सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

GTIN [gtin]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (GTIN) सबमिट करने के लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. GTIN की मदद से, आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे खरीदार आपके प्रॉडक्ट को आसानी से ढूंढ सकते हैं. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बिना सबमिट किए गए प्रॉडक्ट को अलग-अलग कैटगरी में रखना मुश्किल होता है. ऐसा हो सकता है कि इन प्रॉडक्ट को, Google Shopping के सभी प्रोग्राम या सुविधाओं के लिए मंज़ूरी न मिले.

An illustration of product packaging that shows the product's GTIN


इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used यह निर्भर करता है

ऐसे सभी प्रॉडक्ट के लिए इसका सुझाव दिया जाता है जिनके लिए मैन्युफ़ैक्चरर ने GTIN दिया है. आम तौर पर, GTIN को एमपीएन के साथ दिया जाता है. GTIN सिर्फ़ तब दें, जब आपको पता हो कि वह सही है. अगर आपको नहीं पता कि GTIN सही है या नहीं, तो उसे शामिल न करें. उदाहरण के लिए, अनुमान न लगाएं या अपने हिसाब से कोई वैल्यू न दें.

अगर कोई एमपीएन नहीं दिया गया है, तो यहज़रूरी है.

GTIN मौजूद न होने पर, प्रॉडक्ट को सटीक तरह से लोगों की क्वेरी के साथ मैच नहीं किया जा सकता.

कई अलग-अलग तरह के आईडी नंबर को GTIN [gtin] माना जाता है. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, इनमें से किसी भी तरह की संख्या को सबमिट करने के लिए करें:

  • UPC (नॉर्थ अमेरिका में / GTIN-12): 12 अंकों की संख्या (8 अंकों के UPC-E कोड को 12 अंकों के कोड में बदलें)
  • EAN (यूरोप में / GTIN-13): 13 अंकों की संख्या
  • JAN (जापान में / GTIN-13): 8 या 13 अंकों की संख्या
  • ISBN (किताबों के लिए) : 13-अंको की संख्या (ISBN -10 को ISBN-13 में बदलें). अगर आपके पास दोनों हैं, तो सिर्फ़ 13 अंकों की संख्या शामिल करें.
  • ITF-14 (मल्टीपैक के लिए / GTIN-14): 14 अंकों की संख्या

जानें कि GTIN कहां खोजें.


फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.

टाइप संख्या (स्पेस और डैश का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से बचें)
सीमाएं 0, 8, 12, 13, या 14 अंक (यूपीसी, ईएएन, जेएन, या आईएसबीएन)
दोहराया गया फ़ील्ड 10 तक
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?)

Product.isbn, Product.gtin8, Product.gtin12, Product.gtin13, Product.gtin14, टाइप: Text

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट

3234567890126

एक्सएमएल फ़ीड

<g:gtin>3234567890126</g:gtin>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • कोई दूसरा सही यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर सबमिट करें. आपको ब्रैंड [brand] और एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट सबमिट करने पड़ सकते हैं. जब इन प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर को सबमिट किया जाता है, तो हम बेहतर ढंग से समझ पाते हैं कि क्या बेचा जा रहा है. बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट की जानकारी देने से, हम आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को बेहतर बना सकते हैं. साथ ही, आपके प्रॉडक्ट को सही खरीदारों तक पहुंचा सकते हैं. प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • पुष्टि करने के लिए उपलब्ध GS1 की आधिकारिक गाइड में दिए गए तरीके के मुताबिक, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. खास तौर पर, इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए:
    • GS1 जांच अंक कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके, पक्का करें कि जांच अंक मौजूद है और सही है.
    • पाबंदी वाली रेंज में GTIN सबमिट न करें. पाबंदी वाली रेंज के प्रीफ़िक्स हैं: 02, 04 या 2.
    • कूपन वाली रेंज में GTIN सबमिट न करें. कूपन में ये GS1 प्रीफ़िक्स होते हैं: 05, 98–99.
    • किसी जेनरिक प्रॉडक्ट के लिए GTIN सबमिट न करें.
    • किसी ऐसे प्रॉडक्ट के लिए GTIN सबमिट न करें जिसका GTIN नहीं है. अगर किसी प्रॉडक्ट का आपके अलावा कोई और सेलर नहीं है या आपका प्रॉडक्ट कोई स्टोर ब्रैंड है, तो आम तौर पर उसका कोई GTIN नहीं होगा. इसलिए, आपको उसे सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है.
  • हर प्रॉडक्ट और उसके वैरिएंट के लिए सही GTIN का इस्तेमाल करें. अलग-अलग रंग या साइज़ वाले हर प्रॉडक्ट और प्रॉडक्ट के वैरिएंट का अपना GTIN होता है. इसलिए, सही वैल्यू ही सबमिट करें. अनुमान न लगाएं या अपने हिसाब से कोई वैल्यू न दें.
  • ऐसे एक देश और भाषा के लिए कई प्रॉडक्ट सबमिट न करें जो GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करते हों और जिनके वैरिएंट एट्रिब्यूट की वैल्यू एक जैसी हों. वैरिएंट एट्रिब्यूट में मौजूद सभी प्रॉडक्ट के लिए, स्थिति [condition] और मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट शामिल होते हैं. इसके अलावा, कपड़े वाले प्रॉडक्ट के लिए, रंग [color] और साइज़ [size] एट्रिब्यूट शामिल होते हैं.
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने या टास्क पूरा करने के तरीके जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

दूसरे दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.

किताबें और मीडिया

  • GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, किताब का ISBN-13 कोड इस्तेमाल करें.
  • अगर किसी प्रॉडक्ट में UPC और ISBN-13, दोनों हों, तो उसकी हर वैल्यू के लिए एक-एक करके, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट को दो बार सबमिट करें.
  • अगर किसी प्रॉडक्ट में सिर्फ़ एक SBN (नौ अंकों वाला कोड, जिसे ग्रेट ब्रिटेन में साल 1974 तक इस्तेमाल किया जाता था) हो, तो उसमें SBN के आगे 0 जोड़कर ISBN-10 में बदलें. उदाहरण के लिए, 123456789 को बदलने के लिए, 0123456789 सबमिट करें.
  • आपको ऐसे आइटम जो फ़िज़िकल नहीं हैं, जैसे कि डिजिटल डाउनलोड के लिए GTIN देना होगा. अगर डिजिटल प्रॉडक्ट और फ़िज़िकल प्रॉडक्ट, दोनों एक जैसे ही हैं, तो GTIN की एक जैसी वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बंडल

बंडल एक ऐसा मुख्य प्रॉडक्ट होता है जिसे ऐक्सेसरी जैसे दूसरे प्रॉडक्ट के साथ ग्रुप करके, एक पैकेज के तौर पर एक ही कीमत में बेचा जाता है.

  • अगर बंडल को मैन्युफ़ैक्चरर ने बनाया है, तो: GTIN [gtin], एमपीएन [mpn], और ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, बंडल वाली वैल्यू सबमिट करें. इन एट्रिब्यूट के लिए, अलग-अलग प्रॉडक्ट वाली वैल्यू सबमिट न करें.
  • अगर बंडल को आपने बनाया है, तो: GTIN [gtin], एमपीएन [mpn], और ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, मुख्य प्रॉडक्ट वाली वैल्यू सबमिट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपने किसी कैमरे को लेंस और बैग के साथ बंडल किया है, तो कैमरे का ब्रैंड सबमिट करें, क्योंकि कैमरा मुख्य प्रॉडक्ट है. बंडल सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

साथ काम करने वाले तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट

अपने प्रॉडक्ट के लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की सही वैल्यू सबमिट करें. साथ काम करने वाले या नए जैसे किए गए तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट

अगर प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाने, उसमें नाम लिखने या दूसरी तरह से मनमुताबिक बनाने की सुविधा दी जाती है, तो टाइटल [title] और ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट में इस बात की जानकारी दें कि प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है.

  • अगर आपने प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाने, उसमें कुछ लिखने या अन्य तरह से उसे मनमुताबिक बनाने की सुविधा दी है, तो मैन्युफ़ैक्चरर की असाइन की गई वैल्यू के साथ GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सबमिट करें.
  • प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है, इस बारे में हमें बताने के लिए बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

पत्रिका की सदस्यताएं

इंटरनैशनल स्टैंडर्ड सीरियल नंबर (ISSN) को GTIN में बदला जा सकता है. ISSN सेंटर की वेबसाइट पर जाकर वैल्यू बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.

दवाई

स्वास्थ्य सेवा और दवाओं के लिए बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

मल्टीपैक

मल्टीपैक एक जैसे कई प्रॉडक्ट का एक ग्रुप है, जिसे एक ही प्रॉडक्ट के तौर पर बेचा जाता है. आप या मैन्युफ़ैक्चरर, कोई भी इस ग्रुप को बना सकता है. ग्रुप किसने बनाया है, इस आधार पर आपको अलग-अलग तरीके से ब्रैंड की जानकारी सबमिट करनी होगी.

  • अगर मल्टीपैक को मैन्युफ़ैक्चरर ने बनाया है, तो: GTIN [gtin], एमपीएन [mpn], और ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, मल्टीपैक वाली वैल्यू सबमिट करें. इन एट्रिब्यूट के लिए, अलग-अलग प्रॉडक्ट वाली वैल्यू सबमिट न करें.
  • अगर मल्टीपैक आपने बनाया है, तो: अलग-अलग प्रॉडक्ट के GTIN [gtin], एमपीएन [mpn], और ब्रैंड [brand] की वैल्यू के तौर पर, अलग-अलग प्रॉडक्ट वाली वैल्यू सबमिट करें. मल्टीपैक एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रिंट किया गया म्यूज़िक

इंटरनैशनल स्टैंडर्ड म्यूज़िक नंबर (ISMN) को GTIN [gtin] में बदला जा सकता है. ISMN के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रिंटर कार्ट्रिज

अपने प्रिंटर कार्ट्रिज के लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की सही वैल्यू सबमिट करें. प्रिंटर कार्ट्रिज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

अलग-अलग रंगों या साइज़ में उपलब्ध प्रॉडक्ट

अगर आपका प्रॉडक्ट एक से ज़्यादा रंगों या साइज़ में आता है, तो आपके पास प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लिए, अलग-अलग यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर होने चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर कोई ऐसी शर्ट बेची जा रही है जो नीले, लाल, और हरे रंग में आती है, तो आपको हर वैरिएंट के लिए रंग [color] एट्रिब्यूट की वैल्यू और GTIN [gtin] की यूनीक वैल्यू सबमिट करनी होगी.

कई GTIN वाले प्रॉडक्ट

यहां दिए गए हर प्रॉडक्ट के लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की सही वैल्यू सबमिट करें:

  • अगर प्रॉडक्ट के वैरिएंट (ऐसे प्रॉडक्ट जो एक से ज़्यादा रंगों, साइज़ वगैरह में आते हैं) हों, तो हर प्रॉडक्ट के लिए GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की एक वैल्यू सबमिट करें.
  • एक से ज़्यादा मान्य UPI वाले प्रॉडक्ट (उदाहरण के लिए, किसी खास डिस्ट्रिब्यूटर के हिसाब से तय किए गए GTIN और ग्लोबल GTIN वाले प्रॉडक्ट) की हर वैल्यू के लिए, एक से ज़्यादा यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (UPI) एट्रिब्यूट सबमिट करें.

स्टोर ब्रैंड और निजी लेबल वाले प्रॉडक्ट

जिन प्रॉडक्ट का GTIN नहीं है उनके लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की कोई वैल्यू सबमिट न करें. अगर किसी प्रॉडक्ट का आपके अलावा कोई और सेलर नहीं है या आपका प्रॉडक्ट कोई स्टोर ब्रैंड है, तो ऐसा हो सकता है कि उसका GTIN न हो. इसलिए, आपको उसे सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. इसके बजाय, इन प्रॉडक्ट के लिए ब्रैंड [brand] और एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट सबमिट करें.

निजी-लेबल वाले प्रॉडक्ट, ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन्हें कोई दूसरी कंपनी बनाती है. ऐसे प्रॉडक्ट को बेचने वाली कंपनी उसे अपने लेबल से बेचती है, ताकि ऐसा लगे कि उसने वह प्रॉडक्ट बनाया है. उदाहरण के लिए, A कंपनी एक कनेक्टेड टीवी डिवाइस बनाती है. वहीं B कंपनी इसे बेचने के लिए खरीदती है और अपने लोगो और नाम के साथ इसका ब्रैंड बदल देती है.

इस्तेमाल किए जा चुके और पुराने प्रॉडक्ट

इस्तेमाल किए गए या पुराने प्रॉडक्ट का GTIN हो सकता है. अगर हो सके, तो आपको यह नंबर सबमिट करना चाहिए.

  • GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, मैन्युफ़ैक्चरर की असाइन की हुई वैल्यू सबमिट करें.
  • स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू को "used" पर सेट करें.

उदाहरण

कपड़े

An illustration of a dress with the GTIN visible and highlighted

L साइज़ और बिना आस्तीन की, ए-लाइन वाली काली ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] बिना आस्तीन वाली ए-लाइन ड्रेस - काली - साइज़ L
ब्रैंड [brand] Little Black Dress
GTIN [gtin] 3234567890126
स्थिति [condition] new
खाने-पीने की चीज़ें

An illustration of a jug of milk with GTIN and barcode visible and highlighted.

बकरी के 1 लीटर ऑर्गैनिक दूध के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] बकरी का 1l ऑर्गैनिक दूध
ब्रैंड [brand] Tanja’s Goat Farm
GTIN [gtin] 3234567890126
स्थिति [condition] new
मीडिया और किताबें

मीडिया और किताबों के लिए, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर ISBN-13 का इस्तेमाल करें.

An illustration of a book with the GTIN visible and highlighted

नई “हाउ Google वर्क्स” किताब के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] हाओ Google वर्क्स
GTIN [gtin] 9781455582341
स्थिति [condition] new
इस्तेमाल की गई “हाउ Google वर्क्स” किताब के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] हाओ Google वर्क्स
GTIN [gtin] 9781455582341
स्थिति [condition] used
इलेक्ट्रॉनिक्स

An illustration of product packaging that shows the product's GTIN

1080 पिक्सल की क्वालिटी और वाई-फ़ाई वाले नए ब्लैक Chromecast 2 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Chromecast 2 - 1080p - वाई-फ़ाई - ब्लैक
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 7894892017139
एमपीएन [mpn] H2G2-42
स्थिति [condition] new
वारंटी, वाई-फ़ाई, और 1080 पिक्सल की क्वालिटी वाले, नए जैसे किए गए ब्लैक Chromecast 2 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Chromecast 2 - 1080p - वाई-फ़ाई - ब्लैक
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 3234567890126
एमपीएन [mpn] H2G2-42
स्थिति [condition] refurbished
व्यापारी या कंपनी के तय किए हुए मल्टीपैक और बंडल

An illustration of a bundle that includes a camera body, lens, and bag

लेंस और कैमरा बैग के साथ उपलब्ध, 25.3 एमपी वाले डिजिटल एसएलआर कैमरे के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google 25.3 एमपी डिजिटल एसएलआर कैमरा बॉडी + 35mm लेंस + नीले रंग का कैमरा बैग
कीमत [price] 43,500 रुपये
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] 152
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 0614141123452
बंडल [is_bundle] yes
स्थिति [condition] new
वैरिएंट

अगर आपका प्रॉडक्ट एक से ज़्यादा रंगों या साइज़ में उपलब्ध है, तो प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट के लिए, अलग-अलग यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर होंगे. उदाहरण के लिए:

प्लेसहोल्डर इमेज के बिना विज्ञापन करने का उदाहरण

छोटे साइज़ और हरे रंग में उपलब्ध नई Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google टी-शर्ट - हरी - छोटी
कीमत [price] 1,100 रुपये
रंग [color] हरा
साइज़ [size] S
आईडी [id] 9876-S-GRN
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 9876
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 9504000059437
स्थिति [condition] new
एमपीएन [mpn] 00638HAY
छोटे साइज़ और नीले रंग में उपलब्ध नई Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google टी-शर्ट - नीली - छोटा साइज़
कीमत [price] 1,100 रुपये
रंग [color] नीला
साइज़ [size] S
आईडी [id] 9876-S-BLU
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 9876
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 9504000059422
स्थिति [condition] new
एमपीएन [mpn] 00638NIC
छोटे साइज़ और पीले रंग में उपलब्ध नई Google टी-शर्ट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google टी-शर्ट - पीली - छोटी
कीमत [price] 1,100 रुपये
रंग [color] पीला
साइज़ [size] S
आईडी [id] 9876-S-YELLOW
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 9876
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 9504000059446
स्थिति [condition] new
एमपीएन [mpn] 00638ANG
फ़ोन या टैबलेट

An illustration with 3 different colors of one mobile phone

अनलॉक किए गए, 32 जीबी वाले मिड नाइट ब्लू Google Nexus 6 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Nexus 6 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - अनलॉक किया गया
कीमत [price] 19,900 रुपये
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 0614141123452
एमपीएन [mpn] 00638NAGPE
स्थिति [condition] new
स्टोर ब्रैंड और ब्लैंक लेबल वाले प्रॉडक्ट

An illustration of a couch with product staging

निजी-लेबल और तीन सीट वाले, भूरे और हरे सोफ़े के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] तीन सीट वाला सोफ़ा - भूरा / हरा
कीमत [price] 79,900 रुपये
ब्रैंड [brand] MyStore
GTIN [gtin] 0614141123452
एमपीएन [mpn] ANG
स्थिति [condition] new
बिना GTIN वाले प्रॉडक्ट

कुछ प्रॉडक्ट के लिए जीटीआईएन तय नहीं किया जाता. इसलिए, आपको वह सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, अगर प्रॉडक्ट के लिए GTIN असाइन किया गया है, लेकिन आपने उसे सबमिट नहीं किया है, तो प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपके प्रॉडक्ट डेटा में जीटीआईएन नहीं होने पर, आपको क्या करना चाहिए

An illustration of a woman wearing a black dress

पसंद के मुताबिक बनाई गई, M साइज़ वाली काली ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] आपकी पसंद के डिज़ाइन के मुताबिक बनाई गई काले रंग की ड्रेस - M साइज़
कीमत [price] 3,200 रुपये
रंग [color] काला
साइज़ [size] M
GTIN [gtin] (इसकी वैल्यू न डालें, क्योंकि पसंद के मुताबिक बनाए गए कपड़ों का GTIN नहीं होता)
स्थिति [condition] new
बंडल [is_bundle] yes
आइडेंटिफ़ायर मौजूद है [identifier_exists] no

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14418848206217374635
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false