यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी (जिसे पहले ऐप्लिकेशन और वेब प्रॉपर्टी कहा जाता था) से अलग होती हैं. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google Ads से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपके पास Google Analytics की यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी है, तो आपके पास उस प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते से लिंक करने की सुविधा है. यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते से लिंक करने पर, किसी विज्ञापन पर क्लिक या इंप्रेशन मिलने के बाद, अपनी वेबसाइट पर ग्राहक की गतिविधि का विश्लेषण करने में मदद मिल सकती है.
इस लेख में Google Analytics खाते में किसी यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, लिंक की गई प्रॉपर्टी में बदलाव करने या उसे हटाने का तरीका भी बताया गया है.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
शुरू करने से पहले
अपनी यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads से लिंक करने के लिए, आपके पास Google Ads खाते का एडमिन ऐक्सेस और Google Analytics प्रॉपर्टी में “बदलाव करने की अनुमति” होनी चाहिए. Google Ads से किसी मौजूदा लिंक को अनलिंक करने और उसमें बदलाव करने के लिए, सिर्फ़ Google Ads खाते का एडमिन ऐक्सेस होना ज़रूरी है.
निर्देश
Google Analytics (यूनिवर्सल Analytics) प्रॉपर्टी को Google Ads से लिंक करना
- अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
- जोड़े गए खाते पर क्लिक करें.
- "Google से" में जाकर, "Google Analytics (UA)" को ढूंढें. इसके बाद, ब्यौरा पर क्लिक करें.
- आपको उन Analytics प्रॉपर्टी की सूची दिखेगी जिनका ऐक्सेस आपके पास है. "स्थिति" कॉलम से पता चलता है कि प्रॉपर्टी Google Ads से लिंक की गई है या नहीं. (अगर आपको प्रॉपर्टी नहीं दिखती है, तो पक्का करें कि आपके पास उस प्रॉपर्टी में "बदलाव करने की" अनुमति है.)
- ."कार्रवाइयां" कॉलम में, उन प्रॉपर्टी के बगल में मौजूद लिंक करें पर क्लिक करें जिन्हें आपको Google Ads से लिंक करना है. आप जितनी चाहें उतनी प्रॉपर्टी जोड़ सकते हैं.
- साइट मेट्रिक इंपोर्ट करें या Analytics से Google Ads में व्यू लिंक करें:
- अगर आपकी चुनी हुई प्रॉपर्टी में सिर्फ़ एक व्यू है, तो आपको सिर्फ़ उसी व्यू का नाम दिखेगा. Google Ads रिपोर्ट में Analytics का डेटा देखने के लिए, साइट की मेट्रिक इंपोर्ट करें चुनें.
- अगर प्रॉपर्टी में कई व्यू हैं, तो आपको उन व्यू की सूची दिखेगी जिन्हें लिंक किया जा सकता है. हर व्यू के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:
- लिंक करें: इससे Analytics में Google Ads के क्लिक और लागत का डेटा उपलब्ध हो जाएगा. साथ ही, Google Ads में इंपोर्ट करने के लिए Analytics लक्ष्य और लेन-देन उपलब्ध हो जाएंगे. जितने चाहें उतने व्यू लिंक करें.
- साइट मेट्रिक इंपोर्ट करें: (सुझाया गया) वह व्यू चुनें जिससे आपको यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक इंपोर्ट करनी हो. इस व्यू का इस्तेमाल, आपके खाते के Analytics रिपोर्टिंग कॉलम में, साइट की यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक को दिखाने के लिए किया जाएगा. ध्यान दें कि आपको अपने Google Ads की रिपोर्ट में Analytics कॉलम को जोड़ना होगा. ज़्यादातर मामलों में, Analytics का डेटा इंपोर्ट करने में एक घंटे से भी कम का समय लगता है, लेकिन कई खातों के लिए इस प्रोसेस में ज़्यादा समय लग सकता है. डेटा इंपोर्ट होने के बाद, अपने Google Ads की रिपोर्ट में Analytics कॉलम जोड़े जा सकते हैं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
Google Analytics (यूनिवर्सल Analytics) प्रॉपर्टी को Google Ads से अनलिंक करना
- अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
- जोड़े गए खाते पर क्लिक करें.
- "सेटअप" में जाकर, लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
- "आपके लिंक गए खाते और प्रॉडक्ट" में जाकर, "Google Analytics (UA)" ढूंढे. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
- आपको उन Analytics प्रॉपर्टी की सूची दिखेगी जिनका ऐक्सेस आपके पास है.
- लिंक किए गए व्यू या जिन व्यू से साइट की मेट्रिक इंपोर्ट की गई हैं उन्हें बदलने के लिए, "व्यू" कॉलम में डेटा के बगल में मौजूद, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
- अपने Google Ads खाते से किसी प्रॉपर्टी को अनलिंक करने के लिए, "कार्रवाई" कॉलम में अनलिंक करें पर क्लिक करें.
किसी Analytics प्रॉपर्टी को अनलिंक करने के बाद:
- Google Ads के लिए सेशन डेटा (जैसे कि क्लिक, इंप्रेशन, सीपीसी वगैरह) अब भी Google Ads रिपोर्ट में उपलब्ध रहेगा. हालांकि, प्रॉपर्टी को हटाए जाने के बाद, Google Ads खातों में क्लिक से शुरू हुए नए सेशन, रिपोर्ट में "सेट नहीं है" के तौर पर दिखेंगे.
- लिंक पर आधारित रीमार्केटिंग सूचियां बंद हो जाएंगी.
- लक्ष्य या लेन-देन, Analytics से Google Ads में इंपोर्ट नहीं किए जाएंगे.
क्या कोई परेशानी हो रही है?
लिंक करने से जुड़ी समस्या ठीक करना
अगर आप Google Ads में Google Analytics प्रॉपर्टी देखने के बारे में ज़्यादा मदद चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.