Add product feeds to your Demand Gen campaigns
विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन से YouTube, डिस्कवर, और Gmail पर यूज़र ऐक्टिविटी और ऐक्शन कैप्चर किए जाते हैं. ये विज्ञापन देने वाले उन लोगों के लिए बेहतर होते हैं जो Google के सबसे असरदार प्लैटफ़ॉर्म पर, अलग-अलग फ़ॉर्मैट में और आकर्षक दिखने वाले विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, इमर्सिव, काम के, और विज़ुअल क्रिएटिव का इस्तेमाल करके, उपभोक्ताओं को ढूंढने और उन्हें ग्राहक में बदलने में मदद करते हैं. ये क्रिएटिव, लोगों का ध्यान खींचते हैं और उन्हें सही समय पर कार्रवाई करने के लिए बढ़ावा देते हैं. प्रॉडक्ट फ़ीड की मदद से, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन एक वर्चुअल स्टोरफ़्रंट में बदल जाते हैं. इससे प्रॉडक्ट की मदद से, प्रॉडक्ट की मांग और खरीदारी को बढ़ाया जा सकता है.
अगर आप एक खुदरा दुकानदार हैं, तो हो सकता है कि आपके पास विज्ञापन दिखाने में इस्तेमाल होने वाला प्रॉडक्ट कैटलॉग हो. किसी प्रॉडक्ट कैटलॉग को सेव करने के लिए, Google Merchant Center प्रॉडक्ट फ़ीड एक बेहतरीन जगह है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे लाखों लोगों को प्रॉडक्ट खोजने, प्रॉडक्ट बारे में जानने, और उन्हें खरीदने में मदद मिलती है.
अपनी इमेज या वीडियो विज्ञापनों को वर्चुअल स्टोरफ़्रंट में बदलने के लिए, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के साथ प्रॉडक्ट फ़ीड का इस्तेमाल करें. इस तरह के क्रिएटिव टाइप से, ब्राउज़ की जा सकने वाली प्रॉडक्ट इमेज दिखाई जा सकती हैं. साथ ही, कारोबार के बारे में ज़्यादा जानने या खरीदारी करने के लिए, ग्राहकों को वेबसाइट पर जाने के लिए बढ़ावा दिया जा सकता है.
- मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में प्रॉडक्ट फ़ीड जोड़ने से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को हर कार्रवाई की समान लागत (सीपीए) पर औसतन 33% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिलते हैं.
- मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में, प्रॉडक्ट फ़ीड जोड़ने से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों, खास तौर पर जिनके पास कम अहमियत वाले कन्वर्ज़न हैं, को समान लागत पर औसतन 18% ज़्यादा क्लिक मिलते हैं.
फ़ायदे
- परफ़ॉर्मेंस: सही समय पर संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करें. Google की मशीन लर्निंग तकनीक, किसी उपयोगकर्ता की पसंद और उसकी संभावित कार्रवाई का अनुमान लगाकर, अपने-आप उसके काम के प्रॉडक्ट दिखाती है. इससे आपको टारगेट सीपीए, ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने और टारगेट आरओएएस लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है.
- आसान तरीका: प्रमोट किए जाने वाले हर आइटम के लिए विज्ञापन बनाने के बजाय, अपने Google Merchant Center फ़ीड को विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले नए कैंपेन से कनेक्ट करें. प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद इमेज और प्रॉडक्ट की जानकारी का इस्तेमाल, उन विज्ञापनों के लिए बड़े क्रिएटिव के तौर पर किया जाएगा जो संभावित ग्राहकों को अपने-आप दिखते हैं.
- सुविधा: प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए, इमेज और वीडियो फ़ॉर्मैट (छोटे और लंबी अवधि के वीडियो) का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट को खास ऑडियंस सेगमेंट से जोड़ें.
ज़रूरी शर्तें
- Google Merchant Center के लिए अपना खाता सेट अप करें. Google Merchant Center पर साइन अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने Google Merchant Center खाते के लिए, कोई फ़ीड बनाएं. फ़ीड और प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें. नए प्रॉडक्ट फ़ीड को मंज़ूरी मिलने में तीन दिन लग सकते हैं. इसलिए, कैंपेन को चलाने के लिए शेड्यूल तय करते समय इसे ध्यान में रखें.
- अपने Google Merchant Center खाते को Google Ads खाते से जोड़ने का तरीका जानें.
- पक्का करें कि आपने Google Merchant Center में “शॉपिंग विज्ञापनों” को मार्केटिंग के तरीके के तौर पर चालू किया है.
- हमारा सुझाव है कि आपके प्रॉडक्ट, स्क्वेयर इमेज (1:1) से दिखाए जाएं, ताकि आपके प्रॉडक्ट विज्ञापनों को सबसे बेहतर कवरेज मिल सके. 0.6-1.4 अनुपात की इमेज को ज़रूरत के मुताबिक कवरेज मिलेगा.
- Google Ads की नीतियों, शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों, और मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में प्रॉडक्ट फ़ीड से जुड़ी नीतियों के बारे में जानें.
- अपने प्रॉडक्ट फ़ीड से जुड़ी समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
सबसे सही तरीके
अपने संभावित ग्राहकों की पहचान करने वाले या रीमार्केटिंग कैंपेन के लिए बेहतर नतीजे पाने के लिए, इन सबसे सही तरीकों के साथ-साथ, संभावित ग्राहकों की पहचान करने वाले प्रॉडक्ट फ़ीड कैंपेन का इस्तेमाल करें. इससे, आपको वेबसाइट पर ट्रैफ़िक जनरेटर करने, यूज़र ऐक्टिविटी, और बिक्री जैसे कई तरह के मकसद हासिल करने में मदद मिलेगी. रीमार्केटिंग कैंपेन आम तौर पर चुनिंदा लक्ष्यों पर फ़ोकस करते हैं.
इलाके / जगह के हिसाब से टारगेटिंग |
अगर आपका Google Merchant Center फ़ीड कई क्षेत्रों को टारगेट करने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है, लेकिन आपको अपने कैंपेन में इन क्षेत्रों के किसी सबसेट को टारगेट करना है, तो कैंपेन बनाते समय या कैंपेन सेटिंग में विज्ञापन दिखाने के लिए जगहें चुनें. विज्ञापन दिखाते समय, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, टारगेट किए गए देश के प्रॉडक्ट और उपयोगकर्ताओं का मिलान करेगा. ध्यान दें, पक्का करें कि आपके कैंपेन की जगह/जगह के हिसाब से टारगेटिंग, Google Merchant Center खाते में उन जगहों की जानकारी से मेल खाती हो जिन्हें आपने अपने प्रॉडक्ट के लिए सेट किया है. |
प्रॉडक्ट के ग्रुप |
अपने कैंपेन में कौनसे प्रॉडक्ट शामिल करने हैं, यह चुनते समय ज़रूरी है कि आप ज़रूरत के मुताबिक प्रॉडक्ट शामिल करें. इससे सिस्टम, हर उपयोगकर्ता के हिसाब से विज्ञापन दिखा सकता है. आम तौर पर, हमारा सुझाव है कि ज़्यादा से ज़्यादा ऐसे प्रॉडक्ट शामिल करें जो काम के हों और आपकी चुनी गई ऑडियंस और कैंपेन में जोड़ी गई अन्य ऐसेट के लिए अच्छे मैच हों. कैंपेन के ठीक से विज्ञापन दिखाने के लिए, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कम से कम चार प्रॉडक्ट शामिल करें. साथ ही, हमारा सुझाव है कि कैंपेन से बेहतर नतीजे पाने के लिए, कम से कम 50 प्रॉडक्ट जोड़ें. |
प्रॉडक्ट फ़िल्टर करना |
कैंपेन बनाते समय, प्रॉडक्ट को फ़िल्टर करने के लिए फ़िल्टर का सिर्फ़ एक तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, “प्रॉडक्ट आईडी” या “प्रॉडक्ट टाइप”. साथ ही, प्रॉडक्ट चुनते समय OR लॉजिक का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने मौजूदा प्रॉडक्ट फ़िल्टर (AND लॉजिक) में, सबडिविज़न या एक्सक्लूज़न जोड़ने के लिए, कैंपेन बनाने के बाद फ़िल्टर करने की सुविधा का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपने कैंपेन बनाते समय प्रॉडक्ट टाइप के हिसाब से फ़िल्टर किया है, लेकिन आपको प्रॉडक्ट टाइप और किसी खास कस्टम लेबल के हिसाब से फ़िल्टर करना है, तो कैंपेन बनाने के बाद फ़िल्टर करने की सुविधा में कस्टम लेबल का सबडिविज़न जोड़ा जा सकता है. |
बोली और बजट |
|
क्रिएटिव |
प्रॉडक्ट फ़ीड विज्ञापनों की एसेट, मुख्य तौर पर आपके Google Merchant Center के कैटलॉग से भरी जाती हैं. आपको अब भी विज्ञापन से जुड़ी यह जानकारी जोड़नी होगी:
सलाह: हमारा सुझाव है कि बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस और पूरे फ़ॉर्मैट / प्लेसमेंट कवरेज के लिए, इमेज और प्रॉडक्ट विज्ञापन और वीडियो और प्रॉडक्ट विज्ञापन, दोनों सेट अप करें. |
Google Merchant Center |
हमारा सुझाव है कि आपके प्रॉडक्ट, स्क्वेयर इमेज (1:1) से दिखाए जाएं, ताकि आपके प्रॉडक्ट विज्ञापनों को सबसे बेहतर कवरेज मिल सके. 0.6-1.4 अनुपात की इमेज को ज़रूरत के मुताबिक कवरेज मिलेगा. |
प्रॉडक्ट क्लिक ट्रैकिंग |
Google Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट के लिए, विज्ञापन रीडायरेक्ट एट्रिब्यूट में |
निर्देश
अपना कैंपेन सेट अप करना
पांच में से पहला चरण: नया कैंपेन बनाना या किसी मौजूदा कैंपेन में अपना प्रॉडक्ट फ़ीड जोड़ना
नया कैंपेन बनाना
बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, डुप्लीकेट कैंपेन बनाया जा सकता है और मिटाया जा सकता है. इसके अलावा, एक नया कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप भी बनाया जा सकता है.
- नेविगेशन मेन्यू में "कैंपेन" के बगल में मौजूद, तीन बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करके, नया कैंपेन जोड़ें पर क्लिक करें.
- कैंपेन का नाम जोड़ें.
- “प्रॉडक्ट फ़ीड कैंपेन चलाएं” टॉगल पर क्लिक करके, अपना Google Merchant Center खाता चुनें.
- ध्यान दें: अगर आपका Google Merchant Center खाता न दिखे, तो पक्का करें कि आपने ऊपर बताई गई सभी ज़रूरी शर्तें पूरी की हों.
किसी मौजूदा कैंपेन में प्रॉडक्ट फ़ीड जोड़ना
- अपने Google Ads खाते में, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले मौजूदा कैंपेन पर क्लिक करें.
- पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास Merchant Center फ़ीड है, तो कैंपेन के नाम के नीचे प्रॉडक्ट फ़ीड टैब होगा.
- अगर प्रॉडक्ट फ़ीड टैब नहीं दिखता है, तो पक्का करें कि आपने ऊपर बताई गई सभी ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं.
- आपके पास खास प्रॉडक्ट चुनने का विकल्प है या अपने पूरे फ़ीड को कैंपेन में शामिल किया जा सकता है.
- ध्यान दें: कैंपेन बनाते समय, प्रॉडक्ट को फ़िल्टर करने के लिए फ़िल्टर का सिर्फ़ एक टाइप इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, “प्रॉडक्ट आईडी” या “प्रॉडक्ट टाइप”. साथ ही, प्रॉडक्ट चुनते समय OR लॉजिक का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने मौजूदा फ़िल्टर में सबडिविज़न, एक्सक्लूज़न या अन्य फ़िल्टर टाइप जोड़ने के लिए, कैंपेन बनाने के बाद फ़िल्टर करने की सुविधा का इस्तेमाल करें. इसमें AND लॉजिक का इस्तेमाल किया जाता है.
- सभी बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
- प्रॉडक्ट फ़िल्टर चुनने और अपने विज्ञापन बनाने के लिए, चौथे और पांचवें चरण का पालन करें.
पांच में से दूसरा चरण: विज्ञापन लक्ष्य चुनना
अपने Google Ads खाते में विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन बनाते समय, आपको इनमें से कोई एक विज्ञापन लक्ष्य चुनना होगा: बिक्री, वेबसाइट ट्रैफ़िक, प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी. साथ ही, कोई लक्ष्य तय किए बिना कैंपेन बनाएं.
फिर, आप उस विज्ञापन लक्ष्य के आधार पर अपने कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनेंगे.
पांच में से तीसरा चरण: बिडिंग, बजट, और अन्य सेटिंग सेट अप करना
आपके बजट से तय होता है कि आपके विज्ञापन कितनी बार और कितने बेहतर ढंग से दिखाए जाएंगे. आपकी बिडिंग से यह तय होता है कि आपका बजट किस तरह से खर्च होगा. कैंपेन बजट और बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
- जगह के हिसाब से टारगेटिंग और भाषाएं चुनें.
- ध्यान दें: अगर आपका फ़ीड कई क्षेत्रों को टारगेट करने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है, लेकिन आप अपने कैंपेन में इन क्षेत्रों के किसी सबसेट को टारगेट करना चाहते हैं, तो कैंपेन बनाते समय या कैंपेन सेटिंग में टारगेट की जगहें चुनें. विज्ञापन दिखाते समय, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, टारगेट किए गए देश के प्रॉडक्ट और उपयोगकर्ताओं का मिलान करेगा.
- अपनी बोली लगाने की रणनीति चुनें. बिडिंग की रणनीति वह तरीका है जिसका इस्तेमाल, अपने विज्ञापन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, बिड को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए किया जाता है. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- कैंपेन का बजट डालें. आपके पास रोज़ का बजट चुनने का विकल्प है (रोज़ खर्च होने वाली आपकी औसत रकम, हमारा सुझाव है कि यह बजट आपके रोज़ के औसत सीपीए का 15 गुना ज़्यादा हो).
- अपने कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख सेट करें. अगर आप कैंपेन के कुल बजट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ज़रूरी है.
- (ज़रूरी नहीं) डिवाइसों, कैंपेन के यूआरएल, और अन्य सेटिंग के लिए विकल्प चुनें.
पांच में से चौथा चरण: विज्ञापन ग्रुप के अपडेट: आपके ब्रैंड या कारोबार को खोजने वालों तक पहुंचना
ऑडियंस टारगेटिंग की मदद से, नई और काम की ऐसी ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है जिनकी ग्राहक में बदलने की संभावना होती है. इससे किसी खास जगह पर रहने वाले, खास भाषा बोलने वाले, खास दिलचस्पी वाले लोगों या आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं के ग्राहकों से मिलती-जुलती ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है. अपने कैंपेन में, किसी खास कॉन्टेंट पर विज्ञापन न दिखाने की सुविधा भी देता है. इसकी मदद से, यह पक्का किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन किसी संवेदनशील कॉन्टेंट पर न चलें. टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
- प्रॉडक्ट फ़िल्टर:आपके पास प्रॉडक्ट ग्रुप के लिए, पहले से तय फ़िल्टर का कोई ऐसा सेट चुनने का विकल्प है जो आपके Google Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड का हिस्सा है. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके Merchant Center फ़ीड के सभी प्रॉडक्ट आपके वीडियो विज्ञापनों के साथ दिखाए जाएंगे. खास प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए, “खास प्रॉडक्ट” चुनें. इसके बाद, वे प्रॉडक्ट खोजें जिन्हें आपको शामिल करना है. प्रॉडक्ट का कस्टम ग्रुप चुनने के लिए, ब्रैंड, प्रॉडक्ट आईडी, स्थिति, प्रॉडक्ट टाइप या कस्टम फ़िल्टर के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. ध्यान रखें कि Google Merchant Center और Google Ads के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में किए गए बदलाव, कैंपेन में दिखने में कुछ समय लग सकता है.
- ध्यान दें: आम तौर पर, हमारा सुझाव है कि ज़्यादा से ज़्यादा ऐसे प्रॉडक्ट शामिल करें जो काम के हों और आपकी चुनी गई ऑडियंस और कैंपेन में जोड़ी गई अन्य ऐसेट के लिए अच्छे मैच हों. कैंपेन के ठीक से विज्ञापन दिखाने के लिए, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कम से कम चार प्रॉडक्ट शामिल करें. साथ ही, हमारा सुझाव है कि कैंपेन से बेहतर नतीजे पाने के लिए, कम से कम 50 प्रॉडक्ट जोड़ें.
- विज्ञापन ग्रुप के लिए, जगह के हिसाब से टारगेटिंग और भाषाएं चुनें.
- कोई मौजूदा ऑडियंस चुनने के लिए, मौजूदा कस्टम सेगमेंट, अपने डेटा सेगमेंट, मिलते-जुलते सेगमेंट और/या खास दिलचस्पी या खास डेमोग्राफ़िक्स की जानकारी खोजें. या विज्ञापन ग्रुप लेवल के ऑडियंस बिल्डर में, नई ऑडियंस बनाएं.
- ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग से, चुने हुए का निशान हटाएं या बरकरार रखें. हमारा सुझाव है कि कैंपेन की सबसे बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करें.
- खास ऑडियंस और प्लेसमेंट बाहर रखें.
- डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) के विकल्प को चुनकर, सिर्फ़ खास डेमोग्राफ़िक सेगमेंट पर फ़ोकस करें.
पांचवां चरण: विज्ञापन बनाना
आप विज्ञापन ग्रुप लेवल पर अपने विज्ञापन बनाएंगे. इसलिए, नया विज्ञापन बनाने के लिए, उस विज्ञापन ग्रुप के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नया विज्ञापन चुनें जिस ग्रुप के लिए आपको विज्ञापन बनाना है.
ध्यान दें: विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले प्रॉडक्ट फ़ीड कैंपेन, आपके Google Merchant Center से प्रॉडक्ट के विज्ञापनों को डाइनैमिक तौर पर दिखाते हैं. प्रॉडक्ट विज्ञापन, कैरसेल फ़ॉर्मैट में अपने-आप रेंडर होंगे.
हमारा सुझाव है कि बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस और पूरे फ़ॉर्मैट / प्लेसमेंट कवरेज के लिए, इमेज और प्रॉडक्ट विज्ञापन के साथ-साथ वीडियो और प्रॉडक्ट विज्ञापन, दोनों को सेट अप करें.
- चुनें कि किस तरह का विज्ञापन बनाना है:
- इमेज और प्रॉडक्ट का विज्ञापन (सुझाया गया): अपने प्रॉडक्ट विज्ञापनों के साथ इमेज जोड़ें. प्रॉडक्ट की जानकारी न दिखाए जाने पर, विकल्प या फ़ॉलबैक के तौर पर इमेज दिख सकती है. इससे आपके विज्ञापन ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को दिखाए जा सकते हैं.
- वीडियो और प्रॉडक्ट विज्ञापन (सुझाया गया): बेहतर और खरीदारी की सुविधा वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाने वाले YouTube के अहम प्लेसमेंट पर अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए, अपने प्रॉडक्ट विज्ञापनों के साथ वीडियो जोड़ें बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, तीन आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात), लैंडस्केप, स्क्वेयर, और वर्टिकल में वीडियो अपलोड करें. वर्टिकल वीडियो की मदद से, आपके विज्ञापन YouTube Shorts पर दिखाए जा सकेंगे, ताकि आपकी पहुंच ज़्यादा हो.
- सिर्फ़ प्रॉडक्ट दिखाने वाला विज्ञापन: ऐसे विज्ञापन दिखाएं जो सिर्फ़ आपके प्रॉडक्ट दिखाते हैं.
- विज्ञापन का नाम डालें.
- (इमेज और प्रॉडक्ट का विज्ञापन) अपने प्रॉडक्ट के विज्ञापनों के लिए इमेज जोड़ें. प्रॉडक्ट की जानकारी न दिखाए जाने पर, विकल्प या फ़ॉलबैक के तौर पर इमेज दिख सकती है. इससे आपके विज्ञापन ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को दिखाए जा सकते हैं. पक्का करें कि इमेज के नीचे बताए गए आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन हो:
- स्क्वेयर लोगो (1:1)
- सुझाया गया साइज़: 1,200 x 1,200
- कम से कम साइज़: 128 x 128
- फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 5,120 केबी
- ध्यान दें: चुनी गई इमेज अपने-आप क्रॉप हो सकती हैं. इसके बाद, कभी भी बदलाव किया जा सकता है.
- स्क्वेयर लोगो (1:1)
- (वीडियो और प्रॉडक्ट विज्ञापन) ज़्यादा से ज़्यादा पांच वीडियो जोड़ें. रिच और खरीदारी करने लायक विज्ञापन फ़ॉर्मैट की मदद से, वीडियो आपकी पहुंच को YouTube के अहम प्लेसमेंट तक बढ़ा देंगे. बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, तीन आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात), लैंडस्केप, स्क्वेयर, और वर्टिकल में वीडियो अपलोड करें. वर्टिकल वीडियो, YouTube Shorts पर आपका विज्ञापन दिखाएगा. इससे आपका विज्ञापन ज़्यादा लोगों तक पहुंचेगा.
- ज़्यादा से ज़्यादा एक लोगो जोड़ें
- अपनी टेक्स्ट एसेट शामिल करें. अगर आपने सिर्फ़ प्रॉडक्ट दिखाने वाला विज्ञापन चुना है, तो सिर्फ़ एक हेडलाइन, एक जानकारी, और एक कारोबार का नाम जोड़ा जा सकता है.
- अपना यूआरएल और पाथ फ़ील्ड जोड़ें. "पाथ" फ़ील्ड, विज्ञापन में शामिल आपके यूआरएल का हिस्सा होते हैं. इनसे दर्शकों को यह समझने में मदद मिलती है कि आपके लैंडिंग पेज पर उन्हें क्या मिलेगा. हर पाथ में ज़्यादा से ज़्यादा 15 वर्ण हो सकते हैं.
- समीक्षा करें पर जाएं पर क्लिक करके, अपने कैंपेन की समीक्षा करें.
वैकल्पिक चरण: कैंपेन बनाने के बाद फ़िल्टर करने की सुविधा
प्रॉडक्ट ग्रुप टैब की मदद से, कैंपेन बनाने के बाद फ़िल्टर करने की सुविधा से, अपने मौजूदा प्रॉडक्ट फ़िल्टर में, सबडिविज़न और एक्सक्लूज़न जोड़े जा सकते हैं. इसके लिए, AND लॉजिक का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने कैंपेन बनाते समय प्रॉडक्ट टाइप के हिसाब से फ़िल्टर किया है, लेकिन आपको प्रॉडक्ट टाइप और किसी खास कस्टम लेबल के हिसाब से फ़िल्टर करना है, तो कैंपेन बनाने के बाद फ़िल्टर करने की सुविधा में कस्टम लेबल का सबडिविज़न जोड़ा जा सकता है.
- मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन पब्लिश होने के बाद, विज्ञापन ग्रुप टैब पर जाएं. 'विज्ञापन ग्रुप' टैब में, प्रॉडक्ट के ग्रुप चुनें.
- किसी मौजूदा प्रॉडक्ट ग्रुप पर कर्सर घुमाएं और सबडिवीज़न जोड़ने के लिए, प्लस का निशान चुनें. प्रॉडक्ट का वह सबडिवीज़न चुनें जिसे आपको मौजूदा प्रॉडक्ट ग्रुप के साथ जोड़ना है (इसमें AND लॉजिक का इस्तेमाल किया जाता है) या मौजूदा प्रॉडक्ट ग्रुप से बाहर रखना है. अपनी पसंद के मुताबिक विकल्प सेव करें.
- किसी प्रॉडक्ट ग्रुप को बाहर रखने के लिए, पहले चुने गए प्रॉडक्ट को सेव करें. इसके बाद, प्रॉडक्ट ग्रुप टैब पर वापस जाकर, “अपने-आप” वैल्यू को “बाहर रखा गया” में बदलें.
प्रॉडक्ट फ़ीड को रोका जा रहा है
ध्यान दें: प्रॉडक्ट फ़ीड को रोकने से, परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है.
- अपने Google Ads खाते में, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले मौजूदा कैंपेन पर क्लिक करें.
- पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- अगर आपके कैंपेन से Merchant Center फ़ीड जुड़ा है, तो आपको कैंपेन के नाम के नीचे प्रॉडक्ट फ़ीड टॉगल दिखेगा. प्रॉडक्ट फ़ीड को रोकने के लिए, टॉगल पर क्लिक करें.