सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

प्रॉडक्ट की जानकारी (2020)

नई सुविधाओं के लिए अनुरोध करें या यहां सुविधा के लिए मौजूदा अनुरोधों को अपनी पसंद के मुताबिक बताएं.

प्रॉडक्ट की पुरानी जानकारी देखें

10 दिसंबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Google Analytics 4 कनेक्टर की टेस्टिंग हो चुकी है

GA4 कनेक्टर अब सामान्य रूप से उपलब्ध है.

इसके अलावा, अब आप Data Studio में अपने कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक और पसंद के मुताबिक उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी देख सकते हैं.

Display & Video 360 कनेक्टर में मौजूद और फ़ील्ड

DV360 डेटा स्रोतों में अब ये फ़ील्ड उपलब्ध हैं:

  • लाइन आइटम टाइप
  • इन्वेंट्री स्रोत टाइप
  • क्रिएटिव टाइप
  • CM देखने के बाद आय
  • इन्वेंट्री की डिलीवरी का तरीका
  • इंसर्शन ऑर्डर की स्थिति
  • लाइन आइटम की स्थिति

Google Maps की बेहतर लेजेंड पोज़िशन

अब आप Google Maps लेजेंड को चार्ट के बाईं या दाईं ओर रख सकते हैं. अगर आपके मैप में साइज़ और रंग वाले लेजेंड का इस्तेमाल किया जाता है, तो दोनों लेजेंड एक ही तरफ़ होने चाहिए.

उदाहरण के लिए, Google Maps दाईं और बाईं ओर लेजेंड दिखा रहा है.

YouTube Analytics में विज्ञापन देखे जाने के कुल समय के डाइमेंशन खत्म होने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है

YouTube Analytics कनेक्टर में विज्ञापन देखे जाने के पुराने कुल समय के डाइमेंशन, जनवरी 2021 में हटा दिए जाएंगे. 

3 दिसंबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

YouTube पर देखने के कुल समय वाले ऐसे फ़ील्ड हटाए जा रहे हैं जो काम नहीं कर रहे

हमने 12 नवंबर, 2020 को, YouTube कनेक्टर में विज्ञापन देखे जाने का कुल औसत समय और विज्ञापन देखे जाने का कुल समय मेट्रिक की उपलब्धता का एलान किया था. देखने के कुल समय वाले पुराने डाइमेंशन, 7 दिसंबर के बाद, YouTube Analytics कनेक्टर की मदद से बनाए जाने वाले नए डेटा स्रोतों से हटा दिए जाएंगे. साथ ही, ये डाइमेंशन YouTube के उन मौजूदा डेटा स्रोतों से भी हटा दिए जाएंगे जिन्हें आप रीफ़्रेश करते हैं.

कुल मेट्रिक मान के आधार पर, रेफ़रंस लाइन बनाना

अब आप चार्ट में मानों को एक साथ दिखाने के बजाय, किसी मेट्रिक के कुल मान के आधार पर अपने चार्ट में रेफ़रंस लाइन जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई चार्ट हर ब्राउज़र के लिए बाउंस दर दिखाता है, तो आप अलग-अलग ब्राउज़र की बाउंस दरों की औसत दर के बजाय कुल बाउंस दर देख सकते हैं. ज़्यादा जानें

19 नवंबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

एंटरप्राइज़ सेवा की शर्तों के लिए बेहतर प्रबंधन

Google Workspace और Cloud Identity के एडमिन, अपने संगठन की ओर से Data Studio की एंटरप्राइज़ सेवा की शर्तों को स्वीकार कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद, वे ज़रूरत के हिसाब से डेटा सुरक्षा संपर्कों को मैनेज कर सकते हैं. हालांकि, उनके संगठन के उपयोगकर्ताओं को, निजी तौर पर सेवा की शर्तें स्वीकार करने की ज़रूरत नहीं है.

Data Studio के साथ, हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी एंड अकाउंटेबिलिटी ऐक्ट (हिपा) का पालन

अगर कोई ग्राहक हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी एंड अकाउंटेबिलिटी ऐक्ट (हिपा) के दायरे में आता है और स्वास्थ्य की सुरक्षित जानकारी (पीएचआई) को प्रोसेस करने के लिए Data Studio का इस्तेमाल करना चाहता है, तो वह अब बिज़नेस असोसिएट की शर्तों को स्वीकार कर सकता है.

सेवा की शर्तों और हिपा बिज़नेस असोसिएट की शर्तों, दोनों को ऐक्सेस करने के लिए:

  1. Data Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.

ज़्यादा जानें

पैरामीटर-आधारित रेफ़रंस लाइन

अब आप अपने चार्ट में रेफ़रंस लाइनें बना सकते हैं, जो अपना मान किसी पैरामीटर से लेते हैं. उदाहरण के लिए, आप इनपुट बॉक्स कंट्रोल में एक पैरामीटर जोड़ सकते हैं, ताकि उपयोगकर्ता बिक्री के टारगेट का इनपुट दे सकें. इसके बाद, वह टारगेट आपको एक चार्ट पर रेफ़रंस लाइन के रूप में दिखेगा. ज़्यादा जानें

Search Console का खोज टाइप पैरामीटर

अब आप Search Console कनेक्टर में डिफ़ॉल्ट खोज टाइप कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. वेब, इमेज या वीडियो खोज में से चुनें. ज़्यादा जानें

12 नवंबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

पिवट टेबल पर कलर स्केल कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग

अब आप पिवट टेबल में कलर स्केल कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग लागू कर सकते हैं. ज़्यादा जानें

अपडेट की हुई YouTube मेट्रिक

YouTube कनेक्टर अब विज्ञापन देखे जाने का औसत समय और विज्ञापन देखे जाने का कुल समय वाली मेट्रिक उपलब्ध कराता है. (पहले यह डेटा, संख्या वाले ऐसे डाइमेंशन में उपलब्ध था जिसे एग्रीगेट नहीं किया गया था. ये फ़ील्ड रोक दिए गए हैं, लेकिन पहले की तरह ही काम करते रहेंगे.)

मौजूदा डेटा स्रोतों में नई मेट्रिक इस्तेमाल करने के लिए, फ़ील्ड रीफ़्रेश करें.

रिपोर्ट के फ़ील्ड में बेहतर तरीके से बदलाव करना

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गए डेटा स्रोत फ़ील्ड और पैरामीटर में बदलाव करना अब आसान हो गया है. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करते समय, उपलब्ध फ़ील्ड सूची में जो फ़ील्ड है उस पर माउस घुमाएं और Fx या @ आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, आप डेटा स्रोत में उस फ़ील्ड में बदलाव कर सकते हैं.

5 नवंबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Campaign Manager अब Campaign Manager 360 है

हमने Campaign Manager का नाम बदलकर Campaign Manager 360 कर दिया है. आपको अपडेट किया गया नाम, Data Studio और सहायता केंद्र, दोनों में दिखेगा. ज़्यादा जानें.

Google Analytics 4 से जुड़े और फ़ील्ड

अब Google Analytics 4 के डेटा स्रोतों में नीचे दिए गए फ़ील्ड उपलब्ध हैं:

  • खरीदारी से होने वाली औसत आय
  • खरीदारी से होने वाली आय
  • विज्ञापन से होने वाली कुल आय
  • कुल आय
  • लेन-देन
  • ऑडियंस आईडी
  • ऑडियंस का नाम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और वर्शन
  • किस यूज़र आईडी से साइन इन किया गया
  • हर उपयोगकर्ता से होने वाली औसत आय (ARPU)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ओएस वर्शन

पूरी संख्या (पूर्णांक) वाला पैरामीटर टाइप

अब आप यह बता सकते हैं कि संख्या वाला पैरामीटर सिर्फ़ पूरी संख्या (पूर्णांक) स्वीकार करता है या दशमलव वाली संख्याओं (फ़्लोटिंग-पॉइंट) की अनुमति देता है. इससे इस्तेमाल के मामलों में मदद मिलती है. जैसे: ऐसे डेटाबेस की क्वेरी जिसमें पूर्णांक मान की ज़रूरत होती है.

नंबर पैरामीटर टाइप.

29 अक्टूबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Google Maps लेजेंड

एक लेजेंड जोड़कर, अपने दर्शकों को बेहतर ढंग से Google Maps का डेटा समझने में मदद करें. लेजेंड कॉन्फ़िगर करने के लिए, मैप की स्टाइल वाली प्रॉपर्टी में बदलाव करें. ज़्यादा जानें.

15 अक्टूबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन का बेहतर प्रबंधन

हमने कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन को किसी रिपोर्ट में जोड़ना आसान बना दिया है. नए डेटा स्रोतों में, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन का ऐक्सेस डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है. जब आप पहली बार किसी रिपोर्ट में कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन को जोड़ते हैं, तो आपको सहमति देनी होती है, ताकि चार्ट आपका डेटा दिखा सके. ज़्यादा जानें.

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का एलान

Google Analytics 4 (GA4) एक नया, ज़्यादा कुशल Google Analytics है जो उस ऐप्लिकेशन और वेब प्रॉपर्टी के आधार पर काम करता है, जिसकी शुरुआत हमने पिछले साल की थी. क्या था एलान, यहां पढ़ें.

Data Studio के सहायता केंद्र में मौजूद Google Analytics की सुविधाएं कवर करने वाला कॉन्टेंट, "Google Analytics 4" प्रॉपर्टी से "यूनिवर्सल Analytics" प्रॉपर्टी को अलग कर सकता है. Analytics के पिछले वर्शन को 'यूनिवर्सल Analytics' कहा जाता है. यह प्रॉपर्टी, 14 अक्टूबर, 2020 से पहले की वेबसाइटों के लिए डिफ़ॉल्ट प्रॉपर्टी थी. दोनों तरह की प्रॉपर्टी की सुविधाएं कवर करने वाला कॉन्टेंट, "Google Analytics" का इस्तेमाल जारी रखता है.

डेवलपर इंटरव्यू के वीडियो

Data Vis Dev Talks, Data Studio के डेवलपर और जानकार उपयोगकर्ताओं के साथ होने वाली बातचीत है. अभी देखें.

8 अक्टूबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

पिवट टेबल में कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग

अब आप पिवट टेबल में OR और AND लॉजिक का इस्तेमाल करके, कई क्लॉज़ वाली फ़ॉर्मैटिंग के नियम बना सकते हैं. ज़्यादा जानें.

1 अक्टूबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग की तारीख और तारीख और समय

अब आप नई तारीख और तारीख और समय फ़ील्ड के आधार पर, चार्ट में कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग के नियम जोड़ सकते हैं.

गड़बड़ी ठीक करना: पिवट टेबल के लिए कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग के नियमों के मेट्रिक की तुलना करना

हमने एक गड़बड़ी ठीक की है जो, आपको एक मेट्रिक की से दूसरे मेट्रिक की तुलना करने वाले कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग के नियम बनाने से रोकती थी.

24 सितंबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

पिवट टेबल में "डेटा मौजूद नहीं है" विकल्प के लिए अपडेट

अब आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपकी पिवट टेबल में डेटा मौजूद नहीं होने पर क्या दिखना चाहिए. स्टैंडर्ड टेबल की तरह ही, जब पिवट टेबल में डेटा मौजूद नहीं होता है, तो आप खाली जगह, हाइफ़न या "कोई डेटा नहीं" दिखाना चुन सकते हैं.

17 सितंबर, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

समय और तारीख के नए और बेहतर फ़ंक्शन

तारीख और समय से जुड़े काम करते हुए अब आपको ज़्यादा कंट्रोल मिलेगा. अपने दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में, समय और तारीख के नए और बेहतर फ़ंक्शन इस्तेमाल करें. इससे, न सिर्फ़ आप तारीख और समय दिखा सकेंगे बल्कि फ़ॉर्मैट भी कर पाएंगे और मौजूदा तारीख और समय भी पा सकेंगे. इनके अलावा, आप तारीख और किसी तारीख के अलग-अलग समय से जुड़े कैलकुलेशन कर सकेंगे और टेक्स्ट को तारीखों में बदलने जैसे कई तरह के और काम भी कर सकेंगे.

ज़्यादा जानें.

हमने तारीख और 'तारीख और समय' का नया डेटा टाइप शुरू किया है, ताकि नए और बेहतर बनाए गए फ़ंक्शन का इस्तेमाल आसान हो सके. डेट टाइम डेटा की मदद से, आप जो नए डेटा स्रोत बनाते हैं वे इन नए टाइप का इस्तेमाल करते हैं.

किसी कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है

आपकी मौजूदा तारीख के फ़ील्ड और फ़ॉर्मूला, पहले की तरह उनका इस्तेमाल करते रहेंगे. आपकी मौजूदा तारीख के फ़ील्ड, डेटा स्रोत में "कम्पैटबिलटी मोड" के तौर पर दिखते हैं. (संकेत: अगर तारीख फ़ील्ड के टाइप में टाइप और फ़ॉर्मैट, दोनों (उदाहरण के लिए, तारीख (YYYYMMDD)) शामिल हैं, तो वह कम्पैटबिलटी मोड तारीख है. तारीख के साथ-साथ तारीख और समय के नए टाइप, सिर्फ़ टाइप के बारे में बताते हैं.)

नए फ़ंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए, कम्पैटबिलटी मोड की तारीखें अपग्रेड करें. अपने मौजूदा डेटा स्रोत फ़ील्ड के साथ नए फ़ंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए, आप उन्हें नए डेटा टाइप में अपग्रेड कर सकते हैं.

वे तारीख और समय फ़ंक्शन जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं:

तारीख दिखाना
DATE(साल, महीना, दिन) तारीख दिखाता है.
DATETIME(साल, महीना, दिन, घंटा, मिनट, सेकंड) समय के साथ तारीख दिखाता है.
मौजूदा तारीख दिखाना
CURRENT_DATE() TODAY() किसी खास या डिफ़ॉल्ट समय क्षेत्र की मौजूदा तारीख दिखाता है.
CURRENT_DATETIME() किसी खास या डिफ़ॉल्ट समय क्षेत्र की मौजूदा तारीख और समय दिखाता है.
तारीख जोड़ना और हटाना
DATETIME_ADD(datetime_expression, INTERVAL integer part) किसी तारीख में, दी गई समयावधि जोड़ता है.
DATETIME_SUB(datetime_expression, INTERVAL integer part) किसी तारीख में से, दी गई समयावधि घटाता है.
तारीखों के बीच के फ़र्क़ का हिसाब लगाना
DATETIME_DIFF(date_expression, date_expression, part) दो तारीखों के बीच का फ़र्क़ दिखाता है.
तारीख के हिस्से निकालना
EXTRACT(part FROM date_expression) किसी तारीख का हिस्सा दिखाता है.
YEAR(date_expression) दी गई तारीख का साल दिखाता है.
QUARTER(date_expression) किसी खास तारीख के लिए, साल की तिमाही (क्वॉर्टर) की जानकारी देता है.
MONTH(date_expression) दी गई तारीख के लिए, साल के महीने की जानकारी दिखाता है.
WEEK(date_expression) किसी खास तारीख के लिए, हफ़्ते की संख्या दिखाता है.
DAY(date_expression) महीने के उस दिन की जानकारी देता है जब कोई खास तारीख आती है.
YEARWEEK(date_expression) दी गई तारीख का साल और हफ़्ता बताता है.
WEEKDAY(date_expression) किसी दी गई तारीख के लिए, हफ़्ते का दिन बताने वाली संख्या दिखाता है.
तारीख और समय में बदलना
CAST(field_expression AS type) किसी फ़ील्ड या एक्सप्रेशन को एक से दूसरे टाइप में बदल देता है.
PARSE_DATE(format_string, text) टेक्स्ट को तारीख में बदलता है.
PARSE_DATETIME(format_string, text) टेक्स्ट को समय के साथ तारीख में बदलता है.
तारीख और समय को फ़ॉर्मैट करना
FORMAT_DATETIME(format_string, datetime_expression) तारीख को फ़ॉर्मैट किए गए टेक्स्ट में बदलता है.
किसी तारीख को बदलना
DATETIME_TRUNC(date_expression, part) तारीख को जानकारी के खास लेवल के मुताबिक बदलता है.
Unix तारीखों के साथ काम करना
DATE_FROM_UNIX_DATE(integer_expression) किसी पूर्णांक को, 01-01-1970 के बाद के दिनों की संख्या के तौर पर लेता है और तारीख के तौर पर बताता है.
UNIX_DATE(date_expression) तारीख 01-01-1970 के बाद कितने दिन हुए, वह संख्या दिखाता है

Data Studio में ऐप्लिकेशन और वेब का डेटा विज़ुअलाइज़ करना

अब आप अपनी Data Studio रिपोर्ट और डैशबोर्ड में, ऐप्लिकेशन और वेब का डेटा जोड़ सकते हैं. आप Google Analytics ऐप्लिकेशन और वेब रिपोर्टिंग एपीआई में मौजूद फ़ील्ड देख सकते हैं. फ़िलहाल, यह एपीआई भरोसेमंद टेस्टर के बीटा वर्शन में उपलब्ध है (भरोसेमंद टेस्टर बनने के लिए, यहां साइन अप करें).

ऐप्लिकेशन और वेब प्रॉपर्टी से कनेक्ट करना, 'लैब' की सुविधा है. ज़्यादा जानें.

27 अगस्त, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

एम्बेड किए गए डेटा स्रोत, आपकी रिपोर्ट को कॉपी, शेयर, और उसमें सहयोग करने की प्रोसेस को आसान बनाते हैं

रिपोर्ट में बदलाव करते समय आपके बनाए गए नए डेटा स्रोत, अब रिपोर्ट में एम्बेड किए जाते हैं. जब आप रिपोर्ट शेयर या कॉपी करते हैं, तो दूसरे रिपोर्ट एडिटर भी डेटा स्रोत में बदलाव कर सकते हैं. आप अब भी हमेशा की तरह, फिर से इस्तेमाल करने लायक अलग-अलग डेटा स्रोत बना सकते हैं.

ज़्यादा जानें.

Google Maps में भरे हुए इलाकों का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को विज़ुअलाइज़ करें

अब आप दो तरह के Google Maps के बीच चुन सकते हैं: बबल मैप और भरे हुए मैप. भरे हुए मैप में आपका डेटा, शेड किए गए पॉलीगॉन के तौर पर दिखता है.

ज़्यादा जानें.

Google Ads में क्रिएटिव एसेट फ़ील्ड

Google Ads कनेक्टर में, अब नीचे दिए गए विज्ञापन क्रिएटिव एसेट के फ़ील्ड शामिल हैं:

  • फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल
  • फ़ाइनल यूआरएल
  • फ़ाइनल यूआरएल सफ़िक्स
  • विज्ञापन का टाइप
  • विज्ञापन की खूबियां
  • विज्ञापन का आईडी
  • एसेट का आईडी
  • एसेट किस तरह की है
  • एसेट की परफ़ॉर्मेंस
  • एसेट की नीति के लिए मंज़ूरी की स्थिति

पिवट टेबल में कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग

आप एक कलर वाली कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग के नियम जोड़कर, अपने पिवट टेबल को इस्तेमाल करने के लिए ज़्यादा आसान बना सकते हैं. टेबल में लाइन, कॉलम, मेट्रिक या किसी भी मान के आधार पर नियम बनाएं.

ज़्यादा जानें.

आसान CASE स्टेटमेंट

आप एक बार जांच करने का निर्देश देकर और मिलते-जुलते मान लिखकर, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के तहत तैयार किए गए फ़ील्ड में आसान और जल्दी समझ में आने वाले CASE स्टेटमेंट बना सकते हैं.

उदाहरण के लिए, इसके बजाय:

CASE
WHEN field=value1 THEN result1
WHEN field=value2 THEN result2
WHEN field=value3 THEN result3
END

आप यह लिख सकते हैं:

CASE field
WHEN value1 THEN result1
WHEN value2 THEN result2
WHEN value3 THEN result3
END

थीम में लिंक स्टाइल की सेटिंग

अब आप अपनी रिपोर्ट में लिंक का कलर सेट करने के लिए, थीम > लिंक स्टाइल की सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

20 अगस्त, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

बेहतर कंट्रोल और पैरामीटर का इस्तेमाल करके, ज़्यादा डाइनैमिक रिपोर्ट बनाएं

अब आप अपनी रिपोर्ट में नए और बेहतर कंट्रोल जोड़ सकते हैं. सभी कंट्रोल, नए कंट्रोल जोड़ें मेन्यू में मौजूद हैं:

The Add a control menu displays the new control options for Input box, Slider, and Checkbox.

कंट्रोल, आपके डेटा को फ़िल्टर करने के अलावा, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के तहत तैयार किए गए फ़ील्ड और कनेक्टर के लिए, उनके मान भी पास कर सकते हैं. इससे आप ऐसी कई डाइनैमिक रिपोर्ट बना सकते हैं जो उपयोगकर्ता के इनपुट के हिसाब से दिखें. उदाहरण के लिए, आप ऐसे पूर्वानुमान मॉडल बना सकते हैं जो व्यूअर को अलग-अलग मान डालकर, यह देखने में मदद करे कि आपका डेटा अलग-अलग स्थितियों में किस तरह काम करता है. पैरामीटर के मान को रिपोर्ट के यूआरएल में भी सेट किया जा सकता है. इससे रिपोर्ट को प्रोग्राम के हिसाब से कॉन्फ़िगर करना आसान हो जाता है.

कंट्रोल और पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Surveys से कनेक्ट करना

अब आप अपने Google Surveys की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, Data Studio का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Surveys कनेक्टर से आप उम्र, लिंग, और देश जैसी जनसांख्यिकी के आधार पर, अपने सर्वे के सवालों और उनके जवाबों को देख सकते हैं. साथ ही, आप इनमें ज़रूरी मेट्रिक शामिल कर सकते हैं.

ज़्यादा जानें.

Data Studio API की सामान्य उपलब्धता

Data Studio API अब सामान्य तौर पर उपलब्ध है. इस एपीआई का इस्तेमाल करके, डेवलपर Data Studio की उन एसेट को खोज सकते हैं जिन्हें उपयोगकर्ता उनके डोमेन पर ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, इसका इस्तेमाल करके, वे अनुमतियों को बड़े पैमाने पर मैनेज कर सकते हैं.

ज़्यादा जानें.

BigQuery डेटा स्रोतों के लिए 15 मिनट तक डेटा को अपडेट करना

अब हर 15 मिनट में, आपका BigQuery डेटा अपने-आप अपडेट हो सकता है.

ध्यान दें: लगातार होने वाले अपडेट आपको नया डेटा दे सकते हैं, लेकिन इससे परफ़ॉर्मेंस धीमी हो सकती है और क्वेरी की लागत बढ़ सकती है.

ज़्यादा जानें.

Google Ads कनेक्टर में विज्ञापन चैनल का सब-टाइप

अब आप अपने Google Ads चार्ट में विज्ञापन चैनल का सब-टाइप फ़ील्ड शामिल कर सकते हैं.

7 अगस्त, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Google Ads कनेक्टर में विज्ञापन ग्रुप का आईडी

अब आप अपने Google Ads चार्ट में विज्ञापन ग्रुप आईडी फ़ील्ड शामिल कर सकते हैं.

30 जुलाई, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Drive के डेटा को दूसरी जगह भेजने का काम पूरा हुआ

23 जुलाई, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Data Studio की एसेट को अपने संगठन के दूसरे उपयोगकर्ताओं को ट्रांसफ़र करें

G Suite एडमिन अब Data Studio एसेट को, एक उपयोगकर्ता से दूसरे उपयोगकर्ता को ट्रांसफ़र कर सकते हैं. इससे उपयोगकताओं के आपका संगठन छोड़ने पर, प्रोजेक्ट का ट्रांज़िशन करने में आसानी होती है. ज़्यादा जानें (G Suite एडमिन सहायता केंद्र में खुलता है).

बेहतर कॉम्पोनेंट चुनें

अब एक ही समय पर कई कॉम्पोनेंट के साथ काम करना आसान हो गया है. रिपोर्ट एडिटर, अलग-अलग तरह के पेज (जैसे पेज पर दिखने वाले टेबल, स्कोरकार्ड, कंट्रोल) या अपनी रिपोर्ट में शेयर किए गए डेटा स्रोत (जैसे समान डेटा स्रोत वाले सभी कॉम्पोनेंट) के आधार पर कॉम्पोनेंट चुन सकते हैं. संदर्भ ("दायां क्लिक") मेन्यू का इस्तेमाल करें. इसके बाद, मौजूद विकल्प देखने के लिए, चुनें को चुनें.

The chart Select menu for a scorecard chart includes the options Scorecards on page, and Charts with this data source on page.

चार्ट से मेन्यू चुनें.

The canvas Select menu includes the options All components on page, All controls on page, and All charts and controls on page.

कैनवस से मेन्यू चुनें.

पसंद के मुताबिक बेहतर रंग पिकर

आपको पसंद के मुताबिक कॉम्पोनेंट और डेटा के रंग बनाते समय, रिपोर्ट एडिटर में एक नया और बेहतर रंग पिकर दिखेगा:

16 जुलाई, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Google Ads के नए फ़ील्ड

अब आपको Google Ads के नए या रीफ़्रेश किए गए डेटा स्रोतों में, ये फ़ील्ड दिखेंगे:

  • प्रतिद्वंद्वी के विज्ञापनों को ऊपर जगह मिलने की दर
  • कीवर्ड टेक्स्ट (मानदंड)

डेटा स्रोत के नए नमूने

Google Analytics और Google Ads डेटा स्रोतों के नमूने अपडेट किए जा रहे हैं, ताकि वे पिछले साल लॉन्च किए गए नए फ़ील्ड का इस्तेमाल कर सकें. इन डेटा स्रोतों का इस्तेमाल, Data Studio टेंप्लेट गैलरी में मौजूद, कई सैंपल रिपोर्ट में किया जाता है.

अगर आपने इन सैंपल रिपोर्ट की कॉपी बनाई हैं और उनका इस्तेमाल करते रहना चाहते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप ऐसे पुराने डेटा स्रोतों के उपलब्ध होने पर, उन्हें अपडेट किए गए डेटा स्रोतों से बदलें.

[Sample] Google Analytics डेटा स्रोत का एक नया वर्शन अब यहां उपलब्ध है .

[Sample] Google Ads डेटा स्रोत को 20 जुलाई, 2020 वाले हफ़्ते में अपडेट किया जाएगा. नए Google Ads फ़ील्ड के अलावा, दो पुराने फ़ील्ड हटा दिए गए हैं: नीलामी के लिए औसत जगह और औसत जगह. इन फ़ील्ड का इस्तेमाल करने वाले चार्ट में कॉन्फ़िगरेशन की गड़बड़ी दिखेगी. इसे ठीक करने के लिए, आप रिपोर्ट में बदलाव कर सकते हैं, किसी अधूरे चार्ट और पुराने फ़ील्ड को हटा सकते हैं या उसे बदल सकते हैं.

10 जुलाई, 2020

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

Data Studio की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाना

ज़्यादा बेहतर चार्ट बनाने और रिपोर्ट को और तेज़ी से लोड करने के लिए नई सलाहें. लेख पर जाएं.

25 जून, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

चार्ट में रेफ़रंस लाइन जोड़ना

चार्ट में रेफ़रंस लाइनें जोड़कर अपनी रुचियों के मान हाइलाइट करें और अपने लक्ष्यों की प्रोग्रेस देखें.

उदाहरण के लिए, आप रेफ़रंस लाइन का इस्तेमाल करके टारगेट बिक्री आंकड़े के मुकाबले हर दिन की बिक्री देख सकते हैं. साथ ही, हर स्टोर की औसत आय दिखाकर, उस औसत से हर स्टोर की बिक्री की तुलना कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.

रेफ़रंस लाइन का उदाहरण: हर हफ़्ते की बिक्री बनाम टारगेट.

Display & Video 360 कनेक्टर में अब ज़्यादा डेटा

अब आप अपने Display & Video 360 डेटा स्रोतों में, पहले से ज़्यादा फ़ील्ड ऐक्सेस कर सकते हैं:

डाइमेंशन

  • इन्वेंट्री स्रोत
  • परिवेश
  • टारगेट की गई, डेटा की सेवा देने वाली कंपनियां

मेट्रिक

  • ऐक्टिव व्यू: इंप्रेशन डिस्ट्रिब्यूशन (मापे नहीं जा सकने वाले)
  • ऐक्टिव व्यू: इंप्रेशन डिस्ट्रिब्यूशन (न दिखने वाले इंप्रेशन)
  • ऐक्टिव व्यू: इंप्रेशन डिस्ट्रिब्यूशन (दिखने वाले इंप्रेशन)
  • ऐक्टिव व्यू: योग्य इंप्रेशन
  • ऐक्टिव व्यू: मापन-योग्य इंप्रेशन
  • ऐक्टिव व्यू: आधी अवधि के लिए सुनाई देने और पूरी स्क्रीन पर दिखने वाले विज्ञापन (15 सेकंड सीमा) दर
  • ऐक्टिव व्यू: मापन-योग्य इंप्रेशन का प्रतिशत
  • ऐक्टिव व्यू: दिखने वाले इंप्रेशन का प्रतिशत
  • ऐक्टिव व्यू: नहीं मापे जा सकने वाले इंप्रेशन
  • ऐक्टिव व्यू: नहीं दिखने वाले इंप्रेशन
  • ऐक्टिव व्यू: 10 सेकंड तक दिखने वाले विज्ञापन के इंप्रेशन
  • डेटा शुल्क (विज्ञापनदाता की मुद्रा)
  • CM क्लिक करने के बाद वाली आय
  • प्लैटफ़ॉर्म शुल्क (विज्ञापनदाता की मुद्रा)

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

हर लाइन में कई ईमेल पतों के आधार पर फ़िल्टर करना

एक समाधान लेख जोड़ा गया है, जो दिखाता है कि मेनी-टू-मेनी ईमेल फ़िल्टर बनाने के लिए, डेटा कैसे मिलाया जाता है. ज़्यादा जानें.

18 जून, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

मेट्रिक के मानों के आधार पर चार्ट को फ़िल्टर करना

अब आप अपने चार्ट में मेट्रिक स्लाइडर कंट्रोल जोड़ सकते हैं. रिपोर्ट व्यूअर, इसका इस्तेमाल करके मेट्रिक के मान के हिसाब से चार्ट को फ़िल्टर कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप चार्ट को सिर्फ़ औसत ऑर्डर दिखाने के लिए सीमित कर सकते हैं, जहां कुल मान 100 डॉलर और 200 डॉलर के बीच हो या जहां पूरे हो चुके लेवल (खेल में) की संख्या पांच से कम हो. ज़्यादा जानें.

A user selects the metric slider control icon on a column chart and adjusts the Average Order value range to display Average Order values of 16 through 51, and manually enters a new Total maximum value of 200.

बेहतर डेटा स्रोत स्विचिंग

Data Studio कैसे आपकी रिपोर्ट में डेटा स्रोत को बदलने का काम करता है, इसे हमने बेहतर किया है. जब आप अपनी रिपोर्ट में किसी डेटा स्रोत को स्विच करते हैं, तो Data Studio पुराने डेटा स्रोत के फ़ील्ड को नए डेटा स्रोत के फ़ील्ड में मैप करने की कोशिश करता है. Data Studio, मेल खाने वाले कई मानदंडों के हिसाब से यह प्रोसेस पूरा करता है. इसमें फ़ील्ड का आईडी, फ़ील्ड का नाम, और रिपोर्ट के कॉन्फ़िगरेशन की दूसरी जानकारी जैसे कई मानदंड शामिल हैं. ज़्यादा जानें.

5 जून, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

G Suite उपयोगकर्ताओं के लिए, Google Drive का डेटा दूसरी जगह भेजना

Data Studio अब Google Drive से अलग हो रहा है. G Suite का इस्तेमाल नहीं करने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा दूसरी जगह भेजा जा चुका है. कुछ ही हफ़्तों में, G Suite उपयोगकर्ताओं का डेटा भी दूसरी जगह भेज दिया जाएगा. आपको कुछ भी नहीं करना है, लेकिन अगर आप G Suite एडमिन हैं, तो यहां ज़्यादा जान सकते हैं.

उपयोगकर्ताओं के लिए, शेयर करने की अनुमतियां सेट करना

आप, G Suite या Cloud Identity के एडमिन के तौर पर, अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं का, Data Studio की एसेट शेयर करने का तरीका कंट्रोल कर सकते हैं. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि Data Studio का इस्तेमाल, सुरक्षित ढंग से और आपके संगठन की नीतियों के मुताबिक किया जा रहा है. फ़िलहाल, शेयर करने की अनुमतियां Cloud Identity के उपयोगकर्ताओं के लिए लागू की जा रही हैं. साथ ही, डेटा दूसरी जगह भेजने के बाद, G Suite के उपयोगकर्ताओं के लिए भी ये अनुमतियां लागू हो जाएंगी. ज़्यादा जानें.

14 मई, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

डेवलपर के लिए Data Studio API की झलक

Data Studio API की झलक देखने की सुविधा अब डेवलपर के लिए उपलब्ध है. इस एपीआई का इस्तेमाल करके, डेवलपर Data Studio की उन एसेट को खोज सकते हैं जिन्हें उपयोगकर्ता उनके डोमेन पर ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, इसका इस्तेमाल करके, वे अनुमतियों को बड़े पैमाने पर मैनेज कर सकते हैं. डेवलपर के लिए Data Studio API की झलक के बारे में ज़्यादा जानें.

7 मई, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

चार्ट में फ़ील्ड बनाने और जोड़ने के लिए, खींचें और छोड़ें का इस्तेमाल करें

अब उपलब्ध फ़ील्ड वाले पैनल से, फ़ील्ड को खींचकर रिपोर्ट कैनवस पर छोड़ने से, अपने-आप चार्ट तैयार हो सकते हैं:

  • टेबल बनाने के लिए, कैनवस पर टेक्स्ट या संख्या का डाइमेंशन जोड़ें
  • टाइम सीरीज़ बनाने के लिए, तारीख का डाइमेंशन जोड़ें.
  • भौगोलिक चार्ट बनाने के लिए, इलाके के हिसाब से डाइमेंशन जोड़ें.
  • स्कोरकार्ड बनाने के लिए, कैनवस पर मेट्रिक जोड़ें.

चार्ट में डाइमेंशन और मेट्रिक जोड़ने के लिए, फ़ील्ड को सीधे चार्ट पर खींचकर छोड़ भी सकते हैं.

ज़्यादा जानें.

1 मई, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Data Studio में Google Maps

अपनी रिपोर्ट में Google Maps जोड़ने से, आपके दर्शकों को भौगोलिक डेटा एक्सप्लोर करने के लिए एक जाना-पहचाना इंटरैक्टिव माहौल मिलता है. Data Studio में Google Maps को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. साथ ही, यह ऐसे किसी भी डेटा स्रोत के साथ इंटिग्रेट हो जाता है जिसमें मान्य भौगोलिक फ़ील्ड मौजूद हों. ज़्यादा जानें.

Google Analytics का इंटिग्रेशन

आप Google Analytics के ऑडियंस, हासिल किए गए ऑडियंस, और उनके व्यवहार का डेटा, सीधे Analytics इंटरफ़ेस से एक ही क्लिक में देख सकते हैं. ज़्यादा जानें.

Google मार्केटिंग के रिपोर्ट टेंप्लेट

मार्केटर के, Google मार्केटिंग के डेटा से जुड़े आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने के लिए, इन रिपोर्ट टेंप्लेट का इस्तेमाल करें. टेंप्लेट यहां देखें.

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

भौगोलिक डाइमेंशन का रेफ़रंस

नया लेख जोड़ा गया है, ताकि Google Maps और भौगोलिक चार्ट के साथ काम करने वाले भौगोलिक फ़ील्ड के बारे में बेहतर जानकारी दी जा सके.

23 अप्रैल, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

ड्रिल-डाउन और वैकल्पिक फ़ील्ड के लिए कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग

अब आप ड्रिल-डाउन डाइमेंशन और वैकल्पिक मेट्रिक के लिए, कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग लागू कर सकते हैं. हालांकि, चार्ट या टेबल में ऐसे फ़ील्ड दिखने पर ही ये नियम लागू होते हैं. कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन संसाधनों का बेहतर प्रबंधन

अब आप संसाधन > विज़ुअलाइज़ेशन संसाधनों को प्रबंधित करें मेन्यू का इस्तेमाल करके, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन संसाधनों को हटा सकते हैं. कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

2 अप्रैल, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Display & Video 360 के नए फ़ील्ड

अब आप Display & Video 360 कनेक्टर का इस्तेमाल करके, इन फ़ील्ड को रिपोर्ट कर सकते हैं:

  • ऐप्लिकेशन/यूआरएल
  • ऐप्लिकेशन/यूआरएल आईडी
  • डिवाइस किस तरह का है
  • एक्सचेंज
  • एक्सचेंज आईडी

इन फ़ील्ड को, Display & Video 360 की परफ़ॉर्मेंस वाले डैशबोर्ड के टेंप्लेट में काम करते देखें.

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड के ट्यूटोरियल को अपडेट किया गया.

19 मार्च, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

कलर स्केल कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग

अब आप कलर स्केल का इस्तेमाल करके, कंडीशनल फ़ॉर्मैटिंग लागू कर सकते हैं. इससे आप, अपने चार्ट में कम से कम, मध्यबिंदु, और ज़्यादा से ज़्यादा थ्रेशोल्ड के हिसाब से रंग जोड़ सकते हैं. ज़्यादा जानें.

नया डेटा वर्कफ़्लो जोड़ना

अब आपकी रिपोर्ट में डेटा जोड़ना ज़्यादा तेज़ और आसान हो गया है. नई रिपोर्ट बनाते समय आपको बेहतर अनुभव महसूस होगा. साथ ही, रिपोर्ट एडिटर में एक नया डेटा जोड़ें बटन भी मौजूद है. यह किस तरह से काम करता है, आप इस ट्यूटोरियल में देख सकते हैं.

शेड्यूल की गई ईमेल की सब्जेक्ट लाइन और ईमेल के मुख्य हिस्से को पसंद के मुताबिक बनाना

अब आप सब्जेक्ट लाइन में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, शेड्यूल किए गए ईमेल में अपनी पसंद का एक मैसेज जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, शेड्यूल किए गए ईमेल अब भेजने वाले का पता "Google Data Studio के ज़रिए" दिखाएंगे.

नए विज्ञापन कनेक्टर फ़ील्ड

Google Ads कनेक्टर अब नीलामी से जुड़ी अहम जानकारी और ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का बढ़ावा देने वाले कैंपेन के लिए, बेहतर मदद करता है. इसके लिए, वह ये फ़ील्ड मुहैया कराता है:

  • शॉपिंग इंप्रेशन शेयर
  • शॉपिंग आउटरैंकिंग शेयर
  • शॉपिंग ओवरलैप रेट
  • स्टोर का डिसप्ले नाम
  • इंस्टॉल
  • कीमत / इंस्टॉल
  • इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाइयां
  • कीमत / इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाइयां

5 मार्च, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

विज्ञापन कनेक्टर में लोकल कैंपेन फ़ील्ड

अब आप अपनी रिपोर्ट में इन लोकल कैंपेन फ़ील्ड को जोड़ सकते हैं:

  • स्टोर की जगह की पता पंक्ति 1
  • स्टोर की जगह की पता पंक्ति 2
  • स्टोर की जगह का कारोबारी नाम
  • स्टोर की जगह का शहर
  • स्टोर की जगह का देश कोड
  • स्टोर की जगह का फ़ोन नंबर
  • स्टोर की जगह का पिन कोड
  • स्टोर की जगह का प्रांत
  • कॉल क्लिक
  • ड्राइविंग दिशा-निर्देश
  • मेन्यू
  • आदेश
  • अन्य जुड़ाव
  • स्टोर विज़िट
  • वेबसाइट पर आना
  • कॉल क्लिक (व्यू-थ्रू)
  • ड्राइविंग दिशा निर्देश (व्यू-थ्रू)
  • मेन्यू (व्यू-थ्रू)
  • ऑर्डर (व्यू-थ्रू)
  • अन्य जुड़ाव (व्यू-थ्रू)
  • स्टोर विज़िट (व्यू-थ्रू)
  • वेबसाइट पर आना (व्यू-थ्रू)
  • स्थानीय पहुंच (इंप्रेशन)
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह, पता पंक्ति 1
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह, पता पंक्ति 2
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह, कारोबार का नाम
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह का शहर
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह का देश कोड
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह का फ़ोन नंबर
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह का पिन कोड
  • सहयोगी (अफ़िलिएट) दुकान की जगह का प्रांत

रिपोर्ट फ़िल्टर में, तारीख और समय पिकर

अब आपको तारीख और समय फ़ील्ड के आधार पर फ़िल्टर बनाते समय, कैलेंडर विजेट दिखेगा.

27 फ़रवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

रिपोर्ट ईमेल में एक से ज़्यादा झलक इमेज

अब, शेड्यूल किए गए ईमेल में अटैच रिपोर्ट के पांच पेजों तक की झलक दिखती है. अगर आप पांच से ज़्यादा पेज चुनते हैं, तो ईमेल एक नोट के साथ शुरुआत के पांच पेज दिखाता है. नोट में बताया जाता है कि पीडीएफ़ फ़ाइल में और भी पेज मौजूद हैं.

20 फ़रवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

शेड्यूल किए गए ईमेल के पेज चुनें

अब आप चुन सकते हैं कि रिपोर्ट के कौनसे पेज ईमेल में शामिल करने हैं. ज़्यादा जानें.

13 फ़रवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

साइन इन किए हुए उपयोगकर्ता के ईमेल पते से फ़िल्टर करना

अब आप डेटा स्रोत को फ़िल्टर करके, सिर्फ़ ऐसे रिकॉर्ड दिखा सकते हैं जिनमें मौजूदा समय में साइन इन व्यूअर का ईमेल पता शामिल है. इससे डेटा को "लाइन के लेवल की सुरक्षा" मिलती है. ध्यान दें कि आपके डेटा में एक ईमेल फ़ील्ड होना चाहिए. साथ ही, अगर आप Data Studio से डेटा स्रोत में दर्शक का ईमेल पता भेजना चाहते हैं, तो आपको उनकी सहमति भी लेनी होगी.

ज़्यादा जानें.

ज़्यादा खातों के लिए बेहतर सहायता

क्या आप एक-साथ कई Google खातों में साइन इन करते हैं? खाते बदलने की नई सुविधा से, आप साइन इन किया कोई दूसरा खाता भी चुन सकते हैं. इसके बाद, उससे बनाए गए Data Studio की एसेट ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, आप प्राथमिक खाते के बजाय किसी दूसरे खाते के साथ शेयर किए गए Data Studio की एसेट भी ऐक्सेस कर सकते हैं. ब्राउज़र में, आप सबसे पहले जिस खाते में साइन इन करते हैं उसे प्राथमिक खाता कहते हैं.

ध्यान दें कि अगर आप ऐसी रिपोर्ट या डेटा स्रोत तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद नहीं है, तो आपको यह पेज भी दिख सकता है.

Google Ads में होटल कैंपेन के लिए सहायता

अब आप Data Studio की रिपोर्ट में, अपने होटल विज्ञापन वाले कैंपेन का डेटा देख सकते हैं. आपके विज्ञापनों की रिपोर्ट में यह डेटा अपने-आप दिखता है. डेटा स्रोत को रीफ़्रेश करना ज़रूरी नहीं है.

 

6 फ़रवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

विज्ञापनों के डेटा में दूसरे फ़ील्ड

Google Ads के डेटा स्रोतों में अब ऐप्लिकेशन, लोकल, और स्मार्ट कैंपेन का डेटा दिखता है. कैंपेन किस तरह का है, यह देखने के लिए, विज्ञापन चैनल का टाइप फ़ील्ड इस्तेमाल करें. नए डेटा स्रोतों में यह डेटा अपने-आप दिखता है. इन्हें मौजूदा डेटा स्रोतों में जोड़ने के लिए, बस डेटा स्रोत के फ़ील्ड रीफ़्रेश करें.

30 जनवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

CASE से NULL मान मिलना

अब CASE स्टेटमेंट, THEN और ELSE क्लॉज़ से NULL शाब्दिक मान लौटा सकते हैं. ज़्यादा जानें.

23 जनवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

रिपोर्ट एडिटर में स्मार्ट गाइड

अब आप रिपोर्ट एडिटर में स्मार्ट गाइड का इस्तेमाल, कैनवस पर कॉम्पोनेंट को अलाइन करने, उनके साइज़ को बदलने, और कॉम्पोनेंट को समान दूरी पर रखने के लिए कर सकते हैं. इससे, आकर्षक और अच्छी डिज़ाइन वाली रिपोर्ट बनाना और भी आसान हो जाता है. ज़्यादा जानें.

किसी इमेज से रिपोर्ट थीम निकालें

अब आप इमेज में रंगों के आधार पर, अपनी रिपोर्ट के लिए पसंद के मुताबिक बनाई गई थीम अपने-आप जनरेट कर सकते हैं. इससे आपकी रिपोर्ट में इमेज के साथ टेक्स्ट और डेटा के रंगों को व्यवस्थित करना आसान हो जाता है, जैसे कि कोई लोगो या प्रॉडक्ट की फ़ोटो. आप उन इमेज से भी थीम बना सकते हैं जिन्हें आप वेब पर अपलोड करते हैं या ऐक्सेस कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.

16 जनवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

Search Ads 360 के डेटा में मौजूद अन्य फ़ील्ड

Search Ads 360 कनेक्टर अब आपके इंप्रेशन के मेट्रिक देखने के लिए, कई और फ़ील्ड की सुविधा देता है:

  • इंप्रेशन (कुल टॉप) %
  • इंप्रेशन शेयर (कुल टॉप) %
  • इंप्रेशन (टॉप) %
  • इंप्रेशन शेयर (टॉप) %
  • खत्म हो चुका कुल टॉप IS (बजट)
  • खत्म हो चुका कुल टॉप IS (रैंक)
  • खत्म हो चुका टॉप IS (बजट)
  • खत्म हो चुका टॉप IS (रैंक)

आप Search Ads 360 के सहायता केंद्र में, इन फ़ील्ड के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

समुदाय गैलरी से कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन को अपनी रिपोर्ट में जोड़ें

अब आप, रिपोर्ट में Data Studio के डेवलपर समुदाय के बनाए गए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन जोड़ सकते हैं. आपको समुदाय गैलरी में जाकर इन्हें चुनना होगा. ज़्यादा जानें.

9 जनवरी, 2020

प्रॉडक्ट से जुड़े अपडेट

पसंद के मुताबिक ईमेल के शेड्यूल

अब आप कस्टम शेड्यूल के ज़रिए अपनी रिपोर्ट ईमेल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप हर मंगलवार और गुरुवार को रिपोर्ट भेज सकते हैं. इसके अलावा, आप हर दो हफ़्ते में शुक्रवार को भी ऐसा कर सकते हैं. शेड्यूल की गई ईमेल डिलीवरी के बारे में ज़्यादा जानें.

* SQL और Cloud* कनेक्टर के लिए, दूसरे डेटा को रीफ़्रेश करने का विकल्प

अब आप, नीचे दिए गए कनेक्टर के हिसाब से डेटा स्रोतों को, हर घंटे, हर 4 घंटे या हर 12 घंटे में डेटा रीफ़्रेश कर सकते हैं:

  • Cloud SQL
  • MySQL
  • PostgreSQL
  • Cloud Spanner
  • Cloud Storage

डेटाबेस कनेक्टर के बारे में ज़्यादा जानें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8277564819328902073
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false