[GA4] प्रॉडक्ट लिंकिंग: Optimize और Google Ads को लिंक करना

Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है. (मौजूदा ऑर्डर वाली 360 Universal Analytics प्रॉपर्टी को प्रोसेसिंग के लिए एक-बार एक्सटेंशन मिलेगा, जिसकी समयसीमा 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगी.) इस वजह से Universal Analytics प्रॉपर्टी को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना ज़रूरी है. Google Analytics 4 पर स्विच करने का तरीका जानें.

इस लेख में बताया गया है कि अपने Google Optimize और Google Ads खातों को, कैसे लिंक किया जा सकता है.

Google Optimize के बारे में जानकारी

हर उपयोगकर्ता की अपनी अलग पसंद होती है और आपकी वेबसाइट में कुछ न कुछ ऐसा होना चाहिए जिसमें उसकी दिलचस्पी हो. Google Optimize की मदद से, वेबसाइट पर प्रयोग चलाए जा सकते हैं. इनसे उपयोगकर्ताओं के हर ग्रुप के सबसे बढ़िया अनुभव के बारे में पता लगाया जा सकता है.

Google Ads को Optimize के साथ इंटिग्रेट करना

Google Ads को Google Optimize के साथ इंटिग्रेट करके, किसी खास विज्ञापन और कीवर्ड से जुड़े प्रयोगों को टारगेट किया जा सकता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ता के अनुभवों को भी आसानी से टारगेट किया जा सकता है. जिस कैंपेन पर उपयोगकर्ता ने क्लिक किया है या जिन कीवर्ड ने विज्ञापन को ट्रिगर किया है उन्हें ध्यान में रखते हुए, अपने मौजूदा वेब पेजों को इस हिसाब से बनाया जा सकता है कि वे उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों को पूरा कर सकें.

अनुमतियां

Google Ads और Optimize को लिंक करने के लिए, आपके Google खाते के पास Google Ads का, एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

निर्देश

पहला चरण: Google Ads खाते को Analytics से लिंक करना

पहले चरण में, Google Ads खाते को Analytics से लिंक करना है. Google Ads या Analytics के लिए निर्देशों को फ़ॉलो करें.

दूसरा चरण: Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा चालू करना

Google Ads खाते को Analytics से लिंक करने के बाद, Optimize के लिए Google Ads को चालू किया जा सकता है. अपने Google Ads खाते के टाइप के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें.

पहला विकल्प - Google Ads में व्यक्तिगत खाता

किसी व्यक्तिगत Google Ads खाते से Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. "Google से" में जाकर, "Google Analytics (UA)" या "Google Analytics (GA4) और Firebase" को ढूंढें. इसके बाद, ब्यौरा पर क्लिक करें.
  4. "Google Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा बंद है" के बगल में मौजूद, टॉगल पर क्लिक करें.

दूसरा विकल्प – Google Ads मैनेजर खाता

Google Ads मैनेजर खाते से Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
  2. खाते में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल और सेटिंग Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. "सेटअप" में जाकर, लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  4. "Google से" में जाकर, "Google Analytics (UA)" या "Google Analytics (GA4) और Firebase" को ढूंढें. इसके बाद, ब्यौरा पर क्लिक करें.
  5. "Google Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा बंद है" के बगल में मौजूद, टॉगल को क्लिक करें.

अगर आपने Google Ads मैनेजर खाते के लिए Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो यह अपने मैनेज किए जा रहे सभी खातों के लिए चालू हो जाएगी. Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा का कंट्रोल व्यक्तिगत खाते के लेवल पर मिलता है. इसी लेवल पर उसमें बदलाव भी किया जा सकता है.

व्यक्तिगत Google Ads खाते को मैनेजर के क्रम में जोड़ने पर, उसकी Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा चालू रहेगी. अगर नए Google Ads खातों के लिए, Google Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा को चालू करना है, तो आपको ऊपर दिए गए 'Analytics के लिंक किए गए खाते' पेज पर वापस आना होगा.

तीसरा चरण: Optimize को Analytics से लिंक करना

आखिरी चरण में इस बात की पुष्टि करनी होती है कि आपका Optimize कंटेनर उसी Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किया गया है या नहीं जिसे आपने पहले चरण में Google Ads खाते से लिंक किया था. आम तौर पर, किसी Optimize कंटेनर को सेट अप करते समय ऐसा किया जाता है. Optimize को Analytics से लिंक करने का तरीका जानें.

Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा बंद करना

Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा बंद करने के लिए, आपके पास Google Ads खाते का, एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. "Google से" में जाकर, "Google Analytics (UA)" या "Google Analytics (GA4) और Firebase" को ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. "Google Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा चालू है" के बगल में मौजूद, टॉगल पर क्लिक करें.

Optimize की सेटिंग शेयर करने की सुविधा को बंद करने पर, Google Ads के ऐसे खातों के कीवर्ड जिन पर असर पड़ा है या विज्ञापनों को टारगेट करने वाले Optimize के प्रयोग, नए उपयोगकर्ताओं को शामिल करना बंद कर देते हैं. वह प्रयोग चलता रहता है जिस पर असर पड़ा है. हालांकि, प्रयोग वाले सेशन में अब भी उन उपयोगकर्ताओं की गिनती की जाएगी जिन्हें सेटिंग शेयर करने की सुविधा चालू करते समय, पहली बार प्रयोग में शामिल किया गया था. Optimize में, जिस प्रयोग के टारगेटिंग कॉन्फ़िगरेशन पर असर पड़ा है उसमें, टारगेट की गई Google Ads इकाइयों के नाम या स्टेटस अब नहीं दिखेंगे.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

Optimize से जुड़े लिंक

प्रॉडक्ट लिंकिंग के बारे में जानकारी

Google के प्रॉडक्ट

Google Partners

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14547894961991929338
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false