स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाना

ग्राहकों को अपने स्टोर पर आने के लिए बढ़ावा देना, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के सबसे ज़रूरी लक्ष्यों में से एक होता है. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य इस्तेमाल करने से आपको Google Maps, YouTube, Gmail, और Google Display Network जैसी Google प्रॉपर्टीज़ पर विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है. ये प्रॉपर्टी ऑफ़लाइन कारोबार जनरेट करने में मदद करती हैं.

इस लेख में, ऑफ़लाइन विज़िट और बिक्री बढ़ाने के लक्ष्य के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने का तरीका बताया गया है. इससे आपको स्टोर विज़िट, स्टोर में होने वाली बिक्री, कॉल क्लिक या रास्ते की जानकारी पाने वाले क्लिक के ज़रिए ग्राहक हासिल करने में मदद मिलेगी. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स, Google के एआई की मदद से कैंपेन सेटिंग जनरेट करता है. इन सेटिंग की मदद से, विज्ञापनों से ज़्यादा फ़ायदा मिलता है. कैंपेन बनाने पर, आपको उन समस्याओं के बारे में सूचनाएं मिल सकती हैं जिनसे परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इन समस्याओं की समीक्षा करने और इन्हें ठीक करने के लिए, कैंपेन बनाने के नेविगेशन मेन्यू का इस्तेमाल करें. सफलता हासिल करने के लिए, कैंपेन सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अगर इस लेख में दिए गए लक्ष्य, Google Ads में सेट अप किए गए आपके कैंपेन लक्ष्यों से मैच नहीं होते हैं, तो Google, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के अन्य विकल्प देगा. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के अन्य तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

कैंपेन बनाने से पहले

Setting up a Performance Max campaign for store goals

  • आपको उन स्टोर की जगहों की जानकारी देनी होगी जिनका प्रमोशन आपको करना है. अपने Business Profile को लिंक करके या सहयोगी स्टोर की जगहों को चुनकर, इसे सेट किया जा सकता है.
  • स्टोर की जगहों, कैंपेन बजट, और विज्ञापन की ऐसेट की जानकारी दें. Google का एआई इनका इस्तेमाल विज्ञापन प्लेसमेंट, बिड, और ऐसेट के कॉम्बिनेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए करेगा.
  • आपके विज्ञापन Google की सभी प्रॉपर्टी पर दिखाए जा सकते हैं. इनमें Google Search Network और Google Display Network शामिल हैं.
  • स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का मकसद, संभावित ग्राहकों को कारोबार की जानकारी देना है. इससे ग्राहकों को यह तय करने में मदद मिलती है कि स्टोर पर कब और कैसे जाना है.

निर्देश

“लोकल स्टोर विज़िट और प्रमोशन” लक्ष्य के साथ परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं. अगर आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की जानकारी नहीं है, तो वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना लेख पढ़ें और फिर अपने लक्ष्यों को सेट अप करें.

छह चरणों में से पहला चरण: कैंपेन बनाना और लक्ष्य चुनना

  1. Google Ads खाते में, बनाएं बटन Create Button पर क्लिक करें और फिर कैंपेन चुनें.
  2. इसके बाद, कैंपेन के मकसद के तौर पर, “लोकल स्टोर विज़िट और प्रमोशन” चुनें.
  3. अपने कैंपेन टाइप के तौर पर, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन चुनें.
  4. अपने कैंपेन के कन्वर्ज़न लक्ष्यों की पुष्टि करें. जैसे, स्टोर विज़िट, Google की ओर से होस्ट किए गए संपर्क या स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए निर्देश बताने वाले क्लिक. आपके पुराने डेटा या खाते की जानकारी के आधार पर डिफ़ॉल्ट तौर पर लक्ष्य जनरेट हो जाएंगे. हालांकि, आपके पास अपनी ज़रूरत के हिसाब से इन लक्ष्यों को हटाने या नए लक्ष्य जोड़ने का विकल्प होता है.
    • ध्यान दें: खाते या कैंपेन के लक्ष्यों के तौर पर, "स्थानीय स्टोर विज़िट और प्रमोशन" या "बिक्री" में से किसी एक को चुना जा सकता है, दोनों का इस्तेमाल एक साथ नहीं किया जा सकता. एक से दूसरे लक्ष्य पर स्विच करने के लिए, कोई ऐसा कन्वर्ज़न लक्ष्य जोड़ें जो स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़ा न हो. इसके बाद, इसमें अपनी पसंद का स्टोर कन्वर्ज़न लक्ष्य जोड़ने के लिए मौजूदा स्टोर कन्वर्ज़न लक्ष्य को हटा दें. अब उस लक्ष्य को हटाया जा सकता है जो स्टोर में होने वाली बिक्री से नहीं जुड़ा है.
    • अगर आपके खाते, स्टोर विज़िट की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो "लोकल स्टोर विज़िट और प्रमोशन" के लिए कैंपेन बनाते समय, लक्ष्य से स्टोर विज़िट को हटाया नहीं जा सकता. स्टोर विज़िट की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद भी, अगर आपको सिर्फ़ स्टोर में हुए कन्वर्ज़न (कॉल करने या रास्ते की जानकारी पाने के लिए क्लिक) के लिए ऑप्टिमाइज़ करना है, तो बिना कोई लक्ष्य वाला कैंपेन बनाएं चुनें.
  5. “इस कैंपेन में जगहें जोड़ें” में जाकर, वे लोकेशन ग्रुप चुनें जिनका इस्तेमाल आपको अपने कैंपेन के लिए करना है.
    • Business Profile के लिए, सभी जगहों को चुनें (# लिस्टिंग) विकल्प चुनकर, खाते में मौजूद सभी जगहों को टारगेट किया जा सकता है. लोकेशन ग्रुप का इस्तेमाल करें चुनकर, स्टोर की जगहों के सबसेट को टारगेट किया जा सकता है. किसी मौजूदा लोकेशन ग्रुप का इस्तेमाल करें या नया लोकेशन ग्रुप चुनकर नया लोकेशन ग्रुप बनाएं. लोकेशन ग्रुप और फ़िल्टर करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
    • सहयोगी स्टोर की जगहों के लिए, कोई मौजूदा लोकेशन ग्रुप चुनें या एक नया लोकेशन ग्रुप बनाएं. अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट में सभी जगहों को टारगेट करने के लिए, सभी जगहों का इस्तेमाल करें (# लिस्टिंग) चुनें. ऐसेट से लोकेशन के किसी सबसेट को टारगेट करने के लिए, लोकेशन ग्रुप का इस्तेमाल करें चुनें. लोकेशन ग्रुप बनाने और उन्हें मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अहम जानकारी: आपके कैंपेन के लिए स्टोर लोकेशन को इलाके के हिसाब से टारगेट किया जाएगा. इसलिए, स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों वाले कैंपेन के लिए, इसका सुझाव नहीं दिया जाता. ज़रूरत पड़ने पर, अपने कैंपेन से कुछ भौगोलिक जगहों को बाहर रखा जा सकता है.
  6. (ज़रूरी नहीं) अगर आपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की है और आपको स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने हैं, तो "स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट के विज्ञापन भी दिखाएं" बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इसके बाद, Merchant Center खाता चुनें.
  7. (ज़रूरी नहीं) फ़ीड के लेबल या जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं उस देश के आधार पर, Merchant Center से वह फ़ीड चुनें जिसे आपको इस्तेमाल करना है.
  8. कैंपेन का नाम डालें.
  9. जारी रखें चुनें.

ध्यान रखें

  • पुराने या अब काम के नहीं रह गए लक्ष्यों को हटाएं या अपडेट करें: परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने और टारगेट किए गए लक्ष्यों को बार-बार अपडेट करने से बचने के लिए, अपने कन्वर्ज़न लक्ष्यों को अपडेट करें. साथ ही, अब काम के नहीं रह गए लक्ष्यों में बदलाव करने या उन्हें हटाने के लिए, तीन बिंदु वाले आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें. अगर खाता-लेवल पर कन्वर्ज़न लक्ष्यों को अपडेट करना है, तो “कन्वर्ज़न” पर जाएं.
  • कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करें: अलग-अलग लक्ष्यों के लिए अलग-अलग कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करें. अगर आपके कारोबार के हर कन्वर्ज़न की वैल्यू अलग-अलग है, तो भी कन्वर्ज़न वैल्यू सेट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके कैंपेन को फ़ोन कॉल और वेबसाइट ऐक्शन, दोनों के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है, तो फ़ोन कॉल के लिए वैल्यू को औसत बिक्री की ऑर्डर वैल्यू के तौर पर सेट किया जा सकता है. Google का एआई सबसे ज़्यादा आरओएएस वाले लक्ष्यों के आधार पर, बजट को ज़्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में आपकी मदद करेगा.
    • अपने विज्ञापन कैंपेन में, स्टोर में होने वाली बिक्री के डेटा के मेज़रमेंट का इस्तेमाल करने वाले लोग या कंपनियां, स्टोर में हुई बिक्री वाले कन्वर्ज़न की डाइनैमिक वैल्यू वाली रिपोर्ट देख सकती हैं. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू को अपडेट करें, जिसका इस्तेमाल कुछ मामलों में किया जा सकता है. स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा के मेज़रमेंट की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

छह चरणों में से दूसरा चरण: बिडिंग की प्राथमिकताएं सेट करना

  1. “बिडिंग” सेक्शन में, बिडिंग की रणनीति चुनें.
    • कन्वर्ज़न: “हर ऐक्शन के लिए खर्च का टारगेट सेट करें” चेकबॉक्स चुनने पर कैंपेन, आपके डाले गए टारगेट सीपीए को पूरा करने की कोशिश करेगा.
    • कन्वर्ज़न वैल्यू: “विज्ञापन खर्च पर रिटर्न का टारगेट सेट करें” चेकबॉक्स चुनने पर कैंपेन, आपके डाले गए टारगेट आरओएएस को पूरा करने की कोशिश करेगा.
  2. अगर आपको अपनी टारगेट ऑडियंस को बेहतर बनाना है, तो "ग्राहक हासिल करना" सेक्शन में, "नए ग्राहक पाने के लिए अपनी बिडिंग में बदलाव करें" चेकबॉक्स को चुनें. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपने बिडिंग की कौनसी रणनीति इस्तेमाल की है. नए ग्राहक हासिल करने के लक्ष्य के बारे में ज़्यादा जानें.
    • ध्यान दें: अगर आपको नए ग्राहकों के लिए बिड करनी है, तो आपको कम से कम एक नेटवर्क में 1,000 सक्रिय सदस्यों वाला ऑडियंस सेगमेंट शामिल करना होगा.
  1. नए ग्राहक हासिल करने के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों वाले कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने का विकल्प चुनने पर, कैंपेन इनके आधार पर नए ग्राहकों को विज्ञापन दिखाएगा:
    • पुराने ऑनलाइन परचेज़ कन्वर्ज़न.
    • “कस्टमर मैच” के ज़रिए शेयर की गई मौजूदा ग्राहक सूचियां.

“कन्वर्ज़न की खास जानकारी हासिल करें” पैनल में, नए ग्राहक हासिल करने से संबंधित जानकारी देखी जा सकती है. ध्यान रखें कि स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के साथ "सिर्फ़ नए ग्राहक वाला मोड" ही काम करता है. "नए ग्राहक की वैल्यू" मोड चुनने पर, कैंपेन नए ग्राहक हासिल करने के लिए ऑप्टिमाइज़ नहीं होगा और स्टैंडर्ड परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के तौर पर चलेगा.

  1. “कैंपेन सेटिंग” पर जाने के लिए, आगे बढ़ें चुनें.

बिडिंग की रणनीति सेट करना

आपके लक्ष्यों के आधार पर, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन हर नीलामी के लिए सही बिड सेट करने में मदद करेगा, ताकि आपके कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके.

  • अगर आपको कन्वर्ज़न के साथ वैल्यू ट्रैक करनी हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप “कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं” बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करें.
  • अगर आपको कन्वर्ज़न के साथ वैल्यू ट्रैक नहीं करनी हैं और आपके लिए सभी कन्वर्ज़न अहम हैं, तो हमारा सुझाव है आप “कन्वर्ज़न बढ़ाएं” बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करें.

अपनी बिड और बजट चुनने का तरीका जानें.


छह चरणों में से तीसरा चरण: कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करना

ज़रूरी जानकारी: कैंपेन की सेटिंग को सेव करने से पहले, इन दिशा-निर्देशों का ध्यान रखें:

  • "लोकल स्टोर विज़िट और प्रमोशन" के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए कैंपेन में, जगह के हिसाब से टारगेटिंग का सुझाव नहीं दिया जाता.
  • स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों वाले कैंपेन बनाने के दौरान, विज्ञापन शेड्यूलिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होती. साथ ही, कैंपेन बनाने के बाद भी इसके इस्तेमाल का सुझाव नहीं दिया जाता.
  • अगर कैंपेन में सिर्फ़ स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य (स्टोर विज़िट, स्टोर में होने वाली बिक्री, संपर्क, और निर्देश बताने वाले क्लिक) चुने गए हैं, तो उसमें फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा काम नहीं करेगी.
  1. “कैंपेन की सेटिंग” पेज पर, “जगहें” में जाकर उन जगहों को चुनें जिन्हें टारगेट करना है.
  2. अगर किसी ऐसी जगह को टारगेट करना है जो सूची में नहीं है, तो कोई दूसरी जगह डालें विकल्प चुनें. इसके बाद, उस जगह का नाम डालें जिसे टारगेट करना है और फिर टारगेट करें या बाहर करें को चुनें.
    • अगर आपको किसी इलाके की कुछ चुनिंदा जगहों को टारगेट करना है, तो आस-पास विकल्प चुनें. इसके बाद, जगहों को टारगेट करें या बाहर करें विकल्प फिर से चुनें.
  3. “भाषाएं” ड्रॉपडाउन में वे भाषाएं चुनें जो आपके ग्राहक बोलते हैं. अलग-अलग तरह के ग्राहकों को विज्ञापन दिखाने के लिए, अलग-अलग भाषाएं चुनी जा सकती हैं.
    • ध्यान दें: जगह के हिसाब से टारगेटिंग के ज़्यादा विकल्पों के लिए, “ऐडवांस खोज” सुविधा का इस्तेमाल करें. इस सुविधा की मदद से, एक साथ कई जगहें जोड़ी जा सकती हैं या कोई ऐसी जगह और उसके आस-पास के दायरे को जोड़ा जा सकता है जिसे टारगेट करना है.
  4. अगर आपको कुछ और सेटिंग करनी है, तो “ज़्यादा सेटिंग” में जाएं. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग चालू करना

अगर आपने अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग चुनी हुई है, तो परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, ऐसेट अपने-आप जनरेट कर सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब Google के एआई को लगता है कि आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. Google का एआई आपके लैंडिंग पेजों से टेक्स्ट और इमेज चुनता है. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस बेहतर होने का अनुमान होने पर उन्हें आपके विज्ञापनों में दिखाता है. इसके बाद, ब्रैंड के रंग जैसी जानकारी जोड़कर, कैंपेन को अपने हिसाब से बनाया जा सकता है.

अगर Google Ads में अपने-आप जनरेट हुई टेक्स्ट ऐसेट और फ़ाइनल यूआरएल, दोनों ऐसेट सही हैं और वे आपके कैंपेन के लिए चालू हैं, तो ग्राहक की क्वेरी के आधार पर, आपके फ़ाइनल यूआरएल को ज़्यादा काम के डोमेन से बदला जा सकता है. इस डोमेन में, ग्राहक की क्वेरी के हिसाब से आपके लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट की डाइनैमिक हेडलाइन, जानकारी, और क्रिएटिव ऐसेट होती हैं. इस सुविधा को चालू करके, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बढ़ाई जा सकती है.

ध्यान दें: अगर आपने किसी कैंपेन में सिर्फ़ स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्य, जैसे कि स्टोर विज़िट, संपर्क, और निर्देश बताने वाले क्लिक जोड़े हों, तो उसमें फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा काम नहीं करेगी.

अन्य सेटिंग

आपके पास "अन्य सेटिंग" में विज्ञापन शेड्यूलिंग, कैंपेन शुरू और खत्म होने की तारीख, और यूआरएल सेटिंग को सेट अप करने का विकल्प होता है.

विज्ञापन शेड्यूलिंग

विज्ञापन शेड्यूलिंग का इस्तेमाल करके यह तय करें कि आपका विज्ञापन किस दिन और किस समय दिखाया जाएगा. कुछ लक्ष्यों के लिए, हो सकता है कि आप विज्ञापन को सिर्फ़ कारोबार के खुले होने के समय दिखाने या तब दिखाने का विकल्प चुनें, जब आप ग्राहक के सवालों के जवाब देने के लिए उपलब्ध हों.

किसी ब्रैंड ट्रैफ़िक को शामिल न करना

ध्यान दें: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, ब्रैंड की सूची बनाने की सुविधा 2023 में रिलीज़ की जा रही है. फ़िलहाल, यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में बनाए जाने वाले विज्ञापनों को, किसी ब्रैंड के खोज नतीजों में दिखाने से रोका जा सकता है. इसमें ब्रैंड के नाम की गलत वर्तनी वाले खोज नतीजे भी शामिल हैं. ऐसा करने के लिए, अपने खाते में जाकर उन ब्रैंड की सूची बनाएं जिनके ट्रैफ़िक को शामिल नहीं करना है और फिर उस सूची को कैंपेन में जोड़ें.

सर्च कैंपेन और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, ब्रैंड सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

कैंपेन यूआरएल के विकल्प

ट्रैकिंग टेंप्लेट में, ट्रैक की जाने वाली जानकारी डाली जाती है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, सिर्फ़ खाता-लेवल या कैंपेन-लेवल के ट्रैकिंग टेंप्लेट के साथ काम करता है. निचले लेवल पर मौजूद सभी ट्रैकिंग टेंप्लेट, जैसे कि विज्ञापन ग्रुप या प्रॉडक्ट के ग्रुप को अपने-आप हटा दिया जाएगा.

फ़ाइनल यूआरएल को अपने हिसाब से बनाने के लिए, टेंप्लेट में यूआरएल पैरामीटर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जब किसी विज्ञापन पर क्लिक किया जाता है, तो आपका लैंडिंग पेज यूआरएल बनाने के लिए ट्रैकिंग टेंप्लेट की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है.

 

छह चरणों में से चौथा चरण: ऐसेट ग्रुप और ऐसेट सेट अप करना

  1. “ऐसेट ग्रुप” पेज पर, ऐसेट ग्रुप के लिए कोई यूनीक नाम डालें.
  2. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करके, ऐसेट ग्रुप बनाएं.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
ऐसेट ऐसेट से जुड़े, सुझाए गए दिशा-निर्देश

इमेज

ज़्यादा से ज़्यादा 15 इमेज जोड़ें
लोगो ज़्यादा से ज़्यादा पांच लोगो जोड़ें
वीडियो

अगर वीडियो अपलोड नहीं किया जाएगा, तो Google आपकी अन्य ऐसेट का इस्तेमाल करके अपने-आप एक वीडियो जनरेट कर सकता है. वीडियो अपने-आप जनरेट होने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने के लिए, कैंपेन बनाते समय या लॉन्च करने के दौरान कोई वीडियो अपलोड करें.

दोनों ही मामलों में, Google आपके वीडियो विज्ञापनों का साइज़ अपने-आप बदल सकता है. इसकी वजह से, विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. साथ ही, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से विज्ञापन की क्वालिटी में भी सुधार किया जा सकता है. ध्यान रखें कि अगर कोई वीडियो अपलोड नहीं करना है, तो आपको यह तय करना होगा कि अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो का साइज़ बदलने पर, क्रिएटिव ऐसेट कैसी दिखें.

अगर आपके पास कोई वीडियो नहीं है, तो Google Ads के वीडियो क्रिएशन टूल का इस्तेमाल करके, कोई वीडियो बनाएं. वीडियो बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

  • ज़्यादा से ज़्यादा पांच वीडियो जोड़ें
  • जिस प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाना है उसी के हिसाब से वीडियो का फ़ॉर्मैट चुनें. स्क्वेयर या वर्टिकल फ़ॉर्मैट में दिखाने के लिए, हॉरिज़ॉन्टल वीडियो में बदलाव किया जा सकता है.
ऐसेट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके वीडियो बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
ज़्यादा से ज़्यादा 30 वर्णों की हेडलाइन ज़्यादा से ज़्यादा पांच हेडलाइन जोड़ें
ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्णों की लंबी हेडलाइन ज़्यादा से ज़्यादा पांच लंबी हेडलाइन जोड़ें
जानकारी

ज़्यादा से ज़्यादा 60 वर्णों की छोटी जानकारी

  • एक छोटी जानकारी जोड़ें

ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्णों की लंबी जानकारी

  • ज़्यादा से ज़्यादा चार लंबी जानकारी जोड़ें

*लोकल फ़ॉर्मैट में लंबी जानकारी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

कॉल-टू-ऐक्शन अपने लक्ष्यों के मुताबिक कोई कॉल-टू-ऐक्शन चुनें. जैसे, “साइन अप करें” या “सदस्यता लें”.
कारोबार का नाम अपने कारोबार या ब्रैंड का नाम जोड़ें. यह नाम आपके विज्ञापन के टेक्स्ट में दिखेगा.
विज्ञापन यूआरएल के विकल्प अपने विज्ञापन में शामिल यूआरएल के लिए पाथवे जोड़ें. साथ ही, मोबाइल के लिए, एक अलग फ़ाइनल यूआरएल भी चुनें.
फ़ाइनल यूआरएल अगर फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू है, तो उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी के आधार पर, Google आपके फ़ाइनल यूआरएल को ज़्यादा काम के लैंडिंग पेज से बदल सकता है. साथ ही, आपके लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट से मैच होने वाली डाइनैमिक हेडलाइन, जानकारी, और अन्य ऐसेट जनरेट कर सकता है. अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
कस्टम लेबल

ध्यान दें: यह सेटिंग सिर्फ़ उन खातों के लिए दिखेगी जिनमें पेज फ़ीड सेट अप हो और कैंपेन से कोई पेज फ़ीड जुड़ा हो. पेज फ़ीड सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के विज्ञापनों में पेज फ़ीड के कुछ चुनिंदा यूआरएल शामिल करने के लिए, अपने फ़ीड से कस्टम लेबल चुनें. इससे Google Ads को यह पता चल जाएगा कि किन यूआरएल का इस्तेमाल करना है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू होने पर, पेज फ़ीड से यह पुष्टि होती है कि हम दिए गए यूआरएल को इंडेक्स कर रहे हैं. हालांकि, आपका कैंपेन, पेज फ़ीड में दर्ज लैंडिंग पेजों के यूआरएल के अलावा दूसरे लैंडिंग पेज भी दिखा सकता है.

सलाह: किसी एक थीम या ऑडियंस से जुड़ी ऐसेट का इस्तेमाल करके, एक या ज़्यादा ऐसेट ग्रुप बनाए जा सकते हैं. ऐसेट ग्रुप बनाने के बाद, एक ही ग्रुप की कई ऐसेट को एक-दूसरे के साथ जोड़ें. ऐसा करके, Google Search, Google Maps, Display, YouTube, Gmail, डिस्कवरी फ़ीड, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर दिखने वाले विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सवाल के निशान वाले आइकॉन पर कर्सर घुमाएं.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को लॉन्च करने से पहले, एक ही ऐसेट ग्रुप बनाया जा सकता है. हालांकि, लॉन्च के बाद अन्य ऐसेट ग्रुप भी बनाए जा सकते हैं. आपकी ऐसेट, सभी लागू फ़ॉर्मैट में अपने-आप जुड़ जाएंगी और सबसे काम के विज्ञापन क्रिएटिव दिखाएंगी.

ऑडियंस के सिग्नल

ऑडियंस के सिग्नल की मदद से, ऑडियंस जोड़ने के सुझाव दिए जा सकते हैं. आपके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, Google Ads का ऑटोमेशन टूल इन सुझावों की मदद से आपके कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है. हालांकि, ऑडियंस के सिग्नल का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. फिर भी, अगर आपको लगता है कि Google के एआई का इस्तेमाल करके अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जाए, तो ऑडियंस के सिग्नल का इस्तेमाल करना एक बेहतर विकल्प है.

यह याद रखें कि परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, आपके सिग्नल से बाहर की काम की ऑडियंस को विज्ञापन दिखा सकता है. ऐसा तब होगा, जब आपके परफ़ॉर्मेंस लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, कन्वर्ज़न बढ़ाने की संभावना काफ़ी ज़्यादा होगी.

  • ऑडियंस के सिग्नल बिल्ड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  • हर कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के हिसाब से सही ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन की क्वालिटी

विज्ञापन क्रिएटिव के कितने कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं और वे कितने काम के हैं, इसकी जानकारी विज्ञापन की खूबियां मेट्रिक से मिलती है. ज़्यादा काम का और यूनीक कॉन्टेंट होने से, ग्राहकों को सही विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है. साथ ही, विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस भी बेहतर होती है.

Google Ads में वीडियो क्रिएशन के बारे में जानकारी

कैंपेन में, पहले से बने अपने वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं या बिना कोई शुल्क दिए Google Ads के वीडियो क्रिएशन टूल का इस्तेमाल करके, हॉरिज़ॉन्टल या वर्टिकल वीडियो बनाए जा सकते हैं. अगर आपके पास वीडियो ऐसेट नहीं है और आपको एआई की मदद से अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो इस्तेमाल नहीं करने हैं, तो वीडियो क्रिएशन टूल का इस्तेमाल करें. Google Ads में वीडियो बनाने के लिए, ऐसेट लाइब्रेरी से कोई टेंप्लेट चुनें और इन आइटम को अपलोड करें:

  • ब्रैंड एलिमेंट, जैसे कि लोगो या ब्रैंड कलर
  • इमेज, जैसे कि प्रॉडक्ट या लाइफ़स्टाइल से जुड़ी तस्वीरें
  • वीडियो-फ़्रेंडली मैसेज सेवा

वीडियो क्रिएशन टूल से वीडियो बनाने पर, Google आपके वीडियो विज्ञापनों का साइज़ अपने-आप बदल देगा. इससे आपको विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस और सभी प्लैटफ़ॉर्म पर उसकी क्वालिटी बेहतर करने में मदद मिलेगी. याद रखें कि कैंपेन में इस्तेमाल करने के मकसद से कोई वीडियो बनाने और उसे किसी YouTube चैनल पर अपलोड करने से पहले, Google Ads में इमेज को काटा या उसे फिर फ़ोकस किया जा सकता है. वीडियो कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.


छह चरणों में पांचवा चरण: बजट सेट करना

आपके बजट से तय होता है कि किसी कैंपेन के लिए, महीने के बजट की सीमा क्या होगी. आपने रोज़ के लिए जो औसत बजट तय किया होगा उसे महीने के दिनों की औसत संख्या से गुणा करने पर मिलने वाली वैल्यू, बजट की सीमा होती है. हालांकि, आपका खर्च हर दिन अलग हो सकता है, लेकिन आपको महीने के बजट की सीमा से ज़्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे. खर्च की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, आपको:

  • कैंपेन में चुने गए कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए, रोज़ के औसत बजट को अपने सीपीए या हर कन्वर्ज़न की लागत से कम से कम तीन गुना ज़्यादा पर सेट करना चाहिए. आपके पास किसी भी समय अपने बजट में बदलाव करने का विकल्प होता है.
  • रोज़ अपना खाता देखना चाहिए, ताकि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी मिल सके.
  • याद रखना चाहिए कि जिन दिनों में आपके विज्ञापनों को ज़्यादा ट्रैफ़िक मिल सकता है उन दिनों में आपको रोज़ के औसत बजट से दोगुनी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. ज़्यादा खर्च वाले दिनों को उन दिनों से बैलेंस कर लिया जाता है जब आपका खर्च, रोज़ के औसत बजट से कम होता है.

छह चरणों में छठा चरण: कैंपेन की समीक्षा करके, उसे पब्लिश करना

कैंपेन का सेट अप पूरा करने से पहले, आपको खास जानकारी की समीक्षा करने वाले पेज पर ले जाया जाएगा. वहां पर, आपके नए कैंपेन का ब्यौरा दिखेगा. प्रोसेस पूरी करने के लिए, कैंपेन पब्लिश करें को चुनें.

अहम जानकारी: सीएसएस प्रोग्राम के तहत आने वाले देशों में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल, उस कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) के साथ भी किया जा सकता है जिसका अभी इस्तेमाल किया जा रहा है. विज्ञापन, खोज नतीजों के सामान्य पेजों और सीएसएस में शामिल किए गए सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेंगे. कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10228001507379476367
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false