अहम जानकारी के पेज से, आपको मार्केट के रुझानों और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में पता चलता है. इस पेज से यह जाना जा सकता है कि आपके कारोबार के लिहाज़ से सबसे काम के प्रॉडक्ट या सेवाओं में लोग कितनी दिलचस्पी लेते हैं. साथ ही, आने वाले समय में इनकी मांग में किस तरह का बदलाव हो सकता है.
इस लेख में, अहम जानकारी देने वाली सुविधा की बुनियादी बातें बताई गई हैं.
अहम जानकारी का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए
अहम जानकारी को आपके कारोबार के लिए तैयार किया जाता है. यह जानकारी आपके खाते की परफ़ॉर्मेंस और Google पर उन प्रॉडक्ट और सेवाओं की खोज पर आधारित होती है जिनके विज्ञापन आपने दिखाए हैं. अहम जानकारी रोज़ अपडेट होती है. इसलिए, समय-समय पर इस पेज को देखते रहें. हो सकता है कि कोई नई अहम जानकारी दिख जाए.
- अपने कारोबार की ज़रूरतों के हिसाब से अहम जानकारी पाना: अहम जानकारी के पेज पर, आपको उन प्रॉडक्ट और सेवाओं के हिसाब से रुझानों के बारे में पता चलता है जिनके विज्ञापन आपने दिखाए हैं. यह जानकारी, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म से इकट्ठा की जाती है.
- अपनी परफ़ॉर्मेंस को समझना: अपने खाते की परफ़ॉर्मेंस और नए संभावित अवसरों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हर अहम जानकारी को देखें.
- सुझावों पर कार्रवाई करना: अहम जानकारी को सुझावों के साथ जोड़ा जाता है, जिससे कार्रवाई करना आसान हो जाता है.
अलग-अलग तरह की अहम जानकारी
बजट पेसिंग इनसाइट
बजट पेसिंग की अहम जानकारी से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके कैंपेन अपने बजट को कैसे खर्च कर रहे हैं. इससे आपको पता चलता है कि किन कैंपेन पर बजट का असर पड़ सकता है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि किसी कैंपेन पर एक महीने में कितना खर्च होने का अनुमान है. बजट पेसिंग की अहम जानकारी का इस्तेमाल करके, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, अपने महीने के बजट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
डाइग्नोस्टिक इनसाइट
डाइग्नोस्टिक इनसाइट की मदद से, आम तौर पर होने वाली उन गड़बड़ियों का पता लगाया जा सकता है जिनकी वजह से आपका कैंपेन, विज्ञापन नहीं दिखा रहा या उसे कन्वर्ज़न नहीं मिल रहे. उदाहरण के लिए, गड़बड़ी की अन्य जांच के साथ-साथ, किसी कैंपेन के सभी विज्ञापन ग्रुप को रोके जाने, खाते के निलंबन या विज्ञापन की क्वालिटी खराब होने की वजह से विज्ञापन न चलने जैसी गड़बड़ियों का पता चलता है.
खोज के रुझान
खोज के रुझान से, से यह पता चलता है कि लोग ऐसे कौनसे प्रॉडक्ट और सेवाओं को खोज रहे हैं जिन्हें आपका कारोबार भी मुहैया कराता है. इन रुझानों का इस्तेमाल करके, खोज में हुए बदलावों का पता लगाया जा सकता है. साथ ही, अच्छे अवसरों की पहचान करके आगे की तैयारी की जा सकती है.
मांग के अनुमान
मांग के अनुमान से यह जानने में मदद मिलती है कि आने वाले समय में लोग आपके कारोबार के लिहाज़ से ज़रूरी, काम के प्रॉडक्ट और सेवाओं को खोजने के लिए किस तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे, आपको बढ़ी हुई मांग के लिए तैयारी करने में मदद मिलती है.
खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से जुड़ी अहम जानकारी
खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से जुड़ी अहम जानकारी से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि लोग, Google पर आपके कारोबार को कैसे खोज रहे हैं और उससे कैसे जुड़ रहे हैं.. यह खोज के लिए इस्तेमाल किए गए उन शब्दों का विश्लेषण करती है जिनके नतीजों में, आपके विज्ञापन पिछले 28 दिनों में दिखाए गए हैं. साथ ही, यह जानकारी इन शब्दों को खोज की कैटगरी और सबकैटगरी के हिसाब से ग्रुप में बांटकर, हर एक के लिए ज़रूरी परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक उपलब्ध कराती है.
ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी
ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी की मदद से, ऑडियंस सेगमेंट की विशेषताओं और आपके ग्राहक बनने वाले लोगों के बारे में बेहतर तरीके से जाना जा सकता है. इसके लिए, ऐसेट से मैच करने वाली ऑडियंस की अहम जानकारी या ऑडियंस के पर्सोना के बारे में अहम जानकारी देखी जा सकती है. इस जानकारी की मदद से, अपने ग्राहकों की खास बातों के बारे में जानकर अपनी टारगेटिंग, क्रिएटिव, और पूरे कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
टारगेट पेसिंग इनसाइट
बिडिंग की टारगेट सीपीए या टारगेट आरओएएस रणनीतियों का इस्तेमाल करने पर, टारगेट पेसिंग की अहम जानकारी, Google Ads की अहम जानकारी के पेज पर उपलब्ध होती है. इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके कैंपेन के लिए सेट किए गए बिड टारगेट के मुकाबले, आपकी परफ़ॉर्मेंस कैसी रही. इस अहम जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने कैंपेन को और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं.
परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी
परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी की मदद से, यह जाना जा सकता है कि आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में अहम बदलाव कब हुए. साथ ही, इन बदलावों की मुख्य वजहों के बारे में भी जानकारी मिलती है.
अहम जानकारी कहां दिखेगी
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- अहम जानकारी पर क्लिक करें.
- सलाह: "अहम जानकारी" पेज पर, पिछले 7 दिनों या पिछले 28 दिनों की अहम जानकारी के बीच टॉगल किया जा सकता है. इसके लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
ध्यान दें: अहम जानकारी, हमेशा हर खाते और कैंपेन के लिए जनरेट नहीं होगी. अहम जानकारी ऐक्सेस न कर पाने की वजहों के बारे में ज़्यादा जानें
अहम जानकारी को खाता या अलग-अलग कैंपेन लेवल पर ऐक्सेस किया जा सकता है. हालांकि, कुछ तरह के कैंपेन के लिए, कुछ तरह की अहम जानकारी सिर्फ़ खाता या कैंपेन लेवल पर उपलब्ध है. इन कैंपेन टाइप की खास जानकारी यहां टेबल में दी गई है:
अहम जानकारी का टाइप | यह अहम जानकारी कब दिखती है | उपलब्धता | उपलब्ध कैंपेन टाइप |
---|---|---|---|
एसेट से मैच करने वाली ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी |
ऐसेट के आधार पर बनाए गए कैंपेन के लिए, ऐसेट से मैच करने वाली ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी दिखती है. यह जानकारी तब दिखती है, जब कैंपेन की ऐसेट के लिए, इंप्रेशन, इंटरैक्शन, और ग्राहक में बदलने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या उतनी हो जितनी काम के ऑडियंस सेगमेंट की पहचान के लिए ज़रूरी है. |
|
|
बजट पेसिंग इनसाइट |
बजट पेसिंग की अहम जानकारी, चालू कैंपेन के लिए दिखती है. यह कुछ समय से चल रहे उन कैंपेन के लिए दिखती है जिनके लिए रोज़ का औसत टारगेट सेट किया गया है और बजट की तुलना में किए जा रहे खर्च की जानकारी उपलब्ध है. |
खाता | सभी टाइप के कैंपेन |
खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से जुड़ी अहम जानकारी |
खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से जुड़ी अहम जानकारी तब दिखती है, जब आपकी सेट की गई तारीख की सीमा में, काम की सर्च कैटगरी के लिए खोज क्वेरी का ज़रूरी डेटा हो. |
|
|
मांग का अनुमान |
मांग के अनुमान, आपके कारोबार के लिहाज़ से काम की सिर्फ़ उन कैटगरी को हाइलाइट करते हैं जिनमें आने वाले महीनों में ज़्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती हो. अगर ऐसी कोई कैटगरी नहीं मिलती है, तो हो सकता है कि आपको अहम जानकारी का यह टाइप हमेशा न दिखे. |
खाता |
|
डाइग्नोस्टिक इनसाइट | कैंपेन बनाने के बाद, ट्रैफ़िक या कन्वर्ज़न न मिलने पर, डाइग्नोस्टिक इनसाइट दिखेगी. | कैंपेन |
|
टारगेट पेसिंग इनसाइट | टारगेट पेसिंग की अहम जानकारी, उन कैंपेन के लिए दिखेगी जिनमें टारगेट सीपीए या टारगेट आरओएएस सेट किया गया हो. | कैंपेन |
|
परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी | परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी तब दिखेगी, जब आपके कैंपेन के लक्ष्य से जुड़ी मेट्रिक में पिछले 7 या 28 दिनों में कोई बड़ा बदलाव हुआ हो. अगर आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में हाल में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, तो हो सकता है कि आपको अहम जानकारी का यह टाइप न दिखे. | कैंपेन |
|
पर्सोना ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी | पर्सोना ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी तब दिखती है, जब काम के ऑडियंस सेगमेंट की पहचान करने के लिए, इंप्रेशन, इंटरैक्शन, और ग्राहक में बदले गए यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या काफ़ी हो. |
|
|
खोज के रुझान |
खोज के रुझानों में, आपके कारोबार की सिर्फ़ उन कैटगरी को हाइलाइट किया जाता है जिनमें समय-समय पर अहम बढ़ोतरी हुई हो. खोज के रुझान सिर्फ़ तब दिखते हैं, जब कारोबार के काम की कैटगरी के लिए क्वेरी का उपलब्ध पुराना डेटा काफ़ी हो. अगर ऐसी कोई कैटगरी नहीं मिलती है, तो हो सकता है कि आपको अहम जानकारी का यह टाइप हमेशा न दिखे. |
खाता |
|
*पर्सोना ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी, सिर्फ़ वीडियो ऐक्शन कैंपेन (वीएसी) के लिए उपलब्ध है.