अगर आपने Google के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू किया (इसमें "मेरी निजी जानकारी न बेचें" लिंक पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता के ऑप्ट-आउट करने की प्रक्रिया भी शामिल है), तो आपको दी जाने वाली सेवाओं के तहत Google, कुछ यूनीक आइडेंटिफ़ायर और जनरेट किए गए डेटा के इस्तेमाल को सीमित कर देगा. ऐसा आने वाले समय की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कारोबार के मकसद को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके बारे में यहां बताया गया है.
सीमित डेटा प्रोसेसिंग के अलावा, हम अपने ग्राहकों को निजी डेटा मिटाने और उसका रखरखाव करने का कंट्रोल भी देते हैं, ताकि उन्हें नियमों का पालन करने में मदद मिल सके. हम निजी डेटा मिटाने और उसका रखरखाव करने का कंट्रोल तब देते हैं, जब हम सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर काम करते हैं. इस दौरान, सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू होने पर जनरेट किए गए डेटा के इस्तेमाल को ध्यान में रखा जाता है. हमारी ओर से दी जाने वाली यह सेवा, अमेरिका के निजता कानून की शर्तों के मुताबिक होती है.
ध्यान दें: कुछ मामलों में, हम डेटा मिटाने के किसी अनुरोध के लिए, उपयोगकर्ता के खास डेटा की पहचान नहीं कर पाते. ऐसा पूरी प्रोसेस के दौरान निजता की सुरक्षा को ध्यान में रखने और डेटा इकट्ठा करने पर प्रतिबंध जैसी हमारी नीतियों की वजह से हो सकता है. उदाहरण के लिए, हम आम तौर पर किसी ईमेल पते को उन विज्ञापन आइडेंटिफ़ायर से नहीं जोड़ सकते जिनकी पहचान बदली गई हो. साथ ही, Google की निजी डेटा के रखरखाव की नीति के हिसाब से, कुछ मामलों में हम डेटा मिटाने का अनुरोध मिलने के बाद भी कुछ डेटा अपने पास रखेंगे. इसका इस्तेमाल, बिना अनुमति वाली गतिविधि और जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के साथ-साथ विज्ञापन से जुड़ी बिलिंग और पेमेंट के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि कुछ मामलों में हम कंपनी के अंदरूनी मकसद के लिए भी डेटा इकट्ठा करते हैं. उदाहरण के लिए, एग्रीगेट कैंपेन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट जनरेट करना.
हमारा सुझाव है कि आप अपने कानूनी सलाहकार से बात करें. इससे कानून का बेहतर तरीके से पालन करने के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
ऐसे प्रॉडक्ट जो पहले से सीमित डेटा प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करके काम करते हैं
प्रॉडक्ट | डेटा मिटाने के अनुरोध के जवाब में की जाने वाली कार्रवाई |
कस्टमर मैच* | विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की तरफ़ से अपलोड की गई डेटा फ़ाइलों को, हम कस्टमर मैच ऑडियंस बनाने और यह पक्का होने तक ही अपने पास रखते हैं कि वे हमारी नीतियों का पालन करती हों. Google, कस्टमर मैच डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है लेख पढ़ें. इन प्रोसेस के पूरा होने के बाद, हम Google Ads या एपीआई में अपलोड की गई फ़ाइलों को तुरंत मिटा देंगे. मौजूदा कस्टमर मैच ऑडियंस को अपडेट करने या बदलने का तरीका जानने के लिए, अपनी ग्राहक सूची अपडेट करना लेख पढ़ें. |
Campaign Manager, Display & Video 360, और Search Ads 360 में, Floodlight टैग की मदद से रीमार्केटिंग |
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां यह कंट्रोल करती हैं कि किन उपयोगकर्ताओं को रीमार्केटिंग सूचियों में जोड़ा जाएगा और किन्हें नहीं. इसके अलावा, वे यह भी तय कर सकती हैं कि उपयोगकर्ता कितने समय के लिए, रीमार्केटिंग सूची में मौजूद रहेंगे. इसके लिए, अलग-अलग तरह की सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे:
|
Floodlight टैग की मदद से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग | पूरी प्रोसेस के दौरान निजता की सुरक्षा को ध्यान में रखने और डेटा इकट्ठा करने पर प्रतिबंध जैसी हमारी नीतियों की वजह से, हम डेटा मिटाने के किसी अनुरोध के लिए, Floodlight के खास उपयोगकर्ता डेटा की पहचान नहीं कर सकते. उदाहरण के लिए, हम किसी ईमेल पते को उन Floodlight आइडेंटिफ़ायर से नहीं जोड़ सकते जिनकी पहचान बदली गई हो. कुछ मामलों में हम कंपनी के अंदरूनी मकसद के लिए भी डेटा इकट्ठा करते हैं. उदाहरण के लिए, एग्रीगेट कैंपेन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट जनरेट करना. |
Campaign Manager 360 की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचियां | विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां यह कंट्रोल करती हैं कि दी गई ऑडियंस की सूची में कुकी कितनी देर तक रहेंगी. किसी उपयोगकर्ता को सूची से हटाने के लिए, उस कुकी से जुड़े आइडेंटिफ़ायर के बगल में "1" जोड़ें जिसे सूची से हटाना है. ज़्यादा जानने के लिए, उपलब्ध कराई गई सूचियों के सहायता केंद्र लेख में, फ़ाइल फ़ॉर्मैटिंग > फ़ाइल हेडर > मिटाएं देखें. |
Google Ads में, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़ा डेटा (अपलोड) | Google, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की ओर से अपलोड किए गए ऐसे ट्रांज़ैक्शन डेटा को 30 दिनों के बाद मिटा देता है जो मैच नहीं करता. साथ ही, नीतियों के पालन की जांच और रिपोर्टिंग के मकसद से, मैच होने वाले डेटा को छह महीने बाद मिटाता है. अगर आपको डेटा छह महीने से पहले ही मिटाना है, तो इसके बारे में ज़्यादा जानकारी और इसका तरीका समझने के लिए, Google Ads खाते में मौजूद सहायता आइकॉन का इस्तेमाल करके अपने खाता मैनेजर या सहायता टीम से संपर्क करें. |
Google Analytics |
Google Analytics ने आपके डेटा की सुरक्षा में सहायता के लिए लंबे समय से कई सुविधाएं और नीतियां उपलब्ध कराई हैं. खास तौर पर, नीचे दी गई सुविधाएं उस समय फ़ायदेमंद साबित हो सकती हैं, जब अपनी कंपनी की खासियत और Analytics को लागू करने के लिए अमेरिका के निजता कानूनों के असर का मूल्यांकन किया जाता है.
|
*कैलिफ़ोर्निया में 1 जुलाई, 2023 से, विज्ञापन देने वाली उन कंपनियों के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड उपलब्ध नहीं होगा जो अलग-अलग ऑनलाइन गतिविधियों और कस्टमर मैच के आधार पर विज्ञापन दिखाती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया यह लेख पढ़ें.
ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू करने के लिए, कार्रवाई करने की ज़रूरत होती है
प्रॉडक्ट | ऐसी कार्रवाई जो डेटा मिटाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए की जा सकती है |
Google Ads की मदद से रीमार्केटिंग |
सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू करने पर, उपयोगकर्ताओं को रीमार्केटिंग सूचियों और उनसे जुड़े अन्य फ़ंक्शन में, आने वाले समय की ज़रूरत को ध्यान में रखकर नहीं जोड़ा जा सकेगा. लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने से जुड़ा डेटा इकट्ठा करने की सुविधा को बंद करने का तरीका जानें. आपने Google को जो डेटा भेजा था उसे मिटाने के लिए, आपको सबसे पहले सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू करना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि Google हमारे ग्राहकों के लिए सेवा देने वाले के तौर पर काम नहीं करता है और न ही डेटा मिटाने के लिए उपयोगकर्ता को कोई खास टूल उपलब्ध कराता है. ग्राहक, Google की पारदर्शिता और कंट्रोल के बारे में उपयोगकर्ताओं को उनके Google खाते में सलाह दे सकते हैं. ग्राहक हर सूची के लिए एक समयसीमा सेट कर सकते हैं. ऐसा करने से, समयसीमा खत्म होने पर उपयोगकर्ताओं को उस सूची से अपने-आप हटा दिया जाएगा. हालांकि, अगर सूची की समयसीमा को कम करने के बाद तुरंत बढ़ा दिया जाता है, तो उपयोगकर्ता का नाम सूची से नहीं मिटेगा. उदाहरण के लिए, 30 दिन की समयसीमा को कम करके 15 दिन करना और फिर उसे वापस 30 दिन पर सेट करना. सूची को किसी अन्य समयसीमा के साथ फिर से बनाने के लिए, आपको मूल सूची मिटानी होगी और एक नई सूची बनानी होगी. यहां सूची मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं. अगर Google Ads में रीमार्केटिंग के लिए Google Analytics टैग का इस्तेमाल किया जाता है, तो कृपया ऊपर दिया गया Google Analytics सेक्शन देखें. |
Google Ads की मदद से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग | पूरी प्रोसेस के दौरान निजता की सुरक्षा को ध्यान में रखने और डेटा इकट्ठा करने पर प्रतिबंध जैसी हमारी नीतियों की वजह से, हम डेटा मिटाने के किसी अनुरोध के लिए, उपयोगकर्ता के खास कन्वर्ज़न डेटा की पहचान नहीं कर सकते. उदाहरण के लिए, हम किसी ईमेल पते को उन कन्वर्ज़न आइडेंटिफ़ायर से नहीं जोड़ सकते जिनकी पहचान बदली गई हो. कुछ मामलों में हम कंपनी के अंदरूनी मकसद के लिए भी डेटा इकट्ठा करते हैं. उदाहरण के लिए, एग्रीगेट कैंपेन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट जनरेट करना. |