[GA4] एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) टूल का इस्तेमाल शुरू करना

अपने उपयोगकर्ताओं और उनकी गतिविधियों के बारीक विश्लेषण से मिली इनसाइट पाएं

एक्सप्लोरेशन टूल को बनाने में कई बेहतर तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है. इस वजह से आपको ग्राहकों के व्यवहार के बारे में स्टैंडर्ड रिपोर्ट के मुकाबले बारीक विश्लेषण से मिली इनसाइट, मिलती है.

जब भी डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो इन गतिविधियों के लिए एक्सप्लोरेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • ज़रूरत पड़ने पर नई क्वेरी करना और तेज़ी से जानकारी पाना
  • अलग-अलग तकनीकों को आसानी से कॉन्फ़िगर करना और उनके बीच स्विच करना
  • डेटा को क्रम से लगाना, उसके स्ट्रक्चर में बदलाव करना, और ड्रिल-डाउन करना
  • फ़िल्टर और सेगमेंट का इस्तेमाल करके सबसे काम के डेटा पर फ़ोकस करना
  • सेगमेंट और ऑडियंस तय करना
  • अपने एक्सप्लोरेशन को मौजूदा Google Analytics प्रॉपर्टी के दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर करना
  • दूसरे टूल में इस्तेमाल करने के लिए एक्सप्लोरेशन डेटा को एक्सपोर्ट करना
एक्सप्लोरेशन टूल का इस्तेमाल, सभी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए किया जा सकता है. Google Analytics 360 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक, Universal Analytics प्रॉपर्टी पर एक्सप्लोरेशन टूल के बीटा वर्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

एक्सप्लोरेशन टूल ऐक्सेस करना

एक्सप्लोरेशन टूल को ऐक्सेस करने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.

एक्सप्लोरेशन टूल कैसे काम करता है

Google Analytics की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट की मदद से, अपने कारोबार की ज़रूरी मेट्रिक पर नज़र रखी जा सकती है. एक्सप्लोरेशन टूल से आपको डेटा और विश्लेषण करने वाली उन तकनीकों का ऐक्सेस मिलता है जो रिपोर्ट में उपलब्ध नहीं हैं. अपने डेटा की गहरी जानकारी और इससे जुड़े मुश्किल सवालों का जवाब पाने के लिए, एक्सप्लोरेशन टूल का इस्तेमाल करें.

एक्सप्लोरेशन में तीन सेक्शन होते हैं:

कैनवस

दाईं ओर दिखने वाला बड़ा हिस्सा, चुनी गई तकनीक का इस्तेमाल करके आपका डेटा दिखाता है. कैनवस में कई टैब हो सकते हैं, जिससे एक एक्सप्लोरेशन में कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्सप्लोरेशन टूल में इन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है:

फ़्री फ़ॉर्म एक्सप्लोरेशन

एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका). अपने डेटा को जाने-पहचाने क्रॉसटैब लेआउट में एक्सप्लोर करें. आपके पास फ़्री फ़ॉर्म में अलग-अलग तरह की विज़ुअलाइज़ेशन स्टाइल का इस्तेमाल करने का भी विकल्प होता है. इनमें बार चार्ट, पाई चार्ट, लाइन चार्ट, स्कैटर प्लॉट, और भौगोलिक मैप शामिल हैं. ज़्यादा जानें

कोहॉर्ट एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका)

सहगण विश्लेषण. व्यवहार और परफ़ॉर्मेंस के आधार पर, एक जैसी विशेषताओं वाले उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की इनसाइट पाएं. ज़्यादा जानें

फ़नल एक्सप्लोरेशन

फ़नल विश्लेषण.इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर, टास्क को पूरा करने के लिए उपयोगकर्ता कौनसा तरीका अपनाते हैं. साथ ही, उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने और ज़्यादा/कम परफ़ॉर्म करने वाली ऑडियंस को पहचानने का तरीका भी जानें. ज़्यादा जानें

सेगमेंट ओवरलैप

सेगमेंट ओवरलैप का विश्लेषण. देखें कि अलग-अलग उपयोगकर्ता सेगमेंट एक-दूसरे से कैसे जुड़े हुए हैं. मुश्किल शर्तों को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं के नए सेगमेंट की पहचान करने के लिए, इस तकनीक का इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानें

यूज़र एक्सप्लोरेशन (उपयोगकर्ता के हिसाब से विश्लेषण का तरीका)

यूज़र एक्सप्लोरर (उपयोगकर्ता के हिसाब से विश्लेषण) का विश्लेषण. उन उपयोगकर्ताओं की जांच करें जिनके डेटा से आपके बनाए गए या इंपोर्ट किए गए सेगमेंट तैयार होता है. उपयोगकर्ता की अलग-अलग गतिविधियों की जानकारी पाने के लिए, ड्रिल-डाउन भी किया जा सकता है. ज़्यादा जानें

पाथ एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका)

पाथ का विश्लेषण. उन पाथ को विज़ुअलाइज़ करें जिनकी मदद से उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करते हैं. ज़्यादा जानें

उपयोगकर्ता की लाइफ़टाइम गतिविधि

उपयोगकर्ता के लाइफ़टाइम डेटा का विश्लेषण.खरीदार के तौर पर, लाइफ़टाइम में उपयोगकर्ता के व्यवहार और अहमियत का विश्लेषण करें. ज़्यादा जानें

 

वैरिएबल

बाईं ओर मौजूद पैनल से, आपको उन डाइमेंशन, मेट्रिक, और सेगमेंट का ऐक्सेस मिलता है जिन्हें एक्सप्लोरेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है. वैरिएबल पैनल में एक्सप्लोरेशन की समयसीमा भी बदली जा सकती है.

टैब सेटिंग

चुने गए मौजूदा टैब को कॉन्फ़िगर करने के लिए, टैब सेटिंग पैनल में विकल्पों का इस्तेमाल करें. तकनीक चुनें, वैरिएबल पैनल से आइटम जोड़ें, और तकनीक के हिसाब से मौजूद विकल्पों को कॉन्फ़िगर करें.

एक्सप्लोरेशन एडिटर पर काम करने का तरीका जानें

विश्लेषण संपादक इंटरफ़ेस मैप

  1. 1एक्सप्लोरेशन टूल के मुख्य मेन्यू पर वापस जाएं.
  2. 2एक्सप्लोरेशन के लिए, Google Analytics खाता और प्रॉपर्टी चुनें.
  3. 3Google Marketing Platform हेडर. सूचनाएं देखें, एक संगठन से दूसरे संगठन पर जाएं, और अपना खाता मैनेज करें. साथ ही, मदद पाएं और सुझाव भेजें.
  4. 4वैरिएबल. इसमें, इस एक्सप्लोरेशन में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध डाइमेंशन, मेट्रिक, और सेगमेंट होते हैं. वैरिएबल पैनल को छोटा करने के लिए दाईं ओर, छोटा करने वाला आइकॉन पर क्लिक करें. पैनल को पहले जैसा करने के लिए सबसे नीचे मौजूद, इमेज बड़ी करें पर क्लिक करें.
  5. 5टैब की सेटिंग. यह एक्सप्लोरेशन की तकनीक तय करती है और दिखाए जा रहे मौजूदा विज़ुअलाइज़ेशन को कॉन्फ़िगर करती है. डाइमेंशन और मेट्रिक जोड़ने या सेगमेंट लागू करने के लिए, सही जगह पर क्लिक करें. डाइमेंशन, मेट्रिक, और सेगमेंट को वैरिएबल से खींचकर टैब की सेटिंग में भी छोड़ा जा सकता है.
  6. 6टैब. इनमें आपके विज़ुअलाइज़ेशन दिखते हैं. एक एक्सप्लोरेशन में ज़्यादा से ज़्यादा 10 विज़ुअलाइज़ेशन हो सकते हैं. नया टैब जोड़ने के लिए, नया आइटम जोड़ने वाला आइकॉन. पर क्लिक करें.
  7. 7टूलबार. बदलावों को पहले जैसा करें और फिर से अभी जैसा करें, डेटा एक्सपोर्ट करें, और एक्सप्लोरेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.
  8. 8सेगमेंट. ये उपयोगकर्ताओं के सबसेट होते हैं. किसी सेगमेंट का इस्तेमाल करने के लिए, उस पर दो बार क्लिक करें या उसे वैरिएबल से खींचकर टैब सेटिंग में छोड़ें. नया सेगमेंट बनाने के लिए, नया आइटम जोड़ने वाला आइकॉन. पर क्लिक करें.
  9. 9विज़ुअलाइज़ेशन चुनना. इसकी मदद से, चुनी हुई मौजूदा तकनीक को दिखाने का तरीका बदला जा सकता है. उदाहरण के लिए, फ़्री फ़ॉर्म तकनीक को टेबल, पाई चार्ट या लाइन ग्राफ़ के रूप में दिखाया जा सकता है. सभी तकनीकों के कई विज़ुअलाइज़ेशन नहीं होते.
  10. 10डाइमेंशन. डाइमेंशन ही वे चीज़ें हैं जिनका आपको विश्लेषण करना है. टैब की सेटिंग में ब्रेकडाउन क्षेत्र में डाइमेंशन जोड़ें.
  11. 11ब्रेकडाउन, वैल्यू, और कॉन्फ़िगरेशन के दूसरे विकल्प. इनमें तकनीक के हिसाब से बदलाव होता है और इनकी मदद से एक्सप्लोरेशन को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.
  12. 12विज़ुअलाइज़ेशन. टैब की मौजूदा सेटिंग के अनुसार आपका डेटा दिखाता है. डेटा इस्तेमाल करने के लिए, विज़ुअलाइज़ेशन में डेटा पॉइंट पर राइट क्लिक करें.
  13. 13मेट्रिक. मेट्रिक में आपके एक्सप्लोरेशन के आंकड़े दिखते हैं. टैब की सेटिंग में वैल्यू क्षेत्र में मेट्रिक जोड़ें.
  14. 14फ़िल्टर. अपने लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी डेटा पर ध्यान दें. आपके पास डाइमेंशन, मेट्रिक या दोनों के हिसाब से फ़िल्टर करने का विकल्प होता है.

एक्सप्लोरेशन बनाना

  1. खाली एक्सप्लोरेशन बनाने के लिए, 'बनाएं' आइकॉन. पर क्लिक करें या तेज़ी से काम शुरू करने के लिए, टेंप्लेट का इस्तेमाल करें.
  2. अपने डेटा के बारे में जानने के लिए, कोई तकनीक चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद वैरिएबल कॉलम में, डाइमेंशन और मेट्रिक सेक्शन में आइटम जोड़ें.
  4. वैरिएबल पैनल से जोड़े गए डाइमेंशन और मेट्रिक को खींचें और टैब सेटिंग पैनल में छोड़ें.
    टैब सेटिंग में मौजूद विकल्प, तकनीक के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इनकी मदद से, डेटा की बेहतर इनसाइट मिलती है.
  5. डेटा इस्तेमाल करने के लिए, उस पर माउस ले जाएं और क्लिक करें.
  6. डेटा को बेहतर बनाने के लिए सेगमेंट और फ़िल्टर जोड़ें.
  7. अपने डेटा से नए सेगमेंट बनाएं और अपने नतीजों को रीमार्केटिंग ऑडियंस में एक्सपोर्ट करें.

एक्सप्लोरेशन बनाने और उसमें बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें.

रिपोर्ट से एक्सप्लोरेशन बनाना

  1. कोई रिपोर्ट खोलें
  2. 'तुलना करें' बटन पर क्लिक करें
  3. 'एक्सप्लोर करें' पर क्लिक करें.

एक्सप्लोरेशन में तकनीकों को जोड़ना

तकनीकों से डेटा के विश्लेषण का तरीका कंट्रोल होता है. नए खाली एक्सप्लोरेशन के लिए डिफ़ॉल्ट तकनीक, फ़्री फ़ॉर्म टेबल है. अलग-अलग या एक जैसी तकनीकों वाले टैब जोड़े जा सकते हैं:

  1. सबसे ऊपर, नया आइटम जोड़ने वाला आइकॉन. पर क्लिक करें.
  2. नए टैब के लिए तकनीक चुनें
  3. अगर आपको ज़रूरी लगे, तो टैब के नाम पर क्लिक करके उसे बदला सकता है.

एक्सप्लोरेशन से किसी टैब का डुप्लीकेट बनाने या कोई टैब हटाने के लिए, उसके नाम के आगे डाउन ऐरो पर क्लिक करें.

वैरिएबल में डाइमेंशन, मेट्रिक, और सेगमेंट जोड़ना

एक्सप्लोरेशन टूल में, वैरिएबल शब्द उन डाइमेंशन, मेट्रिक, और सेगमेंट के लिए इस्तेमाल होता है जो आपके Google Analytics खाते से जुड़े होते हैं. इन्हें वैरिएबल और टैब सेटिंग पैनल में देखा जा सकता है. जो भी नए एक्सप्लोरेशन बनाए जाते हैं उनमें वैरिएबल का डिफ़ॉल्ट सेट मौजूद होता है. ज़्यादा वैरिएबल जोड़ें, ताकि वे आपके एक्सप्लोरेशन में इस्तेमाल होने के लिए उपलब्ध रहें. इससे डेटा पहले ही लोड हो जाता है, ताकि तेज़ी से विज़ुअलाइज़ेशन हो सके.

  1. वैरिएबल में डाइमेंशन, मेट्रिक या सेगमेंट सेक्शन के दाईं ओर, नया आइटम जोड़ने वाला आइकॉन. पर क्लिक करें.
  2. सूची से अपनी पसंद के आइटम चुनें. इसके बाद, इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.

डाइमेंशन या मेट्रिक को तेज़ी से खोजने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.

एक एक्सप्लोरेशन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 20 डाइमेंशन और 20 मेट्रिक लागू की जा सकती हैं. कोई फ़ील्ड हटाकर दूसरी फ़ील्ड की जगह बनाने के लिए, वैरिएबल में उस फ़ील्ड पर माउस ले जाएं और X पर क्लिक करें.

टैब सेटिंग में डेटा जोड़ना

टैब सेटिंग में कोई वैरिएबल जोड़ने से उसका डेटा, मौजूदा टैब की तकनीक पर लागू हो जाता है. किसी तकनीक में डेटा जोड़ने के लिए, ये काम करें:

  • किसी वैरिएबल पर दो बार क्लिक करें. वह वैरिएबल, डिफ़ॉल्ट जगह पर, टैब सेटिंग पर लागू हो जाता है. उदाहरण के लिए, डाइमेंशन पर दो बार क्लिक करने से वह फ़्री फ़ॉर्म एक्सप्लोरेशन के लाइन सेक्शन या फ़नल एक्सप्लोरेशन के ब्रेकडाउन डाइमेंशन सेक्शन पर लागू हो जाता है.
  • वैरिएबल से वैरिएबल को खींचकर टैब सेटिंग में छोड़ें. वैरिएबल को खींचना शुरू करने पर ऐसी जगहें हाइलाइट हो जाती हैं जहां उन्हें छोड़ा जा सकता है.
  • टैब सेटिंग में जाकर, उस जगह पर क्लिक करें जहां वैरिएबल छोड़ने हैं. इसके बाद, सूची से वैरिएबल चुनें.

समयसीमा में बदलाव करना

डिफ़ॉल्ट तौर पर, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में दो महीने का डेटा बना रहता है. इसमें बदलाव करने के लिए, एडमिन पर जाएं. इसके बाद, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव सेक्शन में जाकर, डेटा का रखरखाव पर क्लिक करें. डेटा के रखरखाव के बारे में ज़्यादा जानें.

एक्सप्लोरेशन की समयसीमा बदलने के लिए:

  1. वैरिएबल में ऊपर, चुनी गई मौजूदा तारीख की सीमा पर क्लिक करें.
  2. एक प्रीसेट रेंज चुनें या मनपसंद सीमा चुनने के लिए कैलेंडर इस्तेमाल करें.
  3. ठीक है पर क्लिक करें.

एक्सप्लोरेशन को शेयर और एक्सपोर्ट करना

पहली बार एक्सप्लोरेशन बनाने पर, सिर्फ़ आपके पास उसे देखने का विकल्प होगा. इनसाइट को सहकर्मियों के साथ शेयर किया जा सकता है:

ऊपर दाईं ओर, एक्सप्लोरेशन शेयर करें विश्लेषण शेयर करें. पर क्लिक करें. एक्सप्लोरेशन को शेयर करने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी में कम से कम ऐनलिस्ट की भूमिका होनी चाहिए.

प्रॉपर्टी में, व्यूअर की भूमिका वाला कोई व्यक्ति, शेयर किए गए एक्सप्लोरेशन देख सकता है, लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं कर सकता. शेयर किए गए किसी एक्सप्लोरेशन में बदलाव करने के लिए, आपको उसका डुप्लीकेट बनाना होगा या उसे कॉपी करना होगा. 

दूसरे टूल में इस्तेमाल करने के लिए, डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका:

  1. ऊपर दाईं ओर मौजूद, डेटा एक्सपोर्ट करेंडेटा एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  2. एक्सपोर्ट का फ़ॉर्मैट चुनें:
    1. Google Sheets
    2. TSV (टैब से अलग की गई वैल्यू)
    3. CSV (कॉमा से अलग की गई वैल्यू)
    4. PDF
    5. PDF (सभी टैब)

Sheets, TSV या CSV फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करने पर, चुने गए विज़ुअलाइज़ेशन में उपलब्ध पूरा डेटा एक्सपोर्ट किया जाता है. यह डेटा, मौजूदा विज़ुअलाइज़ेशन में दिखाए जा रहे डेटा से ज़्यादा हो सकता है. PDF को एक्सपोर्ट करने पर सिर्फ़ विज़ुअलाइज़ेशन में दिखाया गया डेटा सेव किया जाता है.

एक्सप्लोरेशन की सीमाएं

एक्सप्लोरेशन पर नीचे दी गई सीमाएं लागू होती हैं:

  • हर उपयोगकर्ता के लिए, हर प्रॉपर्टी में 200 अलग-अलग एक्सप्लोरेशन बनाए जा सकते हैं.
    • हर प्रॉपर्टी में, 500 शेयर किए गए एक्सप्लोरेशन बनाए जा सकते हैं.
  • हर एक्सप्लोरेशन में ज़्यादा से ज़्यादा 10 सेगमेंट लागू किए जा सकते हैं.
  • हर टैब पर ज़्यादा से ज़्यादा 10 फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं.

सैंपलिंग और डेटा थ्रेशोल्ड

एक्सप्लोरेशन टूल का इस्तेमाल करके, ज़्यादा डेटा पर तेज़ी से कस्टम क्वेरी की जा सकती हैं. अगर किसी खास एक्सप्लोरेशन क्वेरी में एक करोड़ से ज़्यादा इवेंट शामिल होते हैं, तो हो सकता है कि आपके एक्सप्लोरेशन, सैंपल डेटा पर आधारित हों.

उपयोगकर्ता की निजता की सुरक्षा के लिए, एक्सप्लोरेशन और रिपोर्ट, डेटा थ्रेशोल्ड के मुताबिक होती हैं. अगर आपके एक्सप्लोरेशन में उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह से जुड़ी जानकारी या 'Google सिग्नल' से मिला डेटा शामिल है, तो डेटा को फ़िल्टर करके अलग-अलग उपयोगकर्ताओं की पहचान करने वाला डेटा हटाया जा सकता है.

जब कोई एक्सप्लोरेशन, सैंपलिंग या डेटा थ्रेशोल्ड से जुड़ा होता है, तो एक्सप्लोरेशन के दाएं कोने में मौजूद आइकॉन का रंग हरे से पीला हो जाता है. टूलटिप, एक्सप्लोरेशन में मौजूद डेटा की जानकारी दिखाती है.

अमान्य अनुरोध

अगर आपके एक्सप्लोरेशन में डाइमेंशन, मेट्रिक या इन दोनों का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो अमान्य है, तो आपको अमान्य अनुरोध का आइकॉन दिखेगा. साथ ही, आपको इस अनुरोध को अपडेट करने के लिए कहा जाएगा.

Incompatible request.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5813908507649181757
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false