​​अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक का लर्निंग सेंटर

लर्निंग सेंटर में आपका स्वागत है. अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक बनाने के लिए सभी ज़रूरी जानकारी यहां दी गई है. अपने-आप बोलकर सुनाने वाले ऑडियो बुक टूल की मदद से, किसी ई-बुक को ऑडियो बुक बनाएं. इस टूल में, ई-बुक पढ़ने के लिए डिजिटल आवाज़ का इस्तेमाल किया जाता है.

अपने-आप बोलकर सुनाने की सुविधा का इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब:

  • आपके पास किताब को ऑडियो के तौर पर उपलब्ध कराने के अधिकार हों.
  • ई-बुक इन भाषाओं में हो:
    • अंग्रेज़ी
    • फ़्रेंच
    • जर्मन
    • हिन्दी
    • पॉर्चुगीज़ (BR)
    • स्पैनिश
  • ई-बुक .epub फ़ाइल फ़ॉर्मैट में हो.
  • आपके खाते से, Google Play पर ई-बुक ऑफ़र की जाती हो.
अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक की सुविधा इन देशों में उपलब्ध है
अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक, इन देशों और इलाकों के पब्लिशर के लिए उपलब्ध हैं:
  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • ब्राज़ील
  • कनाडा
  • डेनमार्क
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • भारत
  • आयरलैंड
  • मेक्सिको
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

हालांकि, अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक ऐसी किसी भी जगह बेची जा सकती हैं जहां आपके पास उन्हें बेचने के अधिकार हैं.

अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक का इस्तेमाल शुरू करना

  1. अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक बनाना
  2. एडिटर का इस्तेमाल करना
  3. एडिटर में टेक्स्ट ढूंढना

अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक में बदलाव करना

  1. बदलाव करने से जुड़ी अहम जानकारी
  2. कॉन्टेंट को ढूंढना और उसकी जगह नया कॉन्टेंट जोड़ना
  3. अपने-आप बोलकर सुनाने वाली सुविधा को किसी सेक्शन से हटाना या जोड़ना
  4. विषय सूची में बदलाव करना
  5. किताब के मेटाडेटा और जानकारी में बदलाव करना

आवाज़ को अडजस्ट करना

  1. बोलकर सुनाने की सुविधा और उच्चारण से जुड़ी अहम जानकारी
  2. उच्चारण सुनना और उसे अडजस्ट करना
  3. डिफ़ॉल्ट रूप से बोलकर सुनाने की सुविधा की आवाज़ और रफ़्तार बदलना
  4. अन्य किरदारों के लिए आवाज़ें जोड़ना
  5. किसी किरदार के बोलने की रफ़्तार अडजस्ट करना
  6. किसी शब्द या वाक्य के बोले जाने की रफ़्तार अडजस्ट करना
  7. ऑडियो में कुछ देर का ठहराव जोड़ना

अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक को फ़ाइनल करना

  1. कॉन्टेंट जनरेट करना और उसकी समीक्षा करना
  2. गड़बड़ियां ठीक करना
  3. कवर इमेज को अपडेट या अपलोड करना
  4. अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक डिस्ट्रिब्यूट करना

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6237954246401035364
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false