सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीतियां

Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां

हम Google पब्लिशर से जुड़ी सभी नीतियों और Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों को पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के लिए नए सहायता केंद्र में माइग्रेट और इकट्ठा कर रहे हैं. फ़िलहाल, सभी नीतियों को AdMob, AdSense, और Ad Manager के सहायता केंद्र में देखा जा सकता है. 

Google, पब्लिशर को कॉन्टेंट से कमाई करने की सुविधा देता है. साथ ही, विज्ञापन देने वालों की मदद करता है, ताकि वे काम के प्रॉडक्ट और सेवाओं को संभावित ग्राहकों तक पहुंचा सकें. ऐसा करके Google, सभी के लिए और मुफ़्त इंटरनेट उपलब्ध कराने में योगदान देता है.

पब्लिशर की पाबंदियों के ज़रिए, ऐसे कॉन्टेंट की पहचान होती है जो कुछ खास तरह के विज्ञापन स्रोतों के विज्ञापन नहीं दिखा सकते. अगर आपके कॉन्टेंट पर, इन्वेंट्री से जुड़ी पाबंदी का लेबल है, तो कुछ ही विज्ञापन स्रोत इस पर बोली लगा पाएंगे. कुछ मामलों में इसका मतलब यह होगा कि आपकी इन्वेंट्री पर कोई भी विज्ञापन स्रोत बोली नहीं लगाएगा. साथ ही, पाबंदी वाले कॉन्टेंट पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. कृपया ध्यान दें कि Google Ads (पुराना नाम AdWords) के विज्ञापन, ऐसे कॉन्टेंट पर नहीं दिखाए जाएंगे जिन पर इस तरह की पाबंदियों के लेबल होंगे. ऐसे में, Google पब्लिशर से जुड़ी इन पाबंदियों के तहत आने वाले कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है. हालांकि, बिना पाबंदी वाले कॉन्टेंट की तुलना में इसे कम विज्ञापन मिलेंगे.

Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों को इन कैटगरी में रखा गया है:

Google पब्लिशर प्रॉडक्ट के इस्तेमाल के लिए बनी अन्य नीतियों के अलावा, आप पर ये पाबंदियां भी लागू होंगी.

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां

सेक्शुअल कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें:

  • नग्नता शामिल है.
  • यौन संतुष्टि देने वाली, अश्लील और/या यौन उत्तेजना पैदा करने वाली चीज़ें शामिल हैं.

    उदाहरण: स्तन, नितंब या धड़ से जुड़े शरीर के हिस्से का क्लोज़-अप, झीने या पारदर्शी कपड़े, धुंधले किए गए शरीर के यौन अंग या कामोत्तेजक मुद्रा बनाते और/या कपड़े उतारते पुरुषों या महिलाओं की इमेज

  • सेक्शुअल कॉन्टेट है.

    उदाहरण: यौन व्यवहार देखकर संतोष पाना, भूमिका निभाना, बंधन, प्रभुत्व और आत्मसर्मपण, सेक्शुअल ऐक्ट के दौरान कष्ट देकर खुशी पाना

  • यौन मनोरंजन के बारे में है.

    उदाहरण: पोर्नोग्राफ़ी फ़िल्म फ़ेस्टिवल, वयस्कों के लिए वेबकैम सेवाएं, स्ट्रिप क्लब

  • प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली सेक्स संबंधी चीज़ों को बढ़ावा दिया गया है.

    उदाहरण: सेक्स के खिलौने, ल्यूब्रिकेंट, कामोत्तेजना बढ़ाने वाले टूल

  • अफ़ेयर और/या यौन संबंध में मदद की बातें हैं.

    उदाहरण: अफ़ेयर, स्विंगर, हुक अप या फ़्लिंग डेटिंग

  • सेक्शुअल परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने से जुड़ी सलाह दी गई हो.

    उदाहरण: सेक्स से जुड़ी सलाहें

  • सेक्शुअल परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने की दवाओं या सप्लीमेंट का प्रमोशन किया गया हो.

    उदाहरण: नपुंसकता की दवा, कामुकता को बढ़ाने वाले सप्लीमेंट

  सेक्शुअल कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें

डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें:

  • डरावनी, ग्राफ़िक या घिनौनी जानकारी या तस्वीरें हैं.

    उदाहरण: खून, आंतें, जमा हुआ खून, सेक्शुअल फ़्लुइड, मानव या पशुओं का बचा हुआ हिस्सा, घटनास्थल या दुर्घटना की फ़ोटो

  • हिंसा की इमेज दिखाई गई है.

    उदाहरण: गोलीबारी, विस्फोट या बमबारी की जानकारी या उनकी इमेज; फांसी के वीडियो

  • ज़्यादा या मुख्य रूप से अश्लील या धर्म का अपमान करने वाली भाषा है.

    उदाहरण: गाली-गलौज या कोसने वाले शब्द, अलग-अलग तरीके से और गलत वर्तनी में लिखे गए अपशब्द

गेमप्ले की तस्वीरों के संग्रह से जुड़ा अपवाद: गेमप्ले की तस्वीरों के संग्रह के संदर्भ में किसी कॉन्टेंट में “डरावनी, दिल दहलाने वाली या घिनौनी जानकारी या तस्वीरें” या “हिंसा दिखाने वाली गतिविधि” सिर्फ़ तब शामिल मानी जाती है, जब उसमें यह कॉन्टेंट दिखाया जाता है:

  • उत्पीड़न.

    उदाहरण: किसी गेमप्ले में, हिंसा का सहारा लेकर उन किरदारों को बहुत दुख और तकलीफ़ पहुंचाना जो किसी कैद में हों या पूरी तरह से विवश हों

  • यौन हिंसा.
  • नाबालिगों के ख़िलाफ़ हिंसा.
  • वास्तविक दुनिया के प्रमुख लोगों के ख़िलाफ़ हिंसा.

    उदाहरण: वास्तविक दुनिया के प्रमुख लोगों, जैसे कि अलग-अलग देशों के राष्ट्रपति, सरकारी अधिकारियों, मशहूर हस्तियों या खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ गेम में किसी भी तरह की हिंसा दिखाना

  • असमानता के आधार पर किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ हिंसा, जो संस्थागत भेदभाव या किसी वर्ग को हाशिए पर रखने से जुड़ी हो.
  • उदाहरण: नस्ल या जाति, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान), लिंग की पहचान या वेटरन स्टेटस (पूर्व सैनिक या सेनाधिकारी) के आधार पर किसी व्यक्ति के ख़िलाफ़ हिंसा

  डराने-चौंकाने वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें

विस्फोटक

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें:

  • ऐसे प्रॉडक्ट की बिक्री को बढ़ावा दिया गया हो जो विस्फोट के लिए डिज़ाइन किए गए हों और आस-पास के लोगों या संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हों.

    उदाहरण: नेल बम, रासायनिक बम, ग्रेनेड, पटाखे या कोई भी सामग्री जिनमें विस्फोट होता हो

  • विस्फोटक आइटम तैयार करने, उन्हें बेहतर बनाने या उन्हें पाने से जुड़े निर्देश देने वाली सामग्री होती है.

    उदाहरण: बम बनाने की गाइड; ग्रेनेड, बम या दूसरे विस्फोटक डिवाइसों के पुर्ज़ों की 3D प्रिंटिंग के लिए सॉफ़्टवेयर या उपकरण

  विस्फोटकों के बारे में ज़्यादा जानें

बंदूकें, बंदूक के पुर्ज़े, और उससे जुड़े प्रॉडक्ट

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें:

  • गोलीबारी करने वाली बंदूक या खेल या मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली बंदूक की बिक्री का प्रमोशन होता है, जिसका गलत इस्तेमाल होने की वजह से गंभीर नुकसान हो सकते हों या जो असली बंदूक जैसी दिखाई देती हो.

    उदाहरण: हैंडगन, राइफ़ल, शॉटगन, शिकार की बंदूकें, काम कर रही पुरानी बंदूकें, एयरसॉफ़्ट गन, पेंटबॉल गन, BB गन, 3D प्रिंट वाली बंदूकें

  • किसी हथियार से जुड़े पुर्ज़े या उपकरण जैसे हिस्से की बिक्री को बढ़ावा दिया जाता हो, जो कि हथियारों के काम करने की क्षमता के लिए ज़रूरी हों या उनकी काम करने की क्षमता बढ़ाते हों, भले ही वह पूरी तैयार हों या नहीं.

    उदाहरण: गोला बारूद, गोला बारूद के क्लिप, साइलेंसर, बंदूकों के ट्राइपॉड और बाइपॉड, स्टॉक, कन्वर्ज़न किट, बंदूक की ग्रिप, स्कोप और साइट, बंप स्टॉक

  • हथियारों को बनाने या उनकी क्षमता बढ़ाने को लेकर निर्देश हों.

  बंदूकें, बंदूक के पुर्ज़े, और उससे जुड़े प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानें

अन्य हथियार

ऐसा कॉन्टेंट जो:

  • ऐसे दूसरे हथियारों की बिक्री का प्रमोशन करता है जिन्हें खेल, आत्मरक्षा या लड़ाई के दौरान नुकसान पहुंचाने के मकसद से इस्तेमाल करने वाले प्रॉडक्ट के तौर पर डिज़ाइन किया गया है या बढ़ावा दिया गया है.

    उदाहरण: फेंके जा सकने वाले सितारों के आकार के हथियार, पीतल के नकल, काली मिर्च का स्प्रे

  • टकराव के दौरान फ़ायदा (जिसमें गुप्त तौर पर या मदद से खोलने की तकनीक वाला चाकू शामिल है) पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किए गए चाकू की बिक्री को बढ़ावा देता है.

    उदाहरण: स्विचब्लेड, लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले चाकू, स्वॉर्ड केन (गुप्ती), बेलिसॉन्ग, सैन्य चाकू, पुश डैगर (खंजर), फेंकने वाली कुल्हाड़ियां

  • "अन्य हथियार" सेक्शन के दायरे में शामिल किसी भी हथियार को तैयार करने, उसे बेहतर बनाने या पाने के बारे में निर्देश से जुड़ा हो.

  अन्य हथियारों के बारे में ज़्यादा जानें

तंबाकू

ऐसा कॉन्टेंट जो:

  • तंबाकू और तंबाकू से जुड़े प्रॉडक्ट की बिक्री का प्रमोशन करता हो.

    उदाहरण: सिगरेट, सिगार, तंबाकू पाइप, रोलिंग पेपर, चबाया जाने वाला तंबाकू, ई-सिगरेट

   तंबाकू के बारे में ज़्यादा जानें

नशीली दवाएं

ऐसा कॉन्टेंट जो:

  • मनोरंजन के उद्देश्य से मानसिक स्थिति में बदलाव करने वाले या "नशीले" पदार्थों का प्रमोशन करता हो.

    उदाहरण: कोकेन, क्रिस्टल मेथ, हेरोइन, गांजा, कोकेन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ, मेफ़ीड्रोन, "कानूनी तौर पर अनुमति दिए गए नशीले पदार्थ"

  • नशीली दवाओं के इस्तेमाल की सुविधा देने के तौर पर बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट और सेवाओं का प्रमोशन करता हो.

    उदाहरण: पाइप, बॉन्ग, भांग कॉफ़ी की दुकानें

  • नशीली दवाओं के प्रॉडक्शन, खरीदारी या उनके इस्तेमाल से जुड़े निर्देश देता हो.

    उदाहरण: दवा के इस्तेमाल से जुड़ी सलाह या सुझावों वाले फ़ोरम

  नशीली दवाओं के बारे में ज़्यादा जानें

शराब का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन या उसका गलत इस्तेमाल

ऐसा कॉन्टेंट जो:

  • अल्कोहल वाले पेय पदार्थों की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के बारे में हो.
  • गै़र-ज़िम्मेदार ढंग से शराब पीने को बढ़ावा देता हो.

    उदाहरण: ज़्यादा शराब पीने या शराब पीने की प्रतियोगिता को ग्लैमरस तरीके से पेश करना

  शराब का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन या उसके गलत इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानें

ऑनलाइन जुआ

ऐसा कॉन्टेंट जो:

  • उपयोगकर्ताओं को असली धन दांव पर लगाकर ऑनलाइन जुआ खेलने या इंटरनेट पर खेले जाने वाले ऐसे किसी गेम में हिस्सा लेने के लिए उकसाता हो. साथ ही, जिसमें गेम के आखिर में असली पैसे या इनाम जीतने के मौके के बदले पैसा या दूसरी कीमती चीज़ें दिए जाने या दांव पर लगाए जाने की भी बात हो.

    इस स्थिति में पाबंदी लागू नहीं: जब इससे संबंधित कॉन्टेंट ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, कोलंबिया, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, जापान, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, फ़िलिपींस, दक्षिण कोरिया, स्पेन, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम या अमेरिका में रहने वाले यूजर को दिखाया जाता है.

    उदाहरण: ऑनलाइन कसीनो या सट्टेबाज़ी, ऑनलाइन लॉटरी टिकट या स्क्रैच कार्ड की खरीदारी, खेलों से जुड़ी ऑनलाइन सट्टेबाज़ी, ऑनलाइन जुए के पेजों का प्रमोशन करने वाली एग्रीगेटर या सहयोगी (अफ़िलिएट) साइटें

   ऑनलाइन जुए के बारे में ज़्यादा जानें

डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाएं

ऐसा कॉन्टेंट जो:

  • डॉक्टर की पर्ची से मिलने वाली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री का प्रमोशन करता हो.

    उदाहरण: डॉक्टर की पर्ची से मिलने वाली दवाओं की बिक्री, ऑनलाइन फ़ार्मेसी

   डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के बारे में ज़्यादा जानें

बिना मंज़ूरी वाली दवाएं और सप्लीमेंट

ऐसा कॉन्टेंट जो:

  • उन दवाओं और सप्लीमेंट की बिक्री का प्रमोशन करता हो जिनकी मंज़ूरी नहीं है.

    उदाहरण: बिना मंज़ूरी वाली दवाओं और सप्लीमेंट की अधूरी सूची के सभी आइटम; एफ़ेड्रा वाले प्रॉडक्ट; इस्तेमाल की जा रही दवा या खतरनाक कॉन्टेंट वाले हर्बल और शरीर की ताकत बढ़ाने वाला सप्लीमेंट; बिना मंज़ूरी वाली दवा, सप्लीमेंट या कंट्रोल किए जाने वाले पदार्थ से मिलते-जुलते नामों वाले प्रॉडक्ट

  बिना मंज़ूरी वाली दवाओं और सप्लीमेंट के बारे में ज़्यादा जानें

Google Play Store से हटाया गया ऐप्लिकेशन

ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसे: 

 Google Play Store से हटाए गए ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें


व्यवहार से जुड़ी पाबंदियां 

उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन में रुकावट डालने वाले विज्ञापन 

Google की ओर से दिखाए जा रहे विज्ञापनों से कॉन्टेंट छिप रहा हो

हम Google पर दिखने वाले ऐसे विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं देते जो:

  • किसी भी समय, कॉन्टेंट को पूरी तरह या कुछ हद तक छिपा सकते हैं

  Google के प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को छिपाने वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें 

Google के प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को छिपाने वाला कॉन्टेंट 

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो:

  • Google के दिखाए गए विज्ञापनों को पूरी तरह या कुछ हद तक छिपाते हैं.

  Google के प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को छिपाने वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें  

वीडियो इन्वेंट्री से जुड़ी पाबंदियां

इन्वेंट्री की सटीक जानकारी देना

  1. वीडियो इन्वेंट्री में, सही सिग्नल के साथ यह जानकारी देना ज़रूरी है (Ad Manager के लिए, वीएएसटी विज्ञापन टैग के यूआरएल पैरामीटर देखें):
    • विज्ञापन प्लेसमेंट के लिए ऑडिबिलिटी से जुड़ी सेटिंग: विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से सुनाई देगा या उसे म्यूट किया गया है (Ad Manager के लिए, vpmute पैरामीटर देखें).
    • विज्ञापन प्लेसमेंट का टाइप: वीडियो प्लेयर में वीडियो कॉन्टेंट के साथ दिखाए जाने वाले वीडियो विज्ञापनों के प्लेसमेंट के टाइप की जानकारी सही तौर पर देना ज़रूरी है. जैसे, वे "इन-स्ट्रीम" प्लेसमेंट हैं या "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट" प्लेसमेंट (Ad Manager के लिए, plcmt पैरामीटर देखें). बिना वीडियो प्लेयर वाले प्लेसमेंट में दिखाए जाने वाले वीडियो विज्ञापनों के लिए, यह जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. इन विज्ञापनों के लिए Google, इन्वेंट्री फ़ॉर्मैट के हिसाब से प्लेसमेंट अपने-आप तय करता है. जैसे, "अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन" या "स्टैंडअलोन" प्लेसमेंट.
      • "इन-स्ट्रीम", ऐसा वीडियो या ऑडियो विज्ञापन होता है जो वीडियो या ऑडियो कॉन्टेंट की स्ट्रीम में दिखता है. यह वह कॉन्टेंट होता है जिसे देखने या सुनने के लिए उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट पर आता है या खास तौर पर वह उसी कॉन्टेंट को खोज रहा होता है.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जिसे उपयोगकर्ता के अनुरोध किए गए वीडियो कॉन्टेंट से पहले, उसके बीच में या उसके बाद दिखाया जाता है.

      • "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट", वीडियो कॉन्टेंट की स्ट्रीम में दिखने वाला ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो उस मुख्य कॉन्टेंट के साथ दिखाया जाता है जिसके लिए उपयोगकर्ता साइट पर आया है. यहां वीडियो कॉन्टेंट का फ़ोकस न तो इस बात पर होता है कि उपयोगकर्ता ने क्या देखा है और न ही इस पर होता है कि उपयोगकर्ता ने साफ़ तौर पर किस तरह का कॉन्टेंट खोजा है. साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट के प्लेसमेंट, पेज के मुख्य हिस्से में लोड होने चाहिए और डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट होने चाहिए.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जिसे म्यूट किए गए वीडियो कॉन्टेंट के शुरू होने से पहले, उसके बीच में या बाद में दिखाया जाता है. यह वीडियो कॉन्टेंट, किसी वेब पेज पर एक छोटे से हिस्से में दिखता है.

      • "अचानक दिखने वाला (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन", ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो एक कॉन्टेंट से दूसरे कॉन्टेंट पर जाने के दौरान, किसी दूसरे वीडियो कॉन्टेंट की मौजूदगी के बिना दिखाया जाता है. इसमें पेज का मुख्य फ़ोकस वीडियो विज्ञापन होता है. साथ ही, यह व्यूपोर्ट के बड़े हिस्से में दिखता है.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो किसी भी अन्य वीडियो कॉन्टेंट का हिस्सा न हो या उससे जुड़ा न हो. साथ ही, जिसे वीडियो में विज्ञापन दिखाने के सही समय या कॉन्टेंट के बीच ट्रांज़िशन के दौरान पूरी स्क्रीन पर दिखाया गया हो.

      • "स्टैंडअलोन", ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो किसी दूसरे वीडियो कॉन्टेंट की मौजूदगी के बिना दिखाया जाता है. इसमें पेज का फ़ोकस वीडियो विज्ञापन पर नहीं होता.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो किसी भी अन्य वीडियो के कॉन्टेंट से अलग हो. साथ ही, जिसे लेख वाले पेज की दाईं ओर मौजूद रेल पर बैनर में दिखाया गया हो.

ध्यान दें: इन नीतियों के मुताबिक, Ad Manager के लिए, सहायता केंद्र के पेजों और प्रॉडक्ट में मौजूद कंट्रोल में दिए गए "इनस्ट्रीम" या "इन-स्ट्रीम" टर्म का मतलब, "इन-स्ट्रीम" और "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट" दोनों से है. इन नीतियों के मुताबिक, Ad Manager की "इन-स्ट्रीम" या "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट" वाली वीडियो इन्वेंट्री में, इन नीतियों में बताई गई ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

साथ काम करने वाले टूल और फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना

  1. इन-स्ट्रीम या साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट प्लेसमेंट के लिए, Google के इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन SDK टूल या Google के प्रोग्राम के हिसाब से, अपने-आप होने वाली प्रोसेस से जुड़ी ऐक्सेस लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. ऐसा सिर्फ़ उन प्लैटफ़ॉर्म पर किया जा सकता है जिन पर ये टूल उपलब्ध हैं. हालांकि, Google के आधिकारिक बीटा प्रोग्राम से जुड़े प्लैटफ़ॉर्म पर टूल की उपलब्धता की शर्त लागू नहीं होती.
    • पार्टनर और पब्लिशर, YouTube कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन के प्रॉडक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते. YouTube कॉन्टेंट के लिए, पार्टनर और पब्लिशर को YouTube Partner Program के ज़रिए कमाई करनी चाहिए.
  2. इंटरस्टीशियल या स्टैंडअलोन प्लेसमेंट के लिए, Google के टूल का इस्तेमाल करना ज़रूरी है: वेब पर: Google पब्लिशर टैग; ऐप्लिकेशन में: Google Mobile Ads SDK (Ad Manager के लिए; AdMob के लिए).
    • गेम में प्लेसमेंट को छोड़कर, इंटरस्टीशियल या स्टैंडअलोन प्लेसमेंट के लिए, Google इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन एसडीके का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कैंपेन को असरदार बनाए रखना

  1. वीडियो इन्वेंट्री के कंट्रोल (जैसे कि चलाएं, रोकें, म्यूट करें, स्किप करें या खारिज करें) के साथ ही अगर विज्ञापन का कॉन्टेंट या उसके कंट्रोल दिए गए हैं, तो वे ढके हुए, छिपे हुए या काम न करने वाले नहीं होने चाहिए.
    • आसान शब्दों में कहें, तो वीडियो इन्वेंट्री या विज्ञापन के जो कंट्रोल उपयोगकर्ता की सिर्फ़ एक कार्रवाई (जैसे कि स्क्रोल करना, उनके ऊपर कर्सर घुमाना, स्क्रीन पर टैप या स्वाइप करना) की वजह से चालू होते हैं या दिखते हैं उन्हें ढका हुआ, छिपा हुआ या काम न करने वाला नहीं माना जाता.
  2. इन-स्ट्रीम के प्लेसमेंट के लिए, म्यूट किए गए प्लेसमेंट पर ऑडियो विज्ञापनों को दिखाया या उनका अनुरोध नहीं किया जाना चाहिए.

उपयोगकर्ता की पसंद का ध्यान रखना

  1. वीडियो इन्वेंट्री अपने-आप चल सकती है. हालांकि, इसके लिए ये ज़रूरी शर्तें हैं:
    • सभी तरह के प्लेसमेंट में एक बार में सिर्फ़ एक वीडियो इन्वेंट्री, आवाज़ के साथ अपने-आप चल सकती है.
      • इसके अलावा, इन-स्ट्रीम या साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट के प्लेसमेंट के लिए, व्यू में एक बार में सिर्फ़ एक वीडियो प्लेयर अपने-आप चल सकता है.
    • विज्ञापन अपने-आप तब तक नहीं चलना चाहिए, जब तक विज्ञापन यूनिट का कम से कम 50% हिस्सा स्क्रीन पर न दिखे.
  2. वीडियो इन्वेंट्री स्टिकी हो सकती है. हालांकि, इसके लिए ये ज़रूरी शर्तें हैं:
    • खारिज करने के विकल्प को पूरे वीडियो या विज्ञापन के कॉन्टेंट के दौरान दिखाया जाना चाहिए. यह विकल्प छिपा हुआ, ढका हुआ या काम न करने वाला नहीं होना चाहिए.
    • इन-स्ट्रीम या साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट के ऐसे प्लेसमेंट के लिए, वीडियो प्लेयर को मुख्य कॉन्टेंट से शुरू होना चाहिए. साथ ही, जब उपयोगकर्ता पेज पर स्क्रोल करे, तो वीडियो प्लेयर को स्टिकी प्लेसमेंट तक जाना चाहिए.

  वीडियो इन्वेंट्री से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
256902772084303443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false
false
false