने के बीच के अंतरों के बारे में ज़्यादा पढ़ें.

YouTube वीडियो को Google Ads खाते से लिंक करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. "YouTube" ढूंढें.
  4. वीडियो लिंक करने के लिए
    1. प्लस बटन पर क्लिक करें.
    2. “वीडियो लिंक करें” चुनें.
  5. "YouTube वीडियो लिंक करें" डायलॉग बॉक्स में, वीडियो खोजें या उसका यूआरएल डालें.
  6. चैनल के मालिक का ईमेल पता डालें. इसके बाद, उस ईमेल पते पर चैनल लिंक करने का अनुरोध भेजा जाता है.
  7. चैनल लिंक करने का अनुरोध भेजने के लिए, सबमिट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी वाली स्क्रीन दिखती है. “लिंक किए गए खाते” पेज पर वापस आने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.
  8. चैनल लिंक करने का अनुरोध “भेजा गया” सेक्शन में तब तक दिखेगा, जब तक उसे स्वीकार नहीं किया जाता.
ध्यान दें: YouTube चैनल के मालिक को Google Ads खाते से वीडियो लिंक करने के अनुरोध की सूचना ईमेल से मिलेगी. 'Google Ads' से, ईमेल भेजने वाले के तौर पर अनुरोध भेजा जाता है. Google Ads खाते से YouTube चैनल लिंक करने का अनुरोध स्वीकार करने के लिए, उस चैनल का मालिक यह तरीका अपनाएगा:
  1. ईमेल सूचना में 'अनुरोध की समीक्षा करें' पर क्लिक करें
  2. इससे आपको YouTube Studio पर भेजा जाएगा
  3. खाता लिंक करने का अनुरोध स्वीकार करने के लिए, 'लिंक करें' पर क्लिक करें

Google Ads खाते से YouTube वीडियो को अनलिंक करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. YouTube ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. जिस वीडियो को अनलिंक करना है उसे ढूंढें. इसके बाद, “कार्रवाई” कॉलम में जाकर, अनलिंक करें पर क्लिक करें.

वीडियो लिंक करने के लिए भेजे गए अनुरोध को रद्द करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. YouTube ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. "भेजा गया" में जाकर, वीडियो ढूंढें. इसके बाद, अनुरोध वापस लें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: फ़िलहाल, YouTube Studio से किसी YouTube वीडियो को Google Ads खाते से लिंक नहीं किया जा सकता.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

YouTube और वीडियो विज्ञापनों के बारे में जानकारी देने वाले कुछ लिंक

प्रॉडक्ट लिंकिंग के बारे में जानकारी

Google के प्रॉडक्ट

Google Partners

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14576904076127076343
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false