[UA] विज्ञापन सुविधाओं के बारे में जानकारी

यह लेख, Universal Analytics में मौजूद विज्ञापन सुविधाओं के बारे में है. Google Analytics 4 में मौजूद विज्ञापन सुविधाओं के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] विज्ञापन सेक्शन का इस्तेमाल शुरू करना लेख पढ़ें.

Analytics में मौजूद विज्ञापन सुविधाएं, ऐसी सुविधाओं का कलेक्शन हैं जो Google विज्ञापन कुकी का इस्तेमाल करती हैं, ताकि आप ये काम कर सकें:

  • खास व्यवहार, डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), और रुचि से जुड़े डेटा के आधार पर रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाना. साथ ही, उन सूचियों को Google Ads के साथ शेयर करना
  • अपनी Analytics रिपोर्ट में डेमोग्राफ़िक और रुचि से जुड़े डेटा का इस्तेमाल करना
  • डेमोग्राफ़िक और रुचि से जुड़े डेटा के आधार पर सेगमेंट बनाना

अगर आप Analytics 360 के उपयोगकर्ता हैं, तो आपके पास अपनी रिपोर्ट में Campaign Manager 360 का डेटा देखने के साथ-साथ, Analytics में रीमार्केटिंग सूचियां बनाने और उन्हें Display & Video 360 के साथ शेयर करने जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी होती हैं.

Analytics में मौजूद विज्ञापन सुविधाओं को चालू किया जा सकता है, ताकि Google विज्ञापन कुकी की मदद से Analytics आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सके. साथ ही, ऐसी जानकारी भी इकट्ठा कर सके जो वह आम तौर पर करता है.

Google की विज्ञापन कुकी के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, Google विज्ञापन से जुड़ी निजता नीति के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पर जाएं.

विज्ञापन सुविधाओं का इस्तेमाल करने पर, आपको Analytics में मौजूद विज्ञापन सुविधाओं से जुड़ी नीति का भी पालन करना होगा.

 

Analytics के साथ रीमार्केटिंग करना

Analytics की मदद से रीमार्केटिंग करने से, अपनी साइट के उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनाई जा सकती हैं. साथ ही, उन उपयोगकर्ताओं ने आपकी साइट पर जो कार्रवाइयां की हैं उनके आधार पर Google Display Network और Search Network में दिखने वाले विज्ञापन कैंपेन के लिए काम के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

Analytics के एडमिन पेज से रीमार्केटिंग ऑडियंस बनाई जा सकती है.

 

रिपोर्टिंग

डेमोग्राफ़िक्स और रुचियों से जुड़ी रिपोर्टिंग

Analytics में डेमोग्राफ़िक्स और रुचियों से जुड़ी रिपोर्टिंग की मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

  • यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी साइट की ऑडियंस को उम्र, लिंग, और रुचियों के आधार पर किस तरह बांटा गया है.
  • विज्ञापन पर खर्च को बेहतर तरीके से टारगेट किया जा सकता है. इन रिपोर्ट का इस्तेमाल करके यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी साइट पर किस तरह के उपयोगकर्ता आते हैं और उनमें से कौन ग्राहक में बदलते हैं. इस तरह अपने विज्ञापनों को उन ऑडियंस के हिसाब से टारगेट किया जा सकता है. Google Ads में टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के लिए मौजूद डेमोग्राफ़िक और रुचि से जुड़े डेटा के हिसाब से उम्र, लिंग, और रुचियों वाले डाइमेंशन तय होते हैं.
  • उम्र, लिंग, और रुचियों का इस्तेमाल करके अपनी रिपोर्ट के लिए सेगमेंट बनाएं.
  • उम्र, लिंग, और रुचियों का इस्तेमाल करके रीमार्केटिंग सूचियां बनाएं.

ये रिपोर्ट, Analytics के ऑडियंस सेक्शन में मौजूद होती हैं.

 

Campaign Manager 360 इंटिग्रेशन

Campaign Manager 3601 को इंटिग्रेट करने पर, Analytics 360 के ग्राहकों को Analytics में Campaign Manager 360 का डेटा देखने और उसका विश्लेषण करने की सुविधा मिलती है.

इंटिग्रेशन पूरा कर लेने के बाद, आपको Analytics के उपयोगकर्ता हासिल करना सेक्शन में मौजूद Campaign Manager 360 रिपोर्ट का एक नया सेट दिखेगा. आपको डिसप्ले विज्ञापनों से मिलने वाला ट्रैफ़िक, उपयोगकर्ता हासिल करने की अन्य रिपोर्ट के साथ-साथ, कन्वर्ज़न > मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में भी दिखेगा.

ज़्यादा जानें

 

Display & Video 360 इंटिग्रेशन

Display & Video 360 को Analytics से इंटिग्रेट करने पर, Analytics 360 के ग्राहकों को Analytics में रीमार्केटिंग सूचियां बनाने की सुविधा मिलती है. साथ ही, वे सूचियां Display & Video 360 में भी उपलब्ध होती हैं.

ज़्यादा जानें

 

Google Display Network (GDN) इंप्रेशन रिपोर्टिंग

Google Display Network (GDN) इंप्रेशन रिपोर्टिंग की मदद से, Google पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को साइट के व्यवहार और कन्वर्ज़न सेक्शन पर, क्लिक न किए गए GDN डिसप्ले विज्ञापन इंप्रेशन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने की सुविधा मिलती है. इस सुविधा को चालू करने पर आपको मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में, बिना टेक्स्ट वाले डिसप्ले विज्ञापनों की GDN इंप्रेशन गतिविधि दिखेगी. इन विज्ञापनों में, रिच मीडिया विज्ञापन (जैसे, ऐनिमेशन वाली इमेज और फ़्लैश विज्ञापन) भी शामिल हैं.

ज़्यादा जानें

 

सेगमेंट

सेगमेंट से आपको सेशन और उपयोगकर्ताओं के सबसेट को अलग-अलग करके, उनका विश्लेषण करने की सुविधा मिलती है. विज्ञापन सुविधाओं को चालू करने पर, आपके पास डेटा को उम्र, लिंग, और रुचि के आधार पर अलग-अलग करने के ज़्यादा विकल्प होते हैं. इससे अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है.

ज़्यादा जानें


1Campaign Manager को पहले 'विज्ञापन देने वालों के लिए DoubleClick (DFA)' कहा जाता था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13204837613264103761
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false