अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके से नहीं हैं, तो आपके लिए YouTube Partner Program से जुड़ी शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. YPP की खास जानकारी, ज़रूरी शर्तें, और इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन करने से जुड़े निर्देश देखने के लिए, यह लेख देखें.
देखें कि ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program आपके लिए उपलब्ध है या नहीं. अगर उपलब्ध नहीं है, तो YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में जाकर, सूचना पाएं को चुनें. जब हम इस प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे और आपका चैनल इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी कर लेगा, तब हम आपको ईमेल भेजेंगे.
अगर आप YouTube Partner Program (YPP) में शामिल हैं, तो थ्रेशोल्ड और ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के बाद, इन सुविधाओं से कमाई की जा सकती है:
चैनल के लिए ज़रूरी शर्तें | कमाई करने से जुड़ी सुविधाएं |
|
|
|
|
कमाई करने की हर सुविधा के लिए, ज़रूरी शर्तें अलग-अलग होती हैं. इस लेख में, कमाई करने की मंज़ूरी पा चुके चैनलों के लिए, इन सभी सुविधाओं को चालू करने का तरीका बताया गया है.
YouTube से पैसे कमाने के बारे में शुरुआती जानकारी
कमाई करने के तरीके ऐक्सेस करना
YPP में शामिल होने के बाद कमाई करने की सुविधाएं पाने के लिए, पार्टनर इसके कॉन्ट्रैक्ट का ऐसा कोई भी मॉड्यूल चुन सकते हैं जिसकी ज़रूरी शर्तें वे पूरी करते हैं. इन मॉड्यूल से, क्रिएटर्स को ऊपर बताए गए विकल्पों के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी मिलती है. साथ ही, इनसे क्रिएटर्स अपने चैनल के लिए, कमाई करने के सही विकल्प चुन पाएंगे.
- YouTube Studio में साइन इन करें
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें को चुनें.
- हर मॉड्यूल के लिए, सुविधा चालू करें पर क्लिक करें और उसे स्वीकार करें.
वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापन
वॉच पेज पर वीडियो चलने के पहले, उनके बाद में, उनके बीच में, और उनके आस-पास दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई हो सकती है. YouTube Premium का कोई सदस्य जब वॉच पेज पर मौजूद आपका वीडियो देखता है, तब भी आपकी कमाई हो सकती है.
YouTube, YouTube Music, और YouTube Kids पर लाइव स्ट्रीम या लंबी अवधि के वीडियो चलाने और उनकी जानकारी देखने के लिए बने पेजों को वॉच पेज कहा जाता है. वॉच पेज पर लाइव स्ट्रीम या लंबी अवधि के वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों और YouTube Premium से कमाई करने के लिए, आपको वॉच पेज से कमाई करने का मॉड्यूल स्वीकार करना होगा. दूसरी साइटों पर मौजूद, YouTube वीडियो प्लेयर में एम्बेड किए गए वीडियो से कमाई करने के लिए भी ऐसा ही करना होगा.
Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापन
Shorts से कमाई करने का मॉड्यूल स्वीकार करने पर, Shorts फ़ीड में वीडियो के बीच दिखने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू में आपको हिस्सा मिल पाएगा. मॉड्यूल जिस तारीख को स्वीकार किया जाएगा उसी तारीख से, Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा शुरू होगा. Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, YouTube Shorts से कमाई करने की हमारी नीतियां देखें.
कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल
कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (इसे पहले 'कारोबारी प्रॉडक्ट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें' के नाम से जाना जाता था) की मदद से, आपको फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं से कमाई करने और प्रशंसकों से जुड़ने का मौका मिलता है. फ़ैन फ़ंडिंग में ये सुविधाएं शामिल हैं: पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं, सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स, और सुपर थैंक्स. फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं से कमाई करने के लिए, आपको कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) स्वीकार करना होगा. इसके अलावा, आपको अलग-अलग सुविधाएं भी चालू करनी होंगी. कॉमर्स प्रॉडक्ट से जुड़ी शर्तें (सीपीए) स्वीकार करने वाले क्रिएटर्स को, नए कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल को स्वीकार करने की ज़रूरत नहीं है. फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं और उन पर लागू होने वाली नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, YouTube पर कॉमर्स प्रॉडक्ट से कमाई करने से जुड़ी नीतियां देखें.
वॉच पेज पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
अगर आपका वीडियो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के मुताबिक है, तो विज्ञापन दिखाने की सुविधा को चालू किया जा सकता है. अगर आपको नहीं पता कि आपका वीडियो इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं, तो उसी पेज पर मौजूद अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने के दिशा-निर्देश और उदाहरण देखें. विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने का मतलब यह नहीं है कि विज्ञापन, वीडियो में अपने-आप दिखने लगेंगे. वीडियो पर कोई भी विज्ञापन दिखाने से पहले, तय मानकों का पालन करते हुए, उसकी समीक्षा अपने-आप या मैन्युअल तरीके से की जाएगी. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि वीडियो हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं.
YouTube पर वीडियो के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने का मतलब इस बात की पुष्टि करना है कि आपके पास उन वीडियो के विज़ुअल और ऑडियो एलिमेंट के सभी ज़रूरी अधिकार हैं.
अलग-अलग वीडियो के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
पहले से अपलोड किए गए किसी वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने के लिए:
- YouTube Studio पर जाएं.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
- वीडियो के आगे मौजूद, कमाई करें पर क्लिक करें.
- 'कमाई करें' ड्रॉपडाउन में, चालू करें पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
एक से ज़्यादा वीडियो के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
अगर आपको अपलोड किए जा चुके एक से ज़्यादा वीडियो के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करनी है, तो इन निर्देशों का पालन करें:
- YouTube Studio पर जाएं.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
- आपको जिस वीडियो पर विज्ञापन दिखाने हैं उसके थंबनेल की बाईं ओर मौजूद धूसर रंग के बॉक्स को चुनें.
- अपने वीडियो की सूची के ऊपर मौजूद काले रंग के बार में, बदलाव करें ड्रॉपडाउन कमाई करें पर क्लिक करें.
- 'कमाई करें' ड्रॉपडाउन में, चालू करें पर क्लिक करें.
- वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों की सेटिंग में एक साथ बदलाव करने के लिए: बदलाव करें विज्ञापन की सेटिंग पर क्लिक करें. “वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. साथ ही, यह तय करें कि अपने-आप चलने वाले विज्ञापन की सुविधा, सभी वीडियो या सिर्फ़ बिना विज्ञापन वाले वीडियो के लिए चालू करनी है.
- वीडियो अपडेट करें पर क्लिक करें “मुझे मालूम है कि ऐसा करने का नतीजा क्या होगा” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें वीडियो अपडेट करें पर क्लिक करें.
Shorts फ़ीड में विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
वीडियो में विज्ञापन दिखाए जाएं और क्रिएटर्स को इनसे कमाई हो, इसके लिए ज़रूरी है कि हर वीडियो में विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया हो. Shorts से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा के दायरे में उन शॉर्ट वीडियो के व्यू आते हैं जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के मुताबिक होते हैं. Shorts फ़ीड में वीडियो के बीच दिखने वाले विज्ञापनों से मिले रेवेन्यू का बंटवारा करने के लिए, YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में जाएं. इसके बाद, Shorts से कमाई करने का मॉड्यूल स्वीकार करें.पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा चालू करना
पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा से, दर्शक हर महीने पैसे चुकाकर आपके चैनल के सदस्य बन सकते हैं. इससे उन्हें खास तौर पर सदस्यों के लिए उपलब्ध बैज, इमोजी, और अन्य फ़ायदे मिलते हैं. इस सुविधा की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें. पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा चालू करने का तरीका भी जानें.
YouTube Shopping की सुविधाएं चालू करना
YouTube Shopping की सुविधाओं की मदद से क्रिएटर्स, YouTube चैनल से अपना स्टोर कनेक्ट कर सकते हैं, अपने प्रॉडक्ट दिखा सकते हैं, और कमाई कर सकते हैं. ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, अपने वीडियो में दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट का प्रमोशन करके भी कमाई की जा सकती है. YouTube Shopping की सुविधाओं की ज़रूरी शर्तों और इनके काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करना
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स खरीदने पर प्रशंसकों को, लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान क्रिएटर्स से जुड़ने का मौका मिलता है. लाइव चैट में अपने मैसेज को हाइलाइट करवाने के लिए, प्रशंसक सुपर चैट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, सुपर स्टिकर्स खरीदने पर प्रशंसकों को ऐनिमेशन वाली एक इमेज मिलती है, जो लाइव चैट में दिखती है. इस सुविधा की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें. सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करने का तरीका भी जानें.
सुपर थैंक्स की सुविधा चालू करना
सुपर थैंक्स की मदद से, क्रिएटर्स ऐसे दर्शकों से कमाई कर पाते हैं जो उनके वीडियो के लिए ज़्यादा सपोर्ट दिखाना चाहते हैं. प्रशंसक, एक बार इस्तेमाल होने वाला ऐनिमेशन खरीद सकते हैं. इससे उन्हें वीडियो के टिप्पणियों वाले सेक्शन में दूसरों से अलग दिखने वाली, रंगीन, और पसंद के मुताबिक टिप्पणी करने का मौका मिलता है. इस सुविधा की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें. सुपर थैंक्स की सुविधा चालू करने का तरीका भी जानें.
YouTube Premium से कमाई करना
अगर YouTube Premium का कोई सदस्य आपका वीडियो देखता है, तो आपको उसकी तरफ़ से सदस्यता के लिए चुकाई गई फ़ीस का कुछ हिस्सा मिलेगा. अगर आपका पोस्ट किया गया कोई वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करता है, तो उससे YouTube Premium के ज़रिए कमाई की जा सकती है. YouTube Premium से कमाई करने के लिए:
- लंबी अवधि के वीडियो: वॉच पेज से कमाई करने का मॉड्यूल स्वीकार करें और वॉच पेज पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें
- शॉर्ट वीडियो: Shorts फ़ीड से कमाई करने का मॉड्यूल स्वीकार करें
YouTube Premium के बारे में ज़्यादा जानें.