[UA→GA4] नए उपयोगकर्ताओं के लिए, प्रॉपर्टी को माइग्रेट करने से जुड़ी गाइड

GA4 पर माइग्रेट करने के लिए, इस गाइड में दिया गया तरीका अपनाएं. नई GA4 प्रॉपर्टी बनाएं और अपने लक्ष्यों को GA4 पर माइग्रेट करें.
अगर आपने माइग्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन अब भी प्रॉपर्टी को माइग्रेट करने से जुड़ी सूचनाएं दिख रही हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए यह तरीका अपनाएं.

Analytics के मोबाइल ऐप्लिकेशन के बजाय, उसके डेस्कटॉप वर्शन में यह तरीका अपनाएं. माइग्रेशन को एक सेशन में पूरा करने पर, प्रॉपर्टी आसानी से माइग्रेट हो जाती है.

अगर आपको वीडियो से सीखना पसंद है, तो माइग्रेशन की बुनियादी जानकारी वाला वीडियो देखें:

Not yet migrated to the new Google Analytics? Simple steps to get started.

अपने Analytics खाते में साइन इन करना और देखना कि किन प्रॉपर्टी को माइग्रेट करना है

अगर आपको यह नहीं पता कि माइग्रेट करने के लिए, आपके पास कोई Universal Analytics प्रॉपर्टी है या नहीं या आपको किस प्रॉपर्टी को माइग्रेट करना है, तो यह तरीका अपनाएं.

इसके अलावा, अगर आप माइग्रेट करने के लिए तैयार हैं, तो सीधे GA4 सेटअप असिस्टेंट विज़र्ड चलाना सेक्शन पर जाएं.

Google Analytics खाते में साइन इन करने का तरीका
  1. https://analytics.google.com/ पर जाएं
  2. अगर आपने पहले ही Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो आपको सीधे Analytics पर ले जाया जाएगा. अगर आप साइन इन नहीं हैं, तो आपको अपने Google खाते का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा.

अगर साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो खाते में साइन इन करने में समस्या हो रही है लेख पढ़ें.

आपके पास Universal Analytics प्रॉपर्टी है या नहीं, यह पता लगाने का तरीका
  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. ऊपर बाईं तरफ़ मौजूद Analytics लोगो की दाईं ओर, अपनी प्रॉपर्टी के नाम के बगल में डाउन ऐरो पर क्लिक करें.

  3. प्रॉपर्टी और ऐप्लिकेशन में जाकर, अपनी प्रॉपर्टी ढूंढें.
  4. Universal Analytics प्रॉपर्टी का आईडी, UA से शुरू होता है और नंबर पर खत्म होता है (UA-XXXXXXXXX-1)

    प्रॉपर्टी सिलेक्टर

Universal Analytics प्रॉपर्टी को माइग्रेट करने की ज़रूरत है या नहीं, यह पता लगाने का तरीका
  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. Google Analytics में, नीचे बाईं ओर सेटिंग एडमिन सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. पक्का करें कि खाता कॉलम में, आपने सही खाता चुना हो. अगर आपके पास सिर्फ़ एक Google Analytics खाता है, तो वह पहले से चुना हुआ होगा.

  4. प्रॉपर्टी कॉलम में, वह Universal Analytics प्रॉपर्टी चुनें जिसके बारे में पता करना है कि उसे माइग्रेट करने की ज़रूरत है या नहीं.

  5. प्रॉपर्टी कॉलम में, GA4 सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें. प्रॉपर्टी कॉलम में यह विकल्प आपको सबसे पहले दिखेगा.

    क्या आपको GA4 सेटअप असिस्टेंट विकल्प नहीं दिख रहा है? अगर आपके प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉपर्टी सेटिंग का विकल्प धूसर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास व्यू कॉलम में मौजूद विकल्पों को इस्तेमाल करने की अनुमतियां हैं, लेकिन प्रॉपर्टी या खाता कॉलम में मौजूद विकल्पों को इस्तेमाल करने की नहीं. आपके खाते में मौजूद प्रॉपर्टी को माइग्रेट करने की ज़रूरत है या नहीं, इस बारे में जानने के लिए, अपने संगठन के उस व्यक्ति से संपर्क करें जिसके पास आपके Google Analytics खाते का एडमिन ऐक्सेस है.
  6. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट में, लाल या हरे रंग की सूचना देखें. इससे पता चलता है कि प्रॉपर्टी "कनेक्ट है" या "कनेक्ट नहीं है".
    • अगर सूचना लाल रंग में है और उसमें "कनेक्ट नहीं है" लिखा है, तो आपको प्रॉपर्टी माइग्रेट करनी होगी.

    • अगर सूचना लाल रंग में हो और उसमें "कनेक्ट नहीं है" लिखा हो. साथ ही, "आपके पास बदलाव करने की अनुमति नहीं हैं. खाते के एडमिन से संपर्क करें," यह भी लिखा हो, तो आपको प्रॉपर्टी माइग्रेट करनी होगी. हालांकि, आपके पास ज़रूरी ऐक्सेस नहीं हैं. आपके खाते का एडमिन, आपके संगठन का कोई ऐसा व्यक्ति होता है जिसके पास आपके Google Analytics खाते का एडमिन ऐक्सेस हो. उस व्यक्ति को यह बताएं कि आपकी प्रॉपर्टी को माइग्रेट करने की ज़रूरत है.

    • अगर सूचना हरे रंग में है और उसमें "कनेक्ट है" लिखा है, तो इसका मतलब है कि आपने माइग्रेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. ऐसा होने पर, सीधे अगले चरण पर जाएं.

GA4 प्रॉपर्टी बनाना

GA4 की सेटअप असिस्टेंट सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास खाते में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए. इस टूल पर इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपकी प्रॉपर्टी से जुड़ी वेबसाइट के पेजों पर किस तरह के टैग डाले गए हैं. उदाहरण के लिए, Google Analytics टैग (gtag.js या analytics.js), Google Ads टैग (gtag.js) या फिर Google Tag Manager कंटेनर.

  1. Google Analytics में, नीचे बाईं ओर सेटिंग एडमिन सेक्शन पर क्लिक करें.
  2. पक्का करें कि खाता कॉलम में, आपने सही खाता चुना है. अगर आपके पास सिर्फ़ एक Google Analytics खाता है, तो वह पहले से चुना हुआ होगा.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, वह UA प्रॉपर्टी चुनें जो फ़िलहाल आपकी वेबसाइट के लिए डेटा इकट्ठा करती है.
  4. प्रॉपर्टी कॉलम में, GA4 सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें. प्रॉपर्टी कॉलम में यह टूल आपको सबसे पहले दिखेगा.
    क्या आपको GA4 सेटअप असिस्टेंट नहीं दिख रहा है? अगर आपको प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉपर्टी सेटिंग का विकल्प धूसर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास व्यू कॉलम में मौजूद विकल्पों को इस्तेमाल करने की अनुमतियां हैं, लेकिन प्रॉपर्टी या खाता कॉलम में मौजूद विकल्पों को इस्तेमाल करने की नहीं. टूल का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास खाते में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.
  5. Universal Analytics प्रॉपर्टी को माइग्रेट करने का तरीका चुनें. ध्यान दें कि उपलब्ध विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं:
    • मुझे नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनानी है:
      अपनी बुनियादी सेटिंग माइग्रेट करें. इसमें आपके टैग माइग्रेट करना, Google सिग्नल को चालू करना, और रीमार्केटिंग सेटिंग शामिल हैं. यह विकल्प Google Ads में बिडिंग, लक्ष्यों, ऑडियंस, और लिंक को माइग्रेट नहीं करता.

      इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए, शुरू करें पर क्लिक करें. छठे चरण पर जाएं.
       
    • मुझे अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को इस हिसाब से सेट अप करना है कि वह काफ़ी हद तक, इस प्रॉपर्टी की सेटिंग के साथ मिलती-जुलती हो:
      अपनी बुनियादी सेटिंग और अन्य कॉन्फ़िगरेशन को माइग्रेट करें जिनमें Google Ads में बिडिंग, लक्ष्य, ऑडियंस, और लिंक शामिल हैं. यह विकल्प, अपने-आप बनने वाली GA4 प्रॉपर्टी की जैसी प्रोसेस की तरह काम करता है. इसके काम करने का तरीका जानें

      इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए, नई प्रॉपर्टी बनाएं और कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें. नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाएं पेज पर, माइग्रेशन में अपने मौजूदा टैग शामिल करने के लिए, मौजूदा टैग का इस्तेमाल करके डेटा इकट्ठा करने की सुविधा चालू करें विकल्प को चुना जा सकता है. इसके बाद, प्रॉपर्टी बनाएं पर क्लिक करें.
      ध्यान दें: सारा डेटा माइग्रेट होने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं. हम नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के बारे में जानकारी देने के लिए, उपयोगकर्ताओं को ईमेल सूचना भेजते हैं.
  6. (अगर आपने पांचवे चरण में मुझे नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनानी है चुना है) नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाएं पेज पर, आपकी साइट में इस्तेमाल किए गए मौजूदा टैग के आधार पर, आपको इनमें से कोई एक विकल्प मिलेगा:
  7. अगर आपने छठे चरण में, बनाएं और जारी रखें चुना है, तो Google टैग सेट अप करें पेज पर, मैन्युअल तरीके से Google टैग इंस्टॉल करें (नीचे दिया गया पहला विकल्प) या अपने हिसाब से सबसे सही विकल्प चुनें और अपनी नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के निर्देशों का पालन करें.

    साइट को कॉन्फ़िगर करने के तरीके के आधार पर, आपको इनमें से कुछ विकल्प दिखेंगे.
     

    मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें

    यह विकल्प तब चुनें, जब इनमें से कोई एक बात सही हो:

    • आपका वेबसाइट बिल्डर/कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम, Google टैग (gtag.js) के साथ काम नहीं करता
    • आपने या आपके वेब डेवलपर ने वेबसाइट पर मैन्युअल तरीके से टैगिंग की है
    • आपकी वेबसाइट analytics.js की मदद से टैग की गई है
    • Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है

    Google टैग को मैन्युअल तरीके से कैसे इंस्टॉल करें

    "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" विकल्प चुनने पर, आपको Google टैग के लिए JavaScript स्निपेट दिखेगा.

    अपनी वेबसाइट और Google Analytics के बीच कनेक्शन बनाने के लिए, अपने पूरे Google टैग को कॉपी करके, वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में <head> एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. किसी पेज पर एक से ज़्यादा Google टैग न जोड़ें.

    आपका Google टैग, कोड वाले इस सेक्शन की तरह होता है, जो यहां से शुरू होता है:

    <!-- Google टैग (gtag.js) -->

    और

    </script> पर खत्म होता है

    अगर किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो Google टैग के साथ काम नहीं करता, तो पूरे Google टैग को कॉपी करें और उसे अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में चिपकाएं.

    इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए हो गया पर क्लिक करें.

    टैग सेट अप करने के बाद, आपको Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होंगी

    अगर आपकी वेबसाइट को analytics.js के साथ मैन्युअल तरीके से या सीएमएस की मदद से टैग किया गया है

    अगर आपकी वेबसाइट को analytics.js के साथ मैन्युअल तरीके से टैग किया गया है, तो ऊपर बताए गए तरीके से Google टैग को जोड़ते समय, पुराने analytics.js टैग को न हटाएं. analytics.js टैग, आपकी UA प्रॉपर्टी के लिए डेटा इकट्ठा करता रहेगा. जिस Google टैग (gtag.js) को जोड़ा जा रहा है वह आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी के लिए डेटा इकट्ठा करेगा.

    अगर आपकी वेबसाइट पर, किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है जो analytics.js के साथ आपके पेजों को टैग करता है, तो इन पेजों में Google टैग जोड़ने के लिए, कस्टम एचटीएमएल की सुविधा का इस्तेमाल करें. analytics.js टैग को उसकी जगह पर रहने दें, ताकि Analytics अब भी आपकी UA प्रॉपर्टी पर डेटा भेज सके.

    नीचे दी गई टेबल में ऐसे वेबसाइट बिल्डर और कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सूची दी गई है जो analytics.js का इस्तेमाल करते हैं. आपकी साइट पर दोनों टैग मौजूद रहें, इसके लिए आपको Google टैग को कस्टम एचटीएमएल के तौर पर जोड़ना होगा.

    अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, Google टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपकाएं.

    रीयल-टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, इस बात की पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

    वेबसाइट बिल्डर / सीएमएस कस्टम एचटीएमएल जोड़ने के विकल्प
    Blogger निर्देश
    Cart.com निर्देशों के लिए Cart.com की सहायता टीम से संपर्क करें
    Salesforce (Demandware) निर्देशों के लिए Salesforce की सहायता टीम से संपर्क करें
    VTEX निर्देशों के लिए VTEX की सहायता टीम से संपर्क करें
    Weebly निर्देश
    अगर आपने Google Tag Manager का इस्तेमाल करके अपना टैग जोड़ा है

    Google Tag Manager के सहायता केंद्र में दिए गए निर्देशों का पालन करें. इनकी मदद से, Google Tag Manager खाते का इस्तेमाल करके, Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग जोड़ें, ताकि बुनियादी डेटा इकट्ठा किया जा सके.

    टैग जोड़ने के बाद, GA4 सेटअप असिस्टेंट में जाकर हो गया पर क्लिक करें. इससे GA4 प्रॉपर्टी बनाने और उसे जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

    कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम या वेबसाइट बिल्डर की मदद से इंस्टॉल करें

    अगर आपने किसी वेबसाइट बिल्डर या Wix, Duda जैसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, अपनी साइट मैनेज की है, तो कोड में बदलाव किए बिना ही, अपने Google टैग को सेट अप किया जा सकता है.

    अगर आपने अपनी साइट को मैनेज करने के लिए, इंस्टॉल करने के निर्देश पेज पर दिए गए किसी प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो अपना प्लैटफ़ॉर्म चुनें. इसके बाद, कोड में बदलाव किए बिना Google टैग को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

    इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए हो गया पर क्लिक करें.

    अगर आपका प्लैटफ़ॉर्म, Google टैग के साथ काम नहीं करता है, तो "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" विकल्प का इस्तेमाल करें.

    हम कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद निर्देशों को लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि आप अपने Google टैग को आसानी से सेट अप कर सकें. अगर आपको इंस्टॉल करने के निर्देशों वाले पेज पर अपना प्लैटफ़ॉर्म नहीं दिखता है, तब भी आपको अपने Google टैग आईडी को वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में चिपकाने का विकल्प दिख सकता है. मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करने से पहले, इस सूची में अपना प्लैटफ़ॉर्म खोजें.

    वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

    {CMS} की मदद से इंस्टॉल करें

    आपको यह विकल्प इसलिए दिख रहा है, क्योंकि Google ने आपकी साइट और किसी चुनिंदा कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) के बीच इंटिग्रेशन की पहचान की है. इस विकल्प की मदद से, मौजूदा सीएमएस इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करके, अपने कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग सेट अप किया जा सकता है.

    अपने कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग को सेट अप करने के लिए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए पुष्टि करें पर क्लिक करें.

    अगर आपके प्लैटफ़ॉर्म पर Google टैग काम नहीं करता, तो "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" इस्तेमाल करें.

    हम कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद निर्देशों को लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि आप अपने Google टैग को आसानी से सेट अप कर सकें. अगर आपको इंस्टॉल करने के निर्देशों वाले पेज पर अपना प्लैटफ़ॉर्म नहीं दिखता है, तब भी आपको अपने Google टैग आईडी को वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में चिपकाने का विकल्प दिख सकता है. मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करने से पहले, इस सूची में अपना प्लैटफ़ॉर्म खोजें.

    वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

    पहले से मौजूद Google टैग का इस्तेमाल करें

    आपके पास जिस मौजूदा Google टैग का एडमिन ऐक्सेस है उसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए, यह विकल्प चुनें.

    कोई टैग चुनें पर क्लिक करने पर, आपको ये चीज़ें दिखेंगी:

    • उन टैग की सूची जिनका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है. अगर आपको इस सूची में वह टैग नहीं दिख रहा है जो आपको चाहिए, तो हो सकता है कि आपके पास उस टैग में बदलाव करने के लिए, उपयोगकर्ता के तौर पर ज़रूरी अनुमतियां न हों.
    • टैग के आईडी
    • आपकी वेबसाइट पर टैग मौजूद है या नहीं, इसकी जानकारी. अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा करने के लिए, "साइट पर मौजूद" लेबल वाला कोई टैग चुनें. "साइट पर मौजूद नहीं" लेबल वाला टैग चुनने पर, आपको उसे इंस्टॉल करना पड़ सकता है. ध्यान दें: अगर आपकी साइट पर ट्रैफ़िक कम है, तो आपका टैग "साइट पर मौजूद नहीं" के तौर पर दिख सकता है.
    • टैग से जुड़े डेस्टिनेशन

    वह Google टैग चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है. इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

    आपकी प्रॉपर्टी में मौजूद उपयोगकर्ताओं को, टैग में उपयोगकर्ताओं के तौर पर जोड़ दिया जाएगा. Google टैग को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

    वेबसाइट पर मिले Google टैग का इस्तेमाल करें

    साइट के कोड में कोई और बदलाव किए बिना सेटअप पूरा करने के लिए, अपनी साइट पर मौजूद टैग का इस्तेमाल करें. Google आपकी साइट पर मिले टैग में, Google Analytics प्रॉपर्टी जोड़ देगा.

    किसी दूसरे Google टैग का इस्तेमाल करें

    अगर आपको उस टैग का इस्तेमाल नहीं करना है जो Google को आपकी वेबसाइट पर मिला है, तो यह विकल्प चुनें.

    कोई नया Google टैग बनाएं

    अगर आपको Google को मिले टैग के बजाय, अपनी वेबसाइट पर मैन्युअल तरीके से कोई नया Google टैग इंस्टॉल करना है, तो यह विकल्प चुनें.

    Google टैग को मैन्युअल तरीके से कैसे इंस्टॉल करें

    यह विकल्प चुनने पर, आपको Google टैग के लिए JavaScript स्निपेट दिखेगा.

    अपनी वेबसाइट और Google Analytics के बीच कनेक्शन बनाने के लिए, अपने पूरे Google टैग को कॉपी करके, वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में <head> एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. किसी पेज पर एक से ज़्यादा Google टैग न जोड़ें.

    आपका Google टैग, दिखने वाले कोड का पूरा सेक्शन है, जो यहां से शुरू होता है:

    <!-- Google tag (gtag.js) -->

    और

    </script> पर खत्म होता है

    अगर किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो Google टैग के साथ काम नहीं करता, तो पूरे Google टैग को कॉपी करें और उसे अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में चिपकाएं.

    इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए हो गया पर क्लिक करें.

    टैग सेट अप करने के बाद, आपको Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होंगी

नई GA4 प्रॉपर्टी का सेट अप पूरा करना

GA4 प्रॉपर्टी सेट अप करने के सभी चरणों को पूरा करने के बाद, आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट पेज के सबसे ऊपर, "आपने प्रॉपर्टी जोड़ दी हैं." मैसेज दिखेगा.

GA4 प्रॉपर्टी के नाम को नोट कर लें, ताकि आप उसे बाद में खोज सकें. अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी का नाम "Example property" है, तो आपकी GA4 प्रॉपर्टी का नाम "Example property - GA4" होगा.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी GA4 प्रॉपर्टी देखें सेक्शन पर क्लिक करें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट में, सुझाई गई ऐसी सेटिंग और सुविधाओं के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से, GA4 प्रॉपर्टी सेट अप की जा सकती है.

आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी में, डेटा दिखने में 30 मिनट लग सकते हैं.

डेटा इकट्ठा किया जा रहा है, इसकी पुष्टि करने के लिए, अपनी वेबसाइट ब्राउज़ करें. इसके बाद, रिपोर्ट वाले नेविगेशन पैनल में जाकर रीयलटाइम चुनें. यहां आपको रीयलटाइम रिपोर्ट सेक्शन में, गतिविधि से जुड़ा पूरा डेटा दिखेगा. Universal Analytics की रिपोर्ट और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध इनके वर्शन में क्या अंतर होता है, यह जानने के लिए [UA→GA4] Google Analytics 4 और Universal Analytics में मौजूद रिपोर्ट की तुलना करना लेख पढ़ें.

अगर आपके पास कोई मौजूदा Firebase प्रोजेक्ट है, तो GA4 प्रॉपर्टी को उससे लिंक किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको Firebase का इस्तेमाल करना होगा. तरीका जानें.

बधाई हो! आपने GA4 पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा पूरा कर लिया है. हम विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को दो अन्य चरणों को पूरा करने की सलाह देते हैं. हालांकि, ये सभी के लिए ज़रूरी नहीं हैं.

  1. Google सिग्नल चालू करना: इसे काफ़ी जल्दी और आसानी से पूरा किया जा सकता है. इसके लिए, नीचे बताया गया तरीका अपनाएं.
  2. Universal Analytics के लक्ष्यों को GA4 पर माइग्रेट करना: यह काम काफ़ी मुश्किल है. हालांकि, इसकी ज़रूरत तब तक नहीं होती, जब तक कि आपको Universal Analytics में मौजूद लक्ष्यों का इस्तेमाल, GA4 में मुख्य इवेंट के तौर पर न करना हो. यह आपके लिए तब अहम हो सकता है, जब आपको Google Ads में UA के अपने लक्ष्यों के आधार पर बिडिंग करनी हो. इसके लिए, नीचे बताया गया तरीका अपनाएं. (अगर Universal Analytics के लक्ष्य आपके लिए कोई मायने नहीं रखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका GA4 माइग्रेशन पूरा हो गया है.)

GA4 माइग्रेशन की सूचनाएं हटाने का तरीका

अगर GA4 माइग्रेशन पूरा हो गया है, लेकिन आपको इनमें से एक या दोनों सूचनाएं दिख रही हैं, तो इस समस्या को ठीक करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  • "इस प्रॉपर्टी का सेटअप पूरा नहीं हुआ है. आपकी Universal Analytics (UA) प्रॉपर्टी के आधार पर सेटिंग अपने-आप कॉन्फ़िगर की जा सकती हैं. हालांकि, अगर आपने जोड़ी गई UA प्रॉपर्टी से ऑप्ट-आउट किया है, तो ऐसा नहीं किया जा सकता."
  • आपकी Universal Analytics (UA) प्रॉपर्टी की कुछ सेटिंग, इस Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में अपने-आप जुड़ सकती हैं. अगर आपको इस सुविधा से ऑप्ट आउट करना है, तो जोड़ी गई UA प्रॉपर्टी की सेटअप असिस्टेंट सुविधा वाले सेक्शन पर जाएं.
  1. एडमिन पेज पर, स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें.
  2. अगर आपको यह मैसेज दिखता है: “यह आपकी GA4 प्रॉपर्टी है. आपकी जुड़ी हुई Universal Analytics प्रॉपर्टी में कोई बदलाव नहीं होगा", तो कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी खोलें पर क्लिक करें.
  3. आपको एक काउंटडाउन टाइमर दिखेगा, जिसमें यह मैसेज होगा: "बस हो गया - Google Analytics 4 (GA4) पर माइग्रेट करने की प्रोसेस पूरी करें". रहने दें पर क्लिक करें.
  4. “Google Analytics 4 की मूल प्रॉपर्टी को अपने-आप सेट अप करने की सुविधा” टॉगल को बंद करें.
  5. अपनी GA4 प्रॉपर्टी पर वापस जाने के लिए, अपनी GA4 प्रॉपर्टी पर जाएं पर क्लिक करें.
  6. सभी टास्क को 'पूरे हो गए हैं' के तौर पर मार्क करें, ताकि आपको यह सूचना न दिखे कि “इस प्रॉपर्टी को पूरी तरह से सेट अप नहीं किया गया है. सेटअप असिस्टेंट में जाकर, सुझाए गए सेटअप की चेकलिस्ट को लागू करें.”
    1. हर टास्क के लिए, दाईं ओर मौजूद ऐरो पर क्लिक करें.
    2. 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करें को चुनें.

अगली बार इस GA4 प्रॉपर्टी को ऐक्सेस करने पर, सूचनाएं नहीं दिखेंगी. (ये चरण पूरे करने के बाद, सूचनाएं तुरंत नहीं हटेंगी.)

आपका GA4 माइग्रेशन अब पूरा हो गया है. इसलिए, इस लेख के बाकी हिस्से को अनदेखा किया जा सकता है.

Google सिग्नल चालू करना

Google सिग्नल चालू करके, उन उपयोगकर्ताओं के बारे में अतिरिक्त डेटा इकट्ठा किया जा सकता है जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू की है और जिन्होंने अपने Google खातों में साइन इन किया है.
  1. सेटअप असिस्टेंट में, "Google सिग्नल चालू करें" पर जाएं और पंक्ति की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. Google सिग्नल मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. Google सिग्नल से डेटा इकट्ठा करें पेज पर, शुरू करें पर क्लिक करें.
  4. Google सिग्नल चालू करें पेज पर, जारी रखें पर क्लिक करें.
  5. चालू करें पर क्लिक करें.

अपने लक्ष्य माइग्रेट करने का तरीका

  1. सेटअप असिस्टेंट पेज पर वापस जाएं. 
  2. "मुख्य इवेंट सेट अप करें" ढूंढें और पंक्ति की दाईं ओर मौजूद, कार्रवाई मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. Universal Analytics से इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  4. वे लक्ष्य चुनें जिन्हें मुख्य इवेंट के तौर पर, अपनी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में फिर से इस्तेमाल करना है. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको अपने सभी लक्ष्यों के बगल में सही का एक निशान दिखेगा. जिन लक्ष्यों को GA4 प्रॉपर्टी में शामिल नहीं करना है उनसे चुने हुए का निशान हटाएं.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, चुने गए मुख्य इवेंट इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.

जब आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, चुने गए लक्ष्यों को मुख्य इवेंट के तौर पर फिर से इस्तेमाल कर लिया जाएगा, तब आपकी स्क्रीन पर सबसे नीचे बाईं ओर, पुष्टि करने वाला मैसेज दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8169476729116404683
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false