ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाला कैंपेन बनाना

ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन की मदद से, ऐसे ग्राहकों से फिर से जुड़ा जा सकता है जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है. साथ ही, उन्हें खास इन-ऐप्लिकेशन ऐक्शन के लिए बढ़ावा भी दिया जा सकता है. आपके विज्ञापन, Google Search, Google Play, YouTube, और Display Network के दूसरे ऐप्लिकेशन पर दिख सकते हैं. इस लेख में, ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन बनाने का तरीका बताया गया है. इसके लिए, ऐसा मार्केटिंग मकसद चुना जा सकता है जो पिछली परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी के आधार पर कैंपेन सेटिंग लागू करेगा. इसके अलावा, मार्केटिंग का कोई लक्ष्य चुने बिना भी कैंपेन बनाया जा सकता है. अगर आपने मार्केटिंग का कोई लक्ष्य चुना है, तो लागू की गई सेटिंग किसी भी समय बदली जा सकती हैं.


शुरू करने से पहले

ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाला कैंपेन बनाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपका ऐप्लिकेशन कम से कम 50,000 बार इंस्टॉल किया गया हो. इसके लिए आपको टेक्स्ट, इमेज एसेट, और वीडियो उपलब्ध कराने होंगे (हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है). ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाला कैंपेन बनाने के लिए, एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके कैंपेन में:

हां, पुष्टि हो गई यूनिवर्सल लिंक (iOS), ऐप्लिकेशन लिंक (Android) या कस्टम स्कीम होना चाहिए. कस्टम स्कीम में दोनों लिंक होते हैं. डीप लिंक के बारे में ज़्यादा जानें.

हां, पुष्टि हो गईऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वालों की ऑडियंस सूची का इस्तेमाल करते हों. ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन के लिए ऑडियंस जोड़ने, उनमें बदलाव करने या उन्हें हटाने का तरीका जानें.

हां, पुष्टि हो गई कन्वर्ज़न ट्रैक करने के लिए, मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप किया गया हो और Firebase का इस्तेमाल हो रहा हो. Firebase की जगह, किसी भी तीसरे पक्ष के ऐसे ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (ऐएपी) का भी इस्तेमाल किया जा रहा हो जो यहां काम करता हो.

हां, पुष्टि हो गई Firebase या ऐएपी से मिलने वाले कन्वर्ज़न सही तरीके से सेट अप किए गए हों. ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले विज्ञापन के लिए, Firebase या ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर से कन्वर्ज़न सेट अप करने का तरीका जानें.

हां, पुष्टि हो गई ऐसी निजता नीति हो जो री-एंगेजमेंट कैंपेन के इस्तेमाल के बारे में ज़रूरत के मुताबिक जानकारी देती हो और Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करती हो.

हां, पुष्टि हो गई ऐप्लिकेशन को कम से कम 50,000 बार इंस्टॉल किया गया हो.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

अगर आपको ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन बनाने का तरीका जानना है, तो इस इंटरैक्टिव टूल पर क्लिक करें.

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  4. अपने कैंपेन के लक्ष्य के लिए, ऐप्लिकेशन प्रमोशन चुनें.
  5. अपने "कैंपेन के सब-टाइप" के लिए, ऐप्लिकेशन यूज़र ऐक्टिविटी चुनें.
  6. अपने ऐप्लिकेशन का प्लैटफ़ॉर्म चुनें.
  7. खोज फ़ील्ड में अपने ऐप्लिकेशन का नाम, पैकेज का नाम या पब्लिशर डालें. इसके बाद, दिखने वाली सूची में से अपना ऐप्लिकेशन चुनें.
  8. "अपने ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले कैंपेन के लिए मार्केटिंग मकसद चुनें" सेक्शन में जाकर चुनें कि आपको अपनी कैंपेन सेटिंग में, मार्केटिंग लक्ष्य के आधार पर मौजूद सुझावों को पहले से भरना है या नहीं. सुझाई गई कैंपेन की सेटिंग को किसी भी समय बदला जा सकता है.
    1. अगर आपको ऑडियंस, ऐसेट, बिडिंग, और डीप लिंक जैसी सेटिंग के लिए सुझावों के साथ अपना कैंपेन अपने-आप सेट अप करना है, तो इनमें से कोई मकसद चुनें.
      • ऐसे उपयोगकर्ताओं को फिर से जोड़ें जो सक्रिय नहीं हैं: उन लोगों तक पहुंचें जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, लेकिन पिछले सात दिनों से उसे नहीं खोला है.
      • उन खरीदारों को फिर से जोड़ें जिन्होंने खरीदारी नहीं की है: उन लोगों तक पहुंचें जिन्होंने पिछले 540 दिनों में खरीदारी की थी, लेकिन पिछले सात दिनों में आपका ऐप्लिकेशन नहीं खोला. साथ ही, उन्हें फिर से खरीदारी करने के लिए बढ़ावा दें.
      • सेवा या प्रॉडक्ट का मुफ़्त में इस्तेमाल करने वाले लोगों को फिर से जोड़ें: उन लोगों तक पहुंचें जिन्होंने पिछले 540 दिनों में खरीदारी नहीं की है और उन्हें खरीदारी के लिए बढ़ावा दें.
      • जिन उपयोगकर्ताओं को सूचना नहीं मिली है उन्हें फिर से जोड़ें (Firebase SDK टूल और FCM सेटअप करने का सुझाव दिया जाता है): उन लोगों तक पहुंचें जिन्हें पिछले सात दिनों में कोई पुश नोटिफ़िकेशन नहीं मिला है और उन्हें गतिविधि करने के लिए बढ़ावा दें.
      • सभी उपयोगकर्ताओं को फिर से जोड़ें: उन सभी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचें जिन्होंने पिछले 540 दिनों में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया था.
        • ध्यान दें: चुने गए मकसद के आधार पर, Google Ads में आपके लिए नियम पर आधारित ऑडियंस की सूचियां बनाई जाती हैं. इसके लिए, Firebase SDK टूल के उपलब्ध होने पर उससे मिलने वाले इवेंट का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, आपके तीसरे पक्ष के SDK टूल की मदद से मिलने वाले इवेंट से भी ऐसी ऑडियंस की सूचियां बनाई जाती हैं. अगर हम मार्केटिंग के लक्ष्य के आधार पर ऑडियंस बनाने के लिए ज़रूरी इवेंट का पता नहीं लगा पाते हैं, तो आपको यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में एक प्रॉम्प्ट दिखेगा. इसमें किस तरह की ऑडियंस बनाए इसका सुझाव होगा.
    2. अपनी कैंपेन सेटिंग चुनने के लिए, "अपने-आप चुने गए विकल्पों का इस्तेमाल किए बिना, किसी अलग मार्केटिंग लक्ष्य के लिए कैंपेन बनाएं" चुनें.
  9. जारी रखें पर क्लिक करें.
  10. "कैंपेन का नाम" फ़ील्ड में, अपने कैंपेन के लिए कोई नाम डालें.
    • कैंपेन को एक नाम दें, ताकि आने वाले समय में उसे आसानी से ढूंढा जा सके. नाम से पता चलता है कि यह ऐप्लिकेशन कैंपेन है. हमारी यह भी सलाह है कि अपने कैंपेन के नाम में ऑपरेटिंग सिस्टम (Android या iOS) शामिल कर लें.
  11. “जगहें” सेक्शन में, टारगेट करने के लिए जगहें चुनें. इसके बाद, “जगह के विकल्प” चुनकर उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने और निकालने का तरीका बताएं.
  12. ज़रूरत होने पर, “भाषाएं” में जाकर, भाषा की सेटिंग अपडेट करें. ध्यान रखें कि Google Ads आपके विज्ञापनों का अनुवाद नहीं करता है. इसलिए, आपको सिर्फ़ वे भाषाएं ही टारगेट करनी चाहिए जो आपके विज्ञापनों से मेल खाती हों.
  13. “बजट” में जाकर, अपना रोज़ का औसत बजट सेट करें.
  14. अपने कैंपेन को किन इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाइयों के लिए ऑप्टिमाइज़ करना है, उन्हें चुनें. इसके बाद, हर कार्रवाई के लिए खर्च का टारगेट (टारगेट सीपीए) डालें.
  15. (ज़रूरी नहीं) अपने कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख बदलें.
  16. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  17. अपने विज्ञापन ग्रुप का नाम डालें.
  18. "विज्ञापन ऐसेट" में, हेडलाइन के लिए कम से कम दो और जानकारी के लिए एक आइडिया ज़रूर जोड़ें. हम दोनों के लिए पांच-पांच आइडिया जोड़ने का सुझाव देते हैं. एसेट के इस्तेमाल को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, एसेट की परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट भी देखी जा सकती हैं.
  19. ऐप्लिकेशन कैंपेन में, टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो एसेट जोड़े जा सकते हैं.
  20. आपके विज्ञापन किसे दिखने चाहिए, यह तय करने के लिए "विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)" में, ऑडियंस सेगमेंट चुनें.
  21. ऐसी ऑडियंस चुनें जिन्हें आप टारगेट करना चाहते हैं.
  22. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आपका विज्ञापन कहां दिखाया गया है, उसके मुताबिक आपके ऐप्लिकेशन कैंपेन की एसेट को, परफ़ॉर्मेंस और उपयोगकर्ता अनुभव के लिए बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, टेक्स्ट को काट कर छोटा किया जा सकता है. साथ ही, इमेज या वीडियो को काट कर उपयोगकर्ताओं की स्क्रीन के मुताबिक बनाया जा सकता है.
सलाह:

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9607973269905855179
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false