Google प्रकाशक से जुड़े स्टैंडर्ड का बदलाव लॉग

Google, इस बदलाव लॉग पर AdSense, AdMob, और Ad Manager के लिए हमारी नीतियों और पाबंदियों के बारे में अपडेट देता है. प्रकाशकों को नीतियों में होने वाले बदलावों की जानकारी होनी चाहिए. साथ ही, ज़रूरी है कि वे हमेशा उनका पालन करें.

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट और स्पैम से जुड़ी नीतियों के लिए, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों में अपडेट (मई 2024)

Google, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले ऐसे कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति को मई 2024 में अपडेट करेगा जिसे एआई का इस्तेमाल करके जनरेट किया गया है.

नीति में अपडेट यह बताने के लिए किया जाएगा कि हम साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने या नग्नता वाले ऐसे कॉन्टेंट को बनाने या शेयर करने के प्रमोशन की अनुमति नहीं देते जिसे एआई की मदद से जनरेट किया गया है या जिसमें एआई की मदद से बदलाव किया गया है.

ऊपर दी गई जानकारी के साथ ही, हम एडिटोरियल अपडेट भी करेंगे. इसमें साफ़ तौर पर बताया जाएगा कि Google के प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापन, ऐसी स्क्रीन पर नहीं दिखाए जाने चाहिए जो Google Web Search के लिए स्पैम से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करती हों. इस एडिटोरियल अपडेट से, नीतियों का दायरा नहीं बदलेगा.

(मई 2024 की पोस्ट)

Google पब्लिशर की नीति के तहत लाने के लिए, वीडियो पब्लिशर की नीति को अप्रैल 2024 को अपडेट किया जा रहा है

Google, वीडियो पब्लिशर से जुड़ी नीति को 1 अप्रैल, 2024 को अपडेट करेगा. फ़िलहाल, यह नीति AdSense और Ad Manager पर लागू होती है, लेकिन अब Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के तहत, यह नीति AdMob के साथ-साथ सभी वीडियो इन्वेंट्री पर लागू होगी. यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि Google के सभी प्रॉडक्ट के लिए नीतियों को एक जैसा किया जा सके. साथ ही, मौजूदा इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को बनाए रखा जा सके, जैसे कि IAB OpenRTB.

अपडेट की गई नीतियां, Google विज्ञापन कोड ("वीडियो इन्वेंट्री") से कमाई करने वाली, AdSense, Ad Manager, और AdMob की वीडियो इन्वेंट्री पर लागू होंगी. नीतियों से जुड़ी जानकारी यहां दी गई है:

इन्वेंट्री की सटीक जानकारी देना

  1. वीडियो इन्वेंट्री में, सही सिग्नल के साथ यह जानकारी देनी होगी (Ad Manager के लिए, VAST विज्ञापन टैग के यूआरएल पैरामीटर देखें):
    • विज्ञापन प्लेसमेंट के लिए ऑडिबिलिटी से जुड़ी सेटिंग: विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से सुनाई देगा या उसे म्यूट किया गया है (Ad Manager के लिए, vpmute पैरामीटर देखें).
    • विज्ञापन प्लेसमेंट का टाइप: वीडियो कॉन्टेंट के साथ वीडियो प्लेयर में दिखाए जाने वाले वीडियो विज्ञापनों के प्लेसमेंट के टाइप की जानकारी सही तौर पर देना ज़रूरी है. जैसे, वे "इन-स्ट्रीम" प्लेसमेंट हैं या "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट" प्लेसमेंट (Ad Manager के लिए, plcmt पैरामीटर देखें). बिना वीडियो प्लेयर वाले प्लेसमेंट में दिखाए जाने वाले वीडियो विज्ञापनों के लिए, यह जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. इन विज्ञापनों के लिए Google, इन्वेंट्री फ़ॉर्मैट के हिसाब से प्लेसमेंट अपने-आप तय करता है. जैसे, "अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन" या "स्टैंडअलोन" प्लेसमेंट.
      • "इन-स्ट्रीम", ऐसा वीडियो या ऑडियो विज्ञापन होता है जो वीडियो या ऑडियो कॉन्टेंट के दौरान दिखता है. यह वह कॉन्टेंट होता है जिसे देखने या सुनने के लिए उपयोगकर्ता वेबसाइट पर आता है या उस कॉन्टेंट को खोजता है.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो उपयोगकर्ता के अनुरोध किए गए वीडियो कॉन्टेंट से पहले, उसके बीच में या उसके बाद में चलाया जाता है.

      • "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट", वीडियो कॉन्टेंट चलने के दौरान दिखने वाला ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो उस मुख्य कॉन्टेंट के साथ दिखाया जाता है, जिसके लिए उपयोगकर्ता ने साइट विज़िट की है. यहां वीडियो कॉन्टेंट का फ़ोकस न तो इस बात पर होता है कि उपयोगकर्ता ने क्या देखा है और न ही इस पर फ़ोकस होता है कि उपयोगकर्ता ने साफ़ तौर पर किस तरह का कॉन्टेंट खोजा है. साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट के प्लेसमेंट, पेज के मुख्य हिस्से में लोड होने चाहिए. साथ ही, डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट होने चाहिए.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जिसे म्यूट किए गए वीडियो कॉन्टेंट के शुरू होने से पहले, उसके बीच में या बाद में दिखाया जाता है. यह वीडियो कॉन्टेंट, किसी वेब पेज पर एक छोटे हिस्से के तौर पर दिखता है.

      • "अचानक दिखने वाला (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन", ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो कॉन्टेंट के बीच ट्रांज़िशन के दौरान, किसी दूसरे वीडियो कॉन्टेंट की मौजूदगी के बिना चलाया जाता है. इसमें पेज का मुख्य फ़ोकस वीडियो विज्ञापन होता है. साथ ही, यह व्यूपोर्ट के बड़े हिस्से में दिखता है.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो किसी भी अन्य वीडियो कॉन्टेंट का हिस्सा न हो या उससे जुड़ा न हो. साथ ही, विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से सही पॉइंट या कॉन्टेंट के बीच ट्रांज़िशन के दौरान पूरे व्यू में दिखाया गया हो.

      • "स्टैंडअलोन", ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो किसी दूसरे वीडियो कॉन्टेंट की मौजूदगी के बिना चलाया जाता है. साथ ही, पेज का फ़ोकस वीडियो विज्ञापन पर नहीं होता है.

        उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो चलाए जा रहे किसी भी अन्य वीडियो कॉन्टेंट से अलग हो. साथ ही, जिसे लेख वाले पेज की दाईं ओर मौजूद रेल पर बैनर में दिखाया गया हो.

साथ काम करने वाले टूल और फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना

  1. इन-स्ट्रीम या साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट प्लेसमेंट के लिए, Google के इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन SDK टूल या Google के प्रोग्राम के हिसाब से, अपने-आप होने वाली प्रोसेस से जुड़ी ऐक्सेस लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. ऐसा सिर्फ़ उन प्लैटफ़ॉर्म पर किया जा सकता है जिनके लिए ये टूल उपलब्ध हैं. हालांकि, Google के आधिकारिक बीटा प्रोग्राम से जुड़े प्लैटफ़ॉर्म पर टूल की उपलब्धता की शर्त लागू नहीं होती.
    • पार्टनर और पब्लिशर, YouTube कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, इंटरैक्टिव मीडिया वाले विज्ञापन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकते. YouTube कॉन्टेंट के लिए, पार्टनर और पब्लिशर को YouTube Partner Program के ज़रिए कमाई करनी चाहिए.
  2. इंटरस्टीशियल या स्टैंडअलोन प्लेसमेंट के लिए, Google के टूल का इस्तेमाल करना होगा: वेब पर: Google पब्लिशर टैग; ऐप्लिकेशन में: Google Mobile Ads SDK (Ad Manager के लिए; AdMob के लिए).
    • गेम में प्लेसमेंट को छोड़कर, इंटरस्टीशियल या स्टैंडअलोन प्लेसमेंट के लिए, Google 'इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन SDK टूल' का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की वैल्यू का बचाव करना

  1. वीडियो इन्वेंट्री के कॉन्टेंट या कंट्रोल (उदाहरण के लिए, चलाएं, रोकें, म्यूट करें, स्किप करें या खारिज करें) के साथ ही अगर विज्ञापन का कॉन्टेंट या उसके कंट्रोल दिए गए हैं, तो वे ढके हुए, छिपे हुए या काम न करने वाले नहीं होने चाहिए.
  2. इन-स्ट्रीम प्लेसमेंट के लिए, म्यूट किए गए प्लेसमेंट पर ऑडियो विज्ञापनों का अनुरोध नहीं करना चाहिए या उन्हें दिखाया नहीं जाना चाहिए.

उपयोगकर्ता का सम्मान करना

  1. वीडियो इन्वेंट्री अपने-आप चल सकती है. हालांकि, इसके लिए ये ज़रूरी शर्तें हैं:
    • सभी तरह के प्लेसमेंट में एक बार में सिर्फ़ एक वीडियो इन्वेंट्री, आवाज़ के साथ अपने-आप चल सकती है.
      • इसके अलावा, इन-स्ट्रीम या साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट प्लेसमेंट के लिए, व्यू में एक बार में सिर्फ़ एक वीडियो प्लेयर अपने-आप चल सकता है.
    • जब तक कि विज्ञापन यूनिट का कम से कम 50% हिस्सा न दिख जाए, तब तक विज्ञापन अपने-आप नहीं चलना चाहिए.
  2. वीडियो इन्वेंट्री स्टिकी हो सकती है. हालांकि, इसके लिए ये ज़रूरी शर्तें हैं:
    • खारिज करने का विकल्प, पूरे वीडियो या विज्ञापन के कॉन्टेंट के दौरान दिखाया जाना चाहिए. यह विकल्प छिपा हुआ, ढका हुआ या काम न करने वाला नहीं होना चाहिए.
    • इन-स्ट्रीम या साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट प्लेसमेंट के लिए, वीडियो प्लेयर को मुख्य कॉन्टेंट से शुरू होना चाहिए. साथ ही, जब उपयोगकर्ता वीडियो प्लेयर को पेज से बाहर स्क्रोल करे, तब ही वीडियो प्लेयर को स्टिकी प्लेसमेंट पर ले जाना चाहिए.

इसके अलावा, अपडेट की गई नीतियों के मुताबिक, Ad Manager के लिए, सहायता केंद्र के पेजों और प्रॉडक्ट में मौजूद कंट्रोल में दिए गए "इनस्ट्रीम" या "इन-स्ट्रीम" शब्द का मतलब, "इन-स्ट्रीम" और "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट" दोनों से है. अपडेट की गई नीतियों के मुताबिक, Ad Manager की "इन-स्ट्रीम" या "साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट" वाली वीडियो इन्वेंट्री में, नीतियों में बताई गई ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

अपडेट की गई नीतियां 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगी. कृपया अपडेट की गई नीतियों को देखकर पता लगाएं कि इससे आपकी वीडियो इन्वेंट्री पर असर होगा या नहीं. अगर आपकी वीडियो इन्वेंट्री को पहले अस्वीकार कर दिया गया था, लेकिन आपको लगता है कि अब इस अपडेट के बाद उसे दिखाने की अनुमति दी जानी चाहिए, तो 1 अप्रैल, 2024 को या उसके बाद समीक्षा का अनुरोध या अपील करें.

समीक्षा का अनुरोध या अपील करने के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है:

(नवंबर 2023 की पोस्ट)

डेटा ट्रांसफ़र करने से जुड़ी Google की नीति में अपडेट (सितंबर 2023)

Google, ईयू-यू.एस. के डेटा प्राइवेसी फ़्रेमवर्क (“ईयू-यू.एस. डीपीएफ़”) से सर्टिफ़ाइड है. ईईए के उपयोगकर्ताओं का निजी डेटा अमेरिका में ट्रांसफ़र करने के लिए, 1 सितंबर, 2023 से ईयू-यू.एस. डीपीएफ़ फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा.

(सितंबर 2023 की पोस्ट)

डराने-चौंकाने वाले कॉन्टेंट के लिए, Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों का अपडेट (अगस्त 2023)

Google, Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियों में डराने-चौंकाने वाले कॉन्टेंट को अपडेट करने वाला है. ऐसा 30 अगस्त, 2023 को किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि गेमप्ले से जुड़ी इमेज के अपवाद शामिल किए जा सकें. गेमप्ले इमेज के संदर्भ में किसी कॉन्टेंट को "डरावना, दिल दहलाने वाला या घिनौनी जानकारी या इमेज वाला" या "हिंसा दिखाने वाली गतिविधि वाला" सिर्फ़ तब माना जाता है जब उसमें उत्पीड़न, यौन हिंसा या नाबालिगों के ख़िलाफ़ हिंसा को दिखाया गया हो. इसके अलावा, वास्तविक रूप से मौजूद किसी बड़े व्यक्ति के खिलाफ़ हिंसा या किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ नियमित तौर पर किया जाने वाला भेदभाव या किसी वर्ग को हाशिए पर रखने जैसा भेदभाव दिखाने वाले कॉन्टेंट को भी इस कैटगरी में रखा जाता है.

कृपया अपडेट की समीक्षा करें और देखें कि इसका आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर असर पड़ता है या नहीं. अगर आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर डराने-चौंकाने वाले कॉन्टेंट की वजह से, पहले से ही विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगी है और आपको लगता है कि अपडेट के बाद, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर अब पाबंदी नहीं होनी चाहिए, तो इसके लिए, 30 अगस्त, 2023 को या उसके बाद अपनी साइट या ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने का अनुरोध या अपील करनी होगी.

समीक्षा का अनुरोध या अपील करने के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है:

(जुलाई 2023 में पोस्ट किया गया)

Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां (जनवरी 2023)

जनवरी 2023 में Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों में, Google ये अपडेट करेगा:

Google ने हाल के महीनों में, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों में ये दो अपडेट भी किए हैं:

(दिसंबर 2022 की पोस्ट)

यूक्रेन से जुड़ा अपडेट (मार्च 2022)

यूक्रेन में जारी युद्ध को देखते हुए, हम ऐसे कॉन्टेंट से कमाई करने पर रोक लगा देंगे जिसमें युद्ध से फ़ायदा लेने, उसे झुठलाने या उसका समर्थन करने की कोशिश की गई हो. 

(23 मार्च, 2022 की पोस्ट)

रशियन फ़ेडरेशन के सरकारी मीडिया की कमाई पर रोक लगाने से जुड़ा अपडेट (फ़रवरी 2022)

यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हम रशियन फ़ेडरेशन के सरकारी मीडिया के लिए, Google से कमाई करने की सुविधा रोक रहे हैं. 

इस दौरान, हम हालात पर नज़र बनाए रखेंगे और ज़रूरत के मुताबिक नीति में बदलाव करते रहेंगे.

यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू है. 

(फ़रवरी 2022 की पोस्ट)

अमेरिकी सरकार के फ़ॉरेन एसेट्स कंट्रोल ऑफ़िस से जारी पाबंदियों वाली सूची में अपडेट (फ़रवरी 2022)

Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों की पाबंंदियों के अनुपालन की सूची को अपडेट कर दिया गया है. इस अपडेट के तहत, तथाकथित दोनेस्क पीपल्स रिपब्लिक (डीएनआर) और लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक (एलएनआर) को जोड़ा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि अमेरिका ट्रेज़री डिपार्टमेंट के फ़ॉरेन एसेट्स कंट्रोल ऑफ़िस (ओएफ़एसी) का पालन हो. यह बदलाव तुरंत लागू हो जाएगा. 

इस बदलाव को दिखाने के लिए, AdMob, AdSense, और Ad Manager के, देश से जुड़ी पाबंदी वाले पेजों को भी अपडेट कर दिया गया है. 

(फ़रवरी 2022 की पोस्ट)

झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले दावों के लिए, गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट को रोकने की नीति में अपडेट (अक्टूबर 2021)

गुमराह करने वाले या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट को रोकने की Google पब्लिशर से जुड़ी नीति, नवंबर 2021 में अपडेट की जाएगी. इसमें एक नई नीति जोड़ी जाएगी, जिसके मुताबिक ऐसे कॉन्टेंट का प्रमोशन नहीं किया जा सकेगा जो जलवायु परिवर्तन के बारे में ऐसे दावे करता है जो इस विषय में वैज्ञानिकों की आधिकारिक राय के ख़िलाफ़ है. इस नीति को शामिल करने के लिए, झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले दावों से जुड़ी नीति अपडेट की जाएगी. हम 8 नवंबर, 2021 से इस नीति के अपडेट को लागू करना शुरू करेंगे.

(अक्टूबर 2021 की पोस्ट)

नीतियों को आसान बनाने और उनके लिए स्टैंडर्ड तय करने के बारे में जानकारी (सितंबर 2021)

पब्लिशर के लिए नीतियों को आसान और कारगर बनाने की हमारी कोशिशें लगातार जारी हैं. इन कोशिशों और सितंबर 2021 में व्यवहार से जुड़ी नीतियों में हुए बदलावों के तहत, हम पब्लिशर से जुड़ी नीतियों का सहायता केंद्र लॉन्च कर रहे हैं. इस नए सहायता केंद्र की मदद से पब्लिशर, हमारी नीतियों को आसानी से ऐक्सेस कर सकेंगे. साथ ही, यह समझना भी आसान हो जाएगा कि वे आप पर किस तरह असर डालती हैं, फिर चाहे आप कोई भी प्रॉडक्ट इस्तेमाल करें.

हालांकि, AdMob, AdSense, और Ad Manager के सहायता केंद्रों पर अब भी Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियां और Google पब्लिशर से जुड़ी पाबंदियां देखी जा सकती हैं. समय के साथ, हम पब्लिशर से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों को, पब्लिशर की नई नीति के सहायता केंद्र में माइग्रेट कर देंगे, ताकि सभी नीतियां और पाबंदियां एक जगह पर देखी जा सकें.

नीतियों और पाबंदियों के अलावा, पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के सहायता केंद्र में एक ग्लॉसरी भी शामिल है, जो नीति से जुड़ी भाषा में आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों की जानकारी देती है. साथ ही, सहायता केंद्र में हर नीति और पाबंदी के लिए खास पेज हैं, जिनमें नीति की भाषा समझाने के लिए काफ़ी मटीरियल है.

(सितंबर 2021 की पोस्ट)

मानक अनुबंध के उपनियम (एससीसी) में अपडेट (अक्टूबर 2021)

Google, यूरोपियन कमीशन की तरफ़ से अपडेट किए गए मानक अनुबंध के उपनियमों (एससीसी) को लागू कर रहा है. इस वजह से स्टैंडर्ड अनुबंध के उपनियमों (एससीसी) से जुड़ी Google प्रकाशक नीति को अक्टूबर 2021 में अपडेट किया जाएगा.

(सितंबर 2021 की पोस्ट)

विज्ञापनों को लागू करने से जुड़ी नीति को आसान बनाने और उनके लिए स्टैंडर्ड तय करने के बारे में जानकारी (अगस्त 2021)

प्रकाशकों के लिए हमारी नीतियों को आसान और कारगर बनाने की हमारी कोशिशें लगातार जारी हैं. इन ही कोशिशों के तहत, सितंबर 2021 में Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों को अपडेट किया जाएगा. इस अपडेट के ज़रिए विज्ञापन लागू करने से जुड़ी कुछ मौजूदा नीतियों (मतलब वे नीतियां और पाबंदियां जिनके हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं) के नए वर्शन शामिल किए जाएंगे. ये नए वर्शन, AdSense, AdMob और Ad Manager पर लागू होने वाली नीतियों को मिला-जुलाकर बनाए गए हैं. साथ ही, रुकावट डालने वाले विज्ञापनों, इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (ऐसे मौजूदा स्टैंडर्ड जिनका पालन करना हमारे पब्लिशर के लिए ज़रूरी है), और इन्वेंट्री वैल्यू को इनमें शामिल किया गया है.

हमने सितंबर 2019 में, प्रकाशकों से जुड़े कई प्रॉडक्ट के लिए कॉन्टेंट की नीतियों में बदलाव करना शुरू किया था. ये ऐसे प्रॉडक्ट थे जिनके लिए Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों और पाबंदियों को लागू किया गया था. यह अपडेट उन नीतियों में किए जा रहे बदलावों का ही एक हिस्सा है.

इस अपडेट के साथ ही, हम दो नई नीतियां भी लॉन्च करेंगे: Coalition for Better Ads के Better Ads Standards का पालन करना और गुमराह करने वाली जानकारी देने वालों के लिए नीति.

हम अपने प्रकाशकों को नीतियां ऐक्सेस करने का आसान तरीका मुहैया कराना चाहते हैं. साथ ही, हम यह भी समझना चाहते हैं कि वे किस तरह से असर करती हैं, चाहे आप किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हों. इसी वजह से हम अपने नीति सहायता केंद्र का नया वर्शन भी लॉन्च कर रहे हैं.

कृपया ध्यान दें, ये नीतियां और पाबंदियां Google प्रकाशक प्रॉडक्ट के आपके इस्तेमाल से जुड़े बाकी दिशा-निर्देशों के साथ लागू होंगी.

(अगस्त 2021 की पोस्ट)

जानवरों पर क्रूरता (अगस्त 2021) के मामले में, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अपडेट करना

खत्म हो रही या संकट में पड़ी प्रजातियों के लिए, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अगस्त 2021 में अपडेट किया जाएगा. इसमें बताया जाएगा कि हम ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाते हैं जो जानवरों पर क्रूरता या गैर-ज़रूरी हिंसा को बढ़ावा देता है. इस अपडेट के तहत, खत्म हो रही या संकट में पड़ी प्रजातियों और जानवरों पर क्रूरता रोकने की नीति को, जानवरों पर क्रूरता से जुड़े नए विषय के तहत इकट्ठा किया जाएगा.

(जुलाई 2021 में पोस्ट किया गया)

Google Ad Manager के सिस्टम की सीमाओं में अपडेट (फ़रवरी 2020)

ध्यान दें: यह अपडेट सिर्फ़ Ad Manager के लिए है. 

फ़रवरी 2020 में, Google Ad Manager के सिस्टम की सीमाएं अपडेट हो जाएंगी. इसमें, खास तरह के लाइन आइटम के लिए सही इस्तेमाल के बारे में साफ़ तौर पर बताया जाएगा: स्पॉन्सरशिप लाइन आइटम, स्टैंडर्ड लाइन आइटम, लाइन आइटम कीमत की प्राथमिकता, नेटवर्क लाइन आइटम, बल्क लाइन आइटम, और हाउस लाइन आइटम. 

Ad Manager की शुरुआत से ही हम अपने सिस्टम को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि विज्ञापन देने वालों को विज्ञापन की मदद से कारोबार चलाने में सफलता मिल सके. हमने सबसे सही तरीकों की जानकारी शेयर की है. इसमें यह बताया गया है कि हर लाइन आइटम का इस्तेमाल, कई साल तक कैसे किया जाना चाहिए. हालांकि, हम अपनी सिस्टम की सीमाओं की ज़रूरी शर्तों को अपडेट कर रहे हैं, ताकि खास तौर पर डिज़ाइन किए गए हर लाइन आइटम के इस्तेमाल की जानकारी दी जा सके. इन ज़रूरी शर्तों के ज़रिए यह पक्का होता है कि मिलते-जुलते सभी डिमांड सोर्स का इस्तेमाल एक जैसा किया जाता है. साथ ही, यह भी पक्का किया जाता है कि Google सभी पब्लिशर के लिए ऐसे बदलाव कर सके जो फ़ायदेमंद हो.

फ़िलहाल, ज़्यादातर पब्लिशर अपने ज़रूरत के हिसाब से लाइन आइटम का इस्तेमाल करते हैं. इस बदलाव से सिर्फ़ कुछ पब्लिशर पर ही असर पड़ेगा. इस वजह से, स्पॉन्सरशिप लाइन आइटम या स्टैंडर्ड लाइन आइटम के तौर पर बुक की गई निजी मार्केटप्लेस डील पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पब्लिशर को मई 2020 तक, ज़रूरी शर्तों के बारे में पता हो जाना चाहिए. साथ ही, जिन सबसेट पर असर हुआ है उनके लिए नई ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

(फ़रवरी 2020 की पोस्ट)

गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट को रोकने की नीति में अपडेट (मई 2021)

गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट को रोकने की Google प्रकाशक से जुड़ी नीति में अपडेट किया जा रहा है, ताकि नीति में शामिल विषयों को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके. यह अपडेट, मई 2021 में किया जाएगा. इसके अलावा, ऐसी दो नीतियां जो पहले खतरनाक या अपमानजनक कॉन्टेंट को रोकने वाले सेक्शन में शामिल थीं, उन्हें अब गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट को रोकने वाले सेक्शन में शामिल किया जाएगा. ये दोनों नीतियां, इस तरह के कॉन्टेंट पर रोक लगाती हैं: (1) स्वास्थ्य बेहतर करने वाले झूठे दावे करना और (2) स्वास्थ्य से जुड़े किसी मौजूदा बड़े संकट के लिए ऐसे दावे करना जो वैज्ञानिक सहमति के ख़िलाफ़ हों. अब इन नीतियों को खतरनाक या अपमानजनक कॉन्टेंट को रोकने वाले सेक्शन से हटा दिया जाएगा. इसके बजाय, इन्हें झूठे दावे रोकने वाले नए सेक्शन में शामिल कर लिया जाएगा, जो गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट को रोकने की नीति के तहत है.

कॉन्टेंट को पढ़ना और समझना आसान हो, इसलिए ये बदलाव किए जा रहे हैं. हालांकि, इसका उन कॉन्टेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा जिन पर इस समय पाबंदी है या जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से फ़िलहाल प्रतिबंधित है.

(अप्रैल 2021 की पोस्ट)

अमेरिकी सरकार के फ़ॉरन एसेट कंट्रोल ऑफ़िस से जारी पाबंदियों वाली सूची में अपडेट (फ़रवरी 2021)

फ़रवरी 2021 में, अलग-अलग देशों में AdSense पर लगी पाबंदियों को समझने वाले पेज को अपडेट कर दिया जाएगा, ताकि अमेरिकी सरकार के फ़ॉरन एसेट कंट्रोल ऑफ़िस से जारी की गई 'पाबंदियों वाली सूची' से सूडान को हटाया जा सके. यह अपडेट 24 फ़रवरी, 2021 से लागू होगा.

इस बदलाव की वजह से Google AdSense, सूडान के प्रकाशकों के लिए उपलब्ध होगा. 

(फ़रवरी 2021 की पोस्ट)

यौन भावनाएं भड़काने वाले कॉन्टेंट के लिए, Google प्रकाशक से जुड़ी नीति में अपडेट (फ़रवरी 2021)

फ़रवरी 2021 में, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अपडेट किया जाएगा. ऐसा कॉन्टेंट जिसे पैसे के बदले यौन गतिविधि को बढ़ावा देने के प्रचार के तौर पर समझा जा सकता है, उसे "पैसे के बदले की जाने वाली यौन गतिविधियां" कहा जाएगा. इसके अलावा, हम दिए गए उदाहरण (प्रॉस्टीट्यूशन, कंपैनियनशिप और एस्कॉर्ट सेवाएं, अंतरंग मालिश, कडलिंग साइटें) को अपडेट करेंगे. इससे, पैसे/गिफ़्ट देकर की जाने वाली डेटिंग या ऐसे सेक्शुअल अरेंजमेंट के प्रचार पर साफ़ तौर पर पाबंदी लग जाएगी जहां एक पार्टनर से उम्मीद की जाती है कि वह दूसरे पार्टनर को पैसे, गिफ़्ट, आर्थिक मदद, मेंटरशिप या दूसरे महंगे फ़ायदे दे, जैसे कि "शुगर" डेटिंग.

(दिसंबर 2020 में पोस्ट किया गया)

इनाम वाली इन्वेंट्री की नीति में अपडेट (अगस्त 2020)

ध्यान दें: ये अपडेट सिर्फ़ Ad Manager और AdMob के लिए हैं.  

इनाम वाले, 'पेज पर अचानक दिखने वाले नए विज्ञापन' फ़ॉर्मैट के लॉन्च को ध्यान में रखते हुए, Ad Manager और AdMob के लिए इनाम वाली इन्वेंट्री की नीति को अगस्त 2020 में अपडेट किया जाएगा. नए फ़ॉर्मैट में, अलग-अलग तरह के इनाम वाले कुछ और विज्ञापनों जोड़े जाएंगे. ये, इनाम वाले मौजूदा विज्ञापन फ़ॉर्मैट से अलग होंगे. फ़ॉर्मैट लॉन्च होते ही, हम इनाम वाली इन्वेंट्री की नीति का नाम बदलकर “उन विज्ञापनों की नीतियां जो इनाम देती हैं” कर देंगे. नई नीति में दोनों फ़ॉर्मैट शामिल किए जाएंगे: इनाम वाले विज्ञापन और इनाम वाले पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन. 

(जुलाई 2020 की पोस्ट)
 

Google Ad Manager के पार्टनर के लिए दिशा-निर्देशों में अपडेट: अमान्य गतिविधि (सितंबर 2020)

ध्यान दें: यह अपडेट सिर्फ़ Ad Manager के लिए है. 

अमान्य गतिविधि के लिए, Ad Manager के पार्टनर के दिशा-निर्देशों को सितंबर 2020 में अपडेट किया जाएगा. इस अपडेट में, विज्ञापन अनुरोधों और इंप्रेशन के ओपन बिडिंग से गुज़रने के लिए पाबंदियां शामिल की जा सकती हैं. ओपन बिडिंग का इस्तेमाल करने पर, पब्लिशर को, मध्यस्थ तरीकों का इस्तेमाल करके विज्ञापन अनुरोध भेजने की अनुमति नहीं होगी. इन मध्यस्थ तरीकों में वे इन-हाउस सिस्टम शामिल हैं जो विज्ञापन अनुरोधों का डाइनैमिक या प्रोग्रामैटिक तौर पर बंटवारा करते हैं और उनसे कमाई करते हैं. यह बंटवारा, विज्ञापन अनुरोधों की असल, अनुमानित या रीयल-टाइम कीमत की अन्य जानकारी के हिसाब से होता है.

नीति का यह अपडेट 21 अक्टूबर, 2020 से लागू होगा.

(सितंबर 2020 की पोस्ट)

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों में अपडेट (सितंबर, 2020)

सितंबर 2020 में, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अपडेट किया जाएगा. इसके तहत, ऐसे वेब पेजों, साइटों या ऐप्लिकेशन को कमाई करने से रोका जाएगा जो मुख्य तौर पर हमारी इस्तेमाल करने वाली भाषाओं में नहीं हैं या जिनमें कॉन्टेंट मौजूद नहीं है. यह अपडेट 15 मई, 2020 से लागू होगा. इसके बाद से, हम AdSense, Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करने वाली ऐसी नई साइटों को कमाई करने की अनुमति नहीं देंगे जो इस्तेमाल न होने वाली भाषाओं में काम कर रही होंगी या जिन पर कॉन्टेंट मौजूद नहीं होगा.

(अगस्त 2020 में पोस्ट किया गया)

समझौते के मानक उपनियमों (SSCs) में अपडेट (अगस्त 2020)

Google, 12 अगस्त, 2020 से यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र, यूके या स्विट्ज़रलैंड से बाहर ऑनलाइन विज्ञापन और माप के निजी डेटा के ट्रांसफ़र के लिए, यूरोपीय कमीशन के समझौते के मानक उपनियमों (SCCs) को आधार मानेगा. प्रोसेसर की सेवाओं के लिए, Google, Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें अपडेट कर रहा है, ताकि तीसरे देशों में इंस्टॉल किए गए प्रोसेसर के डेटा को ट्रांसफ़र करने के लिए, समझौते के मानक उपनियमों को शामिल किया जा सके. नियंत्रक सेवाओं के लिए, Google, Google Ads कंट्रोलर-कंट्रोलर डेटा सुरक्षा की शर्तें अपडेट कर रहा है, ताकि तीसरे देशों में इंस्टॉल किए गए प्रोसेसर के डेटा को ट्रांसफ़र करने के लिए, समझौते के मानक उपनियमों को शामिल किया जा सके. जहां निजी डेटा का सही ट्रांसफ़र होता है वहां Google के साथ भागीदारी वाले, कानूनी समझौते में शामिल मानक उपनियम लागू होंगे.

(अगस्त 2020 में पोस्ट किया गया)

इनाम वाली इन्वेंट्री की नीति में अपडेट (अगस्त 2020)

ध्यान दें: ये अपडेट सिर्फ़ Ad Manager और AdMob के लिए हैं.  

इनाम वाले, 'पेज पर अचानक दिखने वाले नए विज्ञापन' फ़ॉर्मैट के लॉन्च को ध्यान में रखते हुए, Ad Manager और AdMob के लिए इनाम वाली इन्वेंट्री की नीति को अगस्त 2020 में अपडेट किया जाएगा. नए फ़ॉर्मैट में, अलग-अलग तरह के इनाम वाले कुछ और विज्ञापनों जोड़े जाएंगे. ये, इनाम वाले मौजूदा विज्ञापन फ़ॉर्मैट से अलग होंगे. फ़ॉर्मैट लॉन्च होते ही, हम इनाम वाली इन्वेंट्री की नीति का नाम बदलकर “उन विज्ञापनों की नीतियां जो इनाम देती हैं” कर देंगे. नई नीति में दोनों फ़ॉर्मैट शामिल किए जाएंगे: इनाम वाले विज्ञापन और इनाम वाले पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन. 

(जुलाई 2020 की पोस्ट)
 

गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट के लिए, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों में अपडेट (सितंबर 2020)

सितंबर 2020 में, दूसरी साइटों या खातों के साथ तालमेल बैठाने और अपनी पहचान छिपाने या उसे गलत तरीके से पेश करने या खुद के बारे में गलत जानकारी देने संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए, गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट के लिए, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अपडेट किया जाएगा. यह उन मामलों के लिए होगा जिनमें आपका कॉन्टेंट, राजनीति, सामाजिक मुद्दों या लोगों से जुड़ा है. हम इस नीति को अमेरिका में 1 सितंबर, 2020 से और बाकी सभी देशों में 1 अक्टूबर, 2020 से लागू करेंगे. 

हम इस नीति के उल्लंघनों को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और इससे जुड़े मामलों से सख्ती से निपटते हैं. अगर हमें इस नीति के उल्लंघन का पता चलता है, तो बिना किसी चेतावनी के आपके खाते को निलंबित कर दिया जाएगा.

(जुलाई 2020 में पोस्ट किया गया)
 

खतरनाक या अपमान करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति में अपडेट (अगस्त 2020)

अगस्त 2020 में, खतरनाक या अपमान करने वाले कॉन्टेंट के लिए, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अपडेट किया जाएगा. इसमें ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई जा सकती है जो किसी मौजूदा, बड़ी स्वास्थ्य समस्या से जुड़ा हो. साथ ही, ऐसे कॉन्टेंट पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है जो आधिकारिक, वैज्ञानिक सहमति से मेल न खाता हो.

(जुलाई 2020 में पोस्ट किया गया)

बेईमानी रोकने के लिए, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों में अपडेट (अगस्त 2020)

बेईमानी रोकने के लिए, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अगस्त 2020 में अपडेट किया जाएगा. इसमें, स्पायवेयर और निगरानी से जुड़ी टेक्नोलॉजी का प्रचार करने वाले विज्ञापन या कमाई करने वाले कॉन्टेंट पर लगने वाली पाबंदियों के बारे में, साफ़ तौर पर बताया जाएगा. अपडेट की गई नीति के मुताबिक, ऐसे कॉन्टेंट का प्रचार करने या उससे कमाई करने पर पाबंदी होगी जो किसी उपयोगकर्ता को, दूसरे व्यक्ति या उसकी गतिविधियों को बिना उसकी अनुमति के ट्रैक करने या निगरानी करने में मदद करता हो. इसके अलावा, ऐसे उत्पादों और सेवाओं का प्रचार करने वाले कॉन्टेंट पर भी पाबंदी होगी जिनकी मदद से यह काम किया जा सकता है. यह नीति पूरी दुनिया में लागू होगी.

ऐसे उत्पाद और सेवाएं जिन पर पाबंदी होगी (यह सूची पूरी नहीं है)

ऐसा स्पायवेयर और ऐसी टेक्नोलॉजी जिसका इस्तेमाल कोई व्यक्ति अपने करीबी पार्टनर की निगरानी के लिए करता है. इसमें ऐसा स्पायवेयर/मैलवेयर शामिल है जिसका इस्तेमाल मैसेज, फ़ोन कॉल या ब्राउज़िंग इतिहास पर नज़र रखने के लिए किया जाता है. हालांकि, इसमें और भी उत्पाद और सेवाएं शामिल हो सकती हैं, जैसे कि किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी जासूसी करने या उसे ट्रैक करने के लिए बनाए गए जीपीएस ट्रैकर को बेचना, निगरानी करने वाले डिवाइस (कैमरा, ऑडियो रिकॉर्डर, डैश कैमरा, नैनी कैमरा) का प्रचार करना.

इसमें (a) निजी जांच सेवाएं या (b) ऐसे उत्पाद या सेवाएं शामिल नहीं हैं जिन्हें माता-पिता के लिए, अपने नाबालिग बच्चों को ट्रैक करने या उनकी निगरानी करने के मकसद से डिज़ाइन किया गया हो.

(जुलाई 2020 में पोस्ट किया गया)

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों में अपडेट (अगस्त 2020)

अगस्त 2020 में Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अपडेट किया जाएगा. इसके तहत सभी प्रकाशक उत्पादों में, बच्चों के यौन शोषण और दूसरे तरह के शोषण से जुड़ी मौजूदा नीतियों को एक समान बनाया जाएगा.

इसके अलावा, हम अपनी नीति की भाषा में भी एडिटोरियल (संपादन से जुड़ा) बदलाव करेंगे. जहां-जहां भी "रुचि के हिसाब से विज्ञापन" का इस्तेमाल किया गया है वहां पर इसके बदले "पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए विज्ञापन" लिखे जाएंगे. साथ ही, इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़े कानून के पालन के लिए, निजता से जुड़ी हमारी नीति अपडेट कर दी जाएगी.

(जुलाई 2020 में पोस्ट किया गया)

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों में, गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाली सामग्री के लिए अपडेट (मार्च 2020)

मार्च 2020 में, गुमराह करने या गलत जानकारी देने वाली सामग्री के बारे में, Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों को अपडेट किया जाएगा. यह अपडेट इस बात को साफ़ करने के लिए किया जा रहा है कि हम ऐसी सामग्री की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें झूठे दावे किए जाते हैं. साथ ही, ऐसी सामग्री की अनुमति भी नहीं है जो चुनावी या लोकतांत्रिक कार्रवाई में हिस्सा लेने या उस पर भरोसे को कम करती है.

इसके अलावा, अपडेट यह भी साफ़ तौर पर बताता है कि हम ऐसी सामग्री की अनुमति नहीं देते हैं जो मीडिया में हेरफेर करके राजनीतिक, सामाजिक समस्याओं या आम लोगों से जुड़े मुद्दों के बारे में, उपयोगकर्ताओं को धोखा देती है.

(फ़रवरी 2020 में पोस्ट किया गया)

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों में अपडेट (अप्रैल 2020)

अप्रैल 2020 में, Google प्रकाशक से जुड़ी मौजूदा नीतियों को उसके सभी प्रकाशक उत्पादों के लिए एक समान बनाने के लिए अपडेट किया जाएगा. इसमें वे प्रकाशक उत्पाद शामिल हैं जिनमें व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी ली जाती है, डेटा इकट्ठा किया जाता है, और उपयोगकर्ता को उसके डेटा के इस्तेमाल की जानकारी देने के साथ-साथ उसकी सहमति ली जाती है. नीति के अपडेट के हिस्से के तौर पर, उपयोगकर्ता अपने डिवाइस की जगह शेयर करने की अनुमति दें, उससे पहले आपको उन्हें विज्ञापन के मकसद के बारे में सूचना दिखानी होगी. यह सूचना, बेहतर तरीके का इस्तेमाल करके दिखानी होगी.

(फ़रवरी 2020 में पोस्ट किया गया)

Google Ad Manager के सिस्टम की सीमाओं में अपडेट (फ़रवरी 2020)

ध्यान दें: यह अपडेट सिर्फ़ Ad Manager के लिए है. 

फ़रवरी 2020 में, Google Ad Manager के सिस्टम की सीमाएं अपडेट हो जाएंगी. इसमें, खास तरह के लाइन आइटम के लिए सही इस्तेमाल के बारे में साफ़ तौर पर बताया जाएगा: स्पॉन्सरशिप लाइन आइटम, स्टैंडर्ड लाइन आइटम, लाइन आइटम कीमत की प्राथमिकता, नेटवर्क लाइन आइटम, बल्क लाइन आइटम, और हाउस लाइन आइटम. 

Ad Manager की शुरुआत से ही हम अपने सिस्टम को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि विज्ञापन देने वालों को विज्ञापन की मदद से कारोबार चलाने में सफलता मिल सके. हमने सबसे सही तरीकों की जानकारी शेयर की है. इसमें यह बताया गया है कि हर लाइन आइटम का इस्तेमाल, कई साल तक कैसे किया जाना चाहिए. हालांकि, हम अपनी सिस्टम की सीमाओं की ज़रूरी शर्तों को अपडेट कर रहे हैं, ताकि खास तौर पर डिज़ाइन किए गए हर लाइन आइटम के इस्तेमाल की जानकारी दी जा सके. इन ज़रूरी शर्तों के ज़रिए यह पक्का होता है कि मिलते-जुलते सभी डिमांड सोर्स का इस्तेमाल एक जैसा किया जाता है. साथ ही, यह भी पक्का किया जाता है कि Google सभी पब्लिशर के लिए ऐसे बदलाव कर सके जो फ़ायदेमंद हो.

फ़िलहाल, ज़्यादातर पब्लिशर अपने ज़रूरत के हिसाब से लाइन आइटम का इस्तेमाल करते हैं. इस बदलाव से सिर्फ़ कुछ पब्लिशर पर ही असर पड़ेगा. इस वजह से, स्पॉन्सरशिप लाइन आइटम या स्टैंडर्ड लाइन आइटम के तौर पर बुक की गई निजी मार्केटप्लेस डील पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पब्लिशर को मई 2020 तक, ज़रूरी शर्तों के बारे में पता हो जाना चाहिए. साथ ही, जिन सबसेट पर असर हुआ है उनके लिए नई ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

(फ़रवरी 2020 की पोस्ट)

Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों में अपडेट: ऑनलाइन जुआ (जनवरी 2020)

जनवरी 2020 में, जुए के बारे में Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों को अपडेट कर दिया जाएगा. इससे यह साफ़ हो जाएगा कि हम किसे "ऑनलाइन जुआ" मानते हैं.

(दिसंबर 2019 में पोस्ट किया गया)

विज्ञापन प्लेसमेंट की नीतियों में अपडेट: लॉगिन के बाद पेजों पर विज्ञापन (नवंबर 2019)

दिसंबर 2019 से, लॉगिन के बाद के पेज पर विज्ञापन के बारे में Google AdSense कार्यक्रम की नीतियां अपडेट कर दी जाएंगी. अपडेट के बाद, यह साफ़ तौर पर पता चलने लगेगा कि हम जिस सामग्री का आकलन नहीं कर सकते उससे कमाई करने के अनुरोधों को कैसे हैंडल किया जाता है.

(Posted November 2019)

Google प्रकाशक से जुड़ी नीतियों में अपडेट: खतरनाक या अपमानजनक सामग्री (नवंबर 2019)

दिसंबर 2019 में, खतरनाक या अपमानजनक सामग्री के लिए Google प्रकाशक से जुड़ी नीति अपडेट की जाएगी.

इसमें ट्रांसनेशनल ड्रग ट्रैफ़िकिंग संगठनों की ओर से या उनके पक्ष में बनाई गई सामग्री शामिल होगी.

(नवंबर 2019 में पोस्ट किया गया)

Simplifying and standardizing our content policies (September 2019)

सितंबर 2019 में, हम अपने प्रकाशक उत्पादों (AdSense, AdMob और Ad Manager) के लिए, अपनी कुछ सामग्री नीतियों में बदलाव करने जा रहे हैं.

Please note that going forward, Google will be announcing updates to our policies and restrictions for AdSense, AdMob, and Ad Manager on this change log. Publishers are required to keep abreast of changes to policies and be in compliance with them at all times.

हम ये बदलाव क्यों कर रहे हैं

ज़्यादातर प्रकाशक हमसे हमारी नीतियों को सरल बनाने और उन्हें बेहतर क्रम में रखने की मांग करते हैं. हम जानते हैं कि आप जैसे लोग हमारे कई प्रकाशक उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं और भले ही आप किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल कर रहे हों, हम आपके सामने सरल और आसान तरीका पेश करना चाहते हैं ताकि आप हमारी नीतियों और उनके असर को आसानी से समझ सकें.

आप इन बातों की उम्मीद कर सकते हैं:

  • Google प्रकाशक नीतियां, इनमें ऐसी सामग्री के बारे में बताया गया है जिनसे हम अपने किसी प्रकाशक उत्पाद के ज़रिए कमाई नहीं करते. इनमें ये सामग्री शामिल हैं: गैरकानूनी सामग्री, बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री और पीडोफ़िलिया, अश्लील यौन सामग्री, पारिवारिक सामग्री में वयस्क थीम, बौद्धिक संपदा का गलत इस्तेमाल, लुप्तप्रायः या संकट-ग्रस्त प्रजातियां, खतरनाक या अपमान करने वाली सामग्री, बेईमानी को बढ़ावा देने वाला व्यवहार, गलत जानकारी देने वाली सामग्री, नुकसान पहुंचाने वाला या अनचाहा सॉफ़्टवेयर, और मेल-ऑर्डर ब्राइड​.
  • Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियां, इनमें ऐसी सामग्री के बारे में बताया गया है जिसे विज्ञापनों के पाबंदियों वाले स्रोत मिलेंगे. इनमें ये सामग्री शामिल हैं​: यौन सामग्री, डराने-चौंकाने वाली सामग्री, विस्फोटक, बंदूकें, बंदूकों के पुर्ज़े और इनसे मिलते-जुलते उत्पाद, दूसरे हथियार, तंबाकू, उत्तेजक दवाएं, अल्कोहल की बिक्री और इसका गलत इस्तेमाल, ऑनलाइन जुआ, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाएं, और अमान्य दवाएं और पूरक आहार. Google Ads (पुराना नाम AdWords) ऐसी किसी भी सामग्री पर विज्ञापन नहीं दिखाएगा जिस पर पाबंदी लगाई गई है; इसे सिर्फ़ दूसरे विज्ञापन उत्पादों या प्रकाशकों और विज्ञापन देने वालों के बीच हुई प्रत्यक्ष डील के ज़रिए विज्ञापन मिलेंगे.
  • भले ही आप किसी भी उत्पाद (उत्पादों) का इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन जब हम अपने सभी प्रकाशक उत्पादों को बेहतर क्रम में संजो देते हैं तब आप उन्हें आसानी से समझ पाते हैं, साथ ही उनमें सरलता और एकरूपता भी आ जाती है.

What it means for you as an AdSense, AdMob, or Ad Manager publisher

Google प्रकाशक से जुड़ी पाबंदियों वाली सामग्री से की जाने वाली कमाई को अब नीति का उल्लंघन नहीं माना जाएगा; इसके बजाय, हम हर विज्ञापन उत्पाद की प्राथमिकताओं और/या विज्ञापन देने वाले की निजी पसंद के अनुसार, ज़रूरत के मुताबिक उस सामग्री पर विज्ञापन दिखाने से रोक देंगे. कुछ मामलों में इसका मतलब यह होगा कि आपकी इन्वेंट्री पर विज्ञापन का कोई भी स्रोत बोली नहीं लगाएगा और पाबंदी वाली इस सामग्री पर कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा. इस वजह से आप Google प्रकाशक के जुड़ी पाबंदियों के तहत आने वाली सामग्री से कमाई कर सकते हैं, लेकिन अगर आप पाबंदियों वाली सामग्री से कमाई करते हैं, तो आपको बिना पाबंदी वाली दूसरी सामग्री के मुकाबले, इस पाबंदी वाली सामग्री पर कम विज्ञापन मिलने की संभावना है.

Google प्रकाशक नीतियों के तहत आने वाली सामग्री से कमाई करने की अनुमति नहीं है और आपको उस सामग्री से जुड़े विज्ञापन नहीं डालने चाहिए. नीति का उल्लंघन करने वाली सामग्री से कमाई करने पर, आपके खाते (खातों) पर कुछ देर के लिए रोक लगाई जा सकती है या उसे (उन्हें) खत्म किया जा सकता है.

कृपया ध्यान दें कि अगर आपके Google प्रकाशक उत्पादों के इस्तेमाल को दूसरी नीतियां नियंत्रित कर रही हैं, तो उनके साथ-साथ ये नीतियों और पाबंदियां भी लागू होंगी.

आपको क्या करना होगा

फ़िलहाल, आपको कुछ भी नहीं करना है. सितंबर 2019 में, सहायता केंद्र और नीति केंद्र को अपडेट कर दिया जाएगा. इसमें नीतियों और पाबंदियों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. उस समय, कृपया अपडेट की गई नीतियों और पाबंदियों को ध्यान से पढ़कर पक्का करें कि आपकी सामग्री उनका पालन करती है.

(Posted August 2019)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17876795061235411771
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false