[GA4] सब-प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी

सब-प्रॉपर्टी, Google Marketing Platform का इस्तेमाल करने वाले संगठनों के उन Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध हैं जिनके लिए Analytics 360 का बिलिंग प्लान चल रहा है. किसी सब-प्रॉपर्टी के लिए, Google Analytics 360 प्रॉपर्टी ही सोर्स प्रॉपर्टी हो सकती है.

सब-प्रॉपर्टी एक ऐसी प्रॉपर्टी है जिसे किसी अन्य प्रॉपर्टी से डेटा मिलता है. किसी सब-प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा, आम तौर पर उसकी सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा का सबसेट होता है. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि हमेशा ऐसा हो. इन कामों के लिए सब-प्रॉपर्टी इस्तेमाल करें:

उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपके पास किसी ब्रैंड के लिए एक प्रॉपर्टी और हर उस जगह के लिए एक सब-प्रॉपर्टी हो जहां ब्रैंड की मार्केटिंग की जाती है. इस स्थिति में, कुछ उपयोगकर्ताओं को एक जगह के डेटा का ऐक्सेस दिया जा सकता है, जबकि अन्य उपयोगकर्ताओं को दूसरी जगह के डेटा का ऐक्सेस दिया जा सकता है.

सब-प्रॉपर्टी, सामान्य प्रॉपर्टी से मिलती-जुलती हैं

किसी सब-प्रॉपर्टी को ठीक वैसे ही इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे किसी सामान्य प्रॉपर्टी को किया जाता है. हालांकि, इसमें कुछ सुविधाओं का ऐक्सेस नहीं होता. सब-प्रॉपर्टी बनाने के बाद, उसे उसकी सोर्स प्रॉपर्टी के ज़रिए अलग से कंट्रोल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता जोड़ना या हटाना, इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना, ऑडियंस बनाना, डेटा मिटाना, और Google Ads से लिंक करना. इसे ठीक वैसे ही कंट्रोल किया जा सकता है जैसे किसी सामान्य प्रॉपर्टी को किया जाता है.

एट्रिब्यूशन मॉडलिंग के लिए, सामान्य प्रॉपर्टी और सब-प्रॉपर्टी पर किसी तरह की पाबंदी लागू नहीं होती है. किसी सब-प्रॉपर्टी और उसकी सोर्स प्रॉपर्टी के लिए, अलग-अलग एट्रिब्यूशन मॉडल चुने जा सकते हैं. एट्रिब्यूशन मॉडलिंग की प्रोसेस पूरी होने से पहले, सोर्स प्रॉपर्टी के लेवल पर इकट्ठा किया गया इवेंट डेटा, सब-प्रॉपर्टी में कॉपी हो जाता है.

सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप, पहले से एट्रिब्यूट किए गए इवेंट और एट्रिब्यूट किए जाने के बाद के नतीजों, दोनों को इनहेरिट करती हैं. डीडीए, लास्ट क्लिक, और अन्य इंडिपेंडेंट एट्रिब्यूशन मॉडल, हर प्रॉपर्टी (प्राइमरी प्रॉपर्टी, सब-प्रॉपर्टी, और रोल-अप प्रॉपर्टी) लेवल पर बनाए जाते हैं. इसका मतलब है कि एट्रिब्यूशन मॉडल की ट्रेनिंग के लिए, ये सब-प्रॉपर्टी, सोर्स प्रॉपर्टी या रोल-अप प्रॉपर्टी पर निर्भर नहीं होते हैं. मॉडलिंग की प्रोसेस पूरी होने से पहले, सोर्स प्रॉपर्टी का डेटा, इससे जुड़ी सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी में कॉपी हो जाता है. सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए मॉडलिंग ट्रेनिंग, सोर्स प्रॉपर्टी से अलग तरीके से पूरी की जाती है.

आपके पास ऑफ़लाइन इवेंट को छोड़कर, किसी सब-प्रॉपर्टी में कई अलग-अलग तरह के डेटा को import करने का विकल्प होता है.

पाबंदियां और डिपेंडेंसी

फ़िलहाल, सोर्स प्रॉपर्टी से सब-प्रॉपर्टी में सिर्फ़ लागू किए गए फ़िल्टर वाला डेटा इनहेरिट होता है. सब-प्रॉपर्टी, अपनी सोर्स प्रॉपर्टी से इकाई सेटअप इनहेरिट नहीं करती हैं. जैसे, कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक, डेटा इंपोर्ट वगैरह. हालांकि, उन्हें किसी सब-प्रॉपर्टी में फिर से बनाया जा सकता है.

हर सोर्स प्रॉपर्टी से 400 सब-प्रॉपर्टी तक बनाई जा सकती हैं. हालांकि, जो सब-प्रॉपर्टी बनाई जाएंगी उन्हें हर खाते की 2,000 प्रॉपर्टी की सीमा में ही गिना जाएगा.

सब-प्रॉपर्टी और अन्य 360 प्रॉपर्टी की सुविधा पर लागू होने वाली सीमाएं एक जैसी हैं.

किसी सब-प्रॉपर्टी में उसके खुद के इवेंट नहीं बनाए जा सकते. सब-प्रॉपर्टी के सभी इवेंट उसकी सोर्स प्रॉपर्टी में पहले से मौजूद होने चाहिए. इस वजह से, सब-प्रॉपर्टी आपको डेटा स्ट्रीम जोड़ने या मिटाने, ऑफ़लाइन इवेंट इंपोर्ट करने या यूज़र इंटरफ़ेस से इवेंट बनाने और उनमें बदलाव करने की अनुमति नहीं देती है. हालांकि, सब-प्रॉपर्टी में ऑडियंस ट्रिगर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि ऑडियंस ट्रिगर से जनरेट होने वाले इवेंट, क्लाइंट-साइड से इकट्ठा किए गए इवेंट से अलग प्रोसेस किए जाते हैं.

आपके पास ऑफ़लाइन इवेंट को छोड़कर, किसी सब-प्रॉपर्टी में कई अलग-अलग तरह के डेटा को import करने का विकल्प होता है.

सोर्स प्रॉपर्टी से जो डेटा मिटाया जाता है उसे सब-प्रॉपर्टी से भी मिटा दिया जाता है. हालांकि, किसी सब-प्रॉपर्टी से जो डेटा मिटाया जाता है उसे सिर्फ़ उसी सब-प्रॉपर्टी से मिटाया जाता है.

अगर किसी सोर्स प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाया जाता है, तो उसकी सभी सब-प्रॉपर्टी भी ट्रैश में चली जाती हैं. हालांकि, किसी सब-प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाने पर उसकी सोर्स प्रॉपर्टी या अन्य सब-प्रॉपर्टी पर कोई असर नहीं पड़ता.

Google Ads खातों में, किसी सोर्स प्रॉपर्टी और उसकी सब-प्रॉपर्टी के ज़्यादा से ज़्यादा 400 यूनीक लिंक शामिल किए जा सकते हैं. यूनीक लिंक में, हर सोर्स प्रॉपर्टी से मिले लिंक के साथ-साथ सब-प्रॉपर्टी में बनाए गए लिंक शामिल होते हैं. हालांकि, किसी एक Google Ads खाते में शामिल लिंक की गिनती सिर्फ़ एक बार की जाती है. अगर यूनीक लिंक की कुल संख्या 400 से ज़्यादा हो जाती है, तो Analytics इस संख्या के बाद जोड़े गए सभी लिंक को बंद कर देता है. बंद किए गए लिंक, यूनीक लिंक टेबल के बंद है टैब में देखे जा सकते हैं.

किसी सोर्स प्रॉपर्टी और उसकी सब-प्रॉपर्टी में, एक ही प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग इंटिग्रेशन यानी लिंक हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक ही Google Ads खाते से.

अगर कोई सोर्स प्रॉपर्टी और उसकी एक या ज़्यादा सब-प्रॉपर्टी एक ही प्रॉडक्ट से जुड़ी हैं, तो हर लोकल लिंक, डेटा को अपने ढंग से एक्सपोर्ट करता है. उदाहरण के लिए, सोर्स प्रॉपर्टी और सब-प्रॉपर्टी सिर्फ़ अपना-अपना डेटा एक्सपोर्ट करती है. डेटा एक्सपोर्ट, प्रॉपर्टी आईडी से पहचाने जा सकते हैं, ताकि डेटा पाने वाले उनके बीच का अंतर जान सकें.

मौजूदा इवेंट डेटा को बढ़ाने के लिए हर प्रॉपर्टी, चाहे वह सोर्स प्रॉपर्टी हो या सब-प्रॉपर्टी, लिंक किए गए प्रॉडक्ट (जहां लागू हो) से डेटा इंपोर्ट करती है. इससे यह पक्का होता है कि हर प्रॉपर्टी के लिए सही रिपोर्टिंग हो.

किसी सोर्स प्रॉपर्टी और उसकी सब-प्रॉपर्टी में, एक ही प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग इंटिग्रेशन, यानी लिंक हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक ही Google Ads खाते से. हालांकि, कुछ प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन, सिर्फ़ एक Analytics प्रॉपर्टी से किए जा सकते हैं:

  • Analytics कुछ मामलों में, Analytics सोर्स प्रॉपर्टी से इंटिग्रेट करने की अनुमति नहीं देता. उदाहरण के लिए, Firebase और Analytics को लिंक करने पर, आपको Firebase प्रोजेक्ट को Analytics की एक सामान्य प्रॉपर्टी (जो एक सोर्स प्रॉपर्टी भी हो सकती है) से लिंक करना होगा.
  • अन्य मामलों में, किसी सब-प्रॉपर्टी या सोर्स प्रॉपर्टी से लिंक किया जा सकता है, लेकिन Analytics का सुझाव है कि सोर्स प्रॉपर्टी से लिंक किया जाए. उदाहरण के लिए, Search Console और Analytics को आपस में लिंक करने का मतलब है, Search Console प्रॉपर्टी को Analytics की एक वेबसाइट डेटा स्ट्रीम से लिंक करना. आपके पास सब-प्रॉपर्टी में इनहेरिट की गई डेटा स्ट्रीम को लिंक करने का विकल्प है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा स्ट्रीम को लिंक करें.

ऊपर बताए गए दोनों मामलों में, सोर्स प्रॉपर्टी से लिंक करने पर, लिंकिंग और डेटा का रखरखाव सही तरीके से होता है.

अन्य प्रॉडक्ट से लिंक करना

सब-प्रॉपर्टी और किसी अन्य प्रॉडक्ट के बीच लिंक बनाने के लिए, उस प्रॉडक्ट के लिए लिंक करने के निर्देश देखें.

सोर्स प्रॉपर्टी के प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन का पूरा डेटा, सब-प्रॉपर्टी में उपलब्ध होता है.

फ़िलहाल, किसी सब-प्रॉपर्टी को इन प्रॉडक्ट से लिंक किया जा सकता है:

किसी सब-प्रॉपर्टी का उपयोगकर्ता ऐक्सेस

आपको किसी सब-प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना होता है और उनका ऐक्सेस कॉन्फ़िगर करना होता है. यह ठीक वैसा ही है जैसा किसी और प्रॉपर्टी में किया जाता है.

  • अगर किसी उपयोगकर्ता को सोर्स प्रॉपर्टी से हटाया जाता है, तो वह उपयोगकर्ता अपनी सब-प्रॉपर्टी से भी हट जाता है.
  • अगर किसी उपयोगकर्ता को सब-प्रॉपर्टी से हटाया जाता है, तो वह उपयोगकर्ता सिर्फ़ सब-प्रॉपर्टी से ही हटता है.

Google सिग्नल

किसी सब-प्रॉपर्टी में Google सिग्नल डेटा को प्रोसेस करने के लिए, आपको उस सब-प्रॉपर्टी के लिए उसी तरह Google सिग्नल को चालू करना होता है जिस तरह किसी दूसरी प्रॉपर्टी के लिए इसे चालू किया जाता है. इस ऐक्टिवेशन के साथ अगर कोई सोर्स प्रॉपर्टी, Google सिग्नल का डेटा इकट्ठा कर रही है, तो वह डेटा भी सब-प्रॉपर्टी से प्रोसेस किया जाता है.

अगर आपने सब-प्रॉपर्टी में Google सिग्नल को चालू नहीं किया है, तो सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद Google सिग्नल डेटा, सब-प्रॉपर्टी की मदद से प्रोसेस नहीं किया जाता.

सोर्स प्रॉपर्टी और सब-प्रॉपर्टी के डेटा में अंतर

सोर्स और सब-प्रॉपर्टी, दोनों में कुल डेटा एक जैसा क्यों नहीं होता?

कारण:

  • सब-प्रॉपर्टी के लिए फ़िल्टर कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं, ताकि सब-प्रॉपर्टी में सोर्स प्रॉपर्टी के डेटा का कोई सबसेट ही उपलब्ध हो.
  • सब-प्रॉपर्टी के लिए फ़िल्टर की सुविधा अभी लागू नहीं की गई है. फ़िल्टर कॉन्फ़िगरेशन या फ़िल्टर में बदलाव करने की सुविधा उपलब्ध होने तक, डेटा देखने के लिए कुछ समय इंतज़ार करना पड़ सकता है. रीयल टाइम डेटा के लिए, 5 मिनट से 4 घंटे तक इंतज़ार करना पड़ सकता है. हर रोज़ के डेटा के लिए, 4 से 36 घंटे तक इंतज़ार करना पड़ सकता है.

सब-प्रॉपर्टी के बारे में आपकी और भी उम्मीदें हो सकती हैं जो पूरी न हों

  • सोर्स प्रॉपर्टी और सब-प्रॉपर्टी में नए उपयोगकर्ताओं और लौटने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या, सब-प्रॉपर्टी के फ़िल्टर कॉन्फ़िगरेशन पर निर्भर करती है.
  • first_open और first_visit इवेंट से जुड़ी रिपोर्ट मेट्रिक, सोर्स प्रॉपर्टी और सब-प्रॉपर्टी में एक जैसी होती हैं. साथ ही, ये सब-प्रॉपर्टी के फ़िल्टर कॉन्फ़िगरेशन पर निर्भर करती हैं.

उम्मीदें पूरी न होने की वजहें:

first_open और first_visit इवेंट से नए उपयोगकर्ताओं का पता चलता है. किसी सब-प्रॉपर्टी के लिए फ़िल्टर कॉन्फ़िगर करते समय, इन इवेंट को शामिल या बाहर किया जा सकता है. हालांकि, आपके फ़िल्टर कॉन्फ़िगरेशन के बावजूद, Analytics दो स्थितियों में तय कर सकता है कि इन इवेंट को शामिल करना है या नहीं:

  • अगर उपयोगकर्ता के किसी इवेंट को सब-प्रॉपर्टी फ़िल्टर में शामिल किया जाता है, तो Analytics उससे जुड़े first_open या first_visit इवेंट भी शामिल करता है.
  • अगर उपयोगकर्ता के first_open या first_visit इवेंट ही सब-प्रॉपर्टी को पास किए जाते हैं, तो Analytics उन इवेंट को सब-प्रॉपर्टी से हटा देता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15315693405392959028
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false