Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. आपके खाते, एपीआई, और Google Ads में Universal Analytics के डेटा को 1 जुलाई, 2024 से ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. अगर आपने माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी नहीं की है, तो Google Analytics 4 का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, सेटअप असिस्टेंट पर जाएं.
अपने Google Ads खाते और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी (पहले ऐप्लिकेशन और वेब प्रॉपर्टी के नाम से जाना जाता था) को लिंक करने के बाद, Google Ads में मेज़रमेंट और बिडिंग के लिए, Google Analytics से वेब के मुख्य इवेंट और वेब रीमार्केटिंग सूचियों को इंपोर्ट किया जा सकता है.
इस लेख में बताया गया है कि Google Ads में, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से वेब कन्वर्ज़न इवेंट को इंपोर्ट और सेट अप करने का तरीका क्या है.
शुरू करने से पहले
वेब मुख्य इवेंट इंपोर्ट करने से पहले, आपको इनकी ज़रूरत होगी:
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी: प्रॉपर्टी को Google Ads से जोड़ने से पहले उसे Google Analytics में सेट अप करें. प्रॉपर्टी सेट अप करने से पहले आपके पास अपने Google Analytics खाते में “बदलाव करें” वाली अनुमतियां होनी चाहिए. Google Analytics में प्रॉपर्टी सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए वेब की डेटा स्ट्रीम: वेब की डेटा स्ट्रीम की मदद से, अपनी वेबसाइट या वेब ऐप्लिकेशन का डेटा मापा जा सकता है. वेब की डेटा स्ट्रीम जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में सेट अप किए गए मुख्य इवेंट: ई-कॉमर्स इवेंट, अपने-आप मुख्य इवेंट के तौर पर चालू हो जाते हैं. मुख्य इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
- Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- +नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न टाइप की सूची से इंपोर्ट करें चुनें.
- Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर क्लिक करें. इसके बाद, वेब पर क्लिक करें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- किसी वेब कन्वर्ज़न इवेंट के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में आपके सेट अप किए गए सभी कन्वर्ज़न, सूची में दिखते हैं. इसलिए, इंपोर्ट करने से पहले अपने लिए ऐसे वेब कन्वर्ज़न इवेंट चुनें जो आपके काम के हों.
- हो गया पर क्लिक करें.
अब आपको “कन्वर्ज़न ऐक्शन” टेबल में अपना वेब कन्वर्ज़न इवेंट दिखेगा. ज़्यादा जानकारी देखने और कन्वर्ज़न ऐक्शन सेटिंग में बदलाव करने के लिए, इवेंट के नाम पर क्लिक करें.
सभी मुख्य इवेंट ऐक्शन की सेटिंग (इनमें ई-कॉमर्स इवेंट भी शामिल हैं)
- नाम: मुख्य इवेंट की उस ऐक्शन का नाम डालें जिसे मेज़र करना है. ऐसा करने पर, बाद में मुख्य इवेंट की रिपोर्ट में आपको मुख्य इवेंट के इस ऐक्शन को पहचानने में मदद मिलेगी.
- वैल्यू: हर मुख्य इवेंट की वैल्यू, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में मापी जाती है. यह वैल्यू अपने-आप Google Ads में इंपोर्ट हो जाएगी. Google Ads में कोई डिफ़ॉल्ट वैल्यू सेट भी की जा सकती है. इसके अलावा, वैल्यू को इस्तेमाल न करने का विकल्प भी चुना जा सकता है. ध्यान रखें कि Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, Google Ads में मुख्य इवेंट को रिपोर्ट करने से पहले, आपको वैल्यू को संख्या के तौर पर भेजना होगा. मुख्य इवेंट की वैल्यू के बारे में ज़्यादा जानें.
- गिनती: चुनें कि विज्ञापन पर हुए हर क्लिक के लिए, हर मुख्य इवेंट की गिनती करनी है या सिर्फ़ एक की. बिक्री के लिए "हर" को चुनना सबसे अच्छा होता है; जबकि खरीदारी में दिलचस्पी (लीड) के लिए "एक" सबसे अच्छा विकल्प है. मुख्य इवेंट की गिनती करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- मुख्य इवेंट की लुकबैक विंडो: चुनें कि किसी व्यक्ति के विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद, मुख्य इवेंट का क्रेडिट उस क्लिक को कितने दिनों तक दिया जा सकता है. मुख्य इवेंट की लुकबैक विंडो के बारे में ज़्यादा जानें.
- कैटगरी: वह कैटगरी चुनें जो आपके मुख्य इवेंट के बारे में सबसे सही जानकारी देती हो. इस कैटगरी का इस्तेमाल करके, मुख्य इवेंट की रिपोर्ट को सेगमेंट में बांटा जा सकता है.
- “मुख्य इवेंट” में शामिल करें: अगर आपको अपने "मुख्य इवेंट" रिपोर्टिंग कॉलम में, मुख्य इवेंट के इस ऐक्शन का डेटा शामिल नहीं करना है, तो इस सेटिंग से सही का निशान हटाएं. यह डिफ़ॉल्ट रूप से चुना हुआ होता है. अगर मुख्य इवेंट के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया जाता है और अपनी बिडिंग की रणनीति में इस खास इवेंट को शामिल नहीं करना है, तो इस सेटिंग से सही का निशान हटाएं. खाते के लिए डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न लक्ष्य के बारे में ज़्यादा जानें.
- एट्रिब्यूशन मॉडल: एट्रिब्यूशन मॉडल चुनकर तय करें कि आपके मुख्य इवेंट के लिए हर विज्ञापन इंटरैक्शन को कितना क्रेडिट दिया जाए. "डेटा-ड्रिवन" एट्रिब्यूशन मॉडल, डिफ़ॉल्ट तौर पर उपलब्ध होता है. यह ज़्यादातर मुख्य इवेंट ऐक्शन के लिए उपलब्ध है. एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या कोई परेशानी हो रही है?
लिंक करने से जुड़ी समस्या ठीक करना
अगर आप Google Ads में Google Analytics प्रॉपर्टी देखने के बारे में ज़्यादा मदद चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.