Business Profile के लिए, एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट बनाने का तरीका

आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक साथ कई प्रोफ़ाइलों को मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू मेन्यू इसके बाद अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें.

एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के लिए इस्तेमाल होने वाली स्प्रेडशीट की मदद से, कई Business Profile में मौजूद कारोबार की जगहों की पुष्टि एक साथ की जा सकती है. इसके लिए, आपको कई Business Profile की जानकारी इकट्ठा करने और डेटा अपलोड करने का विकल्प भी मिलता है.

एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट बनाना

अपने कंप्यूटर पर, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, प्रोफ़ाइलें इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
    • खाली स्प्रेडशीट डाउनलोड करने के लिए: टेंप्लेट डाउनलोड करें पर क्लिक करें. स्प्रेडशीट उसी भाषा में डाउनलोड होगी जिसका इस्तेमाल, कारोबार की प्रोफ़ाइल को मैनेज करने के लिए किया जाता है.
    • उदाहरण के तौर पर कोई स्प्रेडशीट देखने के लिए: सैंपल स्प्रेडशीट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • प्रोफ़ाइल के लिए कारोबार की कौनसी जानकारी देनी है, यह जानने के लिए: कारोबार की विशेषताओं से जुड़ी स्प्रेडशीट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  3. हर फ़ील्ड भरें.
  4. स्प्रेडशीट अपलोड करने से पहले, उन सभी कारोबारों को जोड़ें जिन्हें मैनेज करने का अधिकार आपके पास है.

अहम जानकारी:

अपलोड करने में आम तौर पर आने वाली समस्याओं को समझना

अगर आपको मौजूदा कारोबारों के सिर्फ़ खास फ़ील्ड को स्प्रेडशीट में अपडेट करना है, तो उन कॉलम को मिटाया जा सकता है जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. “कारोबार का कोड” वाला कॉलम भरना ज़रूरी है.

अगर आप अपनी स्प्रेडशीट में हेडिंग वाले कॉलम शामिल करते हैं, लेकिन उनमें कोई जानकारी नहीं है, तो उन कॉलम की मौजूदा जानकारी मिटा दी जाएगी.

अगर आपने गलती से कोई नया कारोबार जोड़ दिया है, तो आपको सूचना दी जाएगी कि आपने ज़रूरी कॉलम में हेडिंग नहीं जोड़ा है. आपके खाते में भी उन गड़बड़ियों के बारे में सूचना दी जाएगी जिन पर कार्रवाई करना ज़रूरी है. गड़बड़ी के मैसेज के बारे में ज़्यादा जानें.

यह पक्का करने के लिए कि अपलोड की गई स्प्रेडशीट की तुरंत पुष्टि हो, सामान्य समस्याओं को समझें.

स्प्रेडशीट में मौजूद फ़ील्ड के बारे में जानकारी

1500029349180326538
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false