Firebase और Google Ads का एक साथ इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी

Firebase, Google का ऐप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) और विश्लेषण टूल है. अपने Firebase कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट करने के लिए, आप अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को Google Ads से लिंक कर सकते हैं. जब आप Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को Google Ads से लिंक करते हैं, तो आपको बेहतर टूल का ऐक्सेस मिलता है. इनकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपके Google Ads कैंपेन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.

इस लेख से खास ताैर पर पता चलता है कि आप Firebase और Google Ads का एक साथ इस्तेमाल करके, अपने विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी कैसे पा सकते हैं.


फ़ायदे

  • अपने ऐप्लिकेशन में नया कोड जोड़े बिना Firebase कन्वर्ज़न इंपोर्ट करें.
  • Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट में बनाए गए Firebase ऑडियंस का इस्तेमाल करें.

यह कैसे काम करता है

Firebase एक मोबाइल प्लैटफ़ॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करके आप तुरंत ऐप्लिकेशन बना सकते हैं. Firebase की मदद से आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को देखना आसान हो जाता है. अगर आपके पास कोई Firebase खाता नहीं है, तो आप Firebase सहायता केंद्र और डेवलपर वेबसाइट पर ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं.

अगर आप किसी मैनेजर खाते से कन्वर्ज़न मापते हैं या आप मैनेज किए जा रहे कई खातों को Firebase ऑडियंस का ऐक्सेस देना चाहते हैं, तो आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट को अपने मैनेजर खाते से लिंक करना होगा.

आपके खाते लिंक होने के बाद, आप अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या अपने Firebase प्रोजेक्ट में Google Ads डेटा देख सकेंगे. साथ ही, आप Google Ads में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और रीमार्केटिंग के लिए कन्वर्ज़न का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग

आप Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट से कन्वर्ज़न इंपोर्ट करके यह देख सकते हैं कि आपका Google Ads निवेश किस तरह ऐप्लिकेशन इंस्टॉल, इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाई वगैरह को बढ़ावा दे रहा है. आप यह देख सकते हैं कि आपके विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. इसके बाद, अपने ऐप्लिकेशन के लिए इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपने खाते में बदलाव करें.

खाते लिंक करने के बाद, आप Google Ads में कन्वर्ज़न ऐक्शन के रूप में ट्रैक करने के लिए Firebase इवेंट चुन सकेंगे. आपको अपने ऐप्लिकेशन में कोई नया कोड नहीं जोड़ना होगा. Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग उस कोड का इस्तेमाल करेगी जो Firebase के लिए आपने पहले से इंस्टॉल किया है. ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न मेज़र करने का तरीका जानें.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करके भी ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को सेट अप किया जा सकता है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और डीप लिंकिंग सेट अप करने के लिए, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.

इस बेहतर अनुभव की मदद से, खरीदार अपनी मनचाही कार्रवाई आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

रीमार्केटिंग

लिंक करने के बाद, आप अपने Google Ads कैंपेन के लिए Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Firebase प्रोजेक्ट में बनाए गए ऑडियंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जो भी Google Ads खाता लिंक करेंगे उसके पास उन ऑडियंस की ऐक्सेस होगी. Firebase डेटा का इस्तेमाल करके रीमार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7558062513030805169
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false