अपलोड किए गए डिसप्ले विज्ञापनों से जुड़ी जानकारी

डिसप्ले विज्ञापन, Google Display Network की 20 लाख वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. Google Ads आपको रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) और अपलोड किए गए कस्टम डिसप्ले विज्ञापन बनाने के कई तरीके मुहैया कराता है. इस लेख में, Google Display Network पर अपलोड किए जा सकने वाले विज्ञापनों के साइज़ और डाइमेंशन की जानकारी दी गई है. डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें

शुरू करने से पहले

पक्का करें कि कस्टम डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. अगर नहीं, तो आपके पास ऐसे डिसप्ले विज्ञापन बनाने का भी विकल्प है जो रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के साथ Display Network पर कहीं भी फ़िट हो जाते हैं. अपने विज्ञापन अपलोड करने का विकल्प चुनने के बावजूद, आपको रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने के लिए एसेट अपलोड करने की ज़रूरत पड़ सकती है. विज्ञापन दिखाने की उन जगहों के लिए आपको ऐसा करना पड़ सकता है जहां आपके कस्टम डिसप्ले विज्ञापन फ़िट नहीं होते. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान रखें कि आपके पास एक ही Google Ads खाते और कुछ मामलों में एक ही कैंपेन से न सिर्फ़ डिसप्ले विज्ञापन, बल्कि कई तरह के विज्ञापन चलाने का विकल्प होता है. अलग-अलग तरह के कैंपेन के लिए उपलब्ध विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: कुछ साइज़ वाले विज्ञापन सिर्फ़ कुछ ही देशों या इलाकों में दिखेंगे. इलाकों के हिसाब से विज्ञापनों के उपलब्ध साइज़ के बारे में ज़्यादा जानें

जानकारी

एनिमेटेड और गैर-एनिमेटेड इमेज वाले विज्ञापन

फ़ाइल प्रकार

 
प्रारूप GIF, JPG, PNG
अधिकतम आकार 150KB

विज्ञापन आकार

 
वर्ग और आयत  
200 × 200 छोटा वर्ग
240 × 400 लंबवत आयत
250 × 250 वर्ग
250 × 360 ट्रिपल वाइडस्क्रीन
300 × 250 इनलाइन आयत
336 × 280 बड़ा आयत
580 × 400 नेटबोर्ड
स्काईस्क्रेपर  
120 × 600 स्काईस्क्रेपर
160 × 600 चौड़ा स्काईस्क्रेपर
300 × 600 आधे पृष्ठ का विज्ञापन
300 × 1050 पोर्ट्रेट
लीडरबोर्ड  
468 × 60 बैनर
728 × 90 लीडरबोर्ड
930 × 180 शीर्ष बैनर
970 × 90 बड़ा लीडरबोर्ड
970 × 250 बिलबोर्ड
980 × 120 पैनोरामा
मोबाइल  
300 × 50 मोबाइल बैनर
320 × 50 मोबाइल बैनर
320 × 100 बड़ा मोबाइल बैनर
* एनिमेटेड विज्ञापन (GIF) ऐनिमेशन की लंबाई और स्पीड :
ऐनिमेशन की लंबाई 30 सेकंड या उससे कम होनी चाहिए
ऐनिमेशन लूप में चलाए जा सकते हैं, लेकिन ऐनिमेशन 30 सेकंड के बाद रुक जाने चाहिए
ऐनिमेटेड GIF विज्ञापन की गति 5 FPS से कम होनी चाहिए

एएमपीएचटीएमएल विज्ञापन

एएमपी (Accelerated Mobile Pages) की मदद से, विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. एएमपीएचटीएमएल विज्ञापन सामान्य विज्ञापनों की तुलना में तेज़ी से लोड होते हैं. इस वजह से ये विज्ञापन, मोबाइल डिवाइस के लिए सबसे सही होते हैं. एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

Google वेब डिज़ाइनर में बनाए गए एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन

आयाम/मेटा टैग

सभी एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन के आयाम, दस्तावेज़ <head> में <meta> टैग के साथ घोषित किए जाने चाहिए:

<meta name="ad.size" content="width=W,height=H">

समर्थित विज्ञापन आयाम और HTML5 के लिए आयाम एक हैं.

प्राथमिक एसेट ज़िप बंडल

आप एक HTML दस्तावेज़ ("प्राथमिक एसेट") वाली ZIP फ़ाइल और ज़्यादा से ज़्यादा 39 मीडिया एसेट तक अपलोड कर सकते हैं. कंप्रेस की गई ZIP का कुल आकार 150KiB (153600 B) से अधिक नहीं होना चाहिए.

प्राथमिक एसेट नियम सभी एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापनों को एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन फ़ॉर्मेट नियमों का पालन करना होगा. अपने विज्ञापनों को सत्यापित करने के लिए, सार्वजनिक AMP सत्यापनकर्ता का इस्तेमाल करें.
यूआरएल सभी यूआरएल नीचे दिए गए तीन अपवादों के अलावा बंडल में दिए गए एसेट के अनुरूप होने चाहिए:
  • AMP रनटाइम और कस्टम तत्व
  • <link rel="stylesheet">तत्व के href में कस्टम फ़ॉन्ट
  • जोड़ा गया डेटा: यूआरएल 

संबंधित पाथ प्राथमिक एसेट पाथ से संबंधित होने चाहिए, हूबहू ZIP की संरचना की तरह. निरपेक्ष पाथ की अनुमति नहीं है.

समर्थित AMP घटक
  • amp-accordion
  • amp-animation
  • amp-anim: इमेज ZIP बंडल में मौजूद एसेट की संबंधित संदर्भ होनी चाहिए
  • amp-carousel
  • amp-fit-text
  • amp-font: CSS श्रेणी नाम दस्तावेज़ में और कहीं इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए, उदाहरण के लिए नीचे दी गई सामग्री निषिद्ध है:

<amp-font layout="nodisplay” font-family="My Font" timeout="1000" on-load-add-class="amp-font-class1"></amp-font> <div class="amp-font-class1"></div>

  • amp-gwd-animation
  • amp-img: इमेज ZIP बंडल में मौजूद एसेट की संबंधित संदर्भ होनी चाहिए
  • amp-layout
कस्टम निकास <amp-ad-exit> या <a href> का इस्तेमाल करके कस्टम निकास की अनुमति नहीं है. आपके पूरे विज्ञापन पर कहीं भी क्लिक किया जा सकता है.
अस्वीकृत मान तत्वों में नीचे दिया गया कोई भी श्रेणी नाम नहीं होना चाहिए:
  • amp-carousel-slide
  • amp-carousel-button
  • amp-carousel-button-next
  • amp-carousel-button-prev

इवेंट कार्रवाई "AMP" का इस्तेमाल इवेंट टारगेट के रूप में नहीं कर सकती, जैसा कि नीचे दिखाया गया है, जो कि निषिद्ध है:

<button on="tap:AMP.navigateTo(url='http://google.com')">

   
इसी तरह, "tap" इवेंट निषिद्ध हैं.

    <button on="tap:popup.toggleVisibility()">

HTML5 विज्ञापन

HTML5 की मदद से, Google Display Network के लिए इंटरैक्टिव और दिलचस्प विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. आपके पास HTML5 विज्ञापनों को अपने ऐप्लिकेशन कैंपेन में जोड़ने का विकल्प भी होता है. अगर आपको यह पता करना है कि HTML5 विज्ञापन आपके लिए काम करेंगे या नहीं, तो नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों को पढ़ें. ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, HTML5/गेम खेलने देने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

HTML5 विज्ञापनों का इस्तेमाल करने से जुड़ी शर्तें

नीचे दी गई शर्तें पूरी करने के बाद, आपको अपने Google Ads खाते में HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा:

  • आपके खाते को खुले हुए 90 दिन से ज़्यादा हो गए हों.
  • खाते से अब तक 9,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.
  • खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.

ध्यान रखें कि ऊपर दी गई शर्तें पूरी करना, इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा.

अगर आपके खाते में HTML5 विज्ञापन उपलब्ध नहीं हैं, तो HTML5 ऐक्सेस फ़ॉर्म के लिए आवेदन करें भरकर, ऐक्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन सबमिट करने से पहले, पक्का करें कि आपका खाता नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है. आवेदन सबमिट करने के बाद, आपको सात कामकाजी दिनों में, स्टेटस अपडेट होने का एक ईमेल मिलेगा.

  • खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.
  • खाते का, पेमेंट का इतिहास अच्छा रहा हो.
  • खाते से अब तक 1,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.

HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस बना रहे, इसके लिए कृपया पक्का करें कि आप हमारी नीतियों का उल्लंघन न करें और उनके पालन का रिकॉर्ड बेहतर बना रहे.

फ़िलहाल, अपलोड किए गए एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों या रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों जैसे दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पक्का करें कि आपने डिसप्ले विज्ञापनों से जुड़े निर्देशों का पालन किया है.

अगर आपने पहले से ही HTML5 विज्ञापन बना रखा है, तो Google Ads के HTML5 विज्ञापन की पुष्टि करने वाले टूल की मदद से, विज्ञापन की जांच की जा सकती है.

सभी एचटीएमएल5 विज्ञापन

फ़ाइल टाइप

फ़ॉर्मैट: HTML वाली ZIP फ़ाइल. इसके अलावा, CSS, JS, GIF, PNG, JPG, JPEG, SVG फ़ाइल जो ज़रूरी नहीं हैं

इस्तेमाल किए जाने वाले विज्ञापनों का आकार

 
स्क्वेयर और रेक्टैंगल  
200 × 200 स्मॉल स्क्वेयर
240 × 400 वर्टिकल रेक्टैंगल
250 × 250 स्क्वेयर
250 × 360 ट्रिपल वाइडस्क्रीन
300 × 250 इनलाइन रेक्टैंगल
336 × 280 लार्ज रेक्टैंगल
580 × 400 नेटबोर्ड
स्काईस्क्रेपर  
120 × 600 स्काईस्क्रेपर
160 × 600 चौड़ा स्काईस्क्रेपर
300 × 600 आधे पेज का विज्ञापन
300 × 1050 पोर्ट्रेट
लीडरबोर्ड  
468 × 60 बैनर
728 × 90 लीडरबोर्ड
930 × 180 टॉप बैनर
970 × 90 बड़ा लीडरबोर्ड
970 × 250 बिलबोर्ड
980 × 120 पैनोरामा
मोबाइल  
300 × 50 मोबाइल बैनर
320 × 50 मोबाइल बैनर
320 × 100 बड़ा मोबाइल बैनर
फ़ाइल का साइज़

600 केबी या उससे छोटा

Google वेब डिज़ाइनर में बने एचटीएमएल5 विज्ञापन
विज्ञापन परिवेश Google Web Designer में अपना विज्ञापन बनाते समय, आपको “Google Ads” परिवेश की जानकारी देनी होगी.
स्टैटिक और डाइनैमिक विज्ञापन

HTML5 विज्ञापन, स्टैटिक और डाइनैमिक दोनों हो सकते हैं. डाइनैमिक विज्ञापन डेटा फ़ीड में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके यह तय करते हैं कि कौन सी इमेज, टेक्स्ट और दूसरी जानकारी दिखाई जाएगी.

डाइनैमिक विज्ञापन बनाने के लिए, आपको हर उस इमेज या टेक्स्ट के लिए प्लेसहोल्डर एलिमेंट का इस्तेमाल करके विज्ञापन बनाना होगा जिसे डाइनैमिक रूप से जनरेट करना है. इसके बाद, हर एलिमेंट के साथ डेटा ऑब्जेक्ट को बाइंड करना होगा. डेटा फ़ीड में बदलाव होने पर, डेटा से जुड़े एलिमेंट में बदलाव अपने-आप नज़र आएंगे.

इन कॉम्पोनेंट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है
  • 360° गैलरी
  • कैरसेल गैलरी
  • गैलरी नेविगेशन
  • iFrame
  • इमेज बटन
  • इमेज इफ़ेक्ट
  • पार्टिकल इफ़ेक्ट
  • स्प्राइटशीट
  • स्टार रेटिंग
  • स्वाइप करने योग्य गैलरी
  • टैप एरिया
  • ट्रांज़िशन गैलरी
Google Ads के लिए पब्लिश करना Google Web Designer में:
  1. पब्लिश करें बटन पर क्लिक करें.
  2. स्थानीय तौर पर पब्लिश करें चुनें.
  3. इसके बाद, जो ZIP फ़ाइल बनी है उसे Google Ads पर अपलोड करें.
सीमाएं
  • HTML5 विज्ञापनों में इस्तेमाल होने वाली सभी इमेज, स्थानीय इमेज होनी चाहिए, न कि रेफरेंस की गई इमेज. साथ ही, ऐसी इमेज को उन एसेट का हिस्सा भी होना चाहिए जिनसे मिलकर ZIP फ़ाइल बनी है.
  • बड़े होने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
  • परिवेश लक्ष्य कार्रवाइयों के लिए, टाइमर और 'कई बार किए जाने वाले एग्ज़िट' का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • HTML5 विज्ञापनों में, स्टोरेज के स्थानीय तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • सिर्फ़ Google वेब फ़ॉन्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. दूसरे वेब फ़ॉन्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
     

अन्य सभी HTML5 विज्ञापन

एचटीएमएल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें एचटीएमएल5 विज्ञापनों में ये शामिल होने चाहिए:
  • <!DOCTYPE html> एलान
  • <html> टैग
  • <body>टैग
  • <head> टैग में, विज्ञापन फ़ॉर्मैट साइज़ वाला मेटा टैग. उदाहरण के लिए:
    <meta name="ad.size" content="width=300,height=250">

साफ़ तौर पर दिखने वाले एंड टैग (इनलाइन एंड टैग स्वीकार नहीं किए जाएंगे):

  • मान्य एंड टैग का उदाहरण: <path></path>
  • क्या नहीं करना है का उदाहरण: <path> या <path />

इसके बजाय, इनलाइन svg (स्केलेबल वेक्टर ग्राफ़िक) को अलग फ़ाइल में निकाला जा सकता है.

अपलोड से जुड़ी शर्तें सभी कोड और एसेट के रेफ़रंस के लिए, ZIP फ़ाइल में मौजूद संसाधनों से मिलते-जुलते पाथ का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. नीचे दिए गए संसाधनों के अलावा, किसी बाहरी संसाधन की अनुमति नहीं है:

ध्यान रखें कि ZIP फ़ोल्डर में 40 से ज़्यादा फ़ाइलें शामिल नहीं की जा सकती हैं.

अहम जानकारी: गैर-ASCII वर्णों के लिए, UTF-8 का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

इलाकों के हिसाब से उपलब्ध विज्ञापन के साइज़

नीचे दी गई टेबल में, इमेज वाले विज्ञापन के अलग-अलग साइज़ दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल उन देशों या इलाकों के आधार पर किया जा सकता है जहां आपको अपने विज्ञापन दिखाने हैं.

विज्ञापन का टाइप डाइमेंशन ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ क्षेत्रीय उपयोग
PL बिलबोर्ड 750x100 150 केबी पोलैंड
PL डबल बिलबोर्ड 750x200 150 केबी पोलैंड
PL ट्रिपल बिलबोर्ड 750x300 150 केबी पोलैंड
वर्टिकल रेक्टैंगल 240x400 150 केबी रूस
पैनोरामा 980x120 150 केबी स्वीडन
टॉप बैनर 930x180 150 केबी डेनमार्क
ट्रिपल वाइडस्क्रीन 250x360 150 केबी स्वीडन
नेटबोर्ड 580x400 150 केबी नॉर्वे

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6360147733181166649
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false