आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक साथ कई प्रोफ़ाइलों को मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें.
एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के लिए इस्तेमाल होने वाली स्प्रेडशीट की मदद से, कई Business Profile में मौजूद कारोबार की जगहों की पुष्टि एक साथ की जा सकती है. इसके लिए, आपको कई Business Profile की जानकारी इकट्ठा करने और डेटा अपलोड करने का विकल्प भी मिलता है.
एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट बनाना
अपने कंप्यूटर पर, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल जोड़ें पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, प्रोफ़ाइलें इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
- खाली स्प्रेडशीट डाउनलोड करने के लिए: टेंप्लेट डाउनलोड करें पर क्लिक करें. स्प्रेडशीट उसी भाषा में डाउनलोड होगी जिसका इस्तेमाल, कारोबार की प्रोफ़ाइल को मैनेज करने के लिए किया जाता है.
- उदाहरण के तौर पर कोई स्प्रेडशीट देखने के लिए: सैंपल स्प्रेडशीट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- प्रोफ़ाइल के लिए कारोबार की कौनसी जानकारी देनी है, यह जानने के लिए: कारोबार की विशेषताओं से जुड़ी स्प्रेडशीट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- हर फ़ील्ड भरें.
- स्प्रेडशीट अपलोड करने से पहले, उन सभी कारोबारों को जोड़ें जिन्हें मैनेज करने का अधिकार आपके पास है.
अहम जानकारी:
- कई देशों या इलाकों से जुड़े कारोबारों की जानकारी अपलोड करने के लिए, पक्का करें कि आपने पते के सही फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया हो.
- स्प्रेडशीट अपलोड करने से पहले आपको सभी फ़ील्ड भरने की ज़रूरत नहीं है. अगर ज़रूरी जानकारी मौजूद नहीं है, तो आपको उन सेल को भरने के लिए कहा जाएगा.
अपलोड करने में आम तौर पर आने वाली समस्याओं को समझना
अगर आपको मौजूदा कारोबारों के सिर्फ़ खास फ़ील्ड को स्प्रेडशीट में अपडेट करना है, तो उन कॉलम को मिटाया जा सकता है जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. “कारोबार का कोड” वाला कॉलम भरना ज़रूरी है.
अगर आप अपनी स्प्रेडशीट में हेडिंग वाले कॉलम शामिल करते हैं, लेकिन उनमें कोई जानकारी नहीं है, तो उन कॉलम की मौजूदा जानकारी मिटा दी जाएगी.
अगर आपने गलती से कोई नया कारोबार जोड़ दिया है, तो आपको सूचना दी जाएगी कि आपने ज़रूरी कॉलम में हेडिंग नहीं जोड़ा है. आपके खाते में भी उन गड़बड़ियों के बारे में सूचना दी जाएगी जिन पर कार्रवाई करना ज़रूरी है. गड़बड़ी के मैसेज के बारे में ज़्यादा जानें.
यह पक्का करने के लिए कि अपलोड की गई स्प्रेडशीट की तुरंत पुष्टि हो, सामान्य समस्याओं को समझें.
स्प्रेडशीट में मौजूद फ़ील्ड के बारे में जानकारी
कारोबार के लिए कोडअहम जानकारी: आपकी स्प्रेडशीट में मौजूद हर कारोबार के लिए, कारोबार का कोड डालना ज़रूरी है.
कारोबार का कोड, हर कारोबार के लिए असाइन किया गया एक यूनीक आईडी होता है. इससे यह पक्का होता है कि आपके खाते में किए गए बदलाव सही हैं. ये कोड Google पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन ये आपके कारोबार की जगह की प्रोफ़ाइल को ऐक्सेस करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध हैं.
कारोबार के लिए कोड असाइन करते समय, इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी हैः
- हर कारोबार का कोड खास होना चाहिए
- यह 64 वर्णों से ज़्यादा लंबा नहीं होना चाहिए
- उसके आगे या पीछे कोई खाली जगह नहीं होनी चाहिए
- कोड में कोई खास वर्ण (जैसे "<" या ">") या यूआरएल नहीं होना चाहिए
ऐसे कोड बनाएं जो आपको याद रहें
अपने स्टोर के कोड में अपने ब्रैंड का नाम शामिल करें, ताकि अलग-अलग तरह की स्प्रेडशीट के बीच गड़बड़ी न हो. ब्रैंड आइडेंटिफ़ायर और नंबर की मदद से, कारोबार के कोड जनरेट किए जा सकते हैं.
उदाहरण:
- G1, G2, G3
- Goog101, Goog102, Goog103
- GClaremont, GMainStreet, GDowntown
ध्यान दें:
- नई स्प्रेडशीट इंपोर्ट करने से पहले, पक्का करें कि कारोबार की सभी जगहों के लिए यूनीक कोड असाइन किया गया हो. असाइन नहीं किए गए कोड और डुप्लीकेट कोड के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर आपका कोई कारोबार किसी नई जगह पर शिफ़्ट हो जाता है, तो पुराने कोड की जगह नया कोड डालें.
अहम जानकारी: कारोबार के हर जगह के लिए एक नाम होना ज़रूरी है.
आपके कारोबार का नाम वही होना चाहिए जो Google पर दिखता है. साथ ही, यह वास्तविक दुनिया में मौजूद आपके कारोबार के नाम से मेल खाना चाहिए.
आपके कारोबार के नाम में:
- 100 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए
- ज़्यादा से ज़्यादा चार अक्षरों के शॉर्ट फ़ॉर्म होने चाहिए
- टाइटल केस शामिल होना चाहिए
- सभी शब्द, बड़े अक्षरों में नहीं होने चाहिए.
अगर आपका कारोबार किसी मॉल या दूसरे स्टोर में है, तो टाइटल में यह जानकारी शामिल न करें. सिर्फ़ अपने कारोबार का नाम शामिल करें.
अहम जानकारी: अक्षांश और देशांतर की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है, लेकिन नए कारोबार की जानकारी अपलोड करते समय, इसके बारे में बताया जा सकता है. अगर हम प्रोफ़ाइल में कारोबार के लिए दिए गए पते की पुष्टि नहीं कर पाते हैं, तो हमें अक्षांश और देशांतर की जानकारी की ज़रूरत होती है.
अक्षांश और देशांतर की जानकारी देने से, नए कारोबार की जगहों को मैप पर दिखाने में आसानी होती है. अक्षांश और देशांतर की जानकारी, सिर्फ़ तभी इस्तेमाल की जाती है, जब पहली बार किसी कारोबार की प्रोफ़ाइल बनाई जाती है और वह अन्य ज़रूरी शर्तों को भी पूरा करती है. पहले से मौजूद कारोबार के लिए, दूसरे स्प्रेडशीट की मदद से अक्षांश और देशांतर की जानकारी अपलोड नहीं की जा सकती.
नए कारोबार के लिए निर्देशांक उपलब्ध कराना
अपने अक्षांश और देशांतर को अपनी जगह के बीच में रखें.
कोऑर्डिनेट में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- -90 और 90 के बीच अक्षांश
- -180 और 180 के बीच देशांतर
- अक्षांश और देशांतर की वैल्यू में दशमलव के बाद कम से कम छह अंक हों
- उदाहरण के लिए, 37.421998 का अक्षांश वैल्यू और -122.084059 का देशांतर वैल्यू, Googleplex को बिल्कुल सही जगह पर रखेंगे.
नए कारोबार के लिए अक्षांश और देशांतर की जानकारी देने के लिए:
- आप जहां भी चाहें, अपनी स्प्रेडशीट में अक्षांश और देशांतर कॉलम जोड़ें.
- अपने कॉलम हेडर को अपनी भाषा के आधार पर नाम दें.
- अंग्रेज़ी: कॉलम हेडिंग के तौर पर “Latitude” और “Longitude” का इस्तेमाल करें.
- अंग्रेज़ी के अलावा अन्य भाषाएं: अपनी भाषा के लिए टेंप्लेट स्प्रेडशीट डाउनलोड करें और उन कॉलम हेडिंग का इस्तेमाल करें.
- सलाह: कॉलम हेडिंग के तौर पर, अंग्रेज़ी में “Latitude” और “Longitude” का इस्तेमाल किया जा सकता है. भले ही, आपने डैशबोर्ड के लिए कोई भी भाषा सेट की हो.
- हर जगह की पंक्ति में अक्षांश और देशांतर की जानकारी जोड़ें.
अहम जानकारी: हर कारोबार के लिए, मुख्य फ़ोन नंबर या वेबसाइट की जानकारी देना ज़रूरी है.
मुख्य नंबर का इस्तेमाल करके, ग्राहक आपके कारोबार से आसानी से संपर्क कर सकते हैं. आपके पास मोबाइल डिवाइस या लैंडलाइन के लिए, कोई नंबर चुनने का विकल्प होता है.
आपके कारोबार के मुख्य नंबर का इस्तेमाल करके किए गए कॉल, जहां तक संभव हो सीधे आपके कारोबार से कनेक्ट होने चाहिए. उदाहरण: किसी कॉल सेंटर के बजाय सीधे कारोबार का फ़ोन नंबर दें. इससे ग्राहक सीधे तौर पर आपसे कनेक्ट हो सकते हैं. ये फ़ोन नंबर उस देश या क्षेत्र में मान्य होने चाहिए जहां आपका कारोबार मौजूद है.
ध्यान दें:
- अगर कारोबार की वेबसाइट का यूआरएल डाला जाता है, तो “मुख्य फ़ोन” वाला फ़ील्ड भरना ज़रूरी नहीं होता.
- अगर आपके पास वैनिटी नंबर है, तो उसे अंकों में डालें.
अहम जानकारी: अतिरिक्त फ़ोन नंबर देना ज़रूरी नहीं है.
अपने कारोबार के लिए, मुख्य फ़ोन नंबर के अलावा ज़्यादा से ज़्यादा दो मोबाइल या लैंडलाइन फ़ोन नंबर जोड़े जा सकते हैं.
अहम जानकारी: हर कारोबार के लिए, वेबसाइट या मुख्य फ़ोन नंबर की जानकारी देना ज़रूरी है.
ग्राहकों को अपने कारोबार की वेबसाइट की जानकारी दी जा सकती है.
अपनी वेबसाइट शेयर करने के लिए:
- पूरा यूआरएल डालें. साथ ही, "http://" या "https://" शामिल करना न भूलें. ज़्यादा से ज़्यादा 256 वर्ण दिखाए जाते हैं.
- पक्का करें कि आपकी साइट पर Googlebot को ब्लॉक न किया गया हो.
- Search Console में देखें कि आपकी साइट पर कोई जुर्माना तो नहीं लगा है.
अहम जानकारी: हर कारोबार के लिए, मुख्य कैटगरी चुनना ज़रूरी है.
आपके पास वह कैटगरी चुनने का विकल्प है जो आपके कारोबार को सबसे सही तरीके से पेश करती हो. सभी जगहों के लिए, आपके कारोबार की यह कैटगरी समान होनी चाहिए. अगर आपके कई तरह के कारोबार या कई तरह के काम, जैसे कि रीटेल, डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर, और ऑफ़िस वगैरह हैं, तो यह नियम सिर्फ़ इन सब-ग्रुप में से हर एक पर लागू होता है. कैटगरी का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे दिशा-निर्देश देखें.
कोई कैटगरी चुनने के लिए:
- कोई ऐसी कैटगरी चुनें जो आपके कारोबार की जानकारी देती हो, न कि वहां उपलब्ध प्रॉडक्ट के बारे में.
- अपने कारोबार के बारे में पूरी जानकारी दें. सिर्फ़ उसकी सेवाओं, प्रॉडक्ट या सुविधाओं की सूची न दें.
- उदाहरण- अगर आपका होटल है और उसमें एक एटीएम है, तो कारोबार के लिए "एटीएम" कैटगरी न जोड़ें.
- अगर एक से ज़्यादा कैटगरी आपके कारोबार के बारे में बताती हैं, तो आप अतिरिक्त कैटगरी भी जोड़ सकते हैं.
प्राथमिक कैटगरी जोड़ने का तरीका:
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में, कारोबार का पेज जोड़ें पर जाएं.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, अपना देश या इलाका चुनें.
- “कैटगरी” सेक्शन में, वह कैटगरी डालें जो आपके कारोबार के बारे में सबसे सही जानकारी देती हो. अपने-आप पूरी होने की सुविधा, इस्तेमाल की जा सकने वाली कैटगरी के सुझाव देती है.
- अपनी चुनी हुई कैटगरी कॉपी करें.
- अपनी स्प्रेडशीट के “मुख्य कैटगरी” कॉलम में, कैटगरी का नाम चिपकाएं.
- आपके कारोबार के लिए दिखने वाला Google Maps आइकॉन, आपकी सेट की गई कैटगरी से तय होता है.
अहम जानकारी: अतिरिक्त कैटगरी जोड़ना ज़रूरी नहीं है, लेकिन अपने कारोबार की ज़्यादा जानकारी देने के लिए इन्हें जोड़ा जा सकता है.
कारोबार की जानकारी दिखाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा नौ अतिरिक्त कैटगरी जोड़ी जा सकती हैं. अतिरिक्त कैटगरी जोड़ते समय, उन कैटगरी को चुनें जिनसे आपके कारोबार की जानकारी मिलती हो, न कि वहां उपलब्ध प्रॉडक्ट की.
अतिरिक्त कैटगरी जोड़ने का तरीका:
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में जाकर, कारोबार जोड़ें को चुनें.
- उस देश या क्षेत्र का नाम टाइप करना शुरू करें जहां आपके कारोबार मौजूद हैं. सुझावों में से उसका नाम चुनें.
- “कैटगरी” सेक्शन में, वह कैटगरी डालें जो आपके कारोबार के बारे में सबसे सही जानकारी देती हो. अपने-आप पूरी होने की सुविधा, इस्तेमाल की जा सकने वाली कैटगरी के सुझाव देती है.
- अपनी चुनी हुई कैटगरी कॉपी करें.
- अपनी स्प्रेडशीट के “अन्य कैटगरी” कॉलम में, इस्तेमाल की जा सकने वाली कैटगरी का नाम चिपकाएं. हर कैटगरी को अल्पविराम से अलग करें.
अहम जानकारी: कारोबार के खुले होने का समय बताना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, हम यह जानकारी शामिल करने की सलाह देते हैं, ताकि आपके ग्राहकों को कारोबार के खुले होने का समय पता हो.
आपके पास अपने कारोबार के खुले होने का समय जोड़ने का विकल्प होता है.
अपने कारोबार के खुले होने का समय जोड़ने के लिए:
- हर दिन के कॉलम में, उस दिन के लिए कारोबार के खुले रहने का समय डालें.
- कारोबार के खुले होने के समय का फ़ॉर्मैट चुनें:
- 24-घंटे वाला फ़ॉर्मेट: HH:MM-HH:MM
- AM/PM वाला फ़ॉर्मेट: HH:MMAM-HH:MMPM
कारोबार के खुले होने के समय के उदाहरण:
खुले होने का सामान्य समय
- 09:00AM-05:00PM
- 09:00-17:00
आधी रात को बंद होता है
- 09:00AM-12:00AM
- 09:00-00:00
24 घंटे खुला रहता है
- 12:00AM-12:00AM
- 00:00-00:00 (या 00:00-24:00)
पूरा दिन बंद रहता है
- X
- स्प्रेडशीट का सेल खाली छोड़ दें
आधी रात के बाद खुलता है. ये घंंटे उस दिन के कॉलम में डालें, जब सेट शुरू होता है.
- 06:00PM-02:00AM
- 18:00-02:00
एक दिन में दो अलग-अलग समय पर खुलता है.
- 11:30AM-02:00PM, 05:00PM-10:00PM
- 11:30-14:00, 17:00-22:00
ध्यान दें:
- अगर कुछ समय के लिए कारोबार के खुले होने का समय बदल जाता है, तो आपके पास खास घंटे जोड़ने का विकल्प होता है.
- 00:00 और 24:00 एक बराबर हैं. ये दोनों ही, घंटे की सीमा के लिए मंज़ूर किया जाने वाला खत्म होने का समय हैं.
अहम जानकारी: अपने कारोबार की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.
अपने कारोबार के बारे में कम शब्दों में जानकारी दें. आप इस तरह की जानकारी दे सकते हैं: ऑफ़र की जाने वाली सेवाएं, आपके कारोबार में खास क्या है, आपके कारोबार का इतिहास या अन्य जानकारी.
आपके कारोबार की जानकारी में:
- अपने कारोबार की जानकारी शामिल करें
- प्रमोशन, कीमतों या बिक्री की जानकारी देने से बचें
- यूआरएल या एचटीएमएल कोड शामिल न करें
- ब्यौरा 750 से ज़्यादा वर्ण का नहीं होना चाहिए
अहम जानकारी: कारोबार खुलने की तारीख देना ज़रूरी नहीं है.
आपका कारोबार किस तारीख को शुरू हुआ था या मौजूदा जगह पर कब खुलने वाला है, यह जानकारी डाली जा सकती है. अगर आपके कारोबार की शाखाएं कई जगहों पर हैं, तो हर जगह पर कारोबार खुलने की तारीख अलग हो सकती है.
अगले एक साल तक की कोई भी तारीख डाली जा सकती है. हालांकि, कारोबार शुरू होने के 90 दिनों पहले से ही Google पर यह तारीख दिखने लग जाती है. आपको सिर्फ़ कारोबार खुलने का साल और महीना ही डालना होगा.
इनमें से किसी एक फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें:
- DD-MM-YYYY
- YYYY-MM
अहम जानकारी: फ़ोटो डालना ज़रूरी नहीं है. भले ही, आपने प्रोफ़ाइल में कोई फ़ोटो अपलोड न की हो, फिर भी Maps और Search पर मौजूद आपकी प्रोफ़ाइल में कारोबार की फ़ोटो दिख सकती हैं.
आपके पास ऐसी फ़ोटो जोड़ने का विकल्प होता है जिससे आपका कारोबार दिखे. Google पर आपके कारोबार की फ़ोटो, आपसे और दूसरे सोर्स से मिलती हैं. जानें कि Google आपकी Business Profile के बारे में किस तरह जानकारी इकट्ठा करता है. जोड़ी जाने वाली सभी फ़ोटो हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक होनी चाहिए.
किसी पुष्टि की गई कारोबार की फ़ोटो अपलोड करने के लिए:
- "लोगो," "कवर" या "अन्य फ़ोटो" कैटगरी के लिए कोई फ़ोटो चुनें.
- स्प्रेडशीट के उस कैटगरी के कॉलम में, अपनी फ़ोटो का यूआरएल जोड़ें.
- अगर "अन्य फ़ोटो" कॉलम में एक से ज़्यादा फ़ोटो जोड़ी जाती हैं, तो यूआरएल को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें.
- अगर किसी जगह की स्थिति “पब्लिश नहीं की गई” है, तो उस जगह के लिए फ़ोटो के यूआरएल को अनदेखा कर दिया जाता है. फ़ोटो प्रकारों के बारे में ज़्यादा जानें.
लेबल का इस्तेमाल करके, अपने कारोबारों को ग्रुप में व्यवस्थित किया जा सकता है. अपने डैशबोर्ड पर, लेबल के हिसाब से कारोबारों को खोजा जा सकता है. Google Ads में लोकेशन एसेट फ़िल्टर करने के लिए, लेबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. लोकेशन एसेट के बारे में जानें.
खोज बॉक्स में किसी लेबल को खोजने पर, आपको ये नतीजे मिलते हैं:
- वे सभी कारोबार जिनमें वह लेबल है
- ऐसे कारोबार जिनमें आपका खोज टेक्स्ट किसी दूसरे फ़ील्ड में मौजूद होता है
- उदाहरण के लिए: अगर किसी कारोबार का लेबल "पश्चिमी तट" है और दूसरे कारोबार का लेबल "पूर्वी तट" और पता लाइन "123 पूर्वी कोलकाता" है, तो “पश्चिम” टाइप करने पर नतीजों में दोनों जगह दिखाई देंगे.
लेबल का इस्तेमाल करने के लिए:
- कारोबार की हर जगह के लिए, 10 यूनीक लेबल बनाए जा सकते हैं.
- लेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 50 वर्ण हो सकते हैं और इनमें < या > जैसे अमान्य वर्ण नहीं होने चाहिए.
- सलाह: लेबल के नाम में कॉमा डालने के लिए, अपनी स्प्रेडशीट में "%2c" स्ट्रिंग इस्तेमाल करें. उदाहरण: “1%2c000+ रोज़ाना आने वाले लोग” का इस्तेमाल करने पर “1,000+ रोज़ाना आने वाले” लेबल बन जाएगा.
अहम जानकारी: Google Ads खाते के लिए फ़ोन नंबर इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. Google Ads, खाते के लिए ऐसे नंबरों को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता जिनके लिए उपयोगकर्ता को अतिरिक्त शुल्कों का भुगतान करना पड़े. जैसे- अमेरिका में 1-900 नंबर या यूके में 871 नंबर.
Google Ads की मदद से, आपके लोकेशन एसेट विज्ञापनों में इस्तेमाल किया गया फ़ोन नंबर जोड़ा जा सकता है. आपके लोकेशन एसेट वाले विज्ञापनों में, Google Maps पर दिखने वाले फ़ोन नंबर से अलग फ़ोन नंबर दिख सकते हैं. जैसे- टोल-फ़्री फ़ोन या कॉल-सेंटर नंबर.
Google Ads खाते में कोई फ़ोन नंबर नहीं डालने पर, Google Ads आपके मुख्य फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करता है. आपका मुख्य नंबर, स्थानीय खोज के नतीजों में दिखता है. किसी नंबर को, एक से ज़्यादा कारोबारों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
सबमिट किया गया नंबर, ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. कॉल दिलाने वाले विज्ञापन के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
अहम जानकारी:
- एट्रिब्यूट की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, हमारी सलाह है कि आप ग्राहकों को यह जानकारी दें. वे जान सकेंगे कि आपका कारोबार कौन-कौनसी सुविधाएं देता है. स्प्रेडशीट अपलोड करके, होटल के एट्रिब्यूट अपडेट नहीं किए जा सकते.
- होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.
आपके कारोबार के एट्रिब्यूट में उसकी सुविधाएं शामिल हैं. जैसे- वाई-फ़ाई या बाहर बैठने की सुविधा. हालांकि, तथ्यों पर आधारित कुछ एट्रिब्यूट में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन राय पर आधारित एट्रिब्यूट में बदलाव नहीं किया जा सकता. जैसे- आपका कारोबार स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय है या नहीं. ये उन Google उपयोगकर्ताओं की राय पर निर्भर करती हैं जो कभी आपके कारोबार की जगह पर गए हों.
कारोबार के एट्रिब्यूट जोड़ने के लिए:
- डाउनलोड की गई स्प्रेडशीट में, आपको हर एट्रिब्यूट के लिए एक कॉलम दिखेगा, जो आपकी कम से कम किसी एक जगह पर लागू होता है.
- कारोबार की कैटगरी या देश/इलाके के आधार पर, कुछ एट्रिब्यूट आपके कारोबार पर लागू नहीं होते. अगर एट्रिब्यूट के लिए कॉलम आपकी स्प्रेडशीट में है, लेकिन वह किसी जगह पर लागू नहीं होता है, तो आपको उससे जुड़े सेल में “[लागू नहीं]” दिखेगा. अपनी स्प्रेडशीट को फिर से अपलोड करने से पहले, आपको यह वैल्यू हटाने की ज़रूरत नहीं है.
स्प्रेडशीट में कारोबार के एट्रिब्यूट से जुड़े कॉलम न दिखने पर, अपने खाते में जाकर प्रोफ़ाइल डाउनलोड करें. आपकी नई स्प्रेडशीट में एट्रिब्यूट कॉलम शामिल हैं.
एट्रिब्यूट के टाइप
आपके कारोबार के एट्रिब्यूट तीन तरह के होते हैं: हां/नहीं, यूआरएल या चुना गया.
- हां/नहीं वाले एट्रिब्यूट:
- कुछ एट्रिब्यूट के लिए आपकी स्प्रेडशीट में “हां” या “नहीं” लिखना ज़रूरी होता है.
- किसी जगह के हां/नहीं वाले एट्रिब्यूट में बदलाव करने के लिए, एट्रिब्यूट कॉलम में “हां” या “नहीं” डालें.
- अगर जगह की जानकारी से जुड़े कुछ एट्रिब्यूट के लिए "नहीं" डाला जाता है, तो डेटा की मदद से Google आपके कारोबार के बारे में सबसे सटीक जानकारी दिखाता है.
- यूआरएल एट्रिब्यूट:
- यूआरएल एट्रिब्यूट के लिए आपकी स्प्रेडशीट में एक यूआरएल होना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, आपके कारोबार के ऑनलाइन मेन्यू का वेब पता, यूआरएल एट्रिब्यूट है. Google पर कारोबार का मेन्यू दिखाने का तरीका जानें.
- किसी जगह के यूआरएल में बदलाव करने के लिए, उससे जुड़े एट्रिब्यूट कॉलम में वह यूआरएल डालें.
- चुनने के लिए एट्रिब्यूट:
- "बाहर बैठने की सुविधा" जैसी कुछ विशेषताओं के लिए, पहले से तय कई विकल्पों में से किसी एक को चुनना ज़रूरी होता है. उदाहरण के लिए, "कोशर भोजन" चुनी जाने वाली एक ऐसी विशेषता है जिसमें "कोई कोशर भोजन नहीं," "कुछ कोशर भोजन" या "सिर्फ़ कोशर भोजन" जैसे विकल्प शामिल हैं.
- चुने जाने वाले हर एट्रिब्यूट के लिए सभी संभावित विकल्प देखने के लिए, एट्रिब्यूट के रेफ़रंस वाली स्प्रेडशीट डाउनलोड करें.
सभी संभावित एट्रिब्यूट और उनके टाइप की सूची ढूंढना
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, जगहें मैनेज करें चुनें.
- प्रोफ़ाइल जोड़ें प्रोफ़ाइल इंपोर्ट करें कारोबार के एट्रिब्यूट से जुड़े स्प्रेडशीट डाउनलोड करें को चुनें.
स्प्रेडशीट को Business Profile में इंपोर्ट करने से पहले, इस्तेमाल न किए जा सकने वाले फ़ील्ड के लिए कॉलम हटा दें.
एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाले टूल में, अब ये फ़ील्ड काम नहीं करते:
- विज्ञापन के आइकॉन का यूआरएल.
- विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल.
- वैकल्पिक फ़ोन. वैकल्पिक फ़ोन अब "अतिरिक्त फ़ोन" हो गया है.
- श्रेणियां. इस फ़ील्ड को "प्राथमिक कैटगरी" और “दूसरी कैटगरी” से बदल दिया गया है.
- शहर. शहर अब "ज़िला" हो गया है.
- ब्यौरा. ग्राहकों को अपने कारोबार का विवरण देने के लिए "कारोबार से" का इस्तेमाल करें.
- ज़िला. ज़िला अब "मोहल्ला" हो गया है.
- ईमेल.
- फ़ैक्स.
- खुले होने का समय. हफ़्ते के हर दिन के लिए, अब कारोबार के खुले होने का समय डालने का कॉलम शामिल किया गया है.
- मुख्य फ़ोन. मुख्य फ़ोन अब "प्राथमिक फ़ोन" हो गया है.
- मोबाइल फ़ोन नंबर. अगर मोबाइल फोन नंबर आपके व्यवसाय के लिए सबसे अच्छा फ़ोन नंबर है, तो उसे "प्राथमिक फ़ोन" के रूप में जोड़ें. अगर ऐसा नहीं है, तो उसे नए "दूसरे फ़ोन" फ़ील्ड में जोड़ें. पहले से दिए गए सभी मोबाइल नंबर, "दूसरे फ़ोन" फ़ील्ड में अपने-आप जुड़ जाते हैं.
- पैसे चुकाने का तरीका. पैसे चुकाने का तरीका अब "पेमेंट" हो गया है.
- पसंदीदा फ़ोटो.
- प्रोफ़ाइल फ़ोटो.
- राज्य. राज्य अब "राज्य" ही रहेगा.
सोशल मीडिया के लिंक जोड़ने के लिए, सोशल मीडिया लिंक के लिए दिए गए फ़ॉर्मैट का पालन करें.