विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] Google Analytics 4 के डेटा का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र और ऑप्टिमाइज़ करना

Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल (GA4F SDK) के साथ Google Analytics 4 (GA4) का इस्तेमाल करने से, आपको निजता का ध्यान रखने वाले बेहतर आंकड़े मिलते हैं. इससे, आपको ऐप्लिकेशन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से मेज़र और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. Google Analytics 4 का इस्तेमाल करने से मिलने वाले फ़ायदों और सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

इस गाइड में, Google Analytics 4 और Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल को, Google Ads की बिडिंग के साथ इंटिग्रेट करने का सिलसिलेवार तरीका बताया गया है.


शुरू करने से पहले

शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपके पास ये चीज़ें हों:


Google Analytics का इस्तेमाल शुरू करना

GA4 का इस्तेमाल करके, Google Ads की मदद से ऐप्लिकेशन इवेंट पर बिडिंग करने के लिए, आपको यह तरीका अपनाना होगा:

  1. अपने ऐप्लिकेशन में, Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल जोड़ें
  2. इवेंट ट्रैकिंग लागू करना
  3. अपने प्रोजेक्ट के लिए Google Analytics 4 चालू करना
  4. अगर आपके ऐप्लिकेशन में in_app_purchase इवेंट हैं, तो Google Play को लिंक करना
  5. इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
  6. Google Ads से लिंक करना
  7. मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न बनाना
  8. ऑटो-टैगिंग चालू करना
  9. कन्वर्ज़न की बिडिंग करना

नौ चरणों में से पहला चरण: अपने ऐप्लिकेशन में Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल जोड़ना

Google Analytics for Firebase (GA4F) SDK टूल एक तरह का कोड है, जिसे आपको अपने ऐप्लिकेशन में लागू करना होगा. लागू करने के सभी निर्देश और डेवलपर दस्तावेज़ नीचे दिए गए लिंक के ज़रिए देखे जा सकते हैं:

नौ में से दूसरा चरण: इवेंट ट्रैकिंग की सुविधा लागू करना

GA4F SDK टूल, कुछ इवेंट को अपने-आप इकट्ठा करता है. first_open और first_open के साथ-साथ, इन्हें भी कैप्चर करने के लिए किसी और कोड की ज़रूरत नहीं होती.

GA4F SDK टूल का इस्तेमाल करके, इवेंट लॉगिन करने की सुविधा के साथ अन्य इवेंट लागू करना:

आम तौर पर सुझाए गए इवेंट के लिए, सुझाए गए इवेंट पढ़ें.

नौ चरणों में से तीसरा चरण: अपने प्रोजेक्ट के लिए Google Analytics 4 चालू करना

किसी मौजूदा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को जोड़ना

  1. Firebase कंसोल खोलें, अपना प्रोजेक्ट चुनें और the Settings icon पर क्लिक करें.
  2. प्रोजेक्ट सेटिंग > इंटिग्रेशन खोलें.
  3. Google Analytics कार्ड पर, लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. Analytics खाता चुनें या नया खाता बनाएं.
    1. अगर आपने कोई मौजूदा खाता चुना है, तो आपके पास उस खाते में किसी मौजूदा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को चुनने या नई प्रॉपर्टी बनाने का विकल्प होता है.
    2. अगर आपने कोई नया खाता बनाया है, तो आपके लिए एक नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बना दी जाती है और आपका प्रोजेक्ट उस प्रॉपर्टी से लिंक कर दिया जाता है.
  5. अपनी Analytics सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.

Firebase कंसोल से, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाएं

  1. Firebase कंसोल खोलें और अपना प्रोजेक्ट चुनें.
  2. Analytics पर क्लिक करें.
  3. Google Analytics चालू करें बटन पर क्लिक करें और प्रॉम्प्ट का पालन करें.

Firebase इंटिग्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

नौ में से चौथा चरण: अगर आपके ऐप्लिकेशन में in_app_purchase इवेंट हैं, तो Google Play को लिंक करें

Google Play 4 या Firebase कंसोल में से, Google Play को लिंक किया जा सकता है.

Google Analytics 4 में

  1. एडमिन में "प्रॉडक्ट के लिंक" में जाकर, Google Play के लिंक पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर Google Play लिंक कर सकें.
  2. लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास एक या ज़्यादा Play डेवलपर खातों के लिए एडमिन की अनुमतियां हैं, तो ऐप्लिकेशन चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको लिंक करना है.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. अपने-आप चुने गए ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम की पुष्टि करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की समीक्षा करें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

Firebase कंसोल में

Google Play को Google Ads खाते से लिंक करने का तरीका दिखाने वाला इलस्ट्रेशन.

  1. Firebase कंसोल खोलें, अपना प्रोजेक्ट चुनें और the Settings icon पर क्लिक करें.
  2. प्रोजेक्ट सेटिंग चुनें.
  3. 'प्रोजेक्ट सेटिंग' पेज पर मौजूद इंटिग्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  4. Google Play कार्ड पर जाकर, लिंक करें पर क्लिक करें.
  5. “Google Play से लिंक करना” पॉप-अप बॉक्स में, Google Play से लिंक करें पर क्लिक करें.

पुष्टि करें कि ऐप्लिकेशन सही तरीके से जोड़े गए हैं. स्टेटस, “लिंक किया गया” होना चाहिए.

Google Play को Firebase से जोड़ने और अपने डेवलपर खाते को Google की सेवाओं से जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

नौ में से पांचवां चरण: इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना

  1. एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास दर्शक या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क कर सकें.
  2. इसके बाद, “मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें” कॉलम में मौजूद स्विच चालू करें.

पक्का करें कि आपने उन ज़रूरी इवेंट को मार्क कर लिया है जिनका इस्तेमाल आपके ऐप्लिकेशन कैंपेन में बिडिंग के लिए, मुख्य इवेंट के तौर पर किया जाता है. इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने के बारे में ज़्यादा जानें

नौ चरणों में से छठा चरण: Google Ads से लिंक करना

Google Analytics में मौजूद अपने ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम को Google Ads खाते से जोड़कर, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न पर बिडिंग की सुविधा चालू करें. आपके पास Google Analytics 4 को GA4, सीधे Google Ads या Firebase कंसोल के ज़रिए Google Ads से लिंक करने की सुविधा है.

Google Analytics 4 में

  1. एडमिन में "प्रॉडक्ट के लिंक" में जाकर, Google Ads के लिंक पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर Google Ads लिंक कर सकें.
  2. लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. Google Ads खाते चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वे Google Ads खाते चुनें जिन्हें आपको लिंक करना है.
  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें विकल्प, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है.
    1. अगर लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद है, तो ऐप्लिकेशन यूज़र ऐक्टिविटी में रीमार्केटिंग या वेब कैंपेन के लिए, Firebase/GA4 सूचियों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  7. ऑटो-टैगिंग को चालू करने या ऑटो-टैगिंग सेटिंग में बदलाव नहीं करने के लिए, ऑटो-टैगिंग चालू करें के विकल्प को बड़ा करें.
    1. अगर आपने किसी मैनेजर खाते से लिंक करते समय ऑटो-टैगिंग को चालू किया है, तो मैनेजर खाते से सीधे तौर पर लिंक किए गए सभी Google Ads खातों में ऑटो-टैगिंग चालू हो जाएगी.
    2. यूज़र ऐक्टिविटी और वेब कैंपेन में ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को ट्रैक करने के लिए, ऑटो-टैगिंग ज़रूरी है.
  8. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग की समीक्षा करें.
  9. अपने खातों को मौजूदा सेटिंग से जोड़ने के लिए, सबमिट करें पर क्लिक करें.

Firebase कंसोल में

  1. Firebase में जाकर, अपना प्रोजेक्ट चुनें और the Settings icon पर क्लिक करें.
  2. प्रोजेक्ट सेटिंग चुनें.
  3. 'प्रोजेक्ट सेटिंग' पेज पर मौजूद इंटिग्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  4. Google Ads कार्ड पर जाकर, लिंक करें पर क्लिक करें.
  5. “Google Ads से जोड़ना” पॉप-अप बॉक्स में, जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. जिन खातों को Google Ads से लिंक करना है उन्हें चुनें और Google Ads से लिंक करें पर क्लिक करें.
  7. इंटिग्रेशन की प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपको “इंटिग्रेशन” सेक्शन में लिंक किए गए खातों की समीक्षा करनी चाहिए.

Google Ads में अंतर की मुख्य वजहें

  1. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. "Google से" में जाकर, "Google Analytics (GA4) और Firebase" को ढूंढें. इसके बाद, ब्यौरा पर क्लिक करें.
  3. टेबल में किसी Google Analytics प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को ढूंढें. इसके बाद, लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि करने वाली विंडो में, चुनें कि आपको और डेटा (जैसे, ऑडियंस) इंपोर्ट करना है या नहीं. इसके बाद, लिंक करें पर क्लिक करें.
  5. पुष्टि करने वाली विंडो में, चालू करें पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Google Ads को लिंक करने और Google Ads इंटिग्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

नौ चरणों में से सातवां चरण: मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न बनाना

Google Ads में Firebase ऐप्लिकेशन इंपोर्ट करने का तरीका दिखाने वाला ऐनिमेशन.

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  5. कन्वर्ज़न टाइप की सूची से ऐप्लिकेशन चुनें.
  6. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर क्लिक करें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. मुख्य इवेंट के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. हो गया पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अपने GA4 के iOS मुख्य इवेंट के आधार पर कन्वर्ज़न बनाने के लिए, Firebase प्रोजेक्ट में App Store आईडी जोड़ें. IDFA ऐक्सेस करने के लिए, अपने XCode प्रोजेक्ट में AdSupport फ़्रेमवर्क चालू करें. Apple के दस्तावेज़ की मदद से, AdSupport के बारे में ज़्यादा जानें.

खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले लक्ष्य को, इंपोर्ट किए गए इवेंट के लिए सेट करें

  1. GA4 को पहली बार इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता
  2. किसी दूसरे कन्वर्ज़न इवेंट सोर्स से माइग्रेट करें
    • अगर पहले से ही प्राइमरी के तौर पर, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ऑप्टिमाइज़ किया जा रहा है, तो इंपोर्ट किए गए सभी नए GA4 कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए, ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन को सेकंडरी पर सेट करें. इससे, आपके मौजूदा कैंपेन पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.

नौ चरणों में से आठवां चरण: ऑटो-टैगिंग चालू करना

ऐप्लिकेशन से जुड़े लक्ष्यों के साथ-साथ, ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले कैंपेन और वेब कैंपेन के लिए, कन्वर्ज़न को ट्रैक करने के लिए ऑटो-टैगिंग ज़रूरी है.

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन the Settings icon पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऑटो-टैगिंग सेक्शन पर क्लिक करें.
  4. आपको ऑटो-टैगिंग की मौजूदा स्थिति दिखेगी. ऑटो-टैगिंग को चालू या बंद करने के लिए, "मेरे विज्ञापन से, लोग जिस यूआरएल पर क्लिक करते हैं उसे टैग करें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

Google Ads में ऑटो-टैगिंग चालू करने का तरीका दिखाने वाला इलस्ट्रेशन.

ऑटो-टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

नौ चरणों में से नौवां चरण: कन्वर्ज़न पर बिडिंग करना

मुख्य इवेंट के आधार पर कन्वर्ज़न बनाने के बाद, कन्वर्ज़न पर बिडिंग करने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न का सही इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन कैंपेन या सही कैंपेन चुनें.

कन्वर्ज़न लक्ष्यों के बारे में और नए कैंपेन को गाइड करने के लिए, कन्वर्ज़न लक्ष्यों का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर किसी दूसरे ऐप्लिकेशन SDK टूल से इंपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न पर पहले से ही बिडिंग की जा रही है और बिडिंग के लिए GA4 का इस्तेमाल शुरू करना है, तो Google Analytics 4 का इस्तेमाल करने के लिए, ऐप्लिकेशन कैंपेन को माइग्रेट करने के तरीके से जुड़े निर्देशों का पालन करें.


वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल

ऐप्लिकेशन कैंपेन का इस्तेमाल करने के साथ-साथ, सर्च, परफ़ॉर्मेंस मैक्स, और/या शॉपिंग कैंपेन चलाने पर, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे वेब-टू-ऐप्लिकेशन के आसान इंटिग्रेशन की मदद से, अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव दिया जा सकता है. जिन मोबाइल उपयोगकर्ताओं ने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है उन्हें, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन के उन पेजों पर भेजा जा सकता है जो उनके काम के हैं. इसके लिए, सर्च, परफ़ॉर्मेंस मैक्स, और शॉपिंग कैंपेन के विज्ञापनों में डीप लिंक किया जाता है.

आपके ऐप्लिकेशन में किसी खास पेज से डीपलिंक करने के बाद, ग्राहक आसानी से अपनी मनचाही कार्रवाई पूरी कर सकते हैं. फिर चाहे वे खरीदारी करना हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ना हो. वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को और ज़्यादा आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं. अपने ग्राहकों को वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने का बेहतर अनुभव देने से, आपको अपनी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में अपने ऐप्लिकेशन में दिखाए गए विज्ञापन पर क्लिक मिलने के लिए, औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न दर मिल सकती है. वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.


क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12465336829436325211
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false