YouTube Studio एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जिस पर क्रिएटर्स एक ही जगह से कई तरह के काम कर सकते हैं. जैसे: चैनल को मैनेज करना, उसे लोकप्रिय बनाना, अपने दर्शकों से बातचीत करना, और कमाई करना.
ध्यान दें: YouTube Studio में गहरे रंग वाली थीम को चालू किया जा सकता है.
अपना चैनल मैनेज करना
Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन
- YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
अपने वीडियो और चैनल को मैनेज करने के लिए, सबसे नीचे दिए गए मेन्यू का इस्तेमाल करें.
- डैशबोर्ड : अपने चैनल के आंकड़ों, कॉन्टेंट, और उस पर की गई टिप्पणियों के बारे में जानकारी पाएं.
- कॉन्टेंट : अपने वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव, और प्लेलिस्ट देखें. इस टैब में, वीडियो की जानकारी में बदलाव करने और वीडियो पर लगी पाबंदियां देखने के साथ-साथ, कई और काम भी किए जा सकते हैं.
- Analytics : YouTube Analytics में अलग-अलग मेट्रिक और रिपोर्ट के ज़रिए, अपने चैनल और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखें.
- कम्यूनिटी : अपने वीडियो पर की गई टिप्पणियां देखें और उनके जवाब दें.
- कमाई करें : अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो यहां वीडियो से कमाई करने की सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं.
YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने का तरीका
क्रिएटर्स के लिए, वीडियो बनाने के उपकरण के बारे में सलाह और वीडियो रिकॉर्ड करने से जुड़ी सलाह पाएं.
नेविगेशन से जुड़े सुझाव
नए अपडेट पाना
नए अपडेट पाने के लिए, YouTube Studio के डैशबोर्ड पर जाएं. आपको यहां ये अपडेट मिलेंगे:
- क्रिएटर्स के लिए अपडेट
- नीति के बारे में अपडेट
- YouTube Creators चैनल से जुड़े अपडेट
- Creator Insider चैनल से जुड़े अपडेट
सहायता पाना
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो सहायता केंद्र पर टैप करें.
सुझाव/राय देना या शिकायत करना
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.
अपने वीडियो खोजना
वीडियो फटाफट खोजने के लिए, YouTube Studio ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार या फ़िल्टर इस्तेमाल करें. वीडियो को कॉन्टेंट के टाइप, उसके दिखने की स्थिति, व्यू की संख्या, और अन्य स्थितियों के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.