सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

लिंक की गई सेवाओं के बारे में जानकारी

Google की सेवाओं को लिंक करके अपनी गतिविधि की बेहतर जानकारी पाएं

लिंक की गई सेवाओं वाले पेज की मदद से, Google की अतिरिक्त सेवाओं को AdMob खाते में बेहतर तरीके से लिंक किया जा सकता है. लिंक की गई सेवाओं वाले पेज पर जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • उपयोगकर्ता मेट्रिक चालू करना
  • अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करना
  • अपने AdMob खाते को Google Ads खाते से लिंक करना

'लिंक की गई सेवाएं' टैब के उदाहरण

लिंक की गई सेवाओं का पेज देखने के लिए:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. लिंक की गई सेवाएं टैब पर क्लिक करें. 

उपयोगकर्ता मेट्रिक

उपयोगकर्ता मेट्रिक टॉगल, 2024 की शुरुआत में बंद कर दिया जाएगा. इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें. 

उपयोगकर्ता मेट्रिक को चालू करने से, नए डेटा और अहम रिपोर्ट का ऐक्सेस मिलता है, जैसे कि उपयोगकर्ता गतिविधि की रिपोर्ट. इससे, आपको कमाई की बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिल सकती है. उपयोगकर्ता मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें:

Firebase

AdMob ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने पर, AdMob में लिंक किए गए Google Analytics खाते का डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, AdMob में ऐप्लिकेशन कैंपेन का डेटा देखा जा सकता है और बेहतर सुविधाएं ऐक्सेस की जा सकती हैं. Firebase के बारे में ज़्यादा जानें:

Google Ads 

किसी मौजूदा या नए Google Ads खाते को लिंक करके, AdMob में कैंपेन बनाए जा सकते हैं. आपके पास हाउस विज्ञापन कैंपेन बनाने का विकल्प होता है. इससे, ऐप्लिकेशन का, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर प्रमोशन किया जा सकता है या विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को विज्ञापन इन्वेंट्री बेचने के लिए, सीधे तौर पर बेचे जाने वाले कैंपेन सेट अप किए जा सकते हैं. Google Ads के बारे में ज़्यादा जानें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15050639414648833583
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false