स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के बारे में खास जानकारी

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग ऐड-ऑन चालू करें. इनसे आपको अपने प्रॉडक्ट और स्टोर की जानकारी आस-पास के ऐसे खरीदारों को दिखाने में मदद मिलेगी जो Google पर उसी तरह के प्रॉडक्ट खोज रहे हैं. अगर आपकी वेबसाइट पर आपकी दुकान की इन्वेंट्री की जानकारी मौजूद नहीं है, तो अपने स्टोर के लिए Google के होस्ट किए गए पेज के ज़रिए स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री दिखाई जा सकती है.

फ़िलहाल, हम उन खुदरा दुकानदारों के साथ काम कर रहे हैं जिनकी दुकानें इन देशों में मौजूद हैं: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हॉन्ग कॉन्ग, हंगरी, भारत, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, फ़िलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया), रोमानिया, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ़्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम, यूक्रेन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, और वियतनाम.

  • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की सुविधा का इस्तेमाल करना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कैसे करनी है? "स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की सुविधा को सेट अप करने का तरीका जानना" विज़र्ड की मदद से, अपने स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री को Google पर बेहतरीन तरीके से दिखाया जा सकता है.
  • यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, अमेरिका, और कनाडा में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खुदरा दुकानदार, प्रॉडक्ट रीडर या स्थानीय इन्वेंट्री ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उनके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की लिस्टिंग, Google पर बिना किसी शुल्क के अपने-आप जुड़ जाएगी. शुरू करें.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

  • स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री का प्रमोशन करें: इससे स्थानीय खरीदारों को Google पर खोज करते ही पता चल जाएगा कि आपके स्टोर में ऐसे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं जिन्हें वे खोज रहे हैं.
  • अपनी दुकान को ऑनलाइन दिखाएं: Google पर होस्ट किया गया, स्टोर में जाकर खरीदा जाने वाला प्रॉडक्ट और उसकी कीमत दिखाएं. इसके अलावा, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, स्टोर में जाकर खरीदारी करने का डिजिटल और बेहतर अनुभव देने के तौर पर, स्टोर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता बताने वाले पेज के साथ अपनी वेबसाइट दिखाएं.
  • परफ़ॉर्मेंस मापने की सुविधा: इस बात की निगरानी करें कि डिजिटल विज्ञापनों से, ऑनलाइन और स्टोर में होने वाली बिक्री पर कितना असर पड़ा है. ध्यान दें कि स्टोर विज़िट का आकलन करने की सुविधा सिर्फ़ इन देशों में उपलब्ध है.

स्थानीय ऐड-ऑन

अपने प्रॉडक्ट और स्टोर की जानकारी दिखाने के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में से किसी एक का इस्तेमाल करना चुना जा सकता है.


स्थानीय ऐड-ऑन चालू करना

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग को मैन्युअल तरीके से चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

Step 1 Merchant Center में ऐड-ऑन पर जाएं.

Step 2 “डिस्कवर” टैब में जाकर, "मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग" या "स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन" वाला ऐड-ऑन कार्ड ढूंढें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 3 चुनें कि आपको किस देश के लिए ऐड-ऑन चालू करना है. ऐड-ऑन चालू होने के बाद, आपके पास देशों को जोड़ने का विकल्प होगा.


ऐड-ऑन लागू करने की गाइड


नीतियां

Google की नीतियों में, उन खुदरा दुकानदारों के लिए अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं जो स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें शामिल होने की ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग की नीतियां देखें. इन नीतियों का पालन न करने वाले प्रॉडक्ट और खातों को Google अस्वीकार कर देता है.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
6423734752840892313
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false