साल 2023 की पहली तिमाही के आखिर तक, Gmail पर सिंगल इमेज वाले विज्ञापन और कस्टम एचटीएमएल विज्ञापन जैसे कुछ विज्ञापन टेंप्लेट काम नहीं करेंगे. अगर आपके पास ऐसे चालू कैंपेन और बजट हैं जो इन विज्ञापन टेंप्लेट का इस्तेमाल करते हैं, तो इनमें से कोई भी एक विकल्प चुनें और विज्ञापन चलाना जारी रखें:
- डिसप्ले कैंपेन में बने रहें: पक्का करें कि आपने काम करने वाले विज्ञापन टेंप्लेट और फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया है.
- नए कैंपेन पर जाएं: अपने लक्ष्यों के आधार पर, डिस्कवरी कैंपेन या बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन चुने जा सकते हैं.
- डिस्कवरी कैंपेन पसंद के मुताबिक बनाए जा सकते हैं. साथ ही, ये Gmail, YouTube, और डिस्कवर फ़ीड पर विज्ञापन चलाए जा सकते हैं. डिस्कवरी कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, ऑटोमेशन का इस्तेमाल करते हैं और Google Ads के सभी चैनलों पर विज्ञापन चला सकते हैं. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.
डिसप्ले विज्ञापन, Google Display Network की 20 लाख वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. Google Ads आपको रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) और अपलोड किए गए कस्टम डिसप्ले विज्ञापन बनाने के कई तरीके मुहैया कराता है. इस लेख में, Google Display Network पर अपलोड किए जा सकने वाले विज्ञापनों के साइज़ और डाइमेंशन की जानकारी दी गई है. डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.
शुरू करने से पहले
पक्का करें कि कस्टम डिसप्ले विज्ञापन अपलोड करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. अगर नहीं, तो आपके पास ऐसे डिसप्ले विज्ञापन बनाने का भी विकल्प है जो रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के साथ Display Network पर कहीं भी फ़िट हो जाते हैं. अपने विज्ञापन अपलोड करने का विकल्प चुनने के बावजूद, आपको रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने के लिए एसेट अपलोड करने की ज़रूरत पड़ सकती है. विज्ञापन दिखाने की उन जगहों के लिए आपको ऐसा करना पड़ सकता है जहां आपके कस्टम डिसप्ले विज्ञापन फ़िट नहीं होते. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान रखें कि आपके पास एक ही Google Ads खाते और कुछ मामलों में एक ही कैंपेन से न सिर्फ़ डिसप्ले विज्ञापन, बल्कि कई तरह के विज्ञापन चलाने का विकल्प होता है. अलग-अलग तरह के कैंपेन के लिए उपलब्ध विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें.
विशेषताएं
फ़ाइल प्रकार |
|
प्रारूप | GIF, JPG, PNG |
अधिकतम आकार | 150KB |
विज्ञापन आकार |
|
वर्ग और आयत | |
200 × 200 | छोटा वर्ग |
240 × 400 | लंबवत आयत |
250 × 250 | वर्ग |
250 × 360 | ट्रिपल वाइडस्क्रीन |
300 × 250 | इनलाइन आयत |
336 × 280 | बड़ा आयत |
580 × 400 | नेटबोर्ड |
स्काईस्क्रेपर | |
120 × 600 | स्काईस्क्रेपर |
160 × 600 | चौड़ा स्काईस्क्रेपर |
300 × 600 | आधे पृष्ठ का विज्ञापन |
300 × 1050 | पोर्ट्रेट |
लीडरबोर्ड | |
468 × 60 | बैनर |
728 × 90 | लीडरबोर्ड |
930 × 180 | शीर्ष बैनर |
970 × 90 | बड़ा लीडरबोर्ड |
970 × 250 | बिलबोर्ड |
980 × 120 | पैनोरामा |
मोबाइल | |
300 × 50 | मोबाइल बैनर |
320 × 50 | मोबाइल बैनर |
320 × 100 | बड़ा मोबाइल बैनर |
* एनिमेटेड विज्ञापन (GIF) | ऐनिमेशन की लंबाई और स्पीड : ऐनिमेशन की लंबाई 30 सेकंड या उससे कम होनी चाहिए ऐनिमेशन लूप में चलाए जा सकते हैं, लेकिन ऐनिमेशन 30 सेकंड के बाद रुक जाने चाहिए ऐनिमेटेड GIF विज्ञापन की गति 5 FPS से कम होनी चाहिए |
एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन
एएमपी (Accelerated Mobile Pages) की मदद से, विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. एएमपीएचटीएमएल विज्ञापन सामान्य विज्ञापनों की तुलना में तेज़ी से लोड होते हैं. इस वजह से ये विज्ञापन, मोबाइल डिवाइस के लिए सबसे सही होते हैं. एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
Google वेब डिज़ाइनर में बनाए गए एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन
आयाम/मेटा टैग |
सभी एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन के आयाम, दस्तावेज़ <meta name="ad.size" content="width=W,height=H">
समर्थित विज्ञापन आयाम और HTML5 के लिए आयाम एक हैं. |
प्राथमिक एसेट ज़िप बंडल |
आप एक HTML दस्तावेज़ ("प्राथमिक एसेट") वाली ZIP फ़ाइल और ज़्यादा से ज़्यादा 39 मीडिया एसेट तक अपलोड कर सकते हैं. कंप्रेस की गई ZIP का कुल आकार 150KiB (153600 B) से अधिक नहीं होना चाहिए. |
प्राथमिक एसेट नियम | सभी एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापनों को एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन फ़ॉर्मेट नियमों का पालन करना होगा. अपने विज्ञापनों की पुष्टि के लिए, सार्वजनिक एएमपी की पुष्टि करने वाला प्रोग्राम का इस्तेमाल करें. |
URL | नीचे दिए गए तीन अपवादों के अलावा, सभी यूआरएल बंडल में दिए गए एसेट के मुताबिक होने चाहिए:
रिलेटिव पाथ, प्राइमरी ऐसेट पाथ से मिलते-जुलते होने चाहिए. ये ZIP के स्ट्रक्चर का डुप्लीकेट कॉन्टेंट बनाते हैं. ऐब्सलूट पाथ का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. |
समर्थित AMP घटक |
<amp-font layout="nodisplay” font-family="My Font" timeout="1000" on-load-add-class="amp-font-class1"></amp-font> <div class="amp-font-class1"></div>
|
कस्टम एग्ज़िट | <amp-ad-exit> या <a href> का इस्तेमाल करके, कस्टम एग्ज़िट की अनुमति नहीं है. आपके पूरे विज्ञापन पर कहीं भी क्लिक किया जा सकता है. |
अस्वीकृत मान | एलिमेंट में नीचे दिया गया क्लास नाम नहीं होना चाहिए:
इवेंट कार्रवाई "AMP" का इस्तेमाल इवेंट टारगेट के रूप में नहीं कर सकती, जैसा कि नीचे दिखाया गया है, जो कि निषिद्ध है: <button on="tap:AMP.navigateTo(url='http://google.com')"> <button on="tap:popup.toggleVisibility()"> |
HTML5 विज्ञापन
HTML5 की मदद से, Google Display Network के लिए इंटरैक्टिव और दिलचस्प विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. आपके पास HTML5 विज्ञापनों को अपने ऐप्लिकेशन कैंपेन में जोड़ने का विकल्प भी होता है. अगर आपको यह पता करना है कि HTML5 विज्ञापन आपके लिए काम करेंगे या नहीं, तो नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों को पढ़ें. ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, HTML5/गेम खेलने देने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
HTML5 विज्ञापनों का इस्तेमाल करने से जुड़ी शर्तें
नीचे दी गई शर्तें पूरी करने के बाद, आपको अपने Google Ads खाते में HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा:
- आपके खाते को खुले हुए 90 दिन से ज़्यादा हो गए हों.
- खाते से अब तक 9,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.
- खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.
ध्यान रखें कि ऊपर दी गई शर्तें पूरी करना, इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा.
अगर आपके खाते में HTML5 विज्ञापन उपलब्ध नहीं हैं, तो HTML5 ऐक्सेस फ़ॉर्म के लिए आवेदन करें भरकर, ऐक्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन सबमिट करने से पहले, पक्का करें कि आपका खाता नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है. आवेदन सबमिट करने के बाद, आपको सात कामकाजी दिनों में, स्टेटस अपडेट होने का एक ईमेल मिलेगा.
- खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.
- खाते का, पेमेंट का इतिहास अच्छा रहा हो.
- खाते से अब तक 1,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.
HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस बना रहे, इसके लिए पक्का करें कि आप हमारी नीतियों का उल्लंघन न करें और उनके पालन का रिकॉर्ड बेहतर बना रहे.
फ़िलहाल, अपलोड किए गए एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों या रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों जैसे दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पक्का करें कि आपने डिसप्ले विज्ञापनों से जुड़े निर्देशों का पालन किया है.
अगर आपने पहले से ही HTML5 विज्ञापन बना रखा है, तो Google Ads के HTML5 विज्ञापन की पुष्टि करने वाले टूल की मदद से, विज्ञापन की जांच की जा सकती है.
फ़ाइल टाइप
फ़ॉर्मैट: HTML वाली ZIP फ़ाइल. इसके अलावा, CSS, JS, GIF, PNG, JPG, JPEG, SVG फ़ाइल जो ज़रूरी नहीं हैं
इस्तेमाल किए जाने वाले विज्ञापनों का आकार |
|
स्क्वेयर और रेक्टैंगल | |
200 × 200 | छोटा वर्ग |
240 × 400 | लंबवत आयत |
250 × 250 | वर्ग |
250 × 360 | ट्रिपल वाइडस्क्रीन |
300 × 250 | इनलाइन आयत |
336 × 280 | बड़ा आयत |
580 × 400 | नेटबोर्ड |
स्काईस्क्रेपर | |
120 × 600 | स्काईस्क्रेपर |
160 × 600 | चौड़ा स्काईस्क्रैपर |
300 × 600 | आधे पेज का विज्ञापन |
300 × 1050 | पोर्ट्रेट |
लीडरबोर्ड | |
468 × 60 | बैनर |
728 × 90 | लीडरबोर्ड |
930 × 180 | शीर्ष बैनर |
970 × 90 | बड़ा लीडरबोर्ड |
970 × 250 | बिलबोर्ड |
980 × 120 | पैनोरामा |
मोबाइल | |
300 × 50 | मोबाइल बैनर |
320 × 50 | मोबाइल बैनर |
320 × 100 | बड़ा मोबाइल बैनर |
फ़ाइल का साइज़ |
600 के.बी या उससे कम |
विज्ञापन परिवेश | Google Web Designer में अपना विज्ञापन बनाते समय, आपको “Google Ads” परिवेश की जानकारी देनी होगी. |
स्टैटिक और डाइनैमिक विज्ञापन |
HTML5 विज्ञापन, स्टैटिक और डाइनैमिक दोनों हो सकते हैं. डाइनैमिक विज्ञापन डेटा फ़ीड में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके यह तय करते हैं कि कौन सी इमेज, टेक्स्ट और दूसरी जानकारी दिखाई जाएगी. डाइनैमिक विज्ञापन बनाने के लिए, आपको हर उस इमेज या टेक्स्ट के लिए प्लेसहोल्डर एलिमेंट का इस्तेमाल करके विज्ञापन बनाना होगा जिसे डाइनैमिक रूप से जनरेट करना है. इसके बाद, हर एलिमेंट के साथ डेटा ऑब्जेक्ट को बाइंड करना होगा. डेटा फ़ीड में बदलाव होने पर, डेटा से जुड़े एलिमेंट में बदलाव अपने-आप नज़र आएंगे. |
इन कॉम्पोनेंट के साथ काम करते हैं |
|
Google Ads के लिए पब्लिश करना | Google Web Designer में:
|
सीमाएं |
|
अन्य सभी HTML5 विज्ञापन
ध्यान रखें कि ZIP फ़ोल्डर में 40 से ज़्यादा फ़ाइलें शामिल नहीं की जा सकती हैं.
इलाकों के हिसाब से उपलब्ध विज्ञापन के साइज़
नीचे दी गई टेबल में, इमेज वाले विज्ञापन के अलग-अलग साइज़ दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल उन देशों या इलाकों के आधार पर किया जा सकता है जहां आपको अपने विज्ञापन दिखाने हैं.
विज्ञापन का टाइप | डाइमेंशन | साइज़ की सीमा | क्षेत्रीय उपयोग |
---|---|---|---|
PL बिलबोर्ड | 750x100 | 150 केबी | पोलैंड |
PL डबल बिलबोर्ड | 750x200 | 150 केबी | पोलैंड |
PL ट्रिपल बिलबोर्ड | 750x300 | 150 केबी | पोलैंड |
लंबवत आयत | 240x400 | 150 केबी | रूस |
पैनोरामा | 980x120 | 150 केबी | स्वीडन |
शीर्ष बैनर | 930x180 | 150 केबी | डेनमार्क |
ट्रिपल वाइडस्क्रीन | 250x360 | 150 केबी | स्वीडन |
नेटबोर्ड | 580x400 | 150 केबी | नॉर्वे |