सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

[GA4] अपना Merchant Center खाता और Google Analytics प्रॉपर्टी लिंक करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, अपने Merchant Center खाते और Google Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करने का तरीका जानना है, तो यहां क्लिक करें.

Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है. (मौजूदा ऑर्डर वाली 360 Universal Analytics प्रॉपर्टी को प्रोसेसिंग के लिए एक-बार एक्सटेंशन मिलेगा, जिसकी समयसीमा 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगी.) इस वजह से Universal Analytics प्रॉपर्टी को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना ज़रूरी है. Google Analytics 4 पर स्विच करने का तरीका जानें.

अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी को Merchant Center खाते से जोड़कर, Merchant Center में खास रिपोर्टिंग या अहम जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है. इससे, आपको अपनी परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद भी मिलती है.


शुरू करने से पहले

ध्यान दें: Merchant Center खाते को Google Analytics खाते से जोड़ने के लिए, आपके पास Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए एडिटर ऐक्सेस और Merchant Center खाते के लिए एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए. अगर आपके पास इनमें से कोई भी ऐक्सेस लेवल नहीं है, तो ऐक्सेस पाने या अपने लिए खातों को लिंक करवाने के लिए, खाते के एडमिन से संपर्क करें.

[GA4] ऐक्सेस और डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

एडमिन के लेवल के ऐक्सेस की मदद से, Google Analytics की किसी मौजूदा प्रॉपर्टी को लिंक करना

एडमिन के लेवल के ऐक्सेस की मदद से Google Analytics प्रॉपर्टी को लिंक करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

एडमिन के लेवल के ऐक्सेस की मदद से Google Analytics की किसी मौजूदा प्रॉपर्टी को लिंक करने का तरीका

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. सेटिंग आइकॉन Gear-shaped settings icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अगर आपने "ऑटो-टैगिंग" की सुविधा पहले से चालू नहीं की है, तो Google Analytics से लिंक करने के लिए इस सुविधा को चालू करें. Merchant Center में ऑटो-टैगिंग की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानें.
  4. कन्वर्ज़न का सोर्स जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. Google Analytics चुनें.
  6. मौजूदा प्रॉपर्टी को लिंक करें विकल्प चुनें. यह डिफ़ॉल्ट रूप से चुना जाएगा.
    • सही प्रॉपर्टी आईडी चुनें, फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • मौजूदा प्रॉपर्टी अलग-अलग लिंक की जाती हैं. लिंक करने की हर प्रोसेस के लिए, सेवा की शर्तों को स्वीकार करना ज़रूरी होता है.
    • Google Analytics क्लासिक से जुड़ी प्रॉपर्टी दिखाई जा सकती हैं. हालांकि, उन्हें जोड़ने की अनुमति देने के लिए, Google Analytics 4 पर अपग्रेड करना ज़रूरी है.
  7. अगर आपको वह प्रॉपर्टी नहीं मिल रही है जिसे आपको जोड़ना है, तो “अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी को मैन्युअल तरीके से जोड़ने का अनुरोध करें” को चुनें.
    • सही प्रॉपर्टी आईडी डालें.
    • प्रॉपर्टी सिर्फ़ तभी लिंक की जाएगी, जब वह Google Analytics 4 प्रॉपर्टी हो. साथ ही, आपके पास उस Google Analytics खाते का एडमिन अधिकार होना चाहिए जिसमें प्रॉपर्टी मौजूद है.
  8. “सेवा की शर्तें” स्वीकार करने के लिए, उन्हें ध्यान से पढ़ें और स्वीकार करें पर क्लिक करें.

शर्तें स्वीकार करने के बाद, आपको जोड़ी गई प्रॉपर्टी, "कन्वर्ज़न सेटिंग" पेज पर दिखेगी.

नई Google Analytics प्रॉपर्टी बनाना

नई Google Analytics प्रॉपर्टी बनाने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

अगर आपके पास पहले से ही Google Analytics खाता है, तो एक नई Google Analytics प्रॉपर्टी बनाएं

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Gear-shaped settings icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अगर आपने "ऑटो-टैगिंग" की सुविधा पहले से चालू नहीं की है, तो Google Analytics को लिंक करने के लिए, आपको यह सुविधा चालू करनी होगी. Merchant Center में ऑटो-टैगिंग की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानें.
  4. कन्वर्ज़न का सोर्स जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. Google Analytics चुनें.
  6. नई प्रॉपर्टी बनाएं चुनें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  8. “प्रॉपर्टी की जानकारी” में, “खाते का नाम” और “प्रॉपर्टी का नाम” वाले फ़ील्ड भरें.
    • अगर Google Analytics के दो से ज़्यादा खाते मौजूद हों, तो सिर्फ़ एक को चुनें.
    • सिर्फ़ एक खाता मौजूद होने पर, “खाते का नाम” वही रहता है और उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता.
    • “प्रॉपर्टी का नाम” फ़ील्ड में, व्यापारी/कंपनी का नाम डिफ़ॉल्ट रूप से सेट होता है और इसमें बदलाव किया जा सकता है.
  9. (ज़रूरी नहीं) बेहतर सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें.
    • “टाइम ज़ोन” और “मुद्रा” के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से, Merchant Center की सेटिंग लागू होती है.
    • “डेटा स्ट्रीम”, डिफ़ॉल्ट रूप से 'वेब' पर सेट होती है. वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए, Analytics सेट अप करने का तरीका जानें.
    • “एट्रिब्यूशन मॉडल” और “कन्वर्ज़न विंडो”, Google Analytics की डिफ़ॉल्ट सेटिंग हैं. इनमें Merchant Center से बदलाव नहीं किया जा सकता. एट्रिब्यूशन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  10. अगला पर क्लिक करें.
  11. "सेवा की शर्तें" स्वीकार करने के लिए, उन्हें ध्यान से पढ़ें और स्वीकार करें पर क्लिक करें.
  12. अपने पेज में इस्तेमाल किए गए कोड में, Google टैग और इवेंट स्निपेट इंस्टॉल करें.
    • वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम और ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम को सेट अप करने के निर्देश, स्क्रीन पर दिखेंगे.
  13. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

Google Analytics खाता मौजूद न होने पर, नई Google Analytics प्रॉपर्टी बनाने का तरीका

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Gear-shaped settings icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटिंग" में जाकर कन्वर्ज़न सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अगर आपने "ऑटो-टैगिंग" की सुविधा पहले से चालू नहीं की है, तो Google Analytics से लिंक करने के लिए इस सुविधा को चालू करें. Merchant Center में ऑटो-टैगिंग की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानें.
  4. कन्वर्ज़न का सोर्स जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. Google Analytics चुनें.
  6. नई प्रॉपर्टी बनाएं चुनें.
  7. Google Analytics खाते में Google Analytics प्रॉपर्टी बनाई जानी चाहिए, ताकि नई प्रॉपर्टी वाला Google Analytics खाता अपने-आप बन जाए. अगर आप चाहें, तो खाते के नाम में बदलाव किया जा सकता है.
  8. अपनी “प्रॉपर्टी का नाम” डालें.
  9. (ज़रूरी नहीं) खाते के लिए टाइम ज़ोन, मुद्रा, देश, और भाषा की सेटिंग अपडेट करने के लिए, बेहतर सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें:
    • “टाइम ज़ोन”, “भाषा”, “देश”, और “मुद्रा” के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से, Merchant Center की सेटिंग लागू होती है.
    • “डेटा स्ट्रीम”, डिफ़ॉल्ट रूप से 'वेब' पर सेट होती है. वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए, Analytics सेट अप करने का तरीका जानें.
    • “एट्रिब्यूशन मॉडल” और “कन्वर्ज़न विंडो”, Google Analytics की डिफ़ॉल्ट सेटिंग हैं. इनमें Merchant Center से बदलाव नहीं किया जा सकता. एट्रिब्यूशन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  10. (ज़रूरी नहीं) Google Analytics की डिफ़ॉल्ट सेटिंग से, डेटा शेयर करने की सेटिंग अपडेट करें.
  11. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  12. “सेवा की शर्तें” स्वीकार करने के लिए, उन्हें ध्यान से पढ़ें और स्वीकार करें पर क्लिक करें.
  13. अपने पेज में इस्तेमाल किए गए कोड में, Google टैग और इवेंट स्निपेट इंस्टॉल करें. वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम और ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम को सेट अप करने के निर्देश, स्क्रीन पर दिखेंगे. वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए, Analytics सेट अप करने का तरीका जानें.
  14. अगला पर क्लिक करें.
ध्यान दें: "अगला कदम क्या है" पर क्लिक करने पर, आपको टैग सही तरीके से सेट अप हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी. आपको यह भी पता चलेगा कि आगे क्या-क्या हो सकता है. उदाहरण के लिए, इंतज़ार का समय, संभावित समस्याएं वगैरह. आपको नई प्रॉपर्टी, "कन्वर्ज़न सेटिंग" पेज पर दिखेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8705362356910876714
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false