सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कई देशों में शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग सेट अप करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से, आपको ऐसी कई सुविधाएं मिलती हैं जिनसे आपके प्रॉडक्ट को दुनिया भर में पहुंचाने में मदद मिलती है. इनमें, एक ही ऑफ़र से कई देशों को टारगेट करने और अपने-आप मुद्रा बदलने जैसी सुविधाएं शामिल हैं. ये सुविधाएं खास तौर पर तब काम आती हैं, जब आपके पास अपने प्रॉडक्ट की कीमत, किसी विदेशी मुद्रा में देने की सुविधा मौजूद न हो. सही भाषा और मुद्रा का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

इस लेख में, कई देशों में शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को सेट अप करने के तरीके के बारे में बताया गया है.

शुरू करने से पहले

  • उन नए देशों की पहचान करें जहां आपको प्रॉडक्ट दिखाने हैं.

कई देशों को टारगेट करने के लिए, Merchant Center में फ़ीड बनाना

अपने प्रॉडक्ट को कई देशों में दिखाने के लिए, इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है:

फ़ीड के लिए भाषाएं

  • अगर आपके पास किसी ऐसी भाषा का फ़ीड है जो कई देशों में बोली जाती है, तो उन देशों में अपना प्रॉडक्ट बेचने के लिए उसी फ़ीड का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास पहले से ही कोई स्पैनिश फ़ीड है, तो इसका इस्तेमाल कोलंबिया और इक्वाडोर में स्पैनिश बोलने वाले लोगों को टारगेट करने के लिए किया जा सकता है. स्पैनिश इन देशों की भी स्थानीय भाषा है. इस फ़ीड का इस्तेमाल कनाडा, जापान या किसी भी ऐसे देश के स्पैनिश बोलने वाले लोगों को टारगेट करने के लिए भी किया जा सकता है जहां शॉपिंग विज्ञापन और लिस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है.
  • अगर आपके पास प्रॉडक्ट लिस्टिंग के अनुवाद मौजूद हैं, तो हर भाषा के लिए कुछ और फ़ीड जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, उन भाषाओं के ज़रिए नए देशों को टारगेट किया जा सकता है.

Merchant Center में दुनिया भर में कारोबार बढ़ाना

अपने प्रॉडक्ट को कई देशों में खोजे जाने लायक बनाने के लिए, प्रॉडक्ट फ़ीड में दूसरे देशों को जोड़ना सबसे आसान तरीका है.
  1. Merchant Center खाते में लॉग इन करें.
  2. “प्रॉडक्ट” में, फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. वह फ़ीड चुनें जिसे एक से ज़्यादा देशों के लिए रखना है. इसके बाद, सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  4. उन सभी देशों को चुनें जिनमें आपको अपने फ़ीड को खोजे जाने लायक बनाने की सुविधा चाहिए.
  5. अब आपके ऑफ़र, कॉन्फ़िगर किए गए दूसरे देशों में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए सेट अप किए जा चुके हैं.

यह पक्का करने के लिए कि आपके खाते में, चुने गए देशों के लिए शिपिंग सेवा कॉन्फ़िगर की गई है, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. “शिपिंग और सामान लौटाने से जुड़ी सेटिंग” पेज पर जाएं.
  2. पुष्टि करें कि आपने फ़ीड के लिए जिन देशों को चुना है उनमें आपके फ़ीड या ऑफ़र की शिपिंग सेवाएं, वहां की मुद्रा के हिसाब से सेट अप की गई हैं. अगर ऐसा नहीं है, तो इन देशों के लिए शिपिंग सेवाएं सेट अप करें. पक्का करें कि शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, उसी मुद्रा में दिखाया गया है जिसमें आपके ऑफ़र मौजूद हैं.
  • उदाहरण के तौर पर, अगर आपको ऑस्ट्रेलिया के लिए शिपिंग सेवा जोड़नी है, तो यह तरीका अपनाना होगा:
    1. अपनी शिपिंग सेवा को कोई नाम दें और उन देशों को चुनें जहां यह सेवा उपलब्ध रहेगी. ध्यान दें: शिपिंग सेवा की मुद्रा, ऑफ़र की मुद्रा से मेल खाती हो. जैसे, इस उदाहरण में, अमेरिकन डॉलर न कि ऑस्ट्रेलियन डॉलर.
    2. डिलीवरी में लगने वाला समय सेट अप करें.
    3. शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क सेट अप करें.
  1. अब आपके ऑफ़र, जोड़े गए सभी दूसरे देशों में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए सेट अप किए जा चुके हैं.

ध्यान दें: Merchant Center में फ़ीड बनाने से, आपके प्रॉडक्ट अपने-आप किसी विज्ञापन कैंपेन में शामिल नहीं होते. प्रॉडक्ट को विज्ञापन कैंपेन का हिस्सा बनाने के लिए, आपको Google Ads में भी एक कैंपेन कॉन्फ़िगर करना होगा, जिसमें ये प्रॉडक्ट शामिल हों.

Google Ads शॉपिंग कैंपेन में, अपने प्रॉडक्ट को एक से ज़्यादा देशों में दिखाने के लिए, Google Ads में लॉग इन करके, कोई नया कैंपेन बनाएं. इसके बाद, वह देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं या अपने ऑफ़र/फ़ीड के फ़ीड लेबल चुनें. जब आपके ऑफ़र में दूसरे देश शामिल नहीं होंगे, तब वह हर देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं या हर फ़ीड लेबल के प्रॉडक्ट की संख्या, Google Ads यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में लिस्ट की जाएगी.

फ़ीड फ़ाइलों में मौजूद एट्रिब्यूट की मदद से, Shopping के साथ दुनिया भर में अपना कारोबार बढ़ाना

  1. अगर आपको एक ही फ़ीड फ़ाइल से कई देशों को टारगेट करना है, तो हर सामान के लिए शिपिंग एट्रिब्यूट जोड़ें. साथ ही, इस एट्रिब्यूट के लिए कम से कम, 'वह देश जहां सामान शिप किया जाना है' और 'शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क' की जानकारी देना ज़रूरी है. शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें

नीचे दिए गए उदाहरण में, किसी खाते में अपलोड किए गए चार प्रॉडक्ट दिखाए गए हैं, जिन्हें यूरो में बेचा जाता है. इस खाते के लिए, कोई भी शिपिंग सेवा कॉन्फ़िगर नहीं की गई है.

  • जिस सामान का आईडी 122 है उसे यूनाइटेड किंगडम और कनाडा, दोनों देशों में बेचे जाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है.
  • जिस सामान का आईडी 133 है उसे सिर्फ़ आयरलैंड में बेचे जाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है.
  • जिस सामान का आईडी 144 है उसे आयरलैंड, फ़्रांस, और डेनमार्क में बेचे जाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है.
  • जिस सामान का आईडी 155 है उसे आयरलैंड, फ़्रांस, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया में बेचे जाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है.

आईडी
[id]

शीर्षक
[title]

जानकारी
[description]

लिंक
[link]

स्थिति
[condition]

कीमत
[price]

खरीदारी के लिए उपलब्धता
[availability]

इमेज का लिंक
[image_link]

शिपिंग
[shipping]

122

खिलौने वाला भालू

पीला टेडी बीयर

https://ww...

नई सुविधा

10 यूरो

स्टॉक में है

https://ww...

आयरलैंड::: 5 यूरो, यूनाइटेड किंगडम:::1.00 यूरो

133

ब्लेंडर

12 अलग-अलग स्पीड पर चलने वाला काला ब्लेंडर

https://ww...

नई सुविधा

10 यूरो

स्टॉक में है

https://ww...

आयरलैंड::: 5 यूरो

144

लाल पेन

लिखने में आसानी के लिए आरामदायक ग्रिप. लाल स्याही.

https://ww...

नई सुविधा

10 यूरो

स्टॉक में है

https://ww...

आयरलैंड::: 5 यूरो, यूनाइटेड किंगडम::: 1 यूरो, फ़्रांस::: 1 यूरो, डेनमार्क:: 5 यूरो

155

Android Squishable

ऑर्गैनिक कॉटन का 15" वाला Android Squishable

https://ww...

नई सुविधा

10 यूरो

स्टॉक में है

https://ww...

आयरलैंड::: 5 यूरो, फ़्रांस::: 10 यूरो, ऑस्ट्रेलिया::: 7 यूरो, न्यूज़ीलैंड:: 7 यूरो

  1. अगर आपको एक ही फ़ीड फ़ाइल का इस्तेमाल करके एक साथ कई देशों को टारगेट करना है, तो हर सामान के लिए, कम से कम शिपिंग एट्रिब्यूट जोड़ना और दो अक्षर वाले देश कोड की जानकारी देना ज़रूरी है. इस सुविधा का इस्तेमाल उन देशों में किया जा सकता है जहां खाते पर शिपिंग सेवाओं को पहले ही कॉन्फ़िगर किया जा चुका है. शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को खाली छोड़ा जा सकता है, क्योंकि शिपिंग की जानकारी, खाते पर कॉन्फ़िगर की गई शिपिंग सेवाओं से ली जाती है.

नीचे दिए गए उदाहरण में, किसी खाते में अपलोड किए गए तीन प्रॉडक्ट दिखाए गए हैं, जिन्हें डॉलर में बेचा जाता है. इस खाते के लिए, अमेरिका, कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया में शिपिंग सेवाएं पहले से ही कॉन्फ़िगर की जा चुकी हैं.

  • जिस सामान का आईडी 123 है उसे अमेरिका और कनाडा, दोनों देशों में बेचे जाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है.
  • जिस सामान का आईडी 456 है उसे सिर्फ़ कनाडा में बेचे जाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है.
  • जिस सामान का आईडी 789 है उसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, और मेक्सिको में बेचे जाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है. ध्यान दें: न्यूज़ीलैंड और मेक्सिको के लिए शिपिंग सेवाओं को कॉन्फ़िगर किया जाना ज़रूरी नहीं है. इसलिए, इन देशों के लिए सामान के लेवल पर, शिपिंग की कीमत तय करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

आईडी
[id]

शीर्षक
[title]

जानकारी
[description]

लिंक
[link]

स्थिति
[condition]

कीमत
[price]

खरीदारी के लिए उपलब्धता
[availability]

इमेज का लिंक
[image_link]

शिपिंग
[shipping]

123 शर्ट टी-शर्ट, लाल https://ww... नई सुविधा 10 डॉलर स्टॉक में है https://ww... अमेरिका:::,
कनाडा:::
456 नीला पेन लिखने में आसानी के लिए आरामदायक ग्रिप. नीली स्याही. https://ww... नई सुविधा 5 डॉलर स्टॉक में है https://ww... कनाडा:::
789 जूते पुरुषों के लिए, नीले या नारंगी रंग और 12 साइज़ वाले असली जूते https://ww... नई सुविधा 15 डॉलर स्टॉक में है https://ww... अमेरिका:::,
कनाडा:::,
ऑस्ट्रेलिया:::,
न्यूज़ीलैंड:::,
मेक्सिको:::
ध्यान दें: अगर आपके पास एक ही फ़ीड फ़ाइल के बारे में बताने वाले कई फ़ीड हैं, तो किसी एक फ़ीड में एक देश जोड़ें और दूसरे फ़ीड को मिटाएं.

Shopping API की मदद से दुनिया भर में कारोबार बढ़ाना (Content API और शिपिंग एपीआई)

ग्लोबल ऑफ़र पर एक से ज़्यादा देशों को टारगेट करने के लिए, एपीआई का इस्तेमाल करते समय दो विकल्प होते हैं.

पहला विकल्प: चरणों के बारे में पूरी जानकारी

  1. Merchant Center खाते में, डेस्टिनेशन, मुद्रा, शिपिंग का शुल्क, और डिलीवरी में लगने वाले अनुमानित समय की जानकारी देते हुए, शिपिंग सेवाएं सेट अप करें.
  2. सभी प्रॉडक्ट में शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट को जोड़ें. इसमें, प्रॉडक्ट को दिखाने और शिपिंग से जुड़ी पूरी जानकारी शामिल करें. जैसे, प्रॉडक्ट किन देशों में शिप किए जा सकते हैं और किन देशों में लोग इन्हें देख सकते हैं.
ध्यान दें: Content API की मदद से, शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत और शिपिंग सेवा के एट्रिब्यूट को खाली छोड़ें और देश का दो अक्षरों वाला कोड ही डालें. इन शुल्कों की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है, क्योंकि आपने शिपिंग सेवा को खाते के लेवल पर कॉन्फ़िगर किया है. साथ ही, पहले चरण में बताई गई शिपिंग सेवा की सेटिंग में, शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत अपने-आप भर जाएगी.

दूसरा विकल्प: चरणों के बारे में पूरी जानकारी

  1. अपने सभी ऑफ़र या सामान के लिए शिपिंग एट्रिब्यूट जोड़ें. शिपिंग एट्रिब्यूट में, शिपिंग का देश, सेवा का लेवल, और हर उस देश के लिए शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत की जानकारी दें जहां आपके प्रॉडक्ट खोजे जाने लायक रहेंगे. शिपिंग की सेटिंग के एपीआई के बारे में ज़्यादा जानें

बिक्री वाले नए देश को ध्यान में रखते हुए टैक्स की सेटिंग सेट अप करना

  • टारगेट किए गए देश के लिए, टैक्स की सही नीतियों का पालन करें. शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, टैक्स के दो तरह के सिद्धांतों का इस्तेमाल होता है: वैल्यू ऐडेड टैक्स (अलग-अलग देशों में इसे आम तौर पर वैट, आईवीए, टीवीए, एमडब्ल्यूएसटी या जीएसटी के नाम से जाना जाता है) और सेल्स टैक्स. ज़्यादातर देश वैट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमेरिका में सेल्स टैक्स सिस्टम है. ध्यान रखें कि हर देश के टैक्स से जुड़े नियम और नीतियां अलग-अलग होती हैं. किसी नए देश के लिए टैक्स और शिपिंग की सेटिंग का सेट अप करते समय, यह पक्का करें कि आपने प्रॉडक्ट के बारे में सही जानकारी दी है. टैक्स सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें

टारगेट किए गए देश की मुद्रा का इस्तेमाल, टैक्स के साथ और टैक्स के बिना

अलग-अलग देशों में, टैक्स शामिल करने से जुड़ी नीतियों और लोगों की ज़रूरतों में अंतर हो सकता है. अगर आप अपने प्रॉडक्ट की लिस्टिंग, टैक्स शामिल करने वाली नीतियों का पालन करने वाले देश में करते हैं और ये नीतियां टारगेट किए गए देश से अलग हैं, तो आपको अपने टैक्स की सेटिंग में बदलाव करना पड़ सकता है. टारगेट किए गए देश की मुद्रा का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए, आपको टारगेट किए गए देश की कीमत और टैक्स से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

उदाहरण

जर्मनी में, प्रॉडक्ट की कीमतों में टैक्स शामिल है. हालांकि, कनाडा में कीमतों में टैक्स शामिल नहीं होता है. अगर जर्मनी में रहने वाला कोई व्यापारी, कनाडा में वहीं की मुद्रा, यानी कि कनेडियन डॉलर में प्रॉडक्ट एक्सपोर्ट करता है, तो टारगेट किए गए देश को प्रॉडक्ट की कीमतों में किसी तरह का टैक्स शामिल नहीं करना चाहिए. साथ ही, कनाडा में व्यापारियों को टैक्स [tax] एट्रिब्यूट में कोई टैक्स सबमिट भी नहीं करना चाहिए. अगर व्यापारी या कंपनी कनाडा में टैक्स लेती है, तो लैंडिंग या चेकआउट पेजों पर इसकी जानकारी दी जा सकती है.

मुद्रा कन्वर्ज़न का इस्तेमाल टैक्स के साथ और टैक्स के बिना

मुद्रा बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करने की वजह से, ग्राहकों को यह लग सकता है कि आप विज्ञापन देने वाली स्थानीय कंपनी नहीं हैं. इसलिए, आपको अपनी चुनी हुई मुद्रा से मेल खाने वाले देश के लिए, कीमत और टैक्स से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

उदाहरण

अगर कोई व्यापारी अपने प्रॉडक्ट ऑस्ट्रेलिया में एक्सपोर्ट करने के लिए डॉलर लेता है, तो ऑस्ट्रेलियाई ग्राहक, विज्ञापन में दिखाई गई मुद्रा से व्यापारी के देश की पहचान कर सकते हैं. व्यापारी को अपने प्रॉडक्ट डेटा और अपनी वेबसाइट पर, अमेरिका के सेल्स टैक्स नियमों का पालन करना होगा. टैक्स की जानकारी सबमिट करने के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट की जगह, टैक्स[tax] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के ग्राहक, कीमतों में टैक्स शामिल होने की उम्मीद करते हैं. इसलिए, लोगों को यह बताने के लिए कि टैक्स को कीमत में शामिल नहीं किया गया है, विज्ञापनों में “टैक्स अलग से” लिखा हुआ दिखाया जाता है.

शामिल किए गए टैक्स के अलग-अलग लेवल

किसी ऐसे देश से दूसरे देश को अपना प्रॉडक्ट बेचने पर जहां कीमतों में टैक्स शामिल किया गया है, तो यह भी संभावना है कि दोनों देशों में वैट की दरें अलग-अलग हों. आपको अपने प्रॉडक्ट की कीमतों में टैक्स शामिल करना होगा. अगर टारगेट किए गए देश की मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है, तो टैक्स की वह दर शामिल की जा सकती है जो आपने अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल की है. मुद्रा कन्वर्ज़न का इस्तेमाल करने पर, आपको उस देश की वैट दर का इस्तेमाल करना चाहिए जहां की मुद्रा को आपने चुना है.

उदाहरण

अगर फ़्रांस का कोई खुदरा दुकानदार (वैट दर 20%), अपने प्रॉडक्ट स्वीडन एक्सपोर्ट करता है (वैट दर 25%), तो वह प्रॉडक्ट की कीमत में 20% या 25% की दर से टैक्स शामिल कर सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि टैक्स की यह दर उसकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज और चेकआउट पेज, दोनों पर एक जैसी हो.

  • इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करने पर लगने वाले शुल्कों की पहचान करना. ये वे शुल्क होते हैं, जो किसी एक देश से दूसरे देश को एक्सपोर्ट किए जाने वाले प्रॉडक्ट पर लगते हैं. आम तौर पर, इसे ड्यूटी, एक्साइज़ या कस्टम के रूप में जाना जाता है. हालांकि, इसमें स्टोरेज लागत, खास हैंडलिंग शुल्क या दूसरी लागतें भी शामिल हो सकती हैं. कुछ देश, कुछ खास तरह की चीज़ों के इंपोर्ट पर लग्ज़री टैक्स या प्रॉडक्ट के हिसाब से भी टैक्स लगाते हैं. इस तरह के शुल्क टैक्स की कैटगरी में नहीं आते, लेकिन इन्हें इंपोर्ट या एक्सपोर्ट शुल्क माना जाता है.

Google पर दिखने वाली जानकारी और आपकी वेबसाइट पर दिखने वाली जानकारी के साथ उपभोक्ता जुड़ सकें, यह पक्का करने के लिए आपको ज़रूरी लागतों को साफ़ तौर पर लेबल करना होगा. साथ ही, आपको इस आधार पर अपने प्रॉडक्ट डेटा में जानकारी भी सबमिट करनी होगी.

आप अपने काम करने के तरीके के आधार पर, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करने पर लगने वाले शुल्कों को चेकआउट पेज पर अलग-अलग दिखा सकते हैं. साथ ही, उन्हें एक लाइन आइटम में जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप उनमें से कुछ को मौजूदा शिपिंग शुल्क यानी कि शिपिंग के लिए खरीदार से लिए गए शुल्क के साथ जोड़ सकते हैं. इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करने पर लगने वाले शुल्कों को, शिपिंग [shipping] या कीमत [price] एट्रिब्यूट में जोड़ा जा सकता है. कीमत [price] एट्रिब्यूट के साथ जोड़े जाने पर, लैंडिंग पेज और चेकआउट पेज पर दी गई प्रॉडक्ट की कीमत, उस वैल्यू से मेल खानी चाहिए जो कीमत [price] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई है. साथ ही, आइटम को सिर्फ़ टारगेट किए गए देश में लिस्ट किया जा सकता है.

उदाहरण

आपको शिपिंग की सेवा देने वाली कंपनी कस्टम क्लियरेंस का काम संभालती है. इसके बावजूद आप इंपोर्ट ड्यूटी खुद लेते हैं. आपके चेकआउट पेज पर "शिपिंग और कस्टम" शुल्क और "इंपोर्ट ड्यूटी" शुल्क, दोनों का प्रावधान होना चाहिए. आपको शिपिंग के लिए खरीदार से लिया गया शुल्क सबमिट करनी चाहिए, जिसमें कस्टम क्लियरेंस शुल्क शामिल हो और वह आपके चेकआउट पेज पर "शिपिंग और कस्टम" शुल्क से मेल खाती हो. इंपोर्ट ड्यूटी शुल्क को चेकआउट पेज पर दिखाया जाना चाहिए. हालांकि, इसे Google को सबमिट करना ज़रूरी नहीं है.

एक्सपोर्ट के लिए सेट किए गए देश के लिए ज़रूरी शर्तें

अपने नए फ़ीड के लिए कैंपेन बनाना

आप Google और पूरे वेब पर विज्ञापन बनाने के लिए, कैंपेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां संभावित ग्राहक यह देख सकते हैं कि आप क्या बेच रहे हैं. कैंपेन की मदद से, अपनी ऑनलाइन और स्थानीय इन्वेंट्री का प्रमोशन करें. साथ ही, अपनी वेबसाइट या लोकल स्टोर पर ट्रैफ़िक बढ़ाएं और बेहतर संभावित ग्राहकों को खोजें. शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

  1. अगर आपके पास पहले से ही स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन या बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन है, जिसमें Merchant Center फ़ीड सेट अप किया गया है, तो जगह के हिसाब से टारगेटिंग की समीक्षा करें. साथ ही, पक्का करें कि इसमें आपके फ़ीड में जोड़े गए दूसरे देश शामिल हों.
  2. अगर आपने अब तक कोई शॉपिंग कैंपेन नहीं बनाया है, तो पहले इसकी समीक्षा करें. इसके बाद, चुनें कि कौनसा शॉपिंग कैंपेन आपके कारोबार के लिए काम का है.

अपना कैंपेन सेट अप करते समय, ऐसा कोई देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं उसे या फ़ीड का लेबल चुना जा सकता है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको यह पक्का करना चाहिए कि जगह के हिसाब से टारगेटिंग में वे सभी देश शामिल हों जिन्हें आपने अपने फ़ीड में जोड़ा है.

उदाहरण

आपका फ़ीड अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, और फ़्रांस को टारगेट करता है. आपको अपनी कैंपेन सेटिंग में यह पक्का करना होगा कि यूके और फ़्रांस को आपकी जगह के हिसाब से टारगेटिंग की सेटिंग से बाहर नहीं रखा गया है, ताकि उन देशों में प्रॉडक्ट दिखाए जा सकें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
389974404797058834
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false