अपने प्रॉडक्ट डेटा में, प्रॉडक्ट के वैरिएंट का ग्रुप बनाने के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. वैरिएंट, मिलते-जुलते प्रॉडक्ट का ऐसा ग्रुप है जो प्रॉडक्ट की कुछ जानकारी के हिसाब से एक-दूसरे से अलग होते हैं. जैसे, साइज़ [size]
, रंग [color]
, सामग्री [material]
, पैटर्न [pattern]
, उम्र समूह [age_group]
, और लिंग [gender]
.
प्रॉडक्ट का ग्रुप बनाने के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]
एट्रिब्यूट इस्तेमाल करें. इससे आपका प्रॉडक्ट और उसके वैरिएंट, खरीदारों को अलग-अलग दिखने के बजाय एक ग्रुप के तौर पर दिखेंगे.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
कब इस्तेमाल करें
प्रॉडक्ट के वैरिएंट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए ज़रूरी है
इन देशों को टारगेट करते समय, प्रॉडक्ट के वैरिएंट के शॉपिंग विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है:
- ब्राज़ील
- फ़्रांस
- जर्मनी
- जापान
- यूनाइटेड किंगडम
- अमेरिका
फ़ॉर्मैट
फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.
इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें
टाइप | यूनिकोड कैरेक्टर (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII): अक्षर और अंक, अंडरस्कोर, और डैश |
---|---|
सीमाएं | 1–50 वर्ण |
दोहराया गया फ़ील्ड | नहीं |
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?) |
|
फ़ाइल फ़ॉर्मैट | वैल्यू का उदाहरण |
---|---|
टेक्स्ट फ़ीड | AB12345 |
एक्सएमएल फ़ीड | <g:item_group_id>AB12345</g:item_group_id> |
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ज़रूरी शर्तें
अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर दी जाएगी.
- हर अलग प्रॉडक्ट के लिए यूनीक आईडी सबमिट करें. एक ही प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, एक टी-शर्ट के नौ वैरिएंट हैं: तीन साइज़ (छोटा, मीडियम, और बड़ा) और तीन रंग (लाल, नीला, और हरा). हर वैरिएंट को एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट करें (कुल नौ अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए). हर वैरिएंट के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू सबमिट करें. इससे, यह पता चलता है कि ये एक ही प्रॉडक्ट के वैरिएंट हैं. - सामान के हर ग्रुप के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
एट्रिब्यूट की एक यूनीक वैल्यू दी जानी चाहिए.- सामान के ग्रुप का आईडी यूनीक बनाने के लिए, अंग्रेज़ी के अक्षरों को छोटा-बड़ा करने वाले तरीके (केसिंग) का इस्तेमाल न करें. "abc123" और "ABC123" वैल्यू को एक ही प्रॉडक्ट माना जाता है.
- अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] वाले एक ही एट्रिब्यूट को दोबारा या बार-बार इस्तेमाल न करें.
-
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट के साथ, वैरिएंट [variant] एट्रिब्यूट सबमिट करें. सामान के ग्रुप का आईडी सबमिट करने से पहले, देख लें कि प्रॉडक्ट के वैरिएंट के लिए इनमें से कम से कम एक वैरिएंट एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया गया हो: रंग
[color]
, पैटर्न[pattern]
, सामग्री[material]
, उम्र समूह[age_group]
, लिंग[gender]
, और साइज़[size]
. -
सामान के ग्रुप के एक जैसे आईडी वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, एक ही वैरिएंट [variant] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर एक ड्रेस को दो रंगों और दो साइज़ में सबमिट किया जाता है, तो सबमिट किए जाने वाले हर प्रॉडक्ट के लिए, आपको रंग
[color]
और साइज़[size]
एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी होगी. आपको सिर्फ़ एक ड्रेस का नहीं, बल्कि सभी ड्रेस का रंग या साइज़ बताना होगा. -
देख लें कि प्रॉडक्ट के बारे में आपके लैंडिंग पेज पर दिखाई गई जानकारी, हर एट्रिब्यूट के लिए दी गई वैल्यू से मेल खाती हो. जैसे, टाइटल
[title]
, रंग[color]
, पैटर्न[pattern]
, सामग्री[material]
, कीमत[price]
, खरीदारी के लिए उपलब्धता[availability]
, और इमेज का लिंक[image_link]
. लैंडिंग पेजों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें
सबसे सही तरीके
अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.
-
एक ही प्रॉडक्ट के सभी वैरिएंट के लिए, सामान के ग्रुप के आईडी के तौर पर पैरंट SKU का इस्तेमाल करें. पैरंट SKU को एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट न करें. अगर आपको किसी पैरंट SKU का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट के वैरिएंट का ग्रुप बनाना है, तो वैरिएंट के ग्रुप में मौजूद सभी प्रॉडक्ट के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर पैरंट SKU का इस्तेमाल करें. - सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] और आईडी [id] एट्रिब्यूट को आपस में न मिलाएं. किसी प्रॉडक्ट को खास तौर पर दिखाने के लिए, आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, वैरिएंट के तौर पर कई प्रॉडक्ट का एक ग्रुप बनाने के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. -
अगर आपका प्रॉडक्ट एक वैरिएंट नहीं है, तो सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू सबमिट न करें. अगर आपका प्रॉडक्ट दूसरे प्रॉडक्ट से मिलता-जुलता है, लेकिन खास तौर पर वह कोई वैरिएंट नहीं है, तो सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट सबमिट न करें. ऐसे प्रॉडक्ट के उदाहरण जिन्हें वैरिएंट नहीं माना जाता. इनमें, जैकेट और पैंट के सेट वाला सूट या नहाते समय इस्तेमाल होने वाली चीज़ों का सेट शामिल है.
- प्रॉडक्ट के वैरिएंट के हर ग्रुप के लिए, सामान के ग्रुप के आईडी की ऐसी वैल्यू इस्तेमाल करें जिसमें ज़्यादा बदलाव करने की ज़रूरत न पड़े. किसी प्रॉडक्ट के लिए, सामान के ग्रुप का एक आईडी तय करने के बाद उसे न बदलें. अगर सामान के ग्रुप का आईडी अक्सर बदलता रहता है, तो इसकी वजह से, वैरिएंट का ग्रुप बनाने और उन्हें ग्राहकों को दिखाने का तरीका भी बार-बार बदल सकता है.
- जिन वैरिएंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता उनके लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. अगर इस्तेमाल न किए जा सकने वाले एट्रिब्यूट (जैसे कि कार बनाने वाली कंपनी का नाम और मॉडल) के हिसाब से आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट हैं, तो उनके लिए सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. ऐसा तब भी न करें, जब आपने ग्राहक की पसंद या ऑर्डर के मुताबिक, 30 से ज़्यादा वैरिएंट वाला कोई प्रॉडक्ट बनाया हो. इस्तेमाल न किए जा सकने वाले वैरिएंट को सबमिट करने के सबसे सही तरीके देखें
- पक्का करें कि हर वैरिएंट के लिए, लैंडिंग पेज के यूआरएल के एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए गए हों. उदाहरण के लिए, लिंक
[link]
, मोबाइल लिंक[mobile_link]
. यह भी देख लें कि हर यूआरएल में अलग-अलग पाथ सेगमेंट और/या क्वेरी पैरामीटर इस्तेमाल किए गए हों. उदाहरण के लिए, "/t-shirt/green
" या "/t-shirt?color=green&size=small
" - अगर आपको जानना है कि वैरिएंट के लिए, वेबसाइट और यूआरएल का स्ट्रक्चर सबसे सही तरीके से कैसे तय करें, तो Search Central पर मौजूद यूआरएल का स्ट्रक्चर लेख पढ़ें.
- अगर आपको वैरिएंट के लिए Schema.org का स्ट्रक्चर्ड डेटा जोड़ने का तरीका जानना है, तो Search Central पर प्रॉडक्ट का वैरिएंट लेख देखें.