सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

इस पेज पर, आपको Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने के बारे में आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब मिलेंगे.

फ़ीड

अपने हर स्टोर में उपलब्ध प्रॉडक्ट की जानकारी न होने पर, मुझे क्या करना चाहिए?

जिन स्टोर के प्रॉडक्ट की जानकारी आपके पास है उनके लिए, आप इन्वेंट्री की ज़रूरी जानकारी सबमिट कर सकते हैं. दूसरे स्टोर के स्थानीय प्रॉडक्ट की जानकारी मिलने पर, उन्हें अपने इन्वेंट्री फ़ीड में जोड़ें.

क्या मुझे अपने सभी स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए, इमेज और ब्यौरा देना ज़रूरी है?

हां. Google के मुताबिक, प्राइमरी फ़ीड में मौजूद हर सामान के लिए, ब्यौरा [description] और इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट सबमिट करना ज़रूरी है. Google आपके स्थानीय सामान के लिए, प्राइमरी फ़ीड में पहले से सबमिट किए गए ब्यौरे और इमेज इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे मौजूदा प्राइमरी फ़ीड जो स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए चालू नहीं किए गए उनका इस्तेमाल करने के लिए, आपको स्थानीय एक्सटेंशन चालू करना होगा और अपने डेस्टिनेशन चुनने होंगे. ज़्यादा जानें

क्या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन का इस्तेमाल करने के लिए, इन्वेंट्री में मौजूद सामान की सटीक संख्या सबमिट करना ज़रूरी है?

नहीं. सटीक संख्याओं के बजाय, प्लेसहोल्डर वाली वे संख्याएं सबमिट की जा सकती हैं जो आपके अनुमानित इन्वेंट्री लेवल से मिलती-जुलती हों. जैसे, 10 = स्टॉक में है, 1 या 2 = सीमित उपलब्धता, और 0 = स्टॉक में नहीं है.
ध्यान दें: स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए Google, इन्वेंट्री में मौजूद सामान की सटीक संख्या नहीं दिखाता. चाहे आप सटीक संख्या सबमिट करें या प्लेसहोल्डर वाली संख्या, विज्ञापनों और लिस्टिंग में "स्टॉक में है" या "सीमित उपलब्धता" ही दिखेगी.

अगर सामान की कीमतें और इन्वेंट्री बार-बार नहीं बदलती हैं, तो क्या इन्वेंट्री फ़ीड को रोज़ाना अपडेट करने के अन्य विकल्प हैं?

हां. सिर्फ़ वे प्रॉडक्ट सबमिट किए जा सकते हैं जो स्टॉक में हैं. हर दिन का इन्वेंट्री फ़ीड अपलोड करने से पहले, संख्या [quantity] एट्रिब्यूट के लिए प्लेसहोल्डर वैल्यू सेट करें. यह वैल्यू शून्य में न होने का मतलब है कि आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में, उपलब्धता "स्टॉक में है" दिखेगी.
ध्यान दें: अगर आप हर दिन इन्वेंट्री फ़ीड सबमिट नहीं कर पा रहे हैं या हर घंटे इन्वेंट्री फ़ीड सबमिट करना चाहते हैं, तो 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म के ज़रिए, हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

मैं ऑटोमेटेड फ़ीड कैसे अपलोड करूं?

पक्का करें कि आपने कम से कम एक बार Merchant Center पर फ़ीड को रजिस्टर और अपलोड किया हो. इसके बाद, 'ऑटोमेटेड फ़ीड' अपलोड के लिए शेड्यूल बनाएं. अपलोड करने के मौजूदा विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें

क्या सभी स्टोर के लिए एक ही इन्वेंट्री फ़ीड के बजाय, हर स्टोर के लिए अलग-अलग इन्वेंट्री फ़ीड का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हम एक ही स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. हालांकि, अपनी सहूलियत के हिसाब से, आप एक से ज़्यादा इन्वेंट्री फ़ीड अपलोड कर सकते हैं. अगर आपके स्टोर कई देशों में हैं और आप उन सभी में अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाना चाहते हैं, तो आपको हर देश और भाषा के लिए, अलग-अलग स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड सबमिट करना होगा. अगर आपको कोई समस्या आ रही है, तो 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

क्या उन प्रॉडक्ट को दिखाया जा सकता है जो मेरे स्टोर में दिख रहे हैं और खरीदारों के लिए उपलब्ध हैं?

ट्रैकिंग

Google Analytics का इस्तेमाल करके, अपने लोकल स्टोरफ़्रंट को ट्रैक करने से मुझे कौनसी अहम जानकारी मिलेगी?

Google Analytics, खरीदारों की उन कार्रवाइयों की जानकारी इकट्ठा करता है जो Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर रहते हुए वे करते हैं. जैसे, निर्देश पाने के लिए पेज देखना और क्लिक करना या आपके स्टोर को कॉल करना. लोकल स्टोरफ़्रंट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इन ऑनलाइन गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करना ज़रूरी है. Google Analytics सेट अप करने का तरीका जानें

सामान्य

क्या मैं अपने स्थानीय प्रॉडक्ट को दिखाने वाले विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने वाले स्थानीय दायरे में बदलाव कर सकता/सकती हूं?

नहीं. Google, आपके स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने वाले विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने वाले स्थानीय दायरे में बदलाव करने की अनुमति नहीं देता.

मेरे स्टोर में Google इन्वेंट्री जांच न होने पर क्या होगा?

Google यह पक्का करता है कि इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाली टीम, किसी भी स्टोर में जांच के लिए, ऐसे समय पर जाए जो आपके लिए सही हो. हमारा लक्ष्य यह है कि आपके स्टोर के कामकाज पर असर न पड़े. इन्वेंट्री की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें

क्या खरीदारों को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग से Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पेज के बजाय, सीधे अपनी वेबसाइट पर भेजा जा सकता है?

हां. अगर आपकी वेबसाइट, Google की ज़रूरी शर्तों को पूरा करती है, तो व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट की सुविधा का इस्तेमाल करके खरीदारों को सीधा अपनी वेबसाइट पर भेजा जा सकता है. ऐसा तब होगा, जब वे आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर क्लिक करेंगे. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करने पर, खरीदारों को अपनी वेबसाइट पर भेजने के लिए, आपको व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (फ़ुल) की सुविधा की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

स्टोर की पुरानी जानकारी को लोकल स्टोरफ़्रंट पर दिखने से कैसे रोकूं?

पक्का करें कि आपके सभी स्टोर के लिए, Business Profiles की जानकारी अपडेट की जाती हो. अगर मैन्युअल तरीके से, आपकी Business Profiles का रखरखाव नियमित तौर पर नहीं हो पा रहा है, तो Business Profiles को मैनेज करने के लिए एपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. एपीआई इस्तेमाल करने का तरीका जानें

मैं अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने वाले विज्ञापनों पर, स्टोर से पिक अप करने का विकल्प कैसे दिखाऊं?

इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म के ज़रिए, हमारी सहायता टीम से संपर्क करके जानें कि आप स्टोर से पिकअप की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं या नहीं. स्टोर से पिकअप की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें
अगर आप मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो हमारे 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11590541618646109920
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false