बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीतियों के बारे में जानकारी

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीतियों की मदद से, आप Google Ads मैनेजर खाते (एमसीसी) के लेवल पर, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की पोर्टफ़ोलियो रणनीतियां बना सकते हैं, उन पर नज़र रख सकते हैं, और उन्हें मैनेज कर सकते हैं.

अगर आपके पास एमसीसी वाले एक से ज़्यादा ग्राहक आईडी हैं, तो क्रॉस-खाता बोली लगाने की रणनीतियां आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती हैं. किसी चाइल्ड खाते में, पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीतियों की तरह ही, बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीतियां भी बोली लगाने की ऑटोमेटेड और लक्ष्य पर आधारित रणनीतियां होती हैं. इन रणनीतियों की मदद से, आप कई ग्राहक आईडी या कैंपेन में बोलियों को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीतिका इस्तेमाल करके ऐसा किया जा सकता है.

आप सर्च कैंपेन में, टारगेट सीपीए, टारगेट आरएओएस, कन्वर्ज़न बढ़ाएं, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं, क्लिक बढ़ाएं, और टारगेट इंप्रेशन शेयर रणनीतियों के लिए, बोली लगाने की क्रॉस-डिवाइस रणनीतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, आप शॉपिंग कैंपेन में टारगेट आरओएएस बोली लगाने की रणनीतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ़ायदे

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीतियों का इस्तेमाल करके, आप ज़्यादा एग्रीगेट लेवल पर पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीतियों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इन गतिविधियों का सहारा ले सकते हैं:

  • आप हर नीलामी के लिए अपने-आप बोलियां सेट कर सकते हैं, ताकि आपको परफ़ॉर्मेंस के अपने लक्ष्यों को पाने में मदद मिल सके.
  • यह आपको एक जगह उपलब्ध कराता है, ताकि सिंगल पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन के लिए, बोली लगाने की रणनीति की सेटिंग में तुरंत बदलाव किया सके.
  • स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीतियों के लिए, कई ग्राहक आईडी को किसी एक पोर्टफ़ोलियो में मर्ज करके उन्हें पूरे कैंपेन में एक जैसे कुल टारगेट पर ज़्यादा कन्वर्ज़न वॉल्यूम/मान उपलब्ध कराया जाता है.

यह कैसे काम करता है

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीतियां, बोली लगाने की रणनीति के लेवल पर, परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण और आकलन करने के लिए मुख्य जगह ऑफ़र करती हैं.

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीति बनाने के बाद, यह आपके एमसीसी की शेयर की गई लाइब्रेरी में सेव हो जाएगी. यह आपकी पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीतियों को मैनेज करने और उनकी परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने की मुख्य जगह है.

अगर आप किसी शॉपिंग कैंपेन में बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीति जोड़ रहे हैं, तो वह कैंपेन, पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति का हिस्सा होने पर भी कैंपेन लेवल के टारगेट पर फ़ोकस करता रहेगा.

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीति को ऐक्सेस और अलग करने का तरीका

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीतियों की परफ़ॉर्मेंस देखने और नए कैंपेन जोड़ने के लिए, आपको उस मैनेजर खाते से लॉग इन करना होगा जहां पोर्टफ़ोलियो सेव किया गया है. अगर आपके पास क्रम में ऊपर मौजूद अन्य मैनेजर खाते हैं, तो आप उनसे भी लॉग इन कर सकते हैं.

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीति से कैंपेन हटाए जा सकते हैं. कैंपेन के ऐक्सेस वाले किसी भी Google Ads खाते से ऐसा किया जा सकता है. अगर आप किसी Google Ads खाते को ऐसे मैनेजर खाते से अलग करते हैं जिसमें क्रॉस-खाता पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति सेव की गई है, तो Google Ads खाते में मौजूद सभी कैंपेन को बोली लगाने की अमान्य रणनीति वाला माना जाएगा. साथ ही, ऐसा होने पर विज्ञापन भी रोक दिए जाएंगे. ऐसा तब तक रहेगा, जब तक कि आप उन कैंपेन के लिए, बोली लगाने की कोई नई रणनीति नहीं चुन लेते.

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीति के हर पोर्टफ़ोलियो में सिर्फ़ एक मुद्रा वाले कैंपेन हो सकते हैं. आप अपने खातों में इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी मुद्रा को चुन सकते हैं. हालांकि, मुद्रा चुनने के बाद, आप अपनी पोर्टफ़ोलियो रणनीति की मुद्रा नहीं बदल पाएंगे.

बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीति सेट अप करना

  1. Google Ads मैनेजर खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  2. बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, बोली लगाने की जो रणनीति आप बनाना चाहते हैं उसे चुनें.
  4. बोली लगाने की नई क्रॉस-कैंपेन रणनीति के लिए, सेटिंग तय करें और अपने कैंपेन चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर बोली लगाने की क्रॉस-खाता रणनीति पर एमसीसी का मालिकाना हक है, तो आप सिर्फ़ कैंपेन अटैच कर पाएंगे या बोली लगाने की रणनीति की रिपोर्ट देख पाएंगे. किसी एक ग्राहक आईडी के मालिकाना हक वाली बोली लगाने की रणनीतियों का इस्तेमाल, दूसरे ग्राहक आईडी से नहीं किया जा सकता.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10001183729956220432
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false