सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

खुदरा दुकानदार के तौर पर, local feeds partnership program में शामिल होना

इस लेख में बताया गया है कि खुदरा दुकानदार के तौर पर local feeds partnership program में कैसे शामिल हों.

इस प्रोग्राम में शामिल खुदरा दुकानदार, बिक्री की जगह (पीओएस) या इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनियों की मदद से स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कंपनियां आपका डेटा मैनेज करने में मदद करती हैं, ताकि आप अपने स्थानीय प्रॉडक्ट, Google पर दिखा सकें.

ध्यान दें: अगर आपको यह सुविधा चाहिए कि पीओएस/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कोई कंपनी आपका डेटा सबमिट करे, तो आपको इस सूची में शामिल किसी कंपनी को ही चुना होगा.

खुदरा दुकानदार के लिए, local feeds partnership program में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • स्टोर: आपकी कम से कम एक दुकान होनी चाहिए. साथ ही, उसमें कम से कम 50 ऐसे प्रॉडक्ट होने चाहिए जिनकी पहचान की जा सके. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें
  • पीओएस/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनियां: पीओएस/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी को, आपके स्टोर में हुई बिक्री और इन्वेंट्री का डेटा Google के साथ शेयर करने की अनुमति दें.

खाते सेट अप करने का तरीका

पीओएस का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी की मदद से Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपके पास कोई Google Merchant Center खाता होना ज़रूरी है. यह भी ज़रूरी है कि आपने Business Profile में कम से कम एक ऐसी प्रोफ़ाइल बनाई हो जिस पर दावा किया गया है और जिसकी पुष्टि हो चुकी है. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, आपके पास एक Google Ads खाता भी होना चाहिए. अगर आपको अपने खाते सेट अप करने में मदद चाहिए, तो पीओएस का डेटा मुहैया कराने वाली उस कंपनी से संपर्क करना होगा जिसे मंज़ूरी मिली हो. अपने खाते सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: पीओएस/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी को चुनने और शेयर करने के लिए, उस कंपनी से संपर्क करें. उसे अनुरोध करें कि वह Google को, आपके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट का डेटा भेजे.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, Google Ads कैंपेन को कैसे लॉन्च करें

जब आपकी बिक्री की जगह (पीओएस)/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी, आपकी तरफ़ से डेटा भेज देती है और आप स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन की सुविधा चालू कर देते हैं, तब आप Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन दे सकते हैं. Google पर स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको अपने Merchant Center खाते को Google Ads खाते से जोड़ना होगा. साथ ही, अपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने की सुविधा चालू करनी होगी.

Google इन्वेंट्री की पुष्टि कर सकता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि स्टोर में मौजूद डेटा सही है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8448610992777270673
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false