साइट के मालिकों, उपयोगकर्ताओं, और अनुमतियों को मैनेज करना

ऐसा हो सकता है कि आप किसी प्रॉपर्टी के मालिक या उपयोगकर्ता हों. मालिक और उपयोगकर्ता के अधिकार अलग-अलग होते हैं और दोनों ही अलग तरह के काम कर सकते हैं. सिर्फ़ प्रॉपर्टी के मालिक ही, अन्य उपयोगकर्ताओं को प्रॉपर्टी से जुड़ी अनुमतियां दे सकते हैं.

Search Console में, (साइट) सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां में जाकर, उपयोगकर्ताओं की सूची देखें और मैनेज करें.

उपयोगकर्ताओं और अनुमतियों को मैनेज करें

अनुमतियां

Search Console प्रॉपर्टी के हर उपयोगकर्ता को इनमें से कोई एक अनुमति दी जाती है:

  • मालिक: इनके पास Search Console में अपनी प्रॉपर्टी का पूरा कंट्रोल होता है. ये दूसरे उपयोगकर्ताओं को जोड़ और हटा सकते हैं, प्रॉपर्टी की सेटिंग कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, पूरा डेटा देख सकते हैं, और सभी टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी प्रॉपर्टी का कम से कम एक मालिक ऐसा होना चाहिए जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी हो. ऐसा न होने पर किसी भी उपयोगकर्ता को प्रॉपर्टी का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. मालिक दो तरह के होते हैं. दोनों मालिकों के पास एक जैसी अनुमतियां होती हैं:
    • ऐसा मालिक जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है: वह व्यक्ति जिसने प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, टोकन का इस्तेमाल किया हो. उदाहरण के लिए, वेबसाइट पर अपलोड की गई एचटीएमएल फ़ाइल को टोकन के तौर पर इस्तेमाल करके पुष्टि की हो. पुष्टि किए गए मालिक को जोड़ने या हटाने के लिए, आपको साइट पर टोकन को जोड़ना या हटाना होगा.
    • वह व्यक्ति जिसे प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया है: ऐसा व्यक्ति जिसे किसी प्रॉपर्टी का मालिक बनाया हो और उसे यह मालिकाना हक, किसी ऐसे मालिक ने दिया हो जिसकी पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, मालिकाना हक एचटीएमएल फ़ाइल या टैग जैसे पुष्टि वाले किसी टोकन का इस्तेमाल किए बगैर दिया गया हो. प्रॉपर्टी के सभी तरह के मालिक, किसी अन्य व्यक्ति को मालिकाना हक सौंप सकते हैं या वापस ले सकते हैं. इसके लिए, उन्हें Search Console की यूज़र मैनेजमेंट स्क्रीन का इस्तेमाल करके, उस व्यक्ति को जोड़ना या हटाना होता है.
  • सभी अधिकार रखने वाला उपयोगकर्ता: इसके पास पूरा डेटा देखने और प्रॉपर्टी पर कुछ कार्रवाइयां करने का अधिकार होता है.
  • प्रतिबंधित उपयोगकर्ता: ऐसे उपयोगकर्ताओं के पास, ज़्यादातर डेटा देखने का अधिकार होता है.
  • असोसिएट: असोसिएट ऐसे लोग या खाते होते हैं जिनके पास आपकी साइट की ओर से, कुछ कार्रवाइयां करने या कुछ डेटा ऐक्सेस करने का अधिकार होता है. साइट के मालिकों और उपयोगकर्ताओं की तरह, असाेसिएट आपके Search Console खाते या डेटा को सीधे खोल या देख नहीं सकते. हालांकि, उनके पास दूसरे काम करने के अधिकार हाेते हैं. असोसिएट कौनसी कार्रवाइयां कर सकते हैं और उन्हें किस तरह की अनुमतियां होती हैं, यह इस आधार पर तय होता है कि असोसिएशन किस तरह का है. उदाहरण के लिए, Chrome Web Store. असोसिएशन के बारे में ज़्यादा जानें.
 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

5635980023896561725
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false