इस लेख में बताया गया है कि खुदरा दुकानदार के तौर पर local feeds partnership program में कैसे शामिल हों.
इस प्रोग्राम में शामिल खुदरा दुकानदार, बिक्री की जगह (पीओएस) या इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनियों की मदद से स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कंपनियां आपका डेटा मैनेज करने में मदद करती हैं, ताकि आप अपने स्थानीय प्रॉडक्ट, Google पर दिखा सकें.
खुदरा दुकानदार के लिए, local feeds partnership program में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें
इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
- स्टोर: आपकी कम से कम एक दुकान होनी चाहिए. साथ ही, उसमें कम से कम 50 ऐसे प्रॉडक्ट होने चाहिए जिनकी पहचान की जा सके. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें
- पीओएस/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनियां: पीओएस/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी को, आपके स्टोर में हुई बिक्री और इन्वेंट्री का डेटा Google के साथ शेयर करने की अनुमति दें.
खाते सेट अप करने का तरीका
पीओएस का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी की मदद से Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपके पास कोई Google Merchant Center खाता होना ज़रूरी है. यह भी ज़रूरी है कि आपने Business Profile में कम से कम एक ऐसी प्रोफ़ाइल बनाई हो जिस पर दावा किया गया है और जिसकी पुष्टि हो चुकी है. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, आपके पास एक Google Ads खाता भी होना चाहिए. अगर आपको अपने खाते सेट अप करने में मदद चाहिए, तो पीओएस का डेटा मुहैया कराने वाली उस कंपनी से संपर्क करना होगा जिसे मंज़ूरी मिली हो. अपने खाते सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, Google Ads कैंपेन को कैसे लॉन्च करें
जब आपकी बिक्री की जगह (पीओएस)/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी, आपकी तरफ़ से डेटा भेज देती है और आप स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन की सुविधा चालू कर देते हैं, तब आप Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन दे सकते हैं. Google पर स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको अपने Merchant Center खाते को Google Ads खाते से जोड़ना होगा. साथ ही, अपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने की सुविधा चालू करनी होगी.