शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट को चुनी गई जगहों पर दिखने से रोकें.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
सीएलए कस्टम लेबल एट्रिब्यूट का इस्तेमाल कब करें
हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है
कुछ खास जगहों पर प्रॉडक्ट को नहीं दिखाने के लिए, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू:
- शॉपिंग विज्ञापन
[Shopping_ads]
: इससे आपके प्रॉडक्ट के ऑफ़र, शॉपिंग विज्ञापनों में नहीं दिखते. Google Ads में, प्रॉडक्ट और लिस्टिंग ग्रुप सिलेक्टर में प्रॉडक्ट नहीं दिखाए जाएंगे. शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें. - डिसप्ले विज्ञापन
[Display_ads]
: इससे आपके प्रॉडक्ट के ऑफ़र, डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापनों में नहीं दिखते हैं. ध्यान दें कि डिसप्ले विज्ञापनों को शामिल नहीं करने पर, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल करके बनाए गए डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापनों में आपके प्रॉडक्ट दिखने बंद नहीं होंगे.- ध्यान दें: अगर आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए, डिसप्ले विज्ञापन
[Display_ads]
डेस्टिनेशन को शामिल नहीं करना है, तो ज़रूरी है कि Merchant Center में “डाइनैमिक रीमार्केटिंग” ऐड-ऑन चालू हो.
- ध्यान दें: अगर आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए, डिसप्ले विज्ञापन
- स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन
[Local_inventory_ads]
: इससे आपके प्रॉडक्ट के ऑफ़र, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में नहीं दिखते हैं. - मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग
[Free_listings]
: इससे आपके प्रॉडक्ट, Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में नहीं दिखते हैं. - मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग
[Free_local_listings]
: इससे आपके प्रॉडक्ट, Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में नहीं दिखते हैं. - क्लाउड रीटेल
[cloud_retail]
: यह आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को Cloud Retail प्रोजेक्ट के साथ शेयर होने से रोकता है. ऐसा तब होता है, जब आपने Google Cloud Retail और Merchant Center खाते को लिंक किया हो. - लोकल क्लाउड रीटेल
[local_cloud_retail]
: यह आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को Cloud Retail प्रोजेक्ट के साथ शेयर होने से रोकता है. ऐसा तब होता है, जब आपने Google Cloud Retail और Merchant Center खाते को लिंक किया हो.- क्लाउड रीटेल
[cloud_retail]
और लोकल क्लाउड रीटेल[local_cloud_retail]
डेस्टिनेशन, Cloud Retail API के ज़रिए भी उपलब्ध होते हैं. मौजूदा समय में Merchant Center या Content API के लिए, इस्तेमाल की जा सकने वाली ये वैल्यू उपलब्ध नहीं हैं.
- क्लाउड रीटेल
Surfaces_across_Google
और Local_surfaces_across_Google
वैल्यू का इस्तेमाल किया हो. ये वैल्यू अब भी स्वीकार की जाती हैं. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट की जानकारी अपडेट करें, ताकि इन डेस्टिनेशन के लिए नई वैल्यू शामिल की जा सकें: Free_listings
, Free_local_listings
.फ़ॉर्मैट
फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू | Shopping_ads , Display_ads , Local_inventory_ads , Free_listings , Free_local_listings , Cloud_retail , Local_cloud_retail |
---|---|
दोहराया गया फ़ील्ड | हां |
फ़ाइल फ़ॉर्मैट | वैल्यू का उदाहरण |
---|---|
टेक्स्ट वाले डेटा सोर्स | Display_ads |
एक्सएमएल वाले डेटा सोर्स | <g:excluded_destination>Display_ads</g:excluded_destination> |
दोहराए गए फ़ील्ड
टेक्स्ट
अगर आपको एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन शामिल नहीं करने हैं, तो एट्रिब्यूट को कई बार सबमिट करें. हमारा सुझाव है कि हर डेस्टिनेशन के लिए अलग से एट्रिब्यूट सबमिट करें. उदाहरण के लिए:
कुत्ते के ऑर्थोपीडिक बिस्तर के लिए प्रॉडक्ट डेटा | |
एट्रिब्यूट | वैल्यू |
टाइटल [title] |
कुत्ते के लिए XXL साइज़ का ऑर्थोपीडिक बेड |
शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] |
Display_ads |
शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] |
Shopping_ads |
आपके पास हर डेस्टिनेशन को कॉमा ( , ) से अलग करने की सुविधा भी होती है:
एट्रिब्यूट |
वैल्यू |
शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन |
|
एक्सएमएल
अगर आपको एक से ज़्यादा ऐसे डेस्टिनेशन सबमिट करने हैं जिन्हें एक्सएमएल डेटा सोर्स में शामिल नहीं करना है, तो ऐसे हर डेस्टिनेशन के लिए एक अलग एट्रिब्यूट शामिल करें:
<g:excluded_destination>Display_ads</g:excluded_destination>
<g:excluded_destination>Shopping_ads</g:excluded_destination>
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन पढ़ें.
सबसे सही तरीके
अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.
- अगर शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन
[excluded_destination]
और शामिल किए गए डेस्टिनेशन[included_destination]
एट्रिब्यूट के लिए अलग-अलग वैल्यू सबमिट की जाती है, तो शामिल किए गए डेस्टिनेशन की वैल्यू के मुकाबले, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन की वैल्यू को हमेशा अहमियत दी जाएगी. - अगर आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग नहीं दिखानी हैं, तो यह काम करें: अगर प्रॉडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन आपको उस प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को दिखने से रोकना है, तो शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन
[excluded_destination]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस तरह, आपके पास यह मैनेज करने का विकल्प होता है कि आपके प्रॉडक्ट किन डेस्टिनेशन पर दिखें. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग जैसे किसी एक डेस्टिनेशन पर या फिर सभी डेस्टिनेशन पर, प्रॉडक्ट दिखाने बंद किए जा सकते हैं. - अगर आपको अपने प्रॉडक्ट को कुछ समय के लिए विज्ञापनों में दिखाने से रोकना है, तो: रोकें
[pause]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, शॉपिंग विज्ञापनों, डिसप्ले विज्ञापनों, और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में 14 दिन तक किसी प्रॉडक्ट को दिखाना बंद किया जा सकता है. इसके बाद, उसे तुरंत फिर से दिखाना शुरू किया जा सकता है. इसके अलावा, Google Ads कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करके, विज्ञापनों में प्रॉडक्ट दिखाने बंद किए जा सकते हैं. - अगर छुट्टियों के दौरान या रखरखाव के लिए वेबसाइट बंद की जाती है, तो: आपके प्रॉडक्ट के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और विज्ञापन तब तक नहीं दिखेंगे, जब तक आपकी वेबसाइट, ट्रैफ़िक के लिए फिर से तैयार नहीं हो जाती. ऐसा तब ही होगा, जब आपने शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन
[excluded_destination]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया हो. इस सबसे सही तरीके का इस्तेमाल करने से, आपके खाते में प्रॉडक्ट बेवजह अस्वीकार नहीं किए जाते. आपकी वेबसाइट दोबारा चालू होने पर, आपके प्रॉडक्ट को स्वीकार करके, उनके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को तुरंत लाइव दिखाया जाता है. अगर इस तरीके का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार हो जाते हैं. साथ ही, उनके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लाइव होने में ज़्यादा समय लगता है.