नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

AdMob और AdSense कार्यक्रम की नीतियां

बैनर विज्ञापन के लिए सलाह

मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन का आकार काफ़ी छोटा होता है, इसलिए अपने विज्ञापन प्लेसमेंट की योजना बहुत ध्यान से बनाना ज़रूरी है. अगर आप बैनर विज्ञापनों को ऐप्लिकेशन में दूसरे एलीमेंट के काफ़ी करीब डालते हैं, तो उन पर अनजाने में क्लिक हो सकते हैं. अनजाने में होने वाले क्लिक से बचने के लिए आपको बैनर विज्ञापनों को "आगे बढ़ें" बटन या कस्टम ऐप्लिकेशन मेन्यू बार, जैसे इंटरैक्टिव बटन के बगल में नहीं डालना चाहिए. इसके अलावा, बैनर विज्ञापनों को टेक्स्ट वाले चैट बॉक्स या इमेज गैलरी में किसी इमेज, जैसी इंटरैक्टिव सामग्री के बगल में नहीं डालना चाहिए. आपको गेम खेलने वाली स्क्रीन पर भी बैनर विज्ञापन नहीं डालने चाहिए, क्योंकि ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोग इसी स्क्रीन पर लगातार इंटरैक्ट करते रहते हैं.

नीचे दिए गए वीडियो में सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी देखें:


AdMob बैनर विज्ञापन इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके दिखाने वाला वीडियो

      वीडियो के सबटाइटल इन भाषाओं में हैं: स्पैनिश | जर्मन | अंग्रेज़ी | फ़्रेंच | इटैलियन | पुर्तगाली (ब्राज़ील) | जापानी | कोरियन | थाई | इंडोनेशियन
चीनी (सरलीकृत) | चीनी (परंपरागत)


आगे कई पेज दिए गए हैं जिनसे आपको AdMob बैनर विज्ञापन लागू करने के बारे में सलाह और सबसे अच्छे तरीकों की जानकारी मिलेगी. यहां दिए गए उदाहरणों से आपको सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले कुछ बैनर विज्ञापन प्लेसमेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी. इसके अलावा, आप यह भी जान पाएंगे कि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से वे ठीक हैं या नहीं. बैनर विज्ञापन के ज़्यादातर उदाहरण में 320x50 आकार के बैनर विज्ञापन आते हैं, लेकिन यहां दी गई सलाह और सबसे अच्छे तरीके सभी आकार के बैनर विज्ञापनों पर लागू होते हैं. हम नीचे दिए गए तरीकों से बैनर विज्ञापन लागू करने की सलाह नहीं देते हैं. हालांकि, इनसे खास तौर से हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं होता है. फिर भी, अगर उनकी वजह से कोई गलत गतिविधि होती है, तो हम उसके खिलाफ़ उचित कार्रवाई कर सकते हैं. इन सलाह का पालन नहीं करने से कोई गलत गतिविधि हो सकती है और/या Google आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाना रोक सकता है. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे विज्ञापन ट्रैफ़िक गुणवत्ता संसाधन केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

पेश है 'मेरा AdMob पेज' नए अवतार में. यह ऐसा सहायता पेज है जो खास तौर पर आपके लिए बनाया गया है. इसमें, आपके खाते के लिहाज़ से काम की जानकारी दी गई है. इस पेज की मदद से, आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि सभी ज़रूरी सेट अप पूरे किए गए हैं या नहीं. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए सुधार के सही सुझाव भी मिलेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
false
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175