ऑडियंस सोर्स सेट अप करना

Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है. (मौजूदा ऑर्डर वाली 360 Universal Analytics प्रॉपर्टी को प्रोसेसिंग के लिए एक-बार एक्सटेंशन मिलेगा, जिसकी समयसीमा 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगी.) इस वजह से Universal Analytics प्रॉपर्टी को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना ज़रूरी है. Google Analytics 4 पर स्विच करने का तरीका जानें.

ऑडियंस अब Google Analytics 4 पर भेजी जा रही हैं. Universal Analytics ने 1 जुलाई, 2023 से वेबसाइट इवेंट प्रोसेस करना और उपयोगकर्ताओं को ऑडियंस सेगमेंट में जोड़ना बंद कर दिया है. वेबसाइट का मेज़रमेंट जारी रखने के लिए, Google Analytics 4 में कोई ऑडियंस बनाएं. ऑडियंस को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

ऑडियंस सोर्स पहले पक्ष का डेटा सोर्स है, जिसका इस्तेमाल करके आप Google Ads में अपने डेटा सेगमेंट बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपकी वेबसाइट पर आ चुके, आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर चुके, आपके वीडियो देख चुके या आपसे अपनी जानकारी शेयर कर चुके लोगों तक पहुंचने के लिए, आप ऑडियंस सोर्स सेट अप कर सकते हैं.

इस लेख में, ऑडियंस सोर्स को सेट अप करने का तरीका बताया गया है.

फ़ायदे

  • अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए ऑडियंस सोर्स को सेट अप करें या जोड़ें.
  • अपने ऑडियंस सोर्स को मैनेज करें, उन पर नज़र रखें, और उनकी समस्या हल करें.
  • हर ऑडियंस सोर्स से बनाए गए टैग हिट, चालू पैरामीटर, और अपनी डेटा सूचियां देखें.

ऑडियंस सोर्स चुनना

ज़्यादातर ऑडियंस सोर्स के लिए, आपको अपने Google Ads खाते को सोर्स के खाते से जोड़ने की ज़रूरत होगी. अपने Google Ads खाते में नया ऑडियंस सोर्स सेट अप करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

Google टैग

अपनी वेबसाइट में Google Ads टैग जोड़कर, अपने डेटा सेगमेंट और कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए डेटा इकट्ठा करें.

निर्देश

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें. इसके बाद, ऑडियंस सोर्स पर क्लिक करें.
  4. Google Ads टैग कार्ड में टैग सेट अप करें पर क्लिक करें.
    1. अगर आप पहले से ही Google टैग सेट अप कर चुके हैं, तो आप तीन बिंदु वाले मेन्यू पर और फिर बदलाव करें पर क्लिक करके उस टैग में बदलाव कर सकते हैं.
  5. तय करें कि आपके टैग को किस तरह का डेटा इकट्ठा करना चाहिए:
    1. “इस डेटा सोर्स से उपलब्ध कराया गया स्टैंडर्ड डेटा इकट्ठा करें” विकल्प, वेबसाइट पर आने वाले आम डेटा को इकट्ठा करता है.
    2. "लोगों के हिसाब से विज्ञापन बनाने के लिए खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर इकट्ठा करें" विकल्प, उपयोगकर्ता की गतिविधि के मुताबिक आपके विज्ञापन बनाता है.
      • इस विकल्प को “डाइनैमिक रीमार्केटिंग” के तौर पर भी जाना जाता है. साथ ही, यह आपको अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर लोगों की गतिविधि के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा देता है.
  6. ऐसे सामान्य पैरामीटर चुनें जिन्हें आप ट्रैक करना चाहते हैं
  7. अगर आपने “इस डेटा सोर्स से उपलब्ध कराया गया स्टैंडर्ड डेटा इकट्ठा करें” विकल्प चुना है, तो नौवें चरण पर जाएं.
  8. अगर आपने "लोगों के हिसाब से विज्ञापनों को बनाने के लिए खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर इकट्ठा करें" का विकल्प चुना है, तो:
    1. कारोबार का एक टाइप चुनें.
      • कारोबार के टाइप का इस्तेमाल करके, आपके टैग को वेबसाइट पर होने वाली उस गतिविधि की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा जाता है जो खास आपके कारोबार के टाइप के मुताबिक हो. अगर आपके कारोबार का टाइप सूची में शामिल नहीं है, तो "अन्य (कस्टम विकल्प)" चुनें.
    2. जिस टाइप का कारोबार है उसके लिए वे पैरामीटर चुनें जिन्हें आप ट्रैक करना चाहते हैं.
  9. बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें
  10. अपने एचटीएमएल पेजों के <head> सेक्शन में, Google टैग और Google Ads इवेंट स्निपेट इंस्टॉल करें. Google टैग के बारे में ज़्यादा जानें
  11. हो गया पर क्लिक करें.
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी / Firebase प्रोजेक्ट

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Firebase प्रोजेक्ट के लिए, आप वेब और ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न, लेन-देन, और Google Analytics में बनाए गए दर्शक समूह को अपने Google Ads खाते में इंपोर्ट कर सकते हैं.

शुरू करने से पहले

  • पक्का करें कि आपके पास Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट में, व्यू लेवल को देखने के लिए ज़रूरी अनुमतियां हों.
  • अपने Google Ads खाते से, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को जोड़ें.
  • “ऑडियंस सोर्स" के अंदर, "Google Analytics (GA4) और Firebase" कार्ड में, आप Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Firebase प्रोजेक्ट के लिए ऑडियंस की सूची और टैग हिट देख सकते हैं.
  • वेब के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के साथ काम नहीं करती है.

निर्देश

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें. इसके बाद, ऑडियंस सोर्स पर क्लिक करें.
  4. “Google Analytics (GA4) और Firebase” कार्ड में, Google Analytics (GA4) और Firebase से जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. ऐसी हर प्रॉपर्टी या प्रोजेक्ट के आगे जोड़ें पर क्लिक करें जिसे आप अपने Google Ads खाते से जोड़ना चाहते हैं.
  6. ज़्यादा प्रॉपर्टी या प्रोजेक्ट जोड़ने के लिए, "Google Analytics (GA4) और Firebase" कार्ड में ऑडियंस चालू करें पर क्लिक करें.

YouTube

ऐसे लोगों को अपने विज्ञापन दिखाएं जो YouTube चैनल पर आपके साथ जुड़े हुए हों, आपके वीडियो विज्ञापनों को देखने के बाद वे लोग क्या करते हैं यह जानने के लिए उनकी कार्रवाइयों को ट्रैक करें, और कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले के साथ क्लिक पाएं.

YouTube चैनल को Google Ads से जोड़ने का तरीका जानें.

चलाएं

अपने ऐप्लिकेशन के मौजूदा उपयोगकर्ताओं के हिसाब से डेटा सेगमेंट बनाएं और कन्वर्ज़न के तौर पर इन-ऐप्लिकेशन खरीदारियों को ट्रैक करें. ऐसा इसलिए, ताकि आप देख सकें कि किन विज्ञापनों से आपको कन्वर्ज़न मिल रहे हैं.

Google Play और Google Ads को जोड़ने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन के आंकड़े

अपने Google Ads खाते से किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन ऐनलिटिक्स प्रोवाइडर या अपनी सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK टूल) को जोड़ें.
ध्यान दें: अगर आपको Firebase का इस्तेमाल ऑडियंस सोर्स के तौर पर करना है, तो "Google Analytics का ऐप्लिकेशन और वेब और Firebase" सेक्शन देखें.

निर्देश

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें. इसके बाद, ऑडियंस सोर्स पर क्लिक करें.
  4. ऐप्लिकेशन के आंकड़े वाले कार्ड में, सेट अप पर क्लिक करें.
  5. तय करें कि आपके सोर्स को किस तरह का डेटा इकट्ठा करना चाहिए:
    • “इस डेटा सोर्स से उपलब्ध कराया गया स्टैंडर्ड डेटा इकट्ठा करें” विकल्प, वेबसाइट पर आने वाले आम डेटा को इकट्ठा करता है.
    • “विज्ञापनों को लोगों के हिसाब से बनाने के लिए खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर इकट्ठा करें” विकल्प, फ़ीड और उपयोगकर्ता की गतिविधि के आधार पर आपके विज्ञापन बनाता है.
      • इस विकल्प को “डाइनैमिक रीमार्केटिंग” के तौर पर भी जाना जाता है. साथ ही, यह आपको अपने डेटा सेगमेंट के आधार पर लोगों की गतिविधि के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा देता है.
  6. अगर आप “टैग में उपयोगकर्ता आईडी पैरामीटर शामिल करें” विकल्प का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. अगर नहीं, तो इसे खाली छोड़ दें.
    • अगर आपकी वेबसाइट में उपयोगकर्ता लॉगिन है, तो यह पैरामीटर आपके डेटा सेगमेंट में लोगों का यूज़र आईडी इकट्ठा करेगाा, ताकि आप लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखा सकें.
  7. अगर आपने “इस डेटा सोर्स से उपलब्ध कराया गया स्टैंडर्ड डेटा इकट्ठा करें” विकल्प चुना है, तो नौवें चरण पर जाएं.
  8. अगर आपने "लोगों के हिसाब से विज्ञापनों को बनाने के लिए खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर इकट्ठा करें" का विकल्प चुना है, तो:
    1. कारोबार का एक टाइप चुनें.
      • कारोबार के टाइप का इस्तेमाल करके, आपके टैग को वेबसाइट पर होने वाली उस गतिविधि की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा जाता है जो खास आपके कारोबार के टाइप के मुताबिक हो. अगर आपके कारोबार का टाइप सूची में शामिल नहीं है, तो "अन्य (कस्टम विकल्प)" चुनें.
    2. वे पैरामीटर चुनें जिन्हें आप ट्रैक करना चाहते हैं.
  9. बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें.
  10. SDK टूल इंस्टॉल करें.
  11. विज्ञापन को दिलचस्पी के मुताबिक बनाने के लिए एक फ़ीड बनाएं (अगर आपने "विज्ञापनों को दिलचस्पी के मुताबिक बनाने के लिए खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर इकट्ठा करें" चुना है).

ग्राहक से जुड़ा डेटा

आपके ग्राहक Google Search, YouTube या Gmail जैसी Google प्रॉपर्टी को ब्राउज़ करते हैं. इसलिए, उन तक पहुंचने के लिए मार्केटिंग डेटा का इस्तेमाल करें. ग्राहक सूची बनाने का तरीका जानें.

निर्देश

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें. इसके बाद, सेगमेंट पर क्लिक करें.
  4. नया ऑडियंस सेगमेंट बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. “ग्राहक सेगमेंट” चुनें.
  6. चुनें कि ग्राहक से जुड़ा डेटा, सादे टेक्स्ट की डेटा फ़ाइल में अपलोड किया जाए या हैश की गई डेटा फ़ाइल में.
    1. अगर आप सादा टेक्स्ट चुनते हैं, तो उसे Google के सर्वर पर सुरक्षित तरीके से भेजने से पहले, आपकी फ़ाइल का निजी ग्राहक डेटा आपके कंप्यूटर पर हैश कर दिया जाएगा. ऐसा SHA256 एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके किया जाएगा.
    2. अगर आप अपना डेटा हैश करने का विकल्प चुनते हैं, तो पक्का करें कि वह इस लेख के डेटा फ़ाइल अपलोड की ज़रूरतें सेक्शन में बताई गई ज़रूरतों को पूरा करता हो.
  7. अपनी फ़ाइल चुनें.
  8. अगर आप सहमत हैं, तो “यह डेटा Google की नीतियों का पालन करते हुए इकट्ठा किया गया था और उसी के तहत Google के साथ शेयर किया जा रहा है" बॉक्स पर सही का निशान लगाकर चुनें.
  9. सदस्यता अवधि सेट करें. डिफ़ॉल्ट सदस्यता अवधि की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन आप पसंद के मुताबिक समयसीमा सेट कर सकते हैं.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.
  11. आप "सेगमेंट" में जाकर, अपनी डेटा फ़ाइल के अपलोड होने की स्थिति देख सकते हैं. इस प्रोसेस को पूरा होने में 48 घंटे लग सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1298806388053970238
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false