Meet के नए ऐप्लिकेशन में, Google Meet की सुविधाओं का इस्तेमाल करना

Google Duo को अपग्रेड कर दिया गया है. अब इसमें, मोबाइल और वेब पर, वीडियो कॉलिंग और मीटिंग, दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं. पूरी तरह से रोल आउट होने के बाद, ऐप्लिकेशन और आइकॉन भी Google Meet पर अपडेट हो जाएगा. Android डिवाइसों पर अपना ऐप्लिकेशन अपडेट करने के बारे में जानें.
Meet के नए ऐप्लिकेशन में बातचीत करते समय, इनमें से किसी एक विकल्प को चुना जा सकता है:
  • 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल: इस तरह के वीडियो कॉल करने के लिए, सीधे किसी नंबर या ग्रुप पर कॉल करें. ये कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (E2EE) होते हैं. यह सुविधा, Duo के पुराने वर्शन में भी थी. आपको कॉल के दौरान फ़ोन और एक लॉक आइकॉन दिखेगा. इससे पता चलता है कि कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (E2EE) है.
  • मीटिंग: Google Meet में मीटिंग बनाने या उसमें शामिल होने के लिए, लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मीटिंग क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) की गई होती है. वीडियो कॉलिंग और मीटिंग, दोनों के लिए उपलब्ध सुविधाएं और एन्क्रिप्ट करने के तरीके अलग-अलग होते हैं.

अहम जानकारी: मीटिंग की सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google खाते से साइन इन करना होगा. सिर्फ़ फ़ोन नंबर से सेट अप किए गए खाते से, न तो कोई मीटिंग बनाई जा सकती है और न ही किसी मौजूदा मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है.

अपने Android, iOS डिवाइस या वेब पर, Meet के नए ऐप्लिकेशन में Google Meet के साथ मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने फ़ोन से अब भी अनलिमिटेड और जितने चाहें, उतने लंबे वीडियो कॉल किए जा सकते हैं. 1:1 या ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए, कोई संपर्क या ग्रुप चुनें. इसके अलावा, किसी नंबर पर डायल करें. Google Meet में कॉल करने का तरीका जानें.

होम स्क्रीन पर, आपके Google खाते के लिए शेड्यूल की गई मीटिंग के साथ-साथ हाल ही में जिन संपर्कों को कॉल किया गया है उनकी सूची भी दिखती है. साथ ही, अपने डिवाइस से ऐप्लिकेशन में सिंक किए गए संपर्कों को भी खोजा जा सकता है. संपर्कों को ढूंढने और उन्हें न्योता देने का तरीका जानें.

Meet में 1:1 या ग्रुप कॉल करने पर, पहले की तरह ही Duo की वीडियो कॉलिंग सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मीटिंग बनाने, शेड्यूल करने या उसमें शामिल होने पर, आपके पास मीटिंग की सुविधाओं का ऐक्सेस होता है. इनकी मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

Google Duo में हुए बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: मीटिंग की कुछ सुविधाएं, आपके Google Meet के मौजूदा सदस्यता प्लान के हिसाब से उपलब्ध होती हैं. Google Workspace के अलग-अलग वर्शन के लिए उपलब्ध Meet की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में जानें.

Meet के नए ऐप्लिकेशन में मीटिंग बनाना या शेड्यूल करना

अहम जानकारी: अगर आपने सिर्फ़ फ़ोन नंबर से रजिस्टर किया है, तो मीटिंग बनाने के लिए ईमेल पता जोड़ें.

  1. Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, नया पर टैप करें.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • नई मीटिंग बनाएं 
      1. मीटिंग का लिंक शेयर करने के लिए, कोई विकल्प चुनें: 
        • कॉपी करें 
          • लिंक को ईमेल, टेक्स्ट या अपनी पसंद के हिसाब से भेजा जा सकता है.
        • शेयर करें Share
      2. आपने जो नई मीटिंग बनाई है उसमें शामिल होने के लिए, मीटिंग में शामिल हों पर टैप करें.
    • Google Calendar में मीटिंग शेड्यूल करें 
      • अहम जानकारी: इस विकल्प पर टैप करने पर, Google Calendar ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और मीटिंग में बदलाव करने के लिए स्क्रीन दिखेगी.
  4. मीटिंग का शीर्षक और उसका समय बदलने, मेहमानों को जोड़ने, और दूसरे बदलाव करने के लिए, उसे अपने Google Calendar में खोलें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.
  6. Meet ऐप्लिकेशन पर वापस जाने के लिए, अपने डिवाइस में मौजूद 'वापस जाएं' बटन का इस्तेमाल करें.
  7. होम स्क्रीन या अपने कैलेंडर इवेंट में मौजूद मीटिंग के लिंक से मीटिंग में शामिल हों.
मीटिंग में शामिल होना

अहम जानकारी: आपको इस ऐप्लिकेशन में सिर्फ़ वही मीटिंग दिखेंगी जो आपके खाते के लिए शेड्यूल की गई हैं.

  1. Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. “मीटिंग” में जाकर, मीटिंग के नाम पर टैप करें.
  3. शामिल हों पर टैप करें.

मीटिंग कोड या किसी दूसरे नाम से वीडियो मीटिंग में शामिल होना

Meet की हर वीडियो मीटिंग में एक ऐसा कोड होता है, जिसका इस्तेमाल करके आप मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. मीटिंग कोड, वर्णों की एक सीरीज़ होती है. जैसे: abc-defg-hjk. मीटिंग में शामिल होने के लिए, आपको भेजी गई जानकारी में यह मीटिंग कोड होता है. इसके अलावा, मीटिंग के लिंक के आखिर में भी यह कोड मिल सकता है.

Google Workspace का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए: निकनेम ऐसा वाक्यांश होता है जिसका कोई मतलब हो. उदाहरण के लिए: our-meeting यानी हमारी मीटिंग. कोई भी निकनेम चुनकर उसे अपने संगठन के लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. मीटिंग में तुरंत सभी को शामिल करने का यह एक आसान तरीका है.

  1. Meet ऐप्लिकेशन खोलें और खोज बार पर टैप करें.
  2. मीटिंग कोड डालें पर टैप करें.
  3. मीटिंग कोड या निकनेम डालें.
    सलाह: मीटिंग कोड में दिए गए हाइफ़न को डालना ज़रूरी नहीं है.
  4. मीटिंग में शामिल हों पर टैप करें.
  5. (ज़रूरी नहीं) आपने उस Google Workspace खाते से साइन इन किया है जिसमें मीटिंग बनाने वाला व्यक्ति काम करता है या आप किसी दूसरे संगठन के खाते से शामिल हैं, इसके आधार पर कोई विकल्प चुनें:
    • शामिल होने के लिए अनुरोध करें विकल्प चुनें.
    • अपना नाम डालें और शामिल होने के लिए अनुरोध करें पर टैप करें.
कॉल और मीटिंग में निजता की सेटिंग के बारे में जानकारी

आपका डेटा सुरक्षित रखने के लिए, Meet का नया ऐप्लिकेशन, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के कई तरीके इस्तेमाल करता है.

  • 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का इस्तेमाल करके, डेटा को ऐसे कोड से मास्क किया जाता है जिसका ऐक्सेस सिर्फ़ आपके और दूसरे कॉलर के पास होता है. बातचीत का डेटा सुरक्षित रखने के लिए, यह एक मानक तरीका है. इसे Meet के हर 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से इस्तेमाल किया जाता है. आपके पास इसे चालू या बंद करने का विकल्प नहीं होता.
  • Meet की मीटिंग के लिए: आपकी मीटिंग के ट्रांज़िट स्थिति वाले डेटा और Google के डेटा सेंटर में सेव की गई जानकारी को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए, क्लाउड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का इस्तेमाल नहीं किया जाता.

1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE):

  • बातचीत का डेटा सुरक्षित रखने के लिए, एक मानक तरीका है.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इसे बंद नहीं किया जा सकता.
  • सिर्फ़ कॉल में शामिल लोग ही जान सकते हैं कि उस दौरान क्या कहा या दिखाया गया था.
  • Google को आपके कॉल के ऑडियो और वीडियो को सुनने, देखने या सेव करने की अनुमति नहीं देती है.
  • कॉल डेटा को ऐसे कोड के साथ मास्क करती है जिसे डिकोड करने के लिए कोड की ज़रूरत होती है.
  • एन्क्रिप्शन कोड, 1:1 और ग्रुप कॉल के दौरान कॉलर के डिवाइस पर रहते हैं.

मीटिंग के लिए क्लाउड एन्क्रिप्शन:

  • डिफ़ॉल्ट रूप से, Google Duo या Google Meet ऐप्लिकेशन में होने वाली हर मीटिंग का डेटा, क्लाइंट और Google डेटा सेंटर के बीच ट्रांज़िट के दौरान एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है.
  • Google सर्वर, मीटिंग से जुड़े आपके डेटा को डिकोड कर सकते हैं. ऐसा करके, वे मीटिंग के दौरान मिलने वाली कुछ सुविधाओं को चालू कर सकते हैं. इनमें कैप्शन, बैकग्राउंड इफ़ेक्ट, और मीटिंग रिकॉर्ड करने जैसी कुछ सुविधाएं शामिल हैं.
  • अगर मीटिंग में हिस्सा लेने वाले किसी व्यक्ति ने मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा चालू की है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से उसे Google Drive में सेव किया जाता है और एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है.
  • मीटिंग के लिए, एन्क्रिप्ट करने की सुविधा, इन नियमों का पालन करती है:
    • डेटाग्राम ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (डीटीएलएस) के लिए इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फ़ोर्स के सुरक्षा मानक
    • सिक्योर रीयल-टाइम ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल (एसआरटीपी)

जानें कि Meet के नए ऐप्लिकेशन से किए जाने वाले कॉल और मीटिंग में एन्क्रिप्शन की सुविधा कैसे काम करती है.

मीटिंग में शामिल अन्य लोगों को, आपके Google खाते का नाम और आपके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सर्वनाम (प्रोनाउन) दिखेंगे. अपने Google खाते का नाम, फ़ोटो, और अन्य जानकारी बदलना.

आपने जिन लोगों को Duo में पहले ब्लॉक किया था वे Meet पर होस्ट की जाने वाली मीटिंग में शामिल हो पाएंगे. आपकी मीटिंग में कौन शामिल हो सकता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15747413282521732415
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false