वीडियो ऐक्शन कैंपेन, एक ही ऑटोमेटेड कैंपेन से YouTube और दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने का आसान और किफ़ायती तरीका है. इस लेख में, वीडियो कार्रवाई कैंपेन के फ़ायदों और इनके काम करने के तरीके के बारे में बताया गया है.
फ़ायदे
- ज़्यादा कन्वर्ज़न पाएं: YouTube और दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, कैंपेन को बड़ा करें. साथ ही, सीपीए को सबसे कम रखते हुए ज़्यादा कन्वर्ज़न पाएं.
- कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाएं: YouTube, Google वीडियो पार्टनर वगैरह से मिली इन्वेंट्री को जोड़कर, वीडियो ऐक्शन कैंपेन नए ग्राहकों तक पहुंच बनाते हैं. इससे आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
- अपने कैंपेन का दायरा आसानी से बढ़ाएं: वीडियो कार्रवाई कैंपेन की मदद से मोबाइल, डेस्कटॉप, और टीवी पर एक ही कैंपेन में विज्ञापन आसानी से चलाए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको हर इन्वेंट्री सोर्स के लिए, बोलियां और बजट सेट करने की ज़रूरत नहीं होगी.
कब इस्तेमाल करें
वीडियो कार्रवाई कैंपेन, आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं, अगर:
- अपने कारोबार, सेवा या प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए, वीडियो का इस्तेमाल करना है.
- अपने कैंपेन का दायरा बढ़ाना है या सीपीए की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर और कारगर बनाना है.
- कैंपेन में, पहले से ही कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह कैसे काम करता है
- वीडियो कार्रवाई कैंपेन, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम और इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करते हैं.
- आपके विज्ञापन YouTube और Google वीडियो पार्टनर पर दिखाए जाते हैं, ताकि आपकी पहुंच ज़्यादा लोगों तक हो सके.
- कैंपेन में शामिल किया जाने वाला वीडियो कम से कम 10 सेकंड का होना चाहिए.
- कैंपेन में शामिल विज्ञापनों के क्रिएटिव में कॉल-टू-ऐक्शन (सीटीए), हेडलाइन (छोटी और लंबी, दोनों), और ब्यौरा इस्तेमाल किया जा सकता है.
- कुछ सुविधाएं, वीडियो कार्रवाई कैंपेन में शामिल सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर काम नहीं करतीं. उदाहरण के लिए, कीवर्ड, विषय, और प्लेसमेंट के आधार पर संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग की सुविधा, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों के साथ काम करती है. हालांकि, यह YouTube के होम फ़ीड में दिखने वाले इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों के साथ काम नहीं करती.
- कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए, कैंपेन में साइटलिंक या लीड फ़ॉर्म जैसी एसेट या प्रॉडक्ट फ़ीड जोड़ें. ध्यान रखें कि कैंपेन में एसेट या क्रिएटिव के दूसरे विकल्पों को जोड़ने से, कैंपेन में शामिल विज्ञापनों के दिखने या काम करने के तरीके में बदलाव आ सकता है.
क्रिएटिव के लिए दिशा-निर्देश
* डेस्कटॉप और टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में चल रहे वीडियो में भी विज्ञापन दिख सकते हैं. इस्तेमाल किए जा रहे डिवाइस के हिसाब से, विज्ञापन अलग-अलग तरीके से दिख सकते हैं.
फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करके, वीडियो विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. ये विज्ञापन, YouTube वीडियो, YouTube के खोज नतीजों, YouTube के 'अगला वीडियो देखें' सेक्शन, YouTube के होम फ़ीड, मोबाइल डिवाइस पर Shorts फ़ीड, और Google वीडियो पार्टनर की वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखाए जाएंगे.
सुझाया गया |
स्वीकार की गईं |
कॉलआउट |
|
---|---|---|---|
रिज़ॉल्यूशन |
1080p (फ़ुल एचडी) एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल:
|
720 पिक्सल (स्टैंडर्ड एचडी) सबसे कम पिक्सेल:
एसडी के लिए कम से कम पिक्सल:
|
हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी में वीडियो के लिए, एसडी का इस्तेमाल न किया जाए. |
आसपेक्ट रेशियो |
|
|
हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी में वीडियो के लिए, एसडी का इस्तेमाल न किया जाए. |
फ़ॉर्मैट |
.MPG (MPEG-2 या MPEG-4) |
.WMV, .AVI, .MOV और .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm और HEVC (h265) | YouTube पर MP3, WAV या PCM जैसी ऑडियो फ़ाइलें स्वीकार नहीं की जातीं. |
फ़ाइल का साइज़ |
256 जीबी के बराबर या उससे कम | ||
लंबाई |
:15 | ≥:10 | |
वीडियो की संख्या |
5 | ≥1 |
तीन अलग-अलग आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) को तीन वीडियो के तौर पर गिना जाएगा. |
हेडलाइन/जानकारी |
|
इन-स्ट्रीम इन्वेंट्री पर ≤30 वर्ण की हेडलाइन चलेगी और इन-फ़ीड इन्वेंट्री पर ≤90 वर्ण की हेडलाइन चलेगी. |
|
क्रिएटिव का विकल्प (ज़रूरी नहीं) |
इसमें ये सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं: हो सकता है कि कोई क्रिएटिव विकल्प जोड़ने पर, विज्ञापन पूरी तरह से अलग दिखे. एक कैंपेन में, एक बार में सिर्फ़ एक क्रिएटिव विकल्प ही दिखाया जा सकता है. स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम विज्ञापन फ़ॉर्मैट, सिर्फ़ मोबाइल पर उपलब्ध है. |
वर्टिकल-फ़्रेंडली वीडियो विज्ञापन
अपने क्रिएटिव एसेट में वर्टिकल वीडियो का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस, और वीडियो कैंपेन को सबसे सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करें. वर्टिकल वीडियो का मोबाइल-फ़्रेंडली, फ़ुल-स्क्रीन अनुभव, मोबाइल वीडियो देखने वालों की मदद से आपके कैंपेन की यूज़र ऐक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.
YouTube के लिए, मंज़ूरी दी गई सभी वीडियो कैंपेन में, फ़ीड में विज्ञापन, इन-स्ट्रीम, YouTube Search, और YouTube Shorts पर प्लेसमेंट से साथ, वर्टिकल वीडियो की सुविधा काम करती है. कुछ मामलों में, वीडियो ऐक्शन कैंपेन में सिर्फ़ वर्टिकल वीडियो एसेट जोड़ने से, YouTube Shorts के लिए हॉरिज़ॉन्टल वीडियो के मुकाबले 10 से 20% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकते हैं.
YouTube के अलावा, आपके विज्ञापन Google वीडियो पार्टनर पर भी चलते हैं, ताकि आप ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकें. Google वीडियो पार्टनर इन्वेंट्री का एक बड़ा हिस्सा वर्टिकल को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जैसे कि गेमिंग और वीडियो ऐप्लिकेशन. इसके लिए, वर्टिकल और स्क्वेयर वीडियो एसेट का इस्तेमाल किया जाता है.
वर्टिकल वीडियो ऐसेट बनाने के लिए, Google Ads में वीडियो बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
नीचे देखें कि YouTube और Google वीडियो पार्टनर की अलग-अलग जगहों पर वीडियो ऐक्शन कैंपेन कैसे दिखते हैं:
YouTube का होम फ़ीड
मोबाइल
टीवी
ध्यान दें: आपकी स्क्रीन पर, "विज्ञापन स्किप करें" बटन दिखने पर क्यूआर कोड दिखेगा. इस विज्ञापन को सिर्फ़ कुछ टीवी पर दिखाया जा सकता है.
YouTube वॉच पेज
मोबाइल
डेस्कटॉप
टीवी
ध्यान दें: आपकी स्क्रीन पर, "विज्ञापन स्किप करें" बटन दिखने पर क्यूआर कोड दिखेगा. इस विज्ञापन को सिर्फ़ कुछ टीवी पर दिखाया जा सकता है.
'YouTube का अगला वीडियो देखें' सेक्शन
मोबाइल
YouTube के खोज नतीजे
डेस्कटॉप
मोबाइल
टीवी
ध्यान दें: आपकी स्क्रीन पर, "विज्ञापन स्किप करें" बटन दिखने पर क्यूआर कोड दिखेगा. इस विज्ञापन को सिर्फ़ कुछ टीवी पर दिखाया जा सकता है.