विज्ञापनों से लंबे समय तक अच्छे नतीजे पाने की बुनियादी बातें

उपयोगकर्ताओं की निजता और एआई के फ़ायदों के बारे में जानकारी

एआई की मदद से काम करने वाली टेक्नोलॉजी समय के साथ-साथ और ऐडवांस हो रही हैं. इससे मार्केटर को नई सुविधाएं और अवसर मिल रहे हैं. एआई से फ़ायदा पाने के लिए, लंबे समय तक चलने वाले मेज़रमेंट और ऑडियंस सलूशन का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. इन सभी कॉम्पोनेंट को एक साथ इस्तेमाल करने पर, पूरे भरोसे के साथ सही फ़ैसले लेने में मदद मिलेगी. साथ ही, एआई के इस्तेमाल से कारोबार के लिए लंबे समय तक अच्छे नतीजे भी मिल सकते हैं.

एआई का इस्तेमाल करना अब पहले से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है. साथ ही, कई प्लैटफ़ॉर्म में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. जैसे, 2025 की शुरुआत से Chrome में तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल रोकने की योजना है. इस वजह से, कारोबारों को अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए तरीके अपनाने होंगे. इसके अलावा, निजता की सुरक्षा को लेकर भी लगातार नए-नए नियम बन रहे हैं. इन वजहों से डिजिटल विज्ञापनों का ऐसा नेटवर्क बनाना ज़रूरी हो गया है जो ज़्यादा पारदर्शी हो और उपभोक्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक हो. 

इसलिए, हम अपने विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म में नए बदलाव कर रहे हैं. साथ ही, निजता बनाए रखने से जुड़े अन्य सिग्नल के साथ-साथ Privacy Sandbox APIs को लगातार टेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में, सही ग्राहकों तक पहुंचने और पूरे भरोसे के साथ कन्वर्ज़न को मेज़र करने में Google टैग जैसे हमारे अन्य तरीके काफ़ी अहम भूमिका निभाते हैं. 

नीचे चार्ट में बताए गए कुछ Checkbox with rainbow gradient चरणों के बारे में आपको पता होगा. इनकी जानकारी एआई से जुड़े सुझाव पेज पर “एआई को इस्तेमाल करने के बारे में ज़रूरी बातें” में दी गई है. इस चार्ट में, आपको उपयोगकर्ताओं की निजता का ध्यान रखते हुए दिए गए सुझावों की जानकारी मिलेगी. ऑप्टिमाइज़ेशन के अन्य तरीकों के साथ इनका इस्तेमाल करने से, आपको कारोबार की मौजूदा परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

  Google Ads

Display & Video 360 
Campaign Manager 360
Search Ads 360

लंबे समय तक चलने वाला विज्ञापन इन्फ़्रास्ट्रक्चर बनाएं

Checkbox with rainbow gradient Google टैग या Google Tag Manager की मदद से, वेबसाइट के हर पेज पर बेहतर तरीके से टैग लगाने की सुविधा सेट अप करें. इससे आपको अपने कारोबार के हिसाब से अहम डेटा इकट्ठा करने में मदद मिलेगी. यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूके में विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए यह ज़रूरी है कि वे सहमति मोड का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं से डेटा के इस्तेमाल की सहमति लेने और उसे बनाए रखने के लिए एक मज़बूत फ़्रेमवर्क बनाएं.
 

Checkbox एक से ज़्यादा डोमेन पर ग्राहक के सफ़र को सही तरीके से मेज़र करने के लिए, क्रॉस-डोमेन लिंकिंग की सुविधा चालू करें.
 

Checkbox with rainbow gradient कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को ज़्यादा सटीक बनाने के लिए, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें.

Checkbox with rainbow gradient Search Ads 360, Display & Video 360, और Campaign Manager 360 में Floodlight गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए, फ़ॉर्मैट के तौर पर Google टैग का इस्तेमाल करें. इससे आपको अपने कारोबार के लिहाज़ से सबसे काम का डेटा कैप्चर करने में मदद मिलेगी. साथ ही, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूके में विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए यह ज़रूरी है कि वे सहमति मोड का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं से डेटा के इस्तेमाल की सहमति लेने और उसे बनाए रखने के लिए एक मज़बूत फ़्रेमवर्क बनाएं.
 

Checkbox अपने Floodlight टैग पर कन्वर्ज़न लक्ष्यों का लेबल लगाएं (यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी)*. साथ ही, मेज़रमेंट की रणनीतियों को ज़्यादा असरदार बनाने के लिए, Floodlight की उन गतिविधियों को बंद या संग्रहित करें जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
 

Checkbox with rainbow gradient अलग-अलग सर्च इंजन पर कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को ज़्यादा सटीक बनाने के लिए, Search Ads 360 में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें.
 

Checkbox ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न का सटीक डेटा रिकॉर्ड करने और अपलोड करने के लिए, Search Ads 360 में MatchID का इस्तेमाल करें.

अपने कन्वर्ज़न को सही तरीके से मेज़र और एट्रिब्यूट करें

Checkbox with rainbow gradient अपनी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा अहम जानकारी पाने के लिए, Google Analytics 4 का इस्तेमाल करें.
 

Checkbox अपनी साइट पर एचटीटीपी पेजों की पहचान करें और वेबसाइट के सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए, उन्हें सुरक्षित एचटीटीपीएस पेजों में बदलें.

Checkbox क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न को बेहतर तरीके से एट्रिब्यूट करने के लिए, Display & Video 360 में YouTube ऑटो-टैगिंग और Campaign Manager 360 में बेहतर एट्रिब्यूशन की सुविधा चालू करें.
 

Checkbox देखें कि Campaign Manager 360 में, हर प्लेसमेंट के लिए आपके कन्वर्ज़न डोमेन सही तरीके से सेट अप किए गए हों, ताकि सही कन्वर्ज़न इवेंट मेज़र किए जा सकें.
 

Checkbox Campaign Manager 360 में, कन्वर्ज़न के ज़्यादा सटीक एट्रिब्यूशन के लिए, नए ट्रैकिंग विज्ञापन सेट अप करें.
 

Checkbox with rainbow gradient अपनी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा अहम जानकारी पाने के लिए, Google Analytics 4 का इस्तेमाल करें.
 

Checkbox अपनी साइट पर एचटीटीपी पेजों की पहचान करें और वेबसाइट के सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए, उन्हें सुरक्षित एचटीटीपीएस पेजों में बदलें.

काम के ग्राहकों से जुड़ें

Checkbox with rainbow gradient Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर अपने ग्राहकों तक पहुंचने और उनसे फिर से जुड़ने के लिए, कस्टमर मैच का इस्तेमाल करें.
 

Checkbox ग्राहक में बदलने की संभावना वाले ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करें.
 

Checkbox with rainbow gradient नए या मौजूदा ग्राहकों से जुड़ने के लिए, अपने कैंपेन को परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन पर अपग्रेड करें. इससे आपको नए ग्राहक हासिल करने और उन्हें जोड़े रखने के लक्ष्यों* को हासिल करने में मदद मिलेगी.

Checkbox with rainbow gradient Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर अपने ग्राहकों तक पहुंचने और उनसे फिर से जुड़ने के लिए, कस्टमर मैच का इस्तेमाल करें.
 

Checkbox ग्राहक में बदलने की संभावना वाले ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करें.
 

Checkbox प्रीमियम पब्लिशर कॉन्टेंट से जुड़ाव की सबसे ज़्यादा संभावना वाली ऑडियंस के साथ फिर से जुड़ने के लिए, पब्लिशर और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए पहले पक्ष का डेटा इस्तेमाल करने से जुड़े समाधान (पीएआईआर) को आज़माएं.*
 

Checkbox पक्का करें कि आपने बेहतर ऑटोमेशन की सुविधा के लिए ऑप्ट-इन किया हो, ताकि ऑडियंस के साथ फिर से जुड़ने की आपकी रणनीतियों को बनाए रखा जा सके.

*इस समाधान के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया अपने Google खाता प्रतिनिधि से संपर्क करें.

हम अपने प्रॉडक्ट में अपडेट करने के साथ-साथ इन तरीकों को बेहतर बनाते रहेंगे. नए सुझावों के बारे में अप-टू-डेट रहने के लिए, इस पेज को बुकमार्क करना न भूलें. साथ ही, समय-समय पर इसे देखते रहें.

इस बीच, अगर आपने विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली तीसरे पक्ष की कंपनियों, जैसे कि डेटा मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (डीएमपी) या विज्ञापन सर्वर के साथ करार किया हुआ है, तो उनसे पता करें कि तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो जाने के बाद वे किस तरह से आपका काम करेंगी.

हमारा सुझाव है कि वेबसाइट के मालिक, विज्ञापन कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए ऊपर बताए गए तरीकों के साथ ही, Chrome के दिशा-निर्देश भी देखें. वे इसकी मदद से, तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल बंद होने के बाद की स्थिति के लिए अपनी साइट को तैयार कर सकेंगे. 

 

 

Mail iconक्या आपको Google Ads की बेहतर सलाह और अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में चाहिए? सबसे अच्छे सुझाव देने वाले न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8591068339299456287
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false