अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैंने प्रॉडक्ट की जो जानकारी अपलोड की है उसमें से कितनी जानकारी, Google पर की जाने वाली खोजों में दिखेगी. साथ ही, यह जानकारी कहां दिखेगी?

जब उपयोगकर्ता किसी प्रॉडक्ट को खोजते हैं, तो Shopping कैटलॉग में उन्हें प्रॉडक्ट से जुड़ी काम की जानकारी दिख सकती है. Google Chromecast (सेकंड जनरेशन) के लिए जानकारी वाले बॉक्स का उदाहरण नीचे दिया गया है.

इमेज का लिंक [image_link], दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link], और वीडियो का लिंक [video_link] एट्रिब्यूट के लिए जो वैल्यू सबमिट की जाती हैं उनके आधार पर सबसे ऊपर दी गई इमेज दिखाई जाती हैं. साथ ही, ब्रैंड [brand], शीर्षक [title], और प्रॉडक्ट का नाम [product_name] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गईं वैल्यू के आधार पर, शीर्षक तय किया जाता है. "निर्माता की ओर से" वाले नतीजे, ब्यौरा [description] और सुविधा का ब्यौरा [feature_description] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू के आधार पर दिखाए जाते हैं. कार्ड के नीचे दी गई प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी, आपकी अपलोड की गई दूसरी बेहतर जानकारी की मदद से अपने-आप भर जाती है.

Manufacturer Center से, शॉपिंग विज्ञापन के नतीजों पर कैसे असर पड़ता है?

शॉपिंग विज्ञापन के नतीजों को इस तरह दिखाया जाता है जिससे ग्राहकों को प्रॉडक्ट के निर्माता की जानकारी मिले. शॉपिंग विज्ञापनों के नतीजों में आपका प्रॉडक्ट कैसा दिखेगा, यह जानने के लिए, Merchant Center में लॉग इन करें. इसके बाद, बाईं ओर नेविगेशन पैनल में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. फिर सूची पर क्लिक करें. वह प्रॉडक्ट चुनें जिसके बारे में आपको देखना है. इसके बाद, अपने Manufacturer Center खाते से लाइव विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें. किसी प्रॉडक्ट में बदलाव करने के बाद, इस लिंक का इस्तेमाल करके देखें कि आपका प्रॉडक्ट, शॉपिंग विज्ञापनों में कैसा दिख रहा है.

Google आपके प्रॉडक्ट की जानकारी को, शॉपिंग विज्ञापनों में बारीकी से दिखाने की सुविधा भी देता है. इससे, ग्राहकों को आपके प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी मिलती है. Google Pixel के लिए, रिच डेटा वाले Shopping कैटलॉग का उदाहरण नीचे दिखाया गया है:

ब्रैंड [brand], शीर्षक [title], and प्रॉडक्ट का नाम [product_name] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू के आधार पर शीर्षक बनाया जाता है. प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट से, यह तय करने में मदद मिलती है कि आपका प्रॉडक्ट किस कैटगरी में आता है. प्रॉडक्ट रैंक के नीचे दिए गए प्रॉडक्ट के स्निपेट, ब्यौरा [description] और सुविधा का ब्यौरा [feature_description] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू के आधार पर बनाए जाते हैं. पूरे पैराग्राफ़ के तौर पर दिया गया ब्यौरा [description] नीचे दिख सकता है. वैरिएंट की जानकारी के आधार पर, ब्यौरे के नीचे दिया गया वैरिएंट का ड्रॉपडाउन तय किया जाता है. दिखाई गई इमेज, इमेज का लिंक [image_link] और दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सबमिट की जाती हैं.

अपलोड किए गए मेरे प्रॉडक्ट के लिए, चालू है, मंज़ूरी बाकी है या अस्वीकार किया गया, जैसी स्थितियों का क्या मतलब है?

  • चालू है: ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले आपके प्रॉडक्ट को, इस खास डेस्टिनेशन पर दिखाने की मंज़ूरी मिल गई है.
  • पुष्टि बाकी है: आपके प्रॉडक्ट को किसी खास जगह पर दिखाने की अनुमति देने की प्रक्रिया अभी चल रही है.
  • अस्वीकार कर दिया गया है: आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया गया है. साथ ही, उसे किसी खास जगह पर दिखाने की अनुमति नहीं दी गई है. गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर जाकर, आप अपने प्रॉडक्ट से जुड़ी समस्याओं की जानकारी देख सकते हैं. प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर जाकर देखें कि किन एट्रिब्यूट को अस्वीकार किया गया है. समस्याओं को ठीक करने के लिए, प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने वाले टूल का इस्तेमाल करें या नया फ़ीड अपलोड करें.

अपलोड किए गए अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में, फ़ीड की गड़बड़ियों और आइटम से जुड़ी चेतावनियों को मैं कैसे ठीक करूं?

ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़ीड की गड़बड़ी को ठीक करने वाली हमारी गाइड देखें.

क्या प्रॉडक्ट को, यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बिना सबमिट किया जा सकता है?

नहीं. Manufacturer Center में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, एक अलग आईडी और जीटीआईएन (प्रॉडक्ट के लिए तय किया गया), दोनों होना ज़रूरी है. एक प्रॉडक्ट के लिए, जीटीआईएन [gtin] और आईडी [id] एट्रिब्यूट (या एमपीएन [mpn] और आईडी [id] एट्रिब्यूट) की एक जैसी वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान दें, हो सकता है कि एक से ज़्यादा सामान के लिए, आईडी [id], जीटीआईएन [gtin], या एमपीएन [mpn] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू का इस्तेमाल न किया गया हो. जीटीआईएन कोड GS1 मानकों के हिसाब से होने चाहिए. सामान के अलग-अलग साइज़, रंग वगैरह वाले वैरिएंट के लिए, अलग-अलग जीटीआईएन होना ज़रूरी है. (यह दिखाने के लिए कि सभी सामान, एक प्रॉडक्ट के ही वैरिएंट हैं, सामान के ग्रुप का आईडी[item_group_id] का इस्तेमाल करें.)

यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें

क्या Merchant Center फ़ीड, Manufacturer Center के साथ काम करते हैं?

हां. Manufacturer Center, Merchant Center फ़ीड को तब तक स्वीकार करता है, जब तक फ़ीड में जीटीआईएन [gtin], आईडी [id], ब्रैंड [brand], शीर्षक [title], ब्यौरा [description], और इमेज का लिंक [image_link] के ज़रूरी फ़ील्ड शामिल हों. इनमें से कुछ एट्रिब्यूट, Merchant Center लिए ज़रूरी नहीं हैं, इसलिए कृपया जांच लें कि आपने Manufacturer Center में अपलोड के लिए, इन एट्रिब्यूट को शामिल किया है या नहीं.

ऐसे एट्रिब्यूट जो Manufacturer Center को छोड़कर सिर्फ़ Merchant Center के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, उन्हें अनदेखा किया जाएगा. साथ ही, वे Manufacturer Center में नहीं दिखाई देंगे.

अगर दोनों के बीच अंतर हैं, तो Merchant Center फ़ीड की तुलना में, Manufacturer Center फ़ीड को प्राथमिकता दी जाएगी.

Manufacturer Center और Merchant Center फ़ीड के बारे में ज़्यादा जानें

Manufacturer Center से किस तरह के आंकड़े दिए जाते हैं?

प्रॉडक्ट के हिसाब से डेटा, आंकड़े टैब में ग्राफ़ और टेबल फ़ॉर्मैट में दिखेगा. मौजूदा आंकड़ों के बारे में ज़्यादा जानें

Manufacturer Center कहां मौजूद है?

इन देशों में Manufacturer Center उपलब्ध है सूची देखें.

किन वेब ब्राउज़र पर Manufacturer Center काम करता है?

इन ब्राउज़र में:

  • Chrome
  • IE10 और इसके बाद का वर्शन
  • Edge
  • Safari
  • Firefox

अगर आपको Manufacturer Center चलाने में कोई समस्या आ रही है, तो हमें बताएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2252104872225669924
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false