इस लेख में, Google Play डेवलपर खातों को Google Ads खाते से लिंक करने का तरीका बताया गया है. यहां आपको Google Ads खाते में, लिंक करने के अनुरोधों और लिंक किए गए खातों को मैनेज करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Google Play और Google Ads खातों को लिंक करने के फ़ायदे
Google Ads खाते को Google Play डेवलपर खाते से लिंक करके, अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए, रीमार्केटिंग टैग सेट अप करने की ज़रूरत नहीं होती. ऐसा करने पर, लिंक किए गए Play डेवलपर खाते से पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन के लिए, रीमार्केटिंग सूचियां अपने-आप जनरेट हो जाती हैं. अपने डेवलपर खाते को Google की सेवाओं से लिंक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
इन-ऐप बिलिंग का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे जब कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करके आपके Android ऐप्लिकेशन में खरीदारी करेगा, तो वह अपने-आप ट्रैक हो जाएगा. आपको ऐप्लिकेशन में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही, आपको टारगेटिंग की बेहतर तकनीकों का फ़ायदा भी मिलेगा. जिन उपयोगकर्ताओं के पास पहले से आपका ऐप्लिकेशन है और जिनके पास नहीं है, इस आधार पर अलग-अलग टारगेटिंग की जा सकती है. इस तरह आपको विज्ञापनों से ज़्यादा अच्छे नतीजे मिलेंगे.
ध्यान रखें: Google Ads खाते का मालिक, Google Play डेवलपर खाते में कोई बदलाव नहीं कर सकता. साथ ही, Google Play डेवलपर खाते का मालिक भी, Google Ads खाते में कोई बदलाव नहीं कर सकता.
शुरू करने से पहले कुछ ज़रूरी जानकारी
- Google Play डेवलपर खाते को लिंक करने का अनुरोध भेजने और लिंक किए गए खाते को मैनेज करने के लिए, Google Ads खाते में आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.
- जितने चाहें, उतने Google Play डेवलपर खातों को लिंक करने के अनुरोध किए जा सकते हैं.
निर्देश
इन कार्रवाइयों को करने का तरीका नीचे बताया गया है:
- Google Play डेवलपर खातों को, खाते लिंक करने के अनुरोध भेजना
- Google Play डेवलपर खातों से, खाते को लिंक करने के अनुरोधों को मंज़ूरी देना
- खाते को जोड़ने के अनुरोध दोबारा भेजना या रद्द करना
- Google Ads और Google Play डेवलपर खातों को अलग करना
- लिंक होने के स्टेटस को ट्रैक करना
खाता जोड़ने का अनुरोध भेजना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- "चुनिंदा प्रॉडक्ट" में जाकर, "Google Play" ढूंढें.
- अगर आपने अब तक किसी खाते को लिंक नहीं किया है, तो लिंक करें पर क्लिक करें. अगर आपके पास पहले से ही लिंक किए गए खाते हैं, तो नए खाते को लिंक करने का अनुरोध करने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
- उस Google Play डेवलपर खाते के मालिक का ईमेल पता डालें जिससे आपको लिंक करना है.
- भेजें पर क्लिक करें.
Google Play डेवलपर खातों से, खाते को लिंक करने के अनुरोधों को मंज़ूरी देना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- "कनेक्ट किए गए प्रॉडक्ट" में जाकर, "Google Play" ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
- उस खाते पर जाएं जिसके लिए आपको खाता लिंक करने का अनुरोध स्वीकार करना है.
- स्वीकार करें या अस्वीकार करें पर क्लिक करें. अगर आपने किसी अनुरोध को अस्वीकार किया है, लेकिन अब आपको अपने फ़ैसले को बदलना है, तो आपको या Google Play डेवलपर खाते के मालिक को, खाते को लिंक करने का नया अनुरोध भेजना होगा.
खाते को लिंक करने के अनुरोध रद्द करना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- "कनेक्ट किए गए प्रॉडक्ट" में जाकर, "Google Play" ढूंढें. इसके बाद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
- उस खाते पर जाएं जिसके लिए, आपको खाते को लिंक करने के अनुरोध को रद्द करना है.
- रद्द करें पर क्लिक करें.
“डेटा और खाते का ऐक्सेस” लिंक टाइप
Google Play डेवलपर खातों से Google Ads खाते को अलग करना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
- "Google Play" में जाकर, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
- अगर किसी खाते को अलग करना है, तो उसे ढूंढें और अलग करें पर क्लिक करें.
लिंक होने के स्टेटस को ट्रैक करना
नीचे वे स्थितियां दी गई हैं जो आपको Google Play के “लिंक किए गए खाते” पेज के, “स्थिति” कॉलम में दिख सकती हैं.
- आपकी अनुमति की ज़रूरत है: इस Google Play डेवलपर खाते के मालिक ने, अपने खाते को आपके Google Ads खाते से लिंक करने का अनुरोध भेजा है. आपके पास अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प होता है.
- Google Play से अनुमति के इंतज़ार में: आपका अनुरोध, Google Play डेवलपर खाते को भेज दिया गया था. यह स्थिति तब अपडेट हो जाएगी, जब खाते का मालिक आपके खाते को लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करेगा.
- लिंक किया गया: आपका Google Ads खाता इस Google Play डेवलपर खाते से लिंक कर दिया गया है. साथ ही, खाते में मौजूद ऐप्लिकेशन की रीमार्केटिंग सूचियां चालू कर दी गई हैं.
- लिंक नहीं किया गया: Google Ads और Google Play डेवलपर खाते लिंक नहीं किए गए हैं, क्योंकि Google Play डेवलपर खाते के मालिक ने खाते को लिंक करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था. यह भी हो सकता है कि Google Ads के उपयोगकर्ता या Google Play डेवलपर खाते के मालिक ने खाते अनलिंक कर दिए थे. खातों को दोबारा जोड़ने के लिए, Google Play खाते के मालिक को, खाते को जोड़ने का नया अनुरोध भेजें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
Google Play से जुड़े कुछ लिंक
- Firebase और Google Ads को एक साथ इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी
- ऐप्लिकेशन कैंपेन के बारे में जानकारी
- मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए बनाए जाने वाले कैंपेन के बारे में जानकारी
- अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के बीच अपनी पहुंच बढ़ाना
- अपने ऐप्लिकेशन के लिए रीमार्केटिंग चालू करना
प्रॉडक्ट लिंकिंग के बारे में जानकारी
- “लिंक किए गए खाते” पेज और प्रॉडक्ट लिंकिंग के बारे में जानकारी
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: बेहतरीन ऑनबोर्डिंग प्रोसेस के दौरान अपने Google प्रॉडक्ट को आसानी से लिंक करना
Google के प्रॉडक्ट
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Business Profile और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Ads Creative Studio और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Ads Data Hub और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Analytics और Google Ads को एक साथ इस्तेमाल करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Hotel Center और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: अपने Merchant Center और Google Ads खातों को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Google Marketing Platform और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Optimize और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Search Console और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: YouTube चैनल और Google Ads खाते को लिंक करना
Google Partners
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: कस्टमर मैच पार्टनर और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Zapier के ज़रिए HubSpot से लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Salesforce और Google Ads खातों को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Shopify और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: Zapier और Google Ads को लिंक करना
- प्रॉडक्ट लिंकिंग: कैंपेन बनाते समय Zapier को लिंक करना