[UA→GA4] अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी

आपके लिए नई GA4 प्रॉपर्टी अपने-आप बन जाएगी. साथ ही, Universal Analytics के कॉन्फ़िगरेशन आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी में कॉपी हो जाएंगे, बशर्ते आपने इस सुविधा से ऑप्ट आउट न किया हो

Google Analytics 4 ने Universal Analytics की जगह ले ली है. Universal Analytics प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है. अगर आपको अपनी वेबसाइट के ट्रैफ़िक को मेज़र करने के लिए, Google Analytics का इस्तेमाल जारी रखना है, तो आपके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी होना ज़रूरी है. इस ट्रांज़िशन में आपकी मदद करने के लिए, मार्च 2023 से,

Google Analytics 360 के ग्राहकों के लिए अहम जानकारी: इस लेख में दी गई जानकारी, आपके 360 खाते में मौजूद 360 प्रॉपर्टी को छोड़कर, सभी स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी के लिए लागू होगी. आपको उन सभी स्टैंडर्ड UA प्रॉपर्टी के लिए ऑप्ट आउट करना होगा जिन्हें GA4 प्रॉपर्टी के तौर पर दोबारा नहीं बनाना है.

ऑप्ट आउट करने का तरीका

ऑप्ट आउट करने पर, आपके लिए नई GA4 प्रॉपर्टी नहीं बनाई जाएगी. अगर आपने पहले ही GA4 प्रॉपर्टी बना ली है, तो उससे जुड़ी Universal Analytics प्रॉपर्टी से किसी भी कॉन्फ़िगरेशन को कॉपी नहीं किया जाएगा. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उसे 'पूरा हुआ' के तौर पर मार्क किया गया है या नहीं.

ऑप्ट आउट करने के लिए, आपके पास Universal Analytics प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

  1. Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
  2. पक्का करें कि आप सही खाते और Universal Analytics प्रॉपर्टी में हों.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, GA4 सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें.
  4. पेज में सबसे नीचे, Google Analytics 4 की मूल प्रॉपर्टी अपने-आप सेट अप होने की सुविधा टॉगल को बंद करें. अगर टॉगल धूसर हो जाता है, तो इसका मतलब है कि ऑप्ट आउट करने की समयावधि बीत चुकी है. अगर आपने समय पर ऑप्ट आउट नहीं किया था, तो अगले सेक्शन पर जाएं.
इसके अलावा, Analytics खाते में सबसे ऊपर, जानकारी देने वाले पीले रंग के बैनर में GA4 माइग्रेशन मैनेज करें पर क्लिक करके भी ऐसा किया जा सकता है. Google Analytics 4 की बेसिक प्रॉपर्टी अपने-आप सेट अप होने की सुविधा टॉगल को बंद करें.

अगर आपको एक ही समय पर, एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी के लिए ऑप्ट आउट करना है, तो Google Sheets के लिए, Google Analytics के लिए GA4 माइग्रेटर ऐड-ऑन का इस्तेमाल करें. इसे इंस्टॉल करने के बाद, अपने-आप GA4 सेट अप करने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने का स्टेटस सेट करें को चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

आपके पास Google Analytics एडमिन एपीआई का इस्तेमाल करके, इस सुविधा से ऑप्ट आउट करने का विकल्प भी है.

अगर आपने समय पर ऑप्ट आउट नहीं किया

अगर आपने समय पर ऑप्ट आउट नहीं किया था और आपको अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी अपने-आप कॉन्फ़िगर होने की सुविधा चालू नहीं करनी है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. एडमिन पर क्लिक करें.
  2. अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी चुनें.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, GA4 सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें.
  4. "कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी" के बगल में, डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  5. अपनी GA4 प्रॉपर्टी पर जाएं और उसे मिटाएं.

अगर आपने पहले ही Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बना ली है

अगर आपने पहले ही Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बना ली है और यह आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी से जुड़ी हुई है, तो माइग्रेट करने की प्रोसेस हम पूरी कर देंगे. इसमें बचे हुए लक्ष्यों, Google Ads लिंक, और ऑडियंस को माइग्रेट करना शामिल है. साथ ही, कनेक्ट किए गए साइट टैग की सेटिंग को अपडेट करना भी शामिल है. इसके अलावा, ऑप्ट-इन की गई प्रॉपर्टी के लिए, लिंक किए गए Google Ads खातों में कन्वर्ज़न स्वैप करना और ऑडियंस को जोड़ना भी शामिल है.

अगर आपको Universal Analytics की कुछ ही कॉन्फ़िगरेशन को GA4 प्रॉपर्टी पर कॉपी कराना है, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. एडमिन पर क्लिक करें.
  2. अपनी GA4 प्रॉपर्टी चुनें.
  3. सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें.
  4. आपको जिन कॉन्फ़िगरेशन को कॉपी नहीं करना है उन्हें 'पूरा हुआ' के तौर पर मार्क करें.
    1. सबसे दाईं ओर मौजूद ऐरो पर क्लिक करें.
    2. 'पूरा हुआ' के तौर पर मार्क करें को चुनें.
  5. हर उस कॉन्फ़िगरेशन के लिए यह चरण दोहराएं जिसे आपको Universal Analytics से कॉपी नहीं करना है. इस मामले में, प्रोग्रेस बार पर "12 में से 8 को 'पूरा हुआ' के तौर पर मार्क किया गया" दिखेगा.

यह पक्का करने के लिए कि आपके कॉन्फ़िगरेशन, सही Universal Analytics प्रॉपर्टी से कॉपी किए गए हैं:

  1. Universal Analytics प्रॉपर्टी में, एडमिन > प्रॉपर्टी > GA4 सेटअप असिस्टेंट पर जाएं.
  2. मुझे किसी मौजूदा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से कनेक्ट करना है सेक्शन में, उस Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को चुनें जो आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी को मैप करती है.
  3. प्रॉपर्टी कनेक्ट करें पर क्लिक करें.

अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी देखना

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी अपने-आप बनने के बाद, आपको Analytics खाते के सबसे ऊपर, जानकारी देने वाला नीला बैनर दिखेगा. अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के एडमिन सेक्शन पर जाने के लिए, सेटअप असिस्टेंट खोलें पर क्लिक करें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में मौजूद सेटअप असिस्टेंट की मदद से, ऐसी अन्य सुविधाओं और सेटिंग के बारे में पता किया जा सकता है जिन्हें शायद आप सेट अप करना चाहें. ज़्यादा जानें

Analytics इंटरफ़ेस के सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद मेन्यू का इस्तेमाल करके, आपके पास उन सभी Analytics खातों और प्रॉपर्टी के बीच स्विच करने का विकल्प है जिनके लिए आपके पास अनुमति है. ज़्यादा जानें

यह सुविधा कैसे काम करती है

अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की मदद से, Universal Analytics से माइग्रेशन शुरू किया जा सकता है. अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, इनमें से हर सेक्शन को बड़ा करें.

आपके पास अपनी प्रॉपर्टी में अपने-आप हुए कुछ बदलावों का रिकॉर्ड देखने के लिए, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में बदलाव के इतिहास पर जाने का विकल्प भी है. अपने-आप होने वाले माइग्रेशन से जुड़े सभी बदलावों को 'बदलाव करने वाला उपयोगकर्ता' कॉलम सेक्शन में सिस्टम (माइग्रेशन) के तौर पर लेबल किया जाएगा.

GA4 प्रॉपर्टी और वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाना

अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की इंडस्ट्री कैटगरी, रिपोर्टिंग टाइम ज़ोन, और मुद्रा वही होगी जो आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी के डिफ़ॉल्ट व्यू में है.

दोनों की प्रॉपर्टी का नाम एक जैसा ही होगा, लेकिन GA4 प्रॉपर्टी के आखिर में "- GA4" जुड़ा होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी का नाम "Example property (UA-nnnnnnn)" है, तो आपकी GA4 प्रॉपर्टी का नाम "Example property - GA4 (xxxxxxx)" होगा. इसमें "UA-" प्रीफ़िक्स शामिल नहीं होगा. यहां xxxxxxx नया प्रॉपर्टी नंबर है.

आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी में, वेबसाइट की नई डेटा स्ट्रीम भी कॉन्फ़िगर की जाएगी. किसी ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, आपको ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम बनानी होगी. साथ ही, GA4 में डेटा भेजने के लिए, ऐप्लिकेशन को कॉन्फ़िगर करना होगा.

UA प्रॉपर्टी-लेवल के उपयोगकर्ताओं को कॉपी करना

आपकी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, Universal Analytics प्रॉपर्टी-लेवल वाले एक जैसे उपयोगकर्ता होंगे, जिनके पास एक जैसी अनुमतियां होंगी. व्यू-लेवल वाले उपयोगकर्ताओं को कॉपी नहीं किया जाएगा.

जब भी हो सके, किसी मौजूदा साइट टैग का दोबारा इस्तेमाल करना

अगर आपकी वेबसाइट को Google टैग (gtag.js) के साथ टैग किया जाता है, तो अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, डेटा पाने के लिए कनेक्ट किए गए साइट टैग का इस्तेमाल करेगी. कनेक्ट किए गए साइट टैग, आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी के डेटा कलेक्शन पर असर नहीं डालते.

अगर आपकी वेबसाइट पर ऐसा analytics.js टैग मौजूद है जिसे Google Tag Manager जैसे टैग मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके जोड़ा गया है, तो अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को भी कनेक्ट किए गए साइट टैग के ज़रिए डेटा मिलेगा. कई कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), आपके लिए पहले ही Google टैग लागू कर देंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम आपके लिए कनेक्ट किया गया साइट टैग बनाएंगे.

हर ग्राहक, साइट टैग का दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकता. उदाहरण के लिए, ga.js या urchin.js का इस्तेमाल करने पर आपको अपनी साइट दोबारा टैग करनी होगी. डेटा पाने के लिए, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में मैन्युअल तौर पर Google टैग जोड़ें या Google Tag Manager को कॉन्फ़िगर करें.

इस बारे में जानें कि Google Analytics 4, साइट खोज जैसे वेबसाइट इवेंट को बेहतर तरीके से मेज़र करने के लिए, बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा का इस्तेमाल कैसे करता है. पक्का करें कि आपको बेहतर मेज़रमेंट की जिन सुविधाओं का इस्तेमाल करना है उन्हें आपने चालू किया हो.

GA4 डेटा मॉडल का इस्तेमाल करके, UA इवेंट फिर से बनाना

Universal Analytics और Google Analytics 4 के डेटा मॉडल के बीच कई अंतर हैं. इसलिए, Google Analytics 4 का आपका डेटा, Universal Analytics के डेटा से अलग दिखेगा.

अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी में कस्टम इवेंट सेट अप हैं, तो आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी, उन्हें अपने-आप GA4 कस्टम इवेंट के तौर पर इकट्ठा करेगी. UA इवेंट में मौजूद कैटगरी/कार्रवाई/लेबल की वैल्यू, अपने-आप Google Analytics 4 इवेंट और पैरामीटर में इस तरह बदल जाती हैं:

  • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इवेंट कार्रवाई, इवेंट का नाम बन जाती है.
  • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इवेंट कैटगरी, लेबल, और वैल्यू, इवेंट के पैरामीटर बन जाते हैं.

इससे आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी ऐसी जानकारी इकट्ठा कर सकती है जो डिफ़ॉल्ट रूप से इकट्ठा नहीं की जाती. इस जानकारी को रिपोर्ट में दिखाने के लिए, "event_category" और "event_label" इवेंट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन भी अपने-आप बन जाएंगे.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले UA लक्ष्यों को GA4 कन्वर्ज़न के तौर पर दोबारा बनाना

Universal Analytics प्रॉपर्टी में, कई अलग-अलग टाइप के लक्ष्य हो सकते हैं. यहां दिए गए लक्ष्य के टाइप, अपने-आप माइग्रेट हो सकते हैं:

  • डेस्टिनेशन: जब कोई उपयोगकर्ता किसी पेज पर पहुंचता है, जैसे कि "धन्यवाद" या "पुष्टि" करने वाला पेज
  • अवधि: ऐसे सेशन जो एक तय समय या उससे ज़्यादा समय तक चलते हैं, जैसे कि किसी सहायता साइट पर 10 मिनट या उससे ज़्यादा समय बिताना
  • हर सेशन के हिसाब से देखे गए पेज या स्क्रीन: जब कोई उपयोगकर्ता तय संख्या में पेज या स्क्रीन देखता है
  • इवेंट: जब कोई उपयोगकर्ता किसी इवेंट को ट्रिगर करता है, जैसे कि सोशल मीडिया का सुझाव देखना, वीडियो चलाना या विज्ञापन पर क्लिक करना

स्मार्ट लक्ष्य अपने-आप माइग्रेट नहीं हो सकते.

अपने-आप बनने वाली Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, इवेंट बनाने के नियम और कन्वर्ज़न इवेंट होंगे, जो ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले Universal Analytics के हर लक्ष्य के जैसे होंगे. लक्ष्य, आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी के डिफ़ॉल्ट व्यू और ऐसे अन्य व्यू से कॉपी किए जाते हैं जिनके लक्ष्यों का इस्तेमाल Google Ads में किया जाता है. अपने-आप बनने वाले सभी कन्वर्ज़न, हर सेशन में एक बार कन्वर्ज़न गिनने के तरीके का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि ये Universal Analytics प्रॉपर्टी के लक्ष्यों की गिनती करने के तरीके के साथ अलाइन हो सकें.

अगर Universal Analytics लक्ष्य की परिभाषा में रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल किया जाता है, तो नए GA4 कन्वर्ज़न की समीक्षा करके पक्का करें कि यह रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके अपनाता हो.

GA4 में UA ऑडियंस को दोबारा बनाना

Universal Analytics की कई ऑडियंस अपने-आप माइग्रेट हो सकती हैं. ऑडियंस, आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी के डिफ़ॉल्ट व्यू और ऐसे अन्य व्यू से कॉपी की जाती हैं जिनकी ऑडियंस का इस्तेमाल Google Ads में किया गया है.

आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद पेज/सेशन या सेशन की अवधि के लक्ष्यों पर आधारित ऑडियंस अपने-आप माइग्रेट नहीं हो सकतीं.

ध्यान दें: आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी की सभी उपयोगकर्ता ऑडियंस को फिर से बनाया जाएगा. साथ ही, इन्हें नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में डिफ़ॉल्ट रूप से मौजूद सभी उपयोगकर्ता सूची के साथ मैप किया जाएगा. इस सूची की सदस्यता अवधि 540 दिनों की होती है.

Google Analytics 4 की ऑडियंस में बदलाव नहीं किया जा सकता. अगर आपको कम सदस्यता अवधि वाली सभी उपयोगकर्ता सूची का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास अपने हिसाब से तय की गई सदस्यता अवधि वाली सभी उपयोगकर्ता की नई सूची बनाने का विकल्प है. अपनी ऑडियंस बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

UA से Google Ads के लिंक माइग्रेट करना

आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी के, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी Google Ads लिंक, आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में कॉपी कर दिए जाएंगे. साथ ही, आपको अपनी Google Analytics 4 रिपोर्ट में Google Ads का डेटा दिखने लगेगा.

आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का डेटा भी, लिंक किए गए Google Ads खातों में उपलब्ध होगा.

Google Ads में इस्तेमाल किए गए UA कन्वर्ज़न को उनसे मिलते-जुलते GA4 कन्वर्ज़न के साथ स्वैप करना

अगर Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Ads में कन्वर्ज़न इंपोर्ट किए जाते हैं और उनका इस्तेमाल बिडिंग के लिए किया जाता है, तो इन लक्ष्यों को GA4 के मिलते-जुलते वर्शन पर स्विच कर दिया जाएगा. ऐसा किए जाने पर, आपके Google Ads खाते में ये चरण शामिल होंगे:

  • एक जैसे GA4 कन्वर्ज़न इवेंट को इंपोर्ट करें
  • इसकी ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग को प्राइमरी पर सेट करें
  • Universal Analytics कन्वर्ज़न की ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग को सेकंडरी पर सेट करें.

अगर आपने Google Ads के कस्टम लक्ष्य में Universal Analytics कन्वर्ज़न का इस्तेमाल किया है, तो Universal Analytics कन्वर्ज़न को हटा दिया जाएगा और उसकी जगह पर, उसके जैसे GA4 कन्वर्ज़न का इस्तेमाल किया जाएगा.

स्मार्ट कैंपेन का इस्तेमाल करने पर, आपके कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट करने से पहले इनका हिसाब लगाने के लिए, Google Analytics में Google के पेड चैनलों पर लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे, ज़्यादा कन्वर्ज़न कैप्चर करने में मदद मिलती है.

Google Ads में इस्तेमाल की गई UA ऑडियंस को, GA4 से मिलती-जुलती ऑडियंस से जोड़ना

अगर Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Ads में ऑडियंस इंपोर्ट की जाती हैं और उन्हें विज्ञापन कैंपेन में इस्तेमाल किया जाता है, तो जब भी मुमकिन होगा, इन ऑडियंस को GA4 से मिलती-जुलती ऑडियंस से जोड़ा जाएगा.

UA से Google AdSense के लिंक माइग्रेट करना

आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी Google AdSense लिंक, आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में कॉपी कर दिए जाएंगे. साथ ही, आपको अपनी Google Analytics 4 रिपोर्ट में Google AdSense का डेटा दिखने लगेगा.

अगले चरण

अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में सिर्फ़ बुनियादी सुविधाएं होती हैं. आपके कारोबार और मेज़रमेंट की ज़रूरतों के आधार पर, हो सकता है कि आपको अपनी नई प्रॉपर्टी का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, अतिरिक्त सुविधाएं सेट अप करनी पड़ें.

आपके पास अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी की मुख्य मेट्रिक की तुलना, नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की मेट्रिक से करने का विकल्प होता है. साथ ही, कॉन्फ़िगरेशन में ज़रूरी बदलाव करके, मेट्रिक की गिनती को एक जैसा किया जा सकता है.

अगर आपका काम विज्ञापन देना है, तो आपके पास Google Ads में, इंपोर्ट किए गए Universal Analytics और Google Analytics 4 के डेटा की तुलना करने का भी विकल्प है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2793945008788856850
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false