साल 2025 में, Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन में किए गए बदलाव

8 अप्रैल, 2025

हम हर साल Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन में बदलाव करते हैं. इससे ऑनलाइन प्रॉडक्ट खोजने वाले लोगों को बेहतर अनुभव मिल पाता है.

इस साल क्या बदलाव किए जा रहे हैं

ये बदलाव 8 अप्रैल, 2025 से लागू होंगे

हम कीमत [price] एट्रिब्यूट के तहत उन प्रॉडक्ट के लिए डाउन पेमेंट की सुविधा बंद कर देंगे जिनकी कीमत किस्तों में चुकाई जाएगी. किस्त [installment] एट्रिब्यूट के डाउन पेमेंट के [downpayment] सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. साथ ही, कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू, किस्तों के बजाय अप-फ़्रंट पेमेंट के लिए तय की गई कीमत होनी चाहिए.

ईयू में शामिल देशों में, ऊर्जा की खपत से जुड़ी रेटिंग के एट्रिब्यूट को सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट से बदल दिया जाएगा. यह एट्रिब्यूट ज़्यादा आम है. इससे, ईयू में ऊर्जा की खपत से जुड़ी रेटिंग के ग्राफ़िकल लेबल की ज़रूरत वाले प्रॉडक्ट के लिए, सहायता मिलती रहेगी. इसमें फिर से तय किए गए और फिर से तय नहीं किए गए, दोनों लेबल शामिल हैं. ऊर्जा की खपत से जुड़ी रेटिंग एट्रिब्यूट, नॉर्वे, स्विट्ज़रलैंड, और यूनाइटेड किंगडम में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध होगी.

शिपिंग के लिए नए एट्रिब्यूट: हम ऑफ़र के लेवल पर शिपिंग के ज़्यादा विकल्प जोड़ रहे हैं. ये विकल्प, खाता-लेवल पर मौजूद सुविधाओं से मेल खाते हैं. इनमें कैरियर के हिसाब से शिपिंग में लगने वाला समय और उसका शुल्क [carrier_shipping] एट्रिब्यूट के साथ-साथ, प्रॉडक्ट की हैंडलिंग में लगने वाले कामकाजी दिन[shipping_handling_business_days] और शिपिंग में लगने वाले कामकाजी दिन [shipping_transit_business_days] एट्रिब्यूट भी शामिल हैं. इनकी मदद से, ऑर्डर को हैंडल करने और उसे शिप करने के कामकाजी दिनों की जानकारी दी जा सकती है. इससे शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, डिलीवरी में लगने वाले समय का सटीक अनुमान दिखाया जा सकता है.


1 जुलाई, 2025 से लागू होने वाले बदलाव

सदस्यों के लिए तय की गई कीमतों के बारे में नए दिशा-निर्देश: अब हम कीमत [price] या सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट में, सदस्यों के लिए तय की गई कीमतों की जानकारी सबमिट करने की अनुमति नहीं देंगे. यह दुनिया भर में लागू होता है. इसमें पैसे चुकाकर और मुफ़्त में लिए जाने वाले, दोनों तरह के प्रोग्राम के लिए सदस्यता की कीमतें जोड़ने का विकल्प होता है इसके बजाय, उन देशों में सदस्यों के लिए कीमतें सबमिट करने के लिए, लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें जहां लॉयल्टी प्रोग्राम उपलब्ध है.

इस तारीख के बाद, कीमत [price] या सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट की वैल्यू में सदस्यों के लिए तय की गई कीमतें शामिल करने पर, ऑफ़र या खाते को अस्वीकार किया जा सकता है.

सेल्स टैक्स एट्रिब्यूट हटाना: अब कारोबारियों या कंपनियों को अमेरिका में लागू सेल्स टैक्स की जानकारी नहीं देनी होगी. इसके लिए, उन्हें टैक्स [tax] और टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट या Merchant Center में टैक्स सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा. इस बदलाव के बाद, टैक्स की जानकारी न होने की वजह से अस्वीकार किए गए ऑफ़र को ट्रैफ़िक मिल सकता है. इसकी वजह से, कैंपेन से जुड़े खर्च पर असर पड़ सकता है.

ध्यान दें: अमेरिका में सभी प्रॉडक्ट के लिए टैक्स की जानकारी सबमिट करने की ज़रूरी शर्त 1 जुलाई, 2025 तक लागू रहेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14432526232245537455
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
71525
false
false
false
false