यह लेख, शिक्षकों के लिए है. छात्र-छात्राएं यहां जाएं.
Google Meet की मदद से, कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर Classroom, Meet, Google Calendar, और Gmail में क्लास की वीडियो मीटिंग शुरू की जा सकती हैं.
शुरू करने से पहले: वीडियो मीटिंग से जुड़ी सलाह
ज़रूरी शर्तें और सबसे सही तरीके- पक्का करें कि आपने Meet के इस्तेमाल की ज़रूरी शर्तें पूरी की हों. ज़्यादा जानें.
- Google for Education Teacher Center पर, डिस्टेंस लर्निंग के सबसे सही तरीके देखें. ज़्यादा जानें.
- Google Meet का इस्तेमाल शुरू करने से जुड़े निर्देशों को प्रिंट करें. ज़्यादा जानें.
- वीडियो मीटिंग में एक तय संख्या तक ही लोगों को शामिल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
- आपके खाते के टाइप से तय होता है कि आपके पास किन मीटिंग में शामिल होने का विकल्प है और आपकी मीटिंग में कौन-कौन शामिल हो सकता है. ज़्यादा जानें.
- Meet में लाइव कैप्शन की सुविधा चालू करके, बधिर या कम सुनने वाले छात्र-छात्राओं की मदद करें. ज़्यादा जानें.
- अगर इंटरनेट स्पीड धीमी है, तो वीडियो मीटिंग की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अपना कैमरा बंद करें. अगर ऑडियो की क्वालिटी खराब है, तो बेहतर ऑडियो के लिए फ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
- अगर मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Meet ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें. ज़्यादा जानें.
- मीटिंग से पहले अपने डिवाइस को चार्ज करें. टैबलेट और लैपटॉप जैसे बिना पंखे वाले कुछ डिवाइसों पर, मीटिंग के दौरान चार्ज करने से वीडियो की क्वालिटी खराब हो सकती है.
Classroom में वीडियो मीटिंग बनाना
Classroom में क्लास के लिए वीडियो मीटिंग सेट अप और शुरू की जा सकती हैं. Classroom में Meet की सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, आपके Workspace एडमिन को आपके स्कूल के लिए Meet चालू करना होगा.
Classroom में वीडियो मीटिंग सेट अप करनाअपनी क्लास में मीटिंग का लिंक बनाना
- classroom.google.com में साइन इन करें.
- क्लास पर क्लिक करें.
- Meet में जाकर, लिंक जनरेट करें पर क्लिक करें.
- सेटिंग
पर क्लिक करके भी मीटिंग का लिंक जनरेट किया जा सकता है. इसके लिए, सेटिंग पर क्लिक करके "सामान्य" में जाएं और मीटिंग का लिंक जनरेट करें पर क्लिक करें.
- सेटिंग
- ऐसा करने पर, आपकी क्लास की मीटिंग का लिंक स्क्रीन पर दिखेगा.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अपनी क्लास की स्ट्रीम से Meet कार्ड को खारिज करना
अगर आपकी क्लास के लिए मीटिंग का कोई लिंक चालू नहीं है, तो अपनी स्ट्रीम से Meet कार्ड को खारिज किया जा सकता है. अगर Classroom में Meet का इस्तेमाल न किया जाए, तो आपकी स्ट्रीम में मौजूद कार्ड की संख्या कम हो जाती है.
- classroom.google.com में साइन इन करें.
- कोई क्लास चुनें.
- Meet के बगल में, ज़्यादा
खारिज करें पर क्लिक करें.
- स्ट्रीम से खारिज करें पर क्लिक करें.
Meet कार्ड को खारिज करने के बाद भी, सेटिंग में जाकर मीटिंग का लिंक बनाया जा सकता है.
छात्र-छात्राओं के लिए मीटिंग का लिंक दिखाना या छिपाना
मुख्य शिक्षक के संगठन में शामिल छात्र-छात्राओं को, क्लास स्ट्रीम और क्लासवर्क पेजों पर क्लास की मीटिंग का लिंक मिल सकता है. जब तक आप लिंक शेयर करने के लिए तैयार न हों, तब तक लिंक को छात्र-छात्राओं से छिपाया जा सकता है.
- classroom.google.com में साइन इन करें.
-
क्लास पर क्लिक करें.
-
Meet के बगल में, ज़्यादा
मैनेज करें पर क्लिक करें.
-
सेटिंग
पर क्लिक करके भी लिंक को छिपाया या दिखाया जा सकता है.
-
-
"छात्र-छात्राओं को दिखे" के बगल में, कोई विकल्प चुनें:
-
छात्र-छात्राओं से मीटिंग का लिंक छिपाने के लिए, बंद करें
पर क्लिक करें.
-
छात्र-छात्राओं को मीटिंग लिंक दिखाने के लिए, चालू करें
पर क्लिक करें.
-
-
हो गया या सेव करें पर क्लिक करें.
मीटिंग का लिंक कॉपी करना
मीटिंग का लिंक कॉपी करके, उसे असाइनमेंट, सवाल या मैसेज में चिपकाया जा सकता है.
-
classroom.google.com में साइन इन करें.
-
क्लास पर क्लिक करें.
-
Meet के बगल में, ज़्यादा
मैनेज करें पर क्लिक करें.
-
सेटिंग
पर क्लिक करके भी लिंक को कॉपी किया जा सकता है.
-
-
मीटिंग के लिंक के बगल में, डाउन ऐरो
कॉपी करें पर क्लिक करें.
मीटिंग के लिंक को रीसेट करना
अगर आपको लिंक से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं, तो उसे रीसेट करके नया लिंक पाया जा सकता है. पुराना लिंक, क्लास से नहीं जुड़ा होगा. हालांकि, यह मीटिंग स्पेस के तौर पर उपलब्ध रहेगा.
- classroom.google.com में साइन इन करें.
-
क्लास पर क्लिक करें.
-
Meet के बगल में, ज़्यादा
मैनेज करें पर क्लिक करें.
-
सेटिंग
पर क्लिक करके भी लिंक को रीसेट किया जा सकता है.
-
-
मीटिंग के लिंक के बगल में, डाउन ऐरो
रीसेट करें पर क्लिक करें.
मीटिंग का लिंक हटाना
मीटिंग का लिंक हटाने पर, छात्र-छात्राएं उस क्लास में लिंक को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. पुराना लिंक, क्लास से नहीं जुड़ा होगा. हालांकि, यह मीटिंग स्पेस के तौर पर उपलब्ध रहेगा.
-
classroom.google.com में साइन इन करें.
-
क्लास पर क्लिक करें.
-
Meet के बगल में, ज़्यादा
मैनेज करें पर क्लिक करें.
-
सेटिंग
पर क्लिक करके भी लिंक को हटाया जा सकता है.
-
-
मीटिंग के लिंक के बगल में, डाउन ऐरो
हटाएं पर क्लिक करें.
मीटिंग के किसी पुराने लिंक को अपग्रेड करना
अगर मीटिंग का लिंक पुराना है, तो आपको उसे अपग्रेड करने का मैसेज मिल सकता है. सभी पुराने लिंक एक ही बार में या एक-एक करके अपग्रेड किए जा सकते हैं. पुराने लिंक ठीक से काम नहीं करेंगे. साथ ही, इनसे छात्र-छात्राओं को मीटिंग का होस्ट बनने की अनुमति मिल सकती है.
मीटिंग के पुराने लिंक को बदलकर नया लिंक पाने के लिए, अपने लिंक को अपग्रेड करें.
-
classroom.google.com में साइन इन करें.
-
क्लास पर क्लिक करें.
-
Meet के बगल में, ज़्यादा
मैनेज करें पर क्लिक करें.
-
सेटिंग
पर क्लिक करके भी पुराने लिंक को अपग्रेड किया जा सकता है.
-
-
मीटिंग के लिंक के बगल में, डाउन ऐरो
अपग्रेड करें पर क्लिक करें.
किसी सूचना में मीटिंग का लिंक जोड़ना
- मीटिंग का लिंक कॉपी करें. इसके लिए, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
-
स्ट्रीम पेज पर, अपनी क्लास में कोई सूचना दें पर क्लिक करें.
-
सूचना डालें और सबसे नीचे, लिंक करें आइकॉन
पर क्लिक करें.
-
मीटिंग का लिंक चिपकाएं
लिंक जोड़ें पर क्लिक करें.
-
पोस्ट करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: पोस्ट को शेड्यूल या ड्राफ़्ट के तौर पर सेव भी किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, पोस्ट करना, शेड्यूल करना या सूचना को ड्राफ़्ट के तौर पर सेव करना लेख पढ़ें.
किसी असाइनमेंट या सवाल में, मीटिंग का लिंक जोड़ना
- मीटिंग का लिंक कॉपी करें. इसके लिए, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
-
क्लासवर्क पेज पर, बनाएं
असाइनमेंट या सवाल पर क्लिक करें.
-
असाइनमेंट या सवाल की जानकारी में, लिंक करें आइकॉन
पर क्लिक करें.
-
मीटिंग का लिंक चिपकाएं
लिंक जोड़ें पर क्लिक करें.
-
असाइन करें या पूछें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: पोस्ट को शेड्यूल या ड्राफ़्ट के तौर पर सेव भी किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, पोस्ट करना, शेड्यूल करना या असाइनमेंट को ड्राफ़्ट के तौर पर सेव करना लेख पढ़ें.
- classroom.google.com में साइन इन करें.
-
क्लास पर क्लिक करें.
-
कोई विकल्प चुनें:
-
स्ट्रीम पेज पर, Meet के सेक्शन में जाकर शामिल हों पर क्लिक करें.
-
क्लासवर्क पेज पर सबसे ऊपर जाकर, Meet सेक्शन पर क्लिक करें.
अगर आपको Meet सेक्शन न दिखे, तो पक्का करें कि लिंक, छात्र-छात्राओं को दिख रहा हो. इसके लिए, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
-
सवाल या असाइनमेंट में मौजूद, क्लास की वीडियो मीटिंग के लिंक पर क्लिक करें.
-
- Meet में, किसी मीटिंग में शामिल होने से पहले सबसे ऊपर देखें कि आपने अपने Classroom खाते से साइन इन किया है या नहीं. अगर नहीं, तो खाता बदलें
पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने Classroom खाते को चुनें या उसमें साइन इन करें.
- अभी शामिल हों पर क्लिक करें.
- अगर आप मीटिंग में शामिल होने वाले पहले व्यक्ति हैं, तो आपको दूसरों को न्योता भेजने के लिए एक विंडो दिखेगी. अगर आपको किसी को न्योता नहीं भेजना है या मीटिंग का लिंक शेयर नहीं करना है, तो इस विंडो को बंद करें.
दूसरे ऐप्लिकेशन में वीडियो मीटिंग शुरू करना
Google Meet, Google Calendar, और Gmail में क्लास की वीडियो मीटिंग बनाई जा सकती है, शुरू की जा सकती है, और उसमें शामिल हुआ जा सकता है.
Meet में वीडियो मीटिंग शुरू करनाMeet में, अचानक कोई नई मीटिंग या पहले से सेट अप की गई मीटिंग शुरू की जा सकती है. मीटिंग शुरू करने के बाद, अपने छात्र-छात्राओं के साथ Classroom पोस्ट या मैसेज में, मीटिंग में शामिल होने की जानकारी शेयर की जा सकती है.
सलाह: ज़्यादा कंट्रोल के लिए, अपनी वीडियो मीटिंग के लिए कोई निकनेम बनाएं. अगर निकनेम वाली मीटिंग में आप आखिरी व्यक्ति हैं, तो छात्र-छात्राएं उस मीटिंग में फिर से शामिल नहीं हो सकते.
तुरंत मीटिंग शुरू करना
- meet.google.com पर जाएं और अपने Classroom खाते से साइन इन करें.
अगर आपने पहले ही किसी दूसरे खाते से साइन इन किया हुआ है, तो सबसे ऊपर अपनी प्रोफ़ाइलखाता बदलें
पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने Classroom खाते को चुनें या उसमें साइन इन करें.
- कोई विकल्प चुनें:
- कोई निकनेम दिए बिना मीटिंग बनाने के लिए, नई मीटिंग पर क्लिक करें
विकल्पों में से कोई एक चुनें.
- कोई निकनेम डालकर मीटिंग बनाने के लिए, 'कोड या निकनेम डालें' फ़ील्ड में निकनेम डालें
शामिल हों पर क्लिक करें
- कोई निकनेम दिए बिना मीटिंग बनाने के लिए, नई मीटिंग पर क्लिक करें
- (ज़रूरी नहीं है) मीटिंग का निकनेम शेयर करने के लिए, उसे किसी मैसेज या Classroom में सूचना, असाइनमेंट या सवाल के तौर पर पोस्ट करें.
- (ज़रूरी नहीं है) मीटिंग में शामिल होने के अन्य तरीके शेयर करने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
- शामिल होने की जानकारी कॉपी करें
पर क्लिक करें. इसके बाद, जानकारी को किसी मैसेज या Classroom पोस्ट में चिपकाएं.
अगर आपको सबसे नीचे दाएं कोने में, शामिल होने की जानकारी कॉपी करें विकल्प नहीं दिखता है, तो लोगलोगों को जोड़ें
नाम या ईमेल पते डालें
ईमेल भेजें पर क्लिक करें.
- लोगों को जोड़ें
पर क्लिक करें
नाम या ईमेल पते डालें
ईमेल भेजें पर क्लिक करें.
अगर लोगों को जोड़ेंविकल्प न दिखे, तो सबसे ऊपर मौजूद, लोग
लोगों को जोड़ें
पर क्लिक करें.
- शामिल होने की जानकारी कॉपी करें
पहले से सेट अप की गई मीटिंग शुरू करना
- Meet.google.com पर जाएं.
- अपने Classroom खाते से साइन इन करें.
- कोई विकल्प चुनें:
- निकनेम वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए, कोड या निकनेम डालें फ़ील्ड में निकनेम डालें
शामिल हों पर क्लिक करें.
- मीटिंग की सूची में, मीटिंग पर क्लिक करें.
- निकनेम वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए, कोड या निकनेम डालें फ़ील्ड में निकनेम डालें
- अभी शामिल हों पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपने मेहमानों को मीटिंग के लिंक वाला मैसेज भेजा है, तो वे वीडियो मीटिंग में शामिल होने के लिए, मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
मीटिंग छोड़ना
- मीटिंग विंडो
कॉल छोड़ें
सिर्फ़ कॉल छोड़ें या सभी के लिए कॉल खत्म करें को चुनें.
Calendar में क्लास की वीडियो मीटिंग बनाई जा सकती है और छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल होने का न्योता भेजा जा सकता है. किसी इवेंट में ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,000 लोगों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा जोड़ी जा सकती है. यह सुविधा सिर्फ़ इवेंट देखने के लिए होती है.
ध्यान दें: अगर किसी अन्य व्यक्ति के कैलेंडर पर इवेंट बनाया जाता है या किसी इवेंट को उसके कैलेंडर पर ट्रांसफ़र किया जाता है, तो पक्का करें कि आपने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़ी नीतियां पढ़ ली हों.
मिलते-जुलते विषय
अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर, Gmail में वीडियो मीटिंग शुरू की जा सकती हैं या उनमें शामिल हुआ जा सकता है. मीटिंग में शामिल होने के बाद, लोगों को मीटिंग का न्योता भेजा जा सकता है.
ध्यान दें: अगर आपके पास Google Workspace for Education खाता है, तो Gmail में Meet का इस्तेमाल करने के लिए, आपके Google Workspace एडमिन को वीडियो मीटिंग बनाने और उनमें शामिल होने की अनुमतियां चालू करनी होंगी.
मिलते-जुलते विषय
वीडियो मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मैनेज करना
मीटिंग के आयोजक के तौर पर, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि लोग वीडियो मीटिंग में कैसे हिस्सा लें.
किसी वीडियो मीटिंग का ऐक्सेस मैनेज करनाशिक्षक के तौर पर, आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि आपकी क्लास के लिए बनाई गई वीडियो मीटिंग कौन-कौन ऐक्सेस कर सकता है.
क्लास के लिए मीटिंग का लिंक बनाने पर, आपको मीटिंग का होस्ट बना दिया जाता है. साथ ही, क्लास के मौजूदा सह-शिक्षक, को-होस्ट बन जाते हैं.
ध्यान दें: अगर आपकी क्लास में सह-शिक्षक जोड़े या हटाए जाते हैं, तो उनका होस्ट स्टेटस अपने-आप अपडेट हो जाता है.
छात्र-छात्राएं आपकी वीडियो मीटिंग में कैसे शामिल होते हैं
जब आप या कोई सह-शिक्षक मीटिंग में शामिल होता है, तब वीडियो मीटिंग शुरू हो जाती है. जब छात्र-छात्राएं मीटिंग में शामिल होने की कोशिश करते हैं, तब वे वेटिंग रूम में चले जाते हैं. वे तब तक वेटिंग रूम में ही बने रहते हैं, जब तक कि कोई शिक्षक मीटिंग में शामिल नहीं हो जाता.
मीटिंग शुरू होने के बाद, आपकी क्लास के छात्र-छात्राओं को मीटिंग में शामिल होने के लिए अनुरोध करने की ज़रूरत नहीं होती.
बिना अनुमति के मीटिंग में शामिल होने पर रोक लगाने के लिए:
- आपकी क्लास से बाहर के लोगों को, क्लास में शामिल होने के लिए अनुरोध करना होगा.
- जब कोई व्यक्ति मीटिंग में शामिल होना चाहता है, तो आपको इसकी सूचना मिलती है.
- आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि किसी व्यक्ति को मीटिंग में शामिल किया जाए या नहीं.
ध्यान दें: छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को शिक्षक की गैर-मौजूदगी में मीटिंग में शामिल होने की अनुमति देने के लिए, होस्ट कंट्रोल की मदद से मीटिंग का ऐक्सेस कंट्रोल किया जा सकता है.
को-होस्ट मैनेज करना
होस्ट मैनेजमेंट की सेटिंग चालू होने पर मीटिंग का मुख्य होस्ट, को-होस्ट को जोड़ और हटा सकता है. ज़्यादा जानें.
ध्यान दें:
- अगर होस्ट मैनेजमेंट सेटिंग को बंद करके फिर से चालू किया जाता है, तो पहले से होस्ट बनाए जा चुके को-होस्ट के ऐक्सेस में कोई बदलाव नहीं होता.
- आपके पास सह-शिक्षकों को को-होस्ट के तौर पर जोड़ने का विकल्प तब तक नहीं होगा, जब तक कि आपने:
- Classroom के लिए Google Workspace for Education खाते से लॉगिन न किया हो.
- निजी Google खाते से लॉगिन किया हो.
If there’s feedback or background noise, you can mute others.
For video calls through:
- Personal accounts: Only the moderator can mute others.
- Google Workspace accounts: Anyone from the domain that created the meeting can mute others.
- Education accounts: Only meeting creators, calendar event owners, or those who set up the meeting on an in-room hardware device can mute others.
If you create or own the calendar that created the meeting, you can mute all.
Guests can unmute themselves.
- In a meeting, at the top, click People
.
- Next to the person’s name, click Mute all
.
Tip: For privacy reasons, you can’t unmute anyone. You can ask guests to unmute themselves. To mute or unmute yourself, tap Mute .
Important: Mute all is available for meeting creators and calendar owners with Education accounts.
Guests can unmute themselves.
- In a meeting, at the bottom, click People
.
- Click Mute all
.
मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों का माइक्रोफ़ोन म्यूट करना
- मीटिंग के दौरान, सबसे नीचे दाईं ओर, होस्ट कंट्रोल
पर क्लिक करें.
- इसके बाद खुलने वाले साइड पैनल में, मीटिंग में शामिल सभी लोगों का माइक्रोफ़ोन चालू करें को टॉगल करके चालू या बंद करें.
ध्यान दें: ऑडियो लॉक की सुविधा बंद होने के बाद, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को अपना माइक्रोफ़ोन मैन्युअल तरीके से चालू करना होगा.
अहम जानकारी: वीडियो लॉक की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको होस्ट मैनेजमेंटचालू करना होगा.
मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों का कैमरा बंद करना
- मीटिंग के दौरान, सबसे नीचे दाईं ओर, होस्ट कंट्रोल
पर क्लिक करें.
- इसके बाद खुलने वाले साइड पैनल में, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का वीडियो चालू करें को टॉगल करके चालू या बंद करें.
- At the bottom, click People
.
- Next to a student’s name, click the More actions
choose an option:
- To remove the student, click Remove from the call
.
- To remove the student, click Remove from the call
- सबसे ऊपर, लोग
पर क्लिक करें.
- लोग जोड़ें
पर क्लिक करें
मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति का ईमेल पता डालें.
- ईमेल भेजें क्लिक करें.
ईमेल भेजने के बाद, मीटिंग में हिस्सा लेने वाला व्यक्ति आपके न्योते या ओरिजनल लिंक से मीटिंग में शामिल हो सकता है.
मीटिंग के होस्ट, आपकी क्लास से बाहर के लोगों के मीटिंग में शामिल होने के अनुरोधों को स्वीकार कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति के वीडियो मीटिंग में शामिल होने के अनुरोध को दो बार अस्वीकार कर दिया गया है, तो वह फिर से अनुरोध नहीं कर सकता.
Meet में, वीडियो मीटिंग के दौरान:
- जब आपको मीटिंग की विंडो में, शामिल किए जाने का अनुरोध दिखे, तो अनुमति दें या ज़्यादा कार्रवाइयां
अनुमति न दें पर क्लिक करें.
होस्ट, Google Meet पर मीटिंग में शामिल सभी लोगों के लिए मीटिंग खत्म कर सकते हैं. 'सभी के लिए कॉल खत्म करें' विकल्प का इस्तेमाल करने पर मीटिंग खत्म हो जाती है और उसमें शामिल सभी लोगों को अपने-आप हटा दिया जाता है. इससे, होस्ट को मीटिंग में शामिल लोगों को मैन्युअल तरीके से नहीं हटाना पड़ता.
स्क्रीन शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:
- Meet वीडियो कॉल में शामिल हों.
- सबसे नीचे, होस्ट के लिए कंट्रोल
पर क्लिक करें.
- उनकी स्क्रीन शेयर करें को चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: अगर आपसे यह सेटिंग चालू या बंद नहीं हो पा रही है, तो आपको Meet के लिए Chrome एक्सटेंशन बंद करना पड़ सकता है. एक्सटेंशन को इंस्टॉल और मैनेज करने का तरीका जानें.
मीटिंग के होस्ट, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को चैट मैसेज भेजने से रोक सकते हैं. हालांकि, मीटिंग में शामिल लोगों को मैसेज पढ़ने से नहीं रोका जा सकता.
अगर बार-बार होने वाली मीटिंग या एक ही मीटिंग कोड से होने वाली मीटिंग के दौरान, चैट मैसेज की सेटिंग बंद कर दी जाती है, तो यह सेटिंग अगली मीटिंग के लिए सेव हो जाती है. अगर एक बार होने वाली, निकनेम वाली या इंस्टैंट मीटिंग के दौरान, चैट मैसेज की सेटिंग बंद कर दी जाती है, तो मीटिंग खत्म होने के बाद यह सेटिंग फिर से चालू हो जाती है.
चैट मैसेज की सुविधा चालू या बंद करने के लिए:
- Meet वीडियो कॉल में शामिल हों.
- सबसे नीचे, होस्ट के लिए कंट्रोल
पर क्लिक करें.
- चैट मैसेज भेजें को चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: अगर आपसे यह सेटिंग चालू या बंद नहीं हो पा रही है, तो आपको Meet के लिए Chrome एक्सटेंशन बंद करना पड़ सकता है. एक्सटेंशन को इंस्टॉल और मैनेज करने का तरीका जानें.
Meet की अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करना
किसी मीटिंग में अटेंडेंस की रिपोर्ट देखनाअटेंडेंस की रिपोर्ट देखना
- वह ईमेल खाता खोलें जिसका इस्तेमाल Classroom के लिए किया जाता है.
- अटेंडेंस की रिपोर्ट वाले ईमेल में, रिपोर्ट के अटैचमेंट पर क्लिक करें.
रिपोर्ट में क्या शामिल होता है?
रिपोर्ट एक CSV फ़ाइल होती है. इसमें यह जानकारी शामिल होती है:
- मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति का नाम
- अगर कोई व्यक्ति कॉल करता है, तो उसके नाम की जगह फ़ोन नंबर का कुछ हिस्सा दिखाया जाएगा.
- मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति का ईमेल पता
- किसी व्यक्ति के कॉल में हिस्सा लेने की अवधि के साथ-साथ, पहली बार कॉल में शामिल होने और कॉल से निकलने का टाइमस्टैंप.
- अगर कोई व्यक्ति कॉल से निकल जाता है, तो वह टाइमस्टैंप, उनके कॉल से निकलने के समय के रूप में रिकॉर्ड हो जाएगा.
- किसी व्यक्ति के एक से ज़्यादा बार कॉल में शामिल होने और निकलने पर, एक से ज़्यादा टाइमस्टैंप शामिल नहीं किए जाएंगे. हालांकि, उसकी कुल कॉल अवधि शामिल की जाएगी.
ध्यान दें: मीटिंग के मॉडरेटर को सभी मीटिंग के लिए अटेंडेंस की रिपोर्ट मिलती हैं. इनमें Classroom या meet.google.com से शुरू होने वाली मीटिंग भी शामिल हैं.
यह सुविधा, Google Workspace for Education Plus का लाइसेंस रखने वाले उन शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए है जो Meet के वेब वर्शन का इस्तेमाल करते हैं.
मीटिंग में मौजूद कोई भी व्यक्ति सवाल पूछ सकता है. सवाल तब तक दिखते हैं, जब तक कि उन्हें मिटाया या छिपाया नहीं जाता. मीटिंग के बाद, मॉडरेटर को सभी सवालों के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट मिलती है.
Meet में सवाल-जवाब का सेशन शुरू करने के तरीके के बारे में जानें.
पोल बनाएं
- मीटिंग में सबसे नीचे दाएं कोने में, गतिविधियां
पोल
पोल शुरू करें पर क्लिक करें.
- पोल के लिए कोई सवाल पूछें और विकल्प जोड़ें.
- कोई विकल्प चुनें:
- अपना पोल पोस्ट करने के लिए, लॉन्च करें पर क्लिक करें.
- अगर आपको अपना पोल बाद में लॉन्च करना है, तो उसे सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आपने जो पोल सेव किए हैं वे पोल की सूची में मौजूद रहेंगे.
किसी पोल में बदलाव करना
- मीटिंग में सबसे नीचे दाएं कोने में, गतिविधियां
पोल पर क्लिक करें.
- (ज़रूरी नहीं है) मीटिंग में शामिल होने वालों को पोल के नतीजे दिखाने के लिए, सभी को नतीजे दिखाएं के बगल में मौजूद, स्विच चालू करें
पर क्लिक करें.
- (ज़रूरी नहीं है) पोल को बंद करने और उस पर जवाब देने की सुविधा बंद करने के लिए, पोल खत्म करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग, पोल को फिर भी देख सकते हैं. - अगर किसी पोल को हमेशा के लिए अपने पोल की सूची से मिटाना है, तो मिटाएं
पर क्लिक करें.
ध्यान दें: मिटाए गए पोल को कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता.
पोल की रिपोर्ट ढूंढना
मीटिंग के बाद, मॉडरेटर को मीटिंग में कराए गए हर पोल की रिपोर्ट ईमेल से मिलती है. मीटिंग में हिस्सा लेने वालों के नाम और उनके जवाब रिपोर्ट में शामिल होते हैं.
- वह ईमेल खोलें जिसमें पोल की रिपोर्ट है.
- रिपोर्ट वाले अटैचमेंट पर क्लिक करें.