[GA4] Google Merchant Center इंटिग्रेशन

यह लेख उन वेबसाइट के मालिकों के लिए है जो अपनी वेबसाइट के लिए, अपने Merchant Center खाते को Analytics प्रॉपर्टी से लिंक करना चाहते हैं.

इंटिग्रेशन के फ़ायदे

ऑटो-टैगिंग

ऑटो-टैगिंग की सेटिंग चालू रहने पर आपकी Analytics रिपोर्ट, इन डाइमेंशन वैल्यू के साथ Merchant Center ट्रैफ़िक को अलग-अलग कैटगरी में बांटती हैं:

  • सोर्स प्लैटफ़ॉर्म: Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग
  • सोर्स: Google
  • मीडियम: ऑर्गैनिक
  • कैंपेन: Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग
  • डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप: ऑर्गैनिक शॉपिंग

इन डाइमेंशन वैल्यू की मदद से, यह देखा जा सकता है कि Google Merchant Center पर ऑर्गैनिक सर्च क्लिक से आपको कितने उपयोगकर्ता, सेशन, और इवेंट मिले हैं. इन वैल्यू की मदद से, यह भी देखा जा सकता है कि कुल कितने कन्वर्ज़न मिले और ऑर्गैनिक सर्च क्लिक की वजह से कुल कितनी आय हुई.

srsltid पैरामीटर, उन लिंक से जुड़ा हुआ है जिन्हें Google Merchant Center ने ऑर्गैनिक शॉपिंग के नतीजों (उदाहरण के लिए, www.example.com?srsltid=123xyz) में जनरेट किया है. Merchant Center में ऑटो-टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

ट्रैफ़िक सोर्स, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें

कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट करना

Analytics, कन्वर्ज़न को Merchant Center में एक्सपोर्ट करता है. ऑर्गैनिक सर्च क्लिक से मिले purchase और in_app_purchase कन्वर्ज़न इवेंट, Analytics से Merchant Center में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इसके बाद, ये इवेंट Merchant Center रिपोर्टिंग में उपलब्ध होते हैं. लिंक की गई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में कॉन्फ़िगर किए गए एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल, Merchant Center कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग में किया जाएगा.

सीमाएं

Merchant Center खातों और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के बीच इंटिग्रेशन में कई सुविधाएं शामिल होती हैं:

  • आपके पास, किसी एक Analytics प्रॉपर्टी में कई Merchant Center खाते जोड़ने का विकल्प होता है. इन खातों में, एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते भी शामिल हैं. हर Merchant Center खाता, Analytics में एक यूनीक लिंक के तौर पर दिखता है. एक ही Merchant Center खाते के किसी चाइल्ड खाते और एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते, दोनों को एक ही Analytics प्रॉपर्टी में लिंक नहीं किया जा सकता.
  • आपके पास, कई Analytics प्रॉपर्टी को किसी एक Merchant Center खाते से लिंक करने का विकल्प होता है. इसमें, एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते भी शामिल हैं. हर Analytics प्रॉपर्टी, Merchant Center में एक यूनीक लिंक के तौर पर दिखती है.

अनुमतियां

लिंक बनाने की प्रोसेस शुरू करने के लिए, आपके पास या तो Analytics में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए या फिर Merchant Center में एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए. अगर आपके पास दोनों अनुमतियां हैं, तो Analytics या Merchant Center में से किसी एक से, लिंक करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.

Analytics में लिंक बनाना

 
  1. एडमिन में, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Merchant Center लिंक पर क्लिक करें.
  2. प्रॉडक्ट लिंकिंग की जानकारी दिखाने वाली टेबल में, लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपके पास एक या उससे ज़्यादा Google Merchant Center खाते में एडमिन की भूमिका है, तो उन Merchant Center खातों को लिंक करें जिन्हें मेरे ज़रिए मैनेज किया जाता है वाली पंक्ति में, खाता चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वह खाता चुनें जिससे आपको अपनी प्रॉपर्टी को लिंक करना है.
  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. ऑटो-टैगिंग चालू करें सेक्शन में जाकर, Merchant Center खाते के लिए ऑटो-टैगिंग की सेटिंग को चालू करें या उसे वैसे ही रहने दें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करके, अपनी कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की समीक्षा करें और उन्हें सबमिट करें.

Merchant Center में लिंक बनाना

Merchant Center के क्लासिक या Next वर्शन के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके, लिंक बनाने के बारे में ज़्यादा जानें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8990852566261984194
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false