Google Ads में, अमेरिका के निजता कानून का पालन करने में, विज्ञापन देने वालों की मदद करना

Google के लिए, उपयोगकर्ता हमेशा से सबसे अहम रहे हैं. हम उपयोगकर्ताओं को लेकर अपनी जवाबदेही का पूरा ध्यान रखते हैं और उनकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते. साथ ही, हम मेरा विज्ञापन केंद्र, मेरा खाता, और दूसरी कई सुविधाओं से, उपयोगकर्ताओं के विज्ञापन अनुभवों को कंट्रोल करने और पारदर्शी बनाने में मदद करते हैं, ताकि उन्हें अपना खाता मैनेज करने में आसानी हो. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की नीति के तहत, हम दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाने के लिए, कभी भी स्वास्थ्य, नस्ल, धर्म या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) जैसी संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल नहीं करते. हम, Coalition for Better Ads, Google News Initiative, और ads.txt जैसी पहल से भी जुड़े हैं, ताकि विज्ञापनों के लिए बेहतर और मज़बूत नेटवर्क तैयार किया जा सके.

Google, उपभोक्ताओं की निजी जानकारी की सुरक्षा करने वाले कानूनों को हमेशा अहमियत देता है. हमने मई 2018 में कई अपडेट लॉन्च किए. ऐसा करने का मकसद ईईए और यूके में सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) का पालन करने में, विज्ञापन देने वालों और पब्लिशर की मदद करना था.

हमने 2019 में, सीमित डेटा प्रोसेसिंग की सुविधा शुरू की. ऐसा करने का मकसद कैलिफ़ोर्निया कंज़्यूमर प्राइवसी ऐक्ट (सीसीपीए) का पालन करने में, विज्ञापन देने वालों, पब्लिशर, और पार्टनर की मदद करना था. हम जनवरी 2023 से, सीमित डेटा प्रोसेसिंग का दायरा बढ़ा रहे हैं. इससे, अमेरिका के नए निजता कानून का पालन करने में, ग्राहकों और पार्टनरों की मदद की जा सकेगी.

सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड और सीसीपीए के तहत, सेवा देने वाली कंपनी के स्टेटस में होने वाले अपडेट (जुलाई 2023)

अलग-अलग ऑनलाइन गतिविधियों के आधार पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, कैलिफ़ोर्निया के प्राइवसी राइट्स ऐंड एनफ़ोर्समेंट ऐक्ट ऑफ़ 2020 के तहत, कैलिफ़ोर्निया में Google 1 जुलाई, 2023 से आपको सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर काम नहीं करेगा. इसका मतलब है कि कस्टमर मैच के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड अब उपलब्ध नहीं होगा.

Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की मौजूदा शर्तों में हुए ये बदलाव, Google पर मौजूद अमेरिका के निजता कानून के परिशिष्ट और Google Ads कंट्रोलर-कंट्रोलर डेटा की सुरक्षा से जुड़ी मौजूदा शर्तों में दिखेंगे.

सीमित डेटा प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी

सीमित डेटा प्रोसेसिंग की मदद से, Google इस बात पर प्रतिबंध लगाता है कि वह कुछ यूनीक आइडेंटिफ़ायर और आपकी इस्तेमाल की गई सेवाओं से जनरेट किए गए डेटा को कैसे इस्तेमाल करता है. ऐसा कुछ खास गतिविधियों को ध्यान में रखकर किया जाता है.

जिस डेटा पर सीमित डेटा प्रोसेसिंग लागू होती है उसके मुताबिक, इन गतिविधियों में ये सुविधाएं शामिल हैं:

  • विज्ञापन डिलीवरी
  • डीबग करना
  • सुधार करना और डेवलप करना
  • रिपोर्टिंग और मेज़रमेंट
  • धोखाधड़ी की पहचान करना और सुरक्षित रखना

सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू होने पर, जो डेटा प्रोसेस किया जाता है उसके लिए हम सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर काम करेंगे. हमारी ओर से दी जाने वाली यह सेवा, अमेरिका के निजता कानून की शर्तों के मुताबिक होगी.

हमारे सभी प्रॉडक्ट पर, सीमित डेटा प्रोसेसिंग अलग-अलग तरीके से काम करती है. विज्ञापन देने वालों, पब्लिशर, और पार्टनर को यह पक्का करना होगा कि वे Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ-साथ, सीमित डेटा प्रोसेसिंग के इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करते हों. ऐसे मामलों में, जहां प्रॉडक्ट के लिए सीमित डेटा प्रॉसेसिंग मोड चालू करने की ज़रूरत है वहां पार्टनर को खुद तय करना होगा कि उन्हें यह मोड कब और कैसे चालू करना है. पार्टनर अगर चाहें, तो हर उपयोगकर्ता के हिसाब से सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, "मेरी निजी जानकारी न बेचें" लिंक पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता ऑप्ट-आउट कर सकते हैं. इसके अलावा, इस मोड के साथ काम करने वाले प्रॉडक्ट के लिए भी, कुछ पार्टनर अमेरिका के मंज़ूरी पा चुके राज्यों में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू करने का फ़ैसला ले सकते हैं.

अब, ऐसे पार्टनर जिन्होंने Global Privacy Control लागू किया है, वे GPC ऑप्ट-आउट सिग्नल मिलने पर प्रतिबंधित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू कर सकते हैं.

सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड, किसी तीसरे पक्ष को ऐसा कोई भी डेटा भेजने या उसकी जानकारी ज़ाहिर करने पर लागू नहीं होता जिसे आपने हमारे प्रॉडक्ट या सेवाओं में चालू किया हो. साथ ही, आपको यह पक्का करना होगा कि ऐसे तीसरे पक्षों के संबंध में आपने सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए हों. अगर आपने, प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करके या किसी दूसरे तरीके से, Google के किसी एक प्रॉडक्ट से दूसरे प्रॉडक्ट के साथ डेटा शेयर किया हो, तो डेटा शेयर होने के बाद, उस पर डेटा पाने वाले की शर्तें लागू होंगी. उदाहरण के लिए, अगर आपने बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग या ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट की मदद से ऑडियंस बनाई है और उसे लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किसी दूसरे प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट किया है, तो हो सकता है कि उसके लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड उपलब्ध न हो.

वे प्रॉडक्ट और सुविधाएं जिनमें सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड इस्तेमाल हो रहा है

Google Ads के ये प्रॉडक्ट और सुविधाएं, पहले से ही सीमित डेटा प्रोसेसिंग का इस्तेमाल कर रही हैं:

ऊपर बताए गए प्रॉडक्ट और सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों को, सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करने के लिए, कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आपने प्रॉडक्ट लिंक करने की सुविधा के ज़रिए या किसी दूसरे तरीके से, Google के एक प्रॉडक्ट का डेटा किसी दूसरे प्रॉडक्ट के साथ शेयर किया है, तो जिस प्रॉडक्ट में डेटा ट्रांसफ़र हुआ है उसकी शर्तें ट्रांसफ़र हुए डेटा पर लागू होंगी.

*कैलिफ़ोर्निया में 1 जुलाई, 2023 से, विज्ञापन देने वाली उन कंपनियों के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड उपलब्ध नहीं होगा जो अलग-अलग ऑनलाइन गतिविधियों और कस्टमर मैच के आधार पर विज्ञापन दिखाती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया यह लेख पढ़ें.

ऐसे प्रॉडक्ट और सुविधाएं जिन्हें सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करने के लिए, कार्रवाई की ज़रूरत होती है

सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करने पर Google, डेटा को इस्तेमाल करने के तरीके को सीमित कर देगा. कुछ सुविधाएं नहीं मिलेंगी, जिनमें रीमार्केटिंग सूचियों में उपयोगकर्ता जोड़ना, मिलती-जुलती ऑडियंस वाली रीमार्केटिंग सीड सूचियों में उपयोगकर्ता जोड़ना, और इनसे जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं. ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करने का मतलब यह हो सकता है कि आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं को बाद में उस ऐप्लिकेशन के विज्ञापन दिखते रहेंगे.

भले ही, आपने सीमित डेटा प्रोसेसिंग को चालू किया हो, लेकिन तीसरे पक्ष की विज्ञापन ट्रैकिंग या विज्ञापन दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करके, जहां अनुमति हो वहां विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, Google Display Network पर. ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक कि पब्लिशर इस सुविधा को बंद नहीं करता. सीमित डेटा प्रोसेसिंग से जुड़े Google के अनुबंध, तीसरे पक्ष की ट्रैकिंग और सेवा देने वाले उन वेंडर पर लागू नहीं होते जिन्हें विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिली है. आपको यह पक्का करना होगा कि ऐसे तीसरे पक्षों के संबंध में, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए सभी अहम कदम उठाए गए हों. डिसप्ले के लिए क्रॉस-एक्सचेंज के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, Google उन बिड रिक्वेस्ट पर बिड नहीं लगाएगा जहां पब्लिशर ने ऑप्ट-आउट सिग्नल भेजा है.

ध्यान दें: सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू होने पर भी, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और कैंपेन मेज़रमेंट जैसी सुविधाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी.
सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करना
प्रॉडक्ट सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करना
Google Ads

Google Ads में सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करने के दो विकल्प मौजूद हैं:

  1. नए “restricted_data_processing” पैरामीटर को Google टैग में सेट किया जा सकता है. ऐसा करने पर, आपकी साइट पर आने वाले खास उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू की जा सकेगी.
  2. Google Ads इंटरफ़ेस में मौजूद चेकबॉक्स में Google Ads रीमार्केटिंग टैग को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. इससे अमेरिका के, मंज़ूरी पा चुके राज्यों में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू की जा सकेगी.
Google Analytics, Firebase के लिए Google Analytics

अगर आप “अमेरिका के निजता कानून की सेवा देने वाली कंपनी और प्रोसेसर की शर्तों” के हिसाब से, Google Analytics या Firebase के लिए Google Analytics के ग्राहक हैं, तो Google Analytics, सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर काम करेगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ शेयर करने की सुविधा चालू नहीं की जाती.

अगर Google Analytics या Firebase के लिए Google Analytics को किसी दूसरे प्रॉडक्ट (जैसे कि Google Ads) से जोड़कर, उसमें डेटा एक्सपोर्ट किया जाता है, तो डेटा पर उसी प्रॉडक्ट की सेवाओं की शर्तें लागू होंगी.

Google Analytics, टूल का एक ऐसा सेट देता है जो आपको डेटा इकट्ठा करने के तरीके को कंट्रोल करने की सुविधा देता है. इससे यह भी कंट्रोल किया जा सकता है कि विज्ञापनों को उपयोगकर्ताओं के मनमुताबिक बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करना है या नहीं. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया नीचे दिया गया ऑडियंस की सूची शेयर करने का सेक्शन देखें या Google Analytics के सहायता केंद्र में “विज्ञापन को उपयोगकर्ताओं के मनमुताबिक बनाने” वाले सेक्शन पर जाएं.
ऐप्लिकेशन कैंपेन

अगर Firebase SDK टूल के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न मेज़र करना है, तो आपके पास दो विकल्प हैं:

  1. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधाओं को, उपयोगकर्ता लेवल पर बंद किया जा सकता है. ऐसा करने से, आपके ऐप्लिकेशन के खास उपयोगकर्ताओं के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू हो जाती है.
  2. किसी खास भौगोलिक इलाके के लिए, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधाओं को बंद किया जा सकता है. इससे उन इलाकों में रहने वाले ऐसे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू की जा सकेगी जो आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते हैं.
Google Tag Manager Google Tag Manager के अंदर, Google Ads टैग (कन्वर्ज़न और रीमार्केटिंग) में “सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करें” नाम का एक नया फ़ील्ड मौजूद है. इसे सेट अप करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

*ध्यान दें: सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करने के लिए, allow_ad_personalization_signals पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक आगे भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं. यह भी हो सकता है कि आने वाले समय में Google को restricted_data_processing पैरामीटर का इस्तेमाल करने की ज़रूरत पड़े.

ऑडियंस की सूची शेयर करना

अगर Google Ads में सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू है, तो यह सिर्फ़ Google Ads टैग से बनाई गई ऑडियंस की सूचियों पर लागू होगी. अगर आपने Google Analytics, Display & Video 360 या Search Ads 360 से Google Ads के साथ ऑडियंस की सूचियां शेयर की हैं, तो आपको उन प्रॉडक्ट पर जाकर Google Ads में एक्सपोर्ट किए गए डेटा के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग को चालू करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देखें:

Google Ads में एक्सपोर्ट किए गए डेटा के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करना

प्रॉडक्ट Google Ads में एक्सपोर्ट किए गए डेटा के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू करने का तरीका
Google Analytics

Analytics इंटरफ़ेस में, नीचे दिए गए विकल्पों से यह तय किया जा सकता है कि आपके Google Analytics डेटा का इस्तेमाल, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाए या नहीं:

  1. हर (असली उपयोगकर्ता) इलाके को या अपनी पूरी प्रॉपर्टी को इन प्रॉपर्टी सेटिंग की मदद से बंद करना.
  2. इन सेटिंग की मदद से, खास इवेंट या उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को बाहर रखना. यह सिर्फ़ ऐप्लिकेशन और वेब के लिए है.
इन टैग कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करके, हर सेशन या इवेंट के हिसाब से दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन को डाइनैमिक तौर पर बंद करना.
Display & Video 360

अगर Display & Video 360 से Google Ads की ऑडियंस की सूची शेयर करने की सुविधा बंद करनी है, तो आपके पास Display & Video 360 में तीन विकल्प मौजूद हैं:

  1. ग्लोबल साइट टैग पैरामीटर की मदद से, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन बंद किए जा सकते हैं.
  2. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापनों से, Floodlight गतिविधियों को बाहर रखा जा सकता है.
  3. ऑडियंस की सूची शेयर करना बंद किया जा सकता है.
Search Ads 360 Search Ads 360 में फ़िलहाल, Google Ads में Search Network के लिए ऑडियंस एक्सपोर्ट करने की सुविधा चालू नहीं की गई है. साथ ही, कैलिफ़ोर्निया में मौजूद उपयोगकर्ताओं को search-to-display और social-to-display रीमार्केटिंग सूचियों में नहीं जोड़ा जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें.

IAB की निजता स्ट्रिंग के बारे में जानकारी

Google ने फ़िलहाल IAB मल्टी-स्टेट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. हालांकि, विज्ञापन देने वालों की वेबसाइट पर us_privacy स्ट्रिंग पढ़ने के लिए, हमने Google Ads रीमार्केटिंग और कन्वर्ज़न टैग में IAB सीसीपीए फ़्रेमवर्क वर्शन 1.0 की तकनीकी विशेषताओं के हिसाब से बदलाव किया है.

विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो IAB सिग्नल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें IAB Tech Lab की तकनीकी विशेषताओं का पालन करके, अपने पेजों पर us_privacy स्ट्रिंग को लागू करना चाहिए. हमारे Google Ads टैग us_privacy स्ट्रिंग को पाने के लिए विज्ञापन देने वाले पेज से इंटरैक्ट करेंगे. जब यह पता चलेगा कि उपयोगकर्ता ने इस सुविधा का विकल्प नहीं चुना है, तब Google Ads टैग सीमित डेटा प्रोसेसिंग को लागू कर देंगे.

  • जब IAB स्ट्रिंग से यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता ने ऑप्ट आउट नहीं किया है, तो विज्ञापन दिखाने के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • जब IAB स्ट्रिंग से यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता ने ऑप्ट आउट किया है, तो Google सीमित डेटा प्रोसेसिंग को चालू कर देगा.
ध्यान दें: Google, डेटा मिटाने और निजी डेटा का रखरखाव करने के कंट्रोल भी देता है. हम डेटा मिटाने और निजी डेटा का रखरखाव करने का कंट्रोल तब देते हैं, जब हम सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर काम करते हैं. इसमें, पिछली बार की तरह सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू होने पर जनरेट किए जाने वाले डेटा को ध्यान में रखा जाता है. हमारी ओर से दी जाने वाली यह सेवा, अमेरिका के निजता कानून की शर्तों के मुताबिक होती है. डेटा को मिटाने और निजी डेटा का रखरखाव करने के कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9080757973456947681
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false